Skip to content

अब SBI की बैंकिंग सेवाएँ आपके Whatsapp पर, जानिए कैसे करें उपयोग | SBI WhatsApp Banking in Hindi

4
(1)

SBI WhatsApp Banking in Hindi : दोस्तों, आज हम SBI WhatsApp Banking (एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग) के बारे में जानेंगे. SBI WhatsApp number | SBI WhatsApp Banking number | how to register sbi whatsapp banking | SBI WhatsApp Service | SBI WhatsApp number for Balance Enquiry | SBI WhatsApp number to check balance | SBI WhatsApp Banking charges

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

एसबीआई ने अपनी बैंकिंग प्रणाली में Whastapp Banking भी जोड़ दी हैं. आज हम SBI WhatsApp Banking in Hindi के इस आर्टिकल में इसके बारे में सबकुछ जानेंगे. एसबीआई अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिये बेसिक सर्विस और खास ऑफर्स की जानकारी प्रदान करेगा. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग में बैंक अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की बेसिक सेवाएँ दी जाएँगी.

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस (SBI WhatsApp Banking in Hindi)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी एसबीआई (State Bank Of India) समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए शानदार बैंकिंग सर्विसेज जोड़ता रहता है. अब SBI ने अपनी Whatsapp Banking भी शुरू कर दी है. इसके जरिये आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस SBI Whatsapp Banking के द्वारा चेक कर सकते हैं, साथ ही मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं. एसबीआई की व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए सभी कस्टमर्स को इसके लिए रजिस्टर करना होगा.

SBI WhatsApp Banking number
SBI WhatsApp Banking number

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें (How to register SBI WhatsApp Banking)

दोस्तों, SBI WhatsApp Banking in Hindi के इस आर्टिकल में अब हम जानेंगे कि एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, क्योंकि इस सर्विस का लाभ लेने के लिए पहले आपको बैंक में रजिस्टर करना पड़ेगा. SBI WhatsApp Banking Registration करने के लिए बैंक में जुड़े अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज करें. मैसेज में टाइप करें, WAREG फिर स्पेस दें, उसके बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 7208933148 पर भेजें.

SMS टाइप करेंइस नंबर पर भेजें
WAREG<Space>ACCOUNT NUMBER”7208933148 
उदाहरण : WAREG 6111110XXXXSend to ‘SBI WhatsApp banking Registration Number’
How to register SBI WhatsApp Banking

SBI WhatsApp Banking में आपको कौनसी सेवाएं मिलेंगी

SBI WhatsApp Banking प्रणाली में जब आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़े आपके मोबाइल और व्हाट्सएप पर एक पुष्टिकरण मैसेज आ जायेगा. आप व्हाट्सएप बैंकिंग से अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं.

अगर आप अपने बैंक में जुड़ें मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल की मदद ले सकते हैं.

How to use SBI WhatsApp banking services

रजिस्ट्रेशन के बाद आप SBI WhatsApp Banking Number 9022690226 को अपने मोबाइल पर सेव करें. SBI WhatsApp Number सेव करने के बाद चैट कर बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं. आपको एसबीआई व्हाट्सएप नंबर खोलकर उसमें ‘Hi’ लिखकर भेजना है. अब आपके पास SBI Bot का मैसेज आएगा, उसमें Get Balance, Get Mini Statement और Show More Options के बटन आएंगे. आप अपने सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस बहुत आसानी से बिना किसी झंझट के चेच्क्कर सकते हैं.

SBI WhatsApp number for Balance Enquiry
How to use SBI WhatsApp banking services

अगर आपको अकाउंट बैलेंस जानना है तो Get Balance पर क्लिक करें, और मिनी स्टेटमेंट देखना है तो Get Mini Statement पर क्लिक करें. बैंकिंग से जुड़ें अन्य आर्टिकल यहाँ पढ़ सकते हैं.

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग अनरजिस्टर्ड कैसे करें (How to De-register SBI WhatsApp Banking)

जब कभी आपको SBI WhatsApp Banking को बंद करने की आवश्यकता पड़े, आप इसे बंद कर सकते हैं. आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में बदल रहे हैं तो पहले इसे अनरजिस्टर्ड करें.

अगर आप SBI WhatsApp Banking सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो SBi Whatsapp Number पर ‘Hi’ लिखकर भेजें और आने वाले मैसेज से Show More Options पर क्लिक करें और फिर Confirm करने के लिए YES पर क्लिक करें. आप SBI WhatsApp Banking से अनरजिस्टर्ड हो जायेंगे.


आपको SBI WhatsApp Banking in Hindi आर्टिकल कैसा लगा, उम्मीद करते हैं, इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होंगी. आप अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस जानने और मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. Kaise India Blog फाइनेंस और बिजनेस आइडियाज के बारे आर्टिकल लिखता रहता है.

FAQs SBI WhatsApp Banking in Hindi

  1. SBI WhatsApp Banking क्या है?

    SBI WhatsApp Banking के जरिये आप अपने WhatsApp पर एसबीआई खाते का बैलेंस जान सकते हैं. अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. ये बहुत ही आसान बैंकिंग सर्विस है.
    इसे कैसे शुरू करें, जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें या सर्च करें:- SBI WhatsApp banking by kaise india

  2. SBI WhatsApp Banking को De-register कैसे करें?

    SBI WhatsApp Number पर Hi लिखकर भेजें. अब आने वाले मैसेज से Show More Options चुनें. उसके बाद De-Register पर क्लिक करें और YES पर क्लिक कर कन्फर्म करें.
    ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें.

  3. SBI WhatsApp Number क्या है?

    अब SBI अपनी बैंकिंग सेवाएं Whastapp पर भी प्रदान कर रहा है. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है.
    SBI WhatsApp Number 9022690226 हैं, रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इस नंबर पर Hi लिखकर भेजना है. रजिस्ट्रेशन कैसे करें,जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4 / 5. Total rating : 1

Be the first to rate

Telegram

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *