Skip to content

ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाएं | GroMo app kya hai

4.6
(20)

GroMo kya hai | gromo is real or fake | gromo refer and earn | gromo app kya hai | gromo app refer and earn | gromo app se paise kaise kamaye | gromo se paise kaise kamaye | how to make 50k a month

पैसों की जरूरत किसको नहीं है, सभी चाहते हैं हम पढ़ते हुए, जॉब करते हुए या घर बैठे कुछ अतिरिक्त इनकम करें. आप लोग ऑनलाइन यूट्यूब या गूगल पर सर्च भी करते हैं कि online paise kaise kamaye या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , लेकिन कोई सही तरीका नहीं मिलता है. आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑनलाइन वर्क लेकर आएं है, अगर आप पूरे जुनून के साथ उसपर काम करते हैं तो आसानी से महीने के 50 हजार रूपये या उससे अधिक की इनकम कर सकते हैं(how to make 50k a month).

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

दोस्तों, बात पैसे कमाने की है, और ये आसानी से पूरी नहीं होती है. इसके लिए आप में जुनून चाहिए. आप हर काम को कुछ दिन में छोड़ देते हैं. जब हम सफल होने वाले होते हैं तो हम काम करना छोड़ देते हैं. अब आपको ऐसा नहीं करना है, हार तो माननी ही नहीं है. पैसे हर काम मे हैं, बस आपके अंदर पैसे कमाने की आग होनी चाहिए. तो चलो दोस्तों, अब जानते हैं मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं.

आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएंगे

how to earn money online

सेल फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स एंड अर्न मनी ऑनलाइन

आज हम जो ऑनलाइन पैसे कमाने का जो तरीका बताने वाले हैं, उसमें आपको फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचने हैं, जैसे: क्रेडिट कार्ड, लोन, बैंक अकाउंट, डीमेट अकाउंट, इंश्योरेंस जैसे 40 से अधिक प्रोडक्ट हैं. आप ये मत सोचो, ये कैसे होगा, आजकल तरफ क्रेडिट कार्ड, लोन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. आप अपने 100 जन पहचान वाले लोगों से सम्पर्क करोगे तो 20 तो वहीं से मिल जायेंगे.

साथ ही आपको कंपनी द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. आपको बस कंपनी का एक एप डाउनलोड करना है और उसमें रजिस्ट्रेशन करना है. इसी एप में आपको सबकुछ बताया जाएगा.

इसे भी पढ़े : फीवर से ऑनलाइन हर महीने लाखों रूपये कमाएं

आप कौन से ब्रांड के फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेच सकते हैं?

आप GroMo App के साथ बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पॉपुलर ब्रांडों के फाइनेंसियल प्रोडक्ट एक ही प्लेटफार्म के द्वारा बेच सकते हैं, जैसे: एक्सिस बैंक(Axis Bank), कोटक 811 बैंक(Kotak811), अपस्टॉक्स(Upstox), पेटीएम मनी(PayTM Money), फ्रीचार्ज(Freecharge), बजाज फिनसर्व(Bajaj Finserv), फिसडम(Fisdom) और कई अन्य लोकप्रिय ब्रांडों के वित्तीय उत्पाद.

Gromo App Download apk

आपने गूगल, फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, फ़ोन पे पर ऐसे विज्ञापन देखें होंगे, जिनमें क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, इंश्योरेंस डीमेट अकाउंट आदि खोलने के लिए कहा जाता है. ये कंपनियां भी फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचती है या उस कंपनी के लिए विज्ञापन करती है. आपको भी बेचने के पूरे तरीके बताए जायेंगे. जो कंपनी ये ऑनलाइन वर्क प्लान लेकर आई है उसका नाम है, Vitrak Technologies Pvt. Ltd., इसने एक एप लांच किया है, जिसका नाम है GroMo App. ये कंपनी इसी के जरिये आपको पैसे कमाने के मौका दे रही है. इसमें कंपनी और आप दोनों पैसे कमाएंगे. आप कंपनी के साथ पार्टनर बनकर काम करेंगे. अब आगे जानिए ग्रोमो एप क्या है, और इसके पार्टनर कैसे बनें

अब हम जानते हैं GroMo App के बारे में

एप का नाम (App Name)GroMo: Sell Financial Products
कंपनी का नाम (Company Name)Vitrak Technologies Pvt. Ltd.
GroMo App Downloads1,000,000+ downloads
GroMo app customer care number+91 8046972260
[email protected]
GroMo app founderAnkit Khandelwal
Dwonload GroMo Appwww.gromo.in

GroMo app kya hai

वर्तमान में GroMo App ऑनलाइन पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आपको एक भी पैसा खर्च किए बिना अपना बिजनेस शुरू करने का मौका मिलेगा. आप इसके लिए एप डाउनलोड कर GroMo के पार्टनर बनें और कस्टमर्स को अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचें. आजकल सभीको क्रेडिट कार्ड, लोन, इंश्योरेंस की आवश्यकता पड़ती रहती है. ये बिल्कुल आसान है, बस आपको लगन के साथ काम करना है.

अभी GroMo App की ऑफिसियल वेबसाइट से एप डाउनलोड करें और हर महीने 50 हजार से अधिक कमाएं

GroMo App Download ग्रोमो एप डाउनलोड

नीचे जानें अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस, स्टेप बाय स्टेप

अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो वह ग्राहक आपका हो जायेगा, और भविष्य में उससे कमाई के सारे पैसे आपको ही मिलेंगे. जैसे इंश्योरेंस हर साल होता है या हर महीने प्रीमियम भरा जाता है तो आपको कमाई होगी. ये एक लम्बे समय की गेम है बस आपको जुनून के साथ काम करते चले जाना है.

how earn money online

इसे भी पढ़ें : घर बैठे किये जाने वाले ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

ग्रोमो पार्टनर कौन बन सकता है?

कोई भी व्यक्ति GroMo Partner बन सकता है. जैसे: स्टूडेंट, गृहिणी, बेरोजगार, जॉब करने वाला, बिजनेसमैन, प्रोफेशनल व्यक्ति आदि. ये एप घर बैठे काम करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है. आपके पास कोई दुकान है तो भी आप उसमें अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जो व्यक्ति अभी पैसे कमा रहा है, वह भी इसके साथ जुड़कर अपनी आय को बढ़ा सकता है.

ग्रोमो पार्टनर क्यों बनें?

  • जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस : इसमें एक भी पैसा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है
  • वर्क फ्रॉम होम : घर से काम करने का सबसे अच्छा अवसर मिलता है
  • साइड इनकम : अतिरिक्त आय करने के लिए सर्वोत्तम
  • तुरंत भुगतान : आपके कमाएं हुए पैसे तुरंत पा सकते हैं
  • अच्छी कस्टमर सर्विस : घर से काम करने के लिए ग्राहक सेवा से मदद ले सकते हैं
  • शून्य निवेश व्यवसाय: बिना निवेश के अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें
  • वर्क फ्रॉम होम जॉब: आपको घर पर काम करने का सबसे अच्छा अवसर प्रदान करता है
  • त्वरित भुगतान: बाजार में सबसे छोटा भुगतान चक्र
  • साइड आय स्रोत: कमाई के सर्वोत्तम अतिरिक्त आय स्रोतों में से एक
  • बढ़िया ग्राहक सेवा: घर से काम करके अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता प्राप्त करें

इसे भी पढ़ें : टॉप 10 साइड बिजनेस आइडियाज कौनसे हैं

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

GroMo App se paise kaise kamaye

अपने GroMO एप के बारे में सबकुछ जान लिया है, अब बात करते हैं, ग्रोमो एप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, कुछ स्टेप के साथ आगे बढ़ते हैं.

  • ग्रोमो एप डाउनलोड कैसे करें (GroMo App Download)
  • ग्रोमो एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें (GroMo App Registration)
  • ग्रोमो एप के फाइनेंसियल प्रोडक्ट कैसे बेचें

ग्रोमो एप डाउनलोड कैसे करें (GroMo App Download)

  • GroMo App Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • वहां अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर Send app link पर क्लिक करना है.
  • मोबाइल में ये डायरेक्ट डाउनलोड पेज पर ले जा सकता है
  • आपको एप डाउनलोड कर लेना है और रजिस्ट्रेशन के लिए उसे ओपन करना है
  • रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस नीचे बताई गई है

ग्रोमो एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें (GroMo App Registration)

स्टेप -1➤ सबसे पहले आपको ग्रोमो एप ओपन करना है

अब भाषा चुनें, हिंदी या इंग्लिश और Continue पर क्लिक करें, हमें इंग्लिश चुना है

how to earn money

स्टेप -2➤ अब Next पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें और SIGN UP Now/ LOGIN बटन पर क्लिक करें या Skip पर क्लिक करें

अब आपके सामने Verify your Mobile सेक्शन आएगा, उसमें अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें और > पर क्लिक कर आगे बढ़ें

आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जो अपने आप दर्ज हो जाएगा, या फिर आप दर्ज करें.

स्टेप -3➤अब आपसे Basic Profile Information मांगी जाएंगी

how to earn online
  • Full Name, Email ID,
  • Select occupation (eg: Busines Owner, Student, shop owner, Influencer)
  • Select Qualification (eg: 10th, 12th, Graduate)
  • Select Annual Income (eg: Below 2 lac , 2 lac – 4 lac)
  • अगर आप Whatsapp पर अपडेट, जानकारियां पाना चाहते हैं तो Receive updates on 99999XXXXX को ON रखें, अन्यथा OFF करदे
  • अब ‘SUBMIT’ पर क्लिक करें

स्टेप -4➤आगे KYC Details में PAN Verification के लिए Proceed पर क्लिक करें

अपने पैन कार्ड नंबर लिखें और Proceed पर क्लिक करें

how to earn money in online

स्टेप -5➤अब Adhaar Card Verification के लिए फिर से Proceed पर क्लिक करें

आधार कार्ड को DigiLocker से से वेरीफाई की जायेगा, आप आधार नंबर दर्ज करें Next पर क्लिक करें

how to earn money in online

स्टेप -6➤अब आधार कार्ड में जुड़ें नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें. अब Allow पर क्लिक कर वेरीफाई करें.

earn money online india

स्टेप -7➤ अब Video Verification के लिए Proceed पर क्लिक करें

earn money online in india

स्टेप -8➤ उसके बाद दिए गए Instructions पढ़ें और ‘I have read’ पर क्लिक करें. फिर START SELLING पर क्लिक करें

earn money online for students

स्टेप -9➤अब Video Verification रिकॉर्ड करने के लिए ‘Start Recording’ पर क्लिक करें

इसमें आपको स्क्रीन पर दिए गए नंबर बोलने हैं, और विडियो रिकॉर्ड हो जायेगा.

earn money without investment

स्टेप –10अब आगे अकाउंट डिटेल मांगी जाएगी,जिसमें आपका पेमेंट भेजा जायेगा, अपने अकाउंट की जानकारी भरें

earn money without investment

कुछ ही देर में आपका अकाउंट वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगा

अब आप GroMo App पर मौजूद डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप विडियो ट्रेनिग भी ले सकते हैं. आप एक नए मोबाइल नम्बर के साथ इसे शुरू कर सकते हैं, इससे आपको अपने कस्टमर को अटेंड करने में सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें : अमेज़न पर सेलर कैसे बनें

ग्रोमो एप के फाइनेंसियल प्रोडक्ट कैसे बेचें

ग्रोमो एप के फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचने की ट्रेनिंग आपको एप के अंदर दी जाएगी, आप उसे जरूर ज्वाइन करें. हम आपको सामान्य तरीका बताने वाले हैं.

स्टेप -1➤सबसे पहले आप अपना GroMo App खोलें और उसमे नीचे दिए ‘ + ‘ आइकॉन पर क्लिक करें.

online earn money without investment

स्टेप -2➤अब आपके कस्टमर को कौनसा प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.

earn money online without investment

स्टेप –3इसमें आपको सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डीमेट अकाउंट, लोन और ईएमआई कार्ड आदि प्रोडक्ट मिलेंगे

  • आपको किसी एक पर क्लिक करना है
  • अब आपको प्रोडक्ट के बारे में साड़ी जानकारी मिल जाएगी
  • ये प्रोडक्ट किसके लिए है, इसके लिए क्या पात्रता है, साथ ही बेचने में हेल्प करने के लिए बैनर और विडियो भी मिल जायेंगे.
  • आप इन बैनर की सहायता से कस्टमर को फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
  • बहुत से ऑफर सभी पिन कोड पर उपलब्ध नहीं रहते हैं, इसलिए आप पिन कोड डालकर चेक करें. जो प्रोडक्ट सब जगह उपलब्ध नहीं है, केवल उन्ही में पिन कोड चेक का ऑप्शन आएगा.

स्टेप -4➤अब आप शेयर बटन पर क्लिक कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

  • आप प्रोडक्ट की जानकारी के साथ फेसबुक पर, Instagram Busienss पर पोस्ट कर सकते हैं. अगर आप यूट्यूब पर विडियो विडियो बनांते हैं तो वहां भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
  • ऐसे ही सभी प्लेटफ़ॉर्म पर आप अपने फाइनेंसियल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.
  • अगर आप ज्यादा सीखना चाहते हैं तो एप में मौजूद ट्रेनिंग को रजिस्टर करें और फ्री ऑनलाइन लाइव क्लास से सीखें.
  • हर प्रोडक्ट के बारे में भी आप अलग से सीख सकते हैं.

एक बार इस एप को डाउनलोड कर एक महीने जरुर काम करें, आप इसे दिन में कुछ घंटे देकर एक अच्छी साइड इनकम प्राप्त कर सकते हैं.

ग्रोमो कस्टमर केयर (GroMo customer care number)

जब आप इस एप के साथ काम करेंगे तो कोई समस्या आने पर इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का हल जान सकते हैं. आपको किसी प्रकार की हेल्प चाहिए तो भी आप GroMo customer care number पर कॉल कर अपनी बात पूछ सकते हैं.

GroMo customer care number+91 8046972260
GroMo customer care email[email protected]

GroMo is real or fake

GroMo app review :आप सभी के मन में एक सवाल आता होगा, क्या रियल ये या फेक, तो हम आपको बता देते हैं, ये एकदम रियल है, यहाँ किसी प्रकार कोई फ्रॉड नहीं होता है. हम किसी प्रकार का कोई प्रमोशन नहीं कर रहे हैं, जो है वोही बता रहे हैं. ये एप फाइनेंसियल प्रोडक्ट कंपनी का पार्टनर बनकर हमें कमाने का मौका दे रहा है, जिसमें कुछ हिस्सा आप रख लेता है और बाकी का हिस्सा हमें दे देता है. ये प्रोडक्ट की ब्रांड कंपनियों से बेचने का कमीशन लेता है और उसी में से हमें कमीशन देता है.

आप इस एप के साथ काम कर सकते हैं, और अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं,. अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस एप के साथ एक बार जरुर काम करें.

आपको ये जानकारी कैसी लगी, नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर लिखें, और कोई समस्या हो तो आप ग्रोमो एप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs About GroMo App Kya Hai

  1. GroMo app kya hai

    वर्तमान में GroMo App ऑनलाइन पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आपको एक भी पैसा खर्च किए बिना अपना बिजनेस शुरू करने का मौका मिलेगा. आप इसके लिए एप डाउनलोड कर GroMo के पार्टनर बनें और कस्टमर्स को अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचें. इससे आपको तय कमीशन मिलेगा. इससे आप हर महीने 50 हजार से अधिक रूपये कमा सकते हैं.

  2. GroMo is Real or Fake?

    ग्रोमो एप एकदम रियल एप है, ये फाइनेंसियल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है. अगर आपके पास ऑनलाइन ऑडियंस है तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप Whatsapp group, Facebook Group, Facebook Page, Instagram, Youtube, Twitter, Website और एप आदि बहुत से प्लेटफ़ॉर्म हैं. आप इनपर कंटेंट बनाकर डाल सकते हैं, इसके लिए एप ट्रेनिंग भी देता है.

  3. GroMo customer care number कितने हैं?

    GroMo customer care+91 8046972260

  4. GroMo customer care Email क्या है?

    GroMo customer care [email protected]

  5. ग्रोमो एप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

    आप ग्रोमो एप के पार्टनर बनकर 50 हजार या अधिक हर महीने ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इस एप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.6 / 5. Total rating : 20

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *