Whatsapp पर Digilocker online: इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय(Ministry of Electronics and Information Technology) ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए बहुत अच्छी सर्विस शुरू की है. अब व्हाट्सएप की सहायता से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर पाएंगे.
DigiLocker WhatsApp Services का फायदा
मंत्रालय ने घोषणा की कि लोग अब डिजिलॉकर सेवा(digilocker account) का उपयोग करने के लिए whatsapp पर MyGov Helpdesk का उपयोग कर सकेंगे. अब हर समय आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी नहीं रखनी पड़ेगी, यह नई सुविधा बहुत उपयोगी साबित होगी.
इस सर्विस से आप बहुत से डाक्यूमेंट्स Whatsapp पर ही ले पाएंगे. जैसे कुछ:
- digilocker pan card,
- digilocker passport,
- digilocker aadhar card,
- digilocker marksheet
इस सुविधा में डिजिलॉकर अकाउंट (digilocker account) बनाकर यूजर्स का ऑथेंटिकेशन, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे कागजात डाउनलोड करना, अन्य सभी सुविधाएं व्हाट्सएप पर प्रदान की जाएंगी.
व्हाट्सएप पर MyGov Helpdesk का फीचर लोगों की सुविधा के लिए अहम कदम रहेगा. MyGov हेल्पडेस्क अब digilocker Service के माध्यम से घर बैठे सभी लोगों को कई प्रकार की सेवाएं मुहैया कराएगा. किसी भी आवश्यक डॉक्यूमेंट को इसकी मदद से तुरंत डाउनलोड कर पाएंगे. साथ ही लोग इमरजेंसी में भी इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे.
डॉक्यूमेंट जो डिजिलॉकर की मदद से Whatsapp पर मिल जायेंगे
DigiLocker WhatsApp Services के द्वारा आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सीबीएसई एवं स्टेट बोर्ड दसवीं पास प्रमाणपत्र, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), दसवीं कक्षा की मार्कशीट, बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, बीमा पॉलिसी के कागजात, अन्य सभी डॉक्यूमेंट जो डिजिलॉकर पर होते हैं, आप अपने पास whatsapp के जरिये रख पाएंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत काम में ले सकेंगे.
DigiLocker WhatsApp Services का इस्तेमाल कैसे करें
देश के सभी Whatsapp Users के लिए Digilocker Whatsapp Number दिया है जिसपर ‘Hello’ या ‘Hi’ या ‘Digilocker’ लिखकर भेजना होगा. उसके बाद चैटबॉट के द्वारा आप इसकी सर्विस का उपयोग कर पाएंगे. Whatsapp पर Digilocker, MyGov चैटबॉट को सभी लोगों को आवश्यक सेवाओं को जल्दी पहुँचाने के लिए बनाई गयी है.
आप नीचे दिए DigiLocker WhatsApp Service Number को सेव करें और मैसेज करें
DigiLocker WhatsApp Service Number | +919013151515 |
डिजिलॉकर व्हाट्सएप सेवा प्रक्रिया (DigiLocker WhatsApp Service Process)
स्टेप-1 : सबसे पहले दिए गये मोबाइल नंबर सेव करें और इन नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजें
स्टेप-2 : अब ‘Digilocker Services‘ पर क्लिक करें

स्टेप-3 : अब आपका digilocker account पहले से है तो ‘YES’ पर क्लिक करें, अन्यथा ‘NO’ पर क्लिक करें
डिजिलॉकर पर पहले से अकाउंट है तब
स्टेप-4 : अगर आप ‘YES’ क्लिक करते हैं तो आगे अपने आधार नंबर दर्ज करें
स्टेप-5 : अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगी उसे दर्ज करें , अब आप डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए तैयार हैं.
स्टेप-6 : अब डॉक्यूमेंट के साथ जो नंबर है वो भेजें, जैसे: 1 लिखकर भेजा, अब उस डॉक्यूमेंट के नंबर लिखें
पहले से issue डॉक्यूमेंट लिस्ट आ जाएगी, जिन्हें आप नंबर भेजकर देख सकते हैं और नए डॉक्यूमेंट जोड़ने के लिए Issue पर क्लिक करें
डिजिलॉकर पर पहले से अकाउंट ना होने पर
स्टेप-4 : अगर आप ‘NO’ क्लिक करते हैं तो आगे अपने आधार नंबर दर्ज करें
स्टेप-5 : अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगी उसे दर्ज करें
स्टेप-6 : अब Issue पर क्लिक करके पहलेअपने डॉक्यूमेंट issue करें और फिर डाउनलोड करें
होमपेज पर जाएं | Click to HomePage |
FAQs About DigiLocker WhatsApp Services in Hindi
डिजिलॉकर व्हाट्सएप सर्विसेज के मोबाइल नंबर क्या हैं? (DigiLocker WhatsApp Service Number)
DigiLocker WhatsApp Service Number :+919013151515
क्या मैं Whatsapp से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
हाँ, आप डिजिलॉकर व्हाट्सएप सर्विसेज के माध्यम से पैन कार्ड कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और ओरिजिनल कॉपी की तरह काम में ले सकते हैं
मेरी 12th की मार्कशीट गुम हो गई, क्या करूँ?
आप डिजिलॉकर व्हाट्सएप सर्विसेज के माध्यम से अपना कोई भी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं, बस आपको उसकी डिटेल्स पता होनी चाहिए, जैसे: नंबर, साल