Skip to content

Business Idea : घर बैठे करें बंपर कमाई, जानिए कैसे शुरू करें मसाला मेकिंग यूनिट

4.5
(2)

Business Idea: हम सभी की तलाश रहती है कि कोई ऐसा बिजनेस मिल जाये जिसमें बहुत कम निवेश के साथ अच्छा मुनाफा हो, तो आज हम ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, अंत तक पूरा पढ़ें.

आप कम पैसों में बिजनेस तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, इस बिजनेस में आपको सिर्फ एकबार पैसे लगाने हैं. फिर आप जिंदगी भर पैसे कमाएंगे. इस बिजनेस की खास बात ये है कि हमेशा इसकी डिमांड बढती जाएगी. हम बात कर रहे हैं मसाला मेकिंग बिजनेस की, जिसकी यूनिट लगाकर आप इसे बहुत कम पैसों में शुरू आकर सकते हैं.

आप सभी जानते ही हैं, भारतीय रसोई में मुख्य स्थान मसालों का है. देश हर साल कई लाखों टन अलग-अलग किस्मों का मसाला उगाया जाता है. इसे तैयार करना काफी आसान है, आपको इसमें अपने क्षेत्र का स्वाद और फ्लेवर को जोड़ना है. अगर आपको इसकी समझ है और साथ ही मार्केट का थोड़ा-बहुत ज्ञान है तो आप मसाला मेकिंग यूनिट लगाकर अच्छे पैसे फोड़ सकते हो.

क्या आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं अभी डाउनलोड करें WinZo पायें ₹550 तक का बोनस तुरंत

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर भी कमा सकते हैं लाखों रूपये

आपको मसाला मेकिंग यूनिट में कितना निवेश करना होगा

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की एक रिपोर्ट में मसाला मेकिंग यूनिट का पूरा ब्यौरा दिया गया था, जिसके अनुसार मसाला बनाने की यूनिट लगाने में 3 से 4 लाख रुपये का इन्वेस्ट होगा. जिसमें 300 वर्ग फुट शेड पर 60 हजार रुपये और इक्विपमेंट पर 40 हजार रुपये खर्च होते हैं. इसके बाद, मसाला मेकिंग शुरू होने पर 2 लाख रूपये की जरूरत रहती है. एक अच्छे बिजनेस के लिए ये राशि बहुत कम है.

आप निवेश राशि कैसे जुटा सकते हैं

अगर आपके पास इतनी पूंजी नहीं है तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बैंक से लोन ले सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत इस बिजनेस के लिए लोन आसानी से मिल जाता है. इसके अलावा आप मुद्रा लोन (Mudra Loan Scheme) की मदद भी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : अपने घर में ही खेती करके इस व्यक्ति ने कैसे कमाएं 70 लाख

मसाला मेकिंग मशीन कहाँ से खरीदे

आप इंडियामार्ट पर मसाला मेकिंग यूनिट मशीन खरीद सकते हैं, साथ ही आप यहाँ से मसालों के लिए कच्चा माल यानी साबुत मसाले खरीद सकते हैं.

मसाला मेकिंग यूनिट से मुनाफा कितना होता है

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, सालाना 150 से 200 क्विंटल मसाला बनाया जा सकता है। जिसमें 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत से एक साल में कुल 10 से 12 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है। इसमें सारे खर्चे कम करने के बाद सालाना 2 से 3 लाख रुपये की बचत आसानी से हो जाएगी. यानी महीने की 25 से 30 हजार की कमाई घर बैठे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : धोनी भी करता है ये बिजनेस , जाने कितना है इसमें फायदा

अपनी कमाई कैसे बढ़ा सकते हैं

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर आप किराये की जगह के बदले अपने घर में ही इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपका मुनाफा और बढ़ जाएगा। क्योंकि ऐसे में आपको किराया नहीं देना होगा. घर में बिजनेस शुरू करने पर कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट घट जाएगा और प्रॉफिट बढ़ेगा।

अगर आप ज्यादा मशीन लगाकर प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं तो ये भी आपकी कमाई को कई गुना कर सकता है, आप इसके लिए स्टाफ रख सकते हैं. ज्यादा प्रोडक्शन होने पर इसे बेचने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी, ऐसा करके आप अपने इस छोटे बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं.

मार्केटिंग से कैसे बढ़ाएं बिक्री

हर प्रोडक्ट की आप सबसे पहले पैकिंग देखते हैं, अगर पैकिंग अच्छी हुई तो 90 % संभावना है कि आप उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं. इसलिए पैकेजिंग को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाये, इसके लिए आप किसी पैकेजिंग एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. आप अपने प्रोडक्ट की स्थानीय बाजार में सप्लाई दे और वहां से फीडबैक प्राप्त करें. आवश्यक बदलाव प्रोडक्ट और पैकिंग में करें. सभी किराना की दुकानों पर सम्पर्क करें और उन्हें अपना प्रोडक्ट दिखाएँ तथा कुछ प्रोडक्ट उन्हें बेचें.

आप घर-घर जाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. अपने मसाला मेकिंग बिजनेस को कोई यूनिक और आकर्षक नाम दे, और उसकी ब्रांडिंग करें. एक वेबसाइट बनाएं तथा अपने सभी मसाले उसपर लिस्ट करें. अब आप ऑनलाइन भी आर्डर भेजना शुरू करें. गूगल विज्ञापन सेवा का सहारा लेकर अपनी वेबसाइट का प्रचार करें और अधिकतम ऑनलाइन आर्डर प्राप्त करें. आप कुछ विशेष अवसरों पर ऑफर भी जारी कर सकते हैं

आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें जो कोई बिजनेस आइडिया तलाश रहा है.

Telegram

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 4.5 / 5. Total rating : 2

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *