Skip to content

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | How to download PAN Card

0
(0)

पैन कार्ड डाउनलोड (ePAN Card Download) : दोस्तों, आज हम बात करेंगे पैन कार्ड के बारे में- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (How to download pan card), अब घर बैठे अपना पैन कार्ड download करें. अब पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड करें.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया हो या आपने हाल ही में नया बनवाया है, तो उस स्थिति में आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत पड़ सकती है. कई बार आप कहीं बाहर होते हैं और पैन कार्ड भूल जाते हैं तो भी पैन कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता बन जाती है.

पैन कार्ड डाउनलोड करने आवश्यकता क्यों?

पैन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत आसान है, आप इसे अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. कई बार पैन कार्ड गुम हो जाने के बाद डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करना एक लम्बी और कठिन प्रक्रिया होती है. ऐसे में आपके आवश्यक कार्य PAN Card की वजह से रुक सकते हैं. अगर आप Online PAN Card Download कर पाते हैं तो आप समय पर इसे उपयोग में ले सकते हैं. ऑनलाइन डाउनलोड किया गया पैन कार्ड e-PAN Card कहलाता है.

e-PAN Card क्या होता है?

ePAN कार्ड एक वर्चुअल पैन कार्ड होता है जिसमें कार्ड धारक के पैन की जानकारी होती है. इसे NSDL पोर्टल या UTIITSL पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. ePAN Card का उपयोग सभी ई-सत्यापन के लिए किया जा सकता है जिसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (How to download pan card)

आप ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कई तरह से कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स की आवश्यकता पड़ती है. पैन कार्ड डिटेल्स में आपके पास पैन नंबर, अगर नया बनवाया है तो रसीद नंबर (acknowledgement number) की जरूरत पडती है.

इन्हें भी पढ़ें :-
1. पेटीएम पर्सनल लोन
2. लेडीज सूट का बिजनेस
3. Instamoney से लोन

1. NSDL पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Download PAN Card using NSDL Portal)

NSDL पोर्टल से अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के तरीके को नीचे स्टेप टू स्टेप बताया गया है.

Download e-PAN card using NSDL Portal

Step-1 : PAN Details भरें

  • साइट NSDL E-PAN Download पर जाएं (लिंक नीचे मिल जायेगा)
  • अब अपना Acknowledgement Number या PAN Card Number
  • आधार कार्ड नंबर
  • जन्मतिथि भरें
  • इसके नीचे जीएसटी नंबर (ये बिजनेस पैन कार्ड के लिए आप इसे खाली छोड़ दें)
  • नीचे टिक बॉक्स को टिक करें और कैप्चा कोड दर्ज करें
  • सबमिट‘ पर क्लिक करें
Download e-PAN card
  • Step-2 : अब अपनी पैन जानकारी देखें और OTP केलिए मोबाइल या ईमेल सेलेक्ट करें, Generate OTP पर क्लिक करें
Download e-PAN card

Step-3 : मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें और Validate पर क्लिक करें

Download e-PAN card

Step-4 : अब Continue with paid e-PAN download facility पर क्लिक करें

Download e-PAN card

Step-5 : ई-पैन के लिए आपको ₹7+GST देना होगा, इसके लिए पेमेंट विकल्प चुनें, हम दूसरा पेमेंट विकल्प चुनते हैं. ये आसान है. (ध्यान रहें: पेमेंट सिर्फ उन्ही लोगों को देना होगा जिनके पना कार्ड को 30 दिन से ज्यादा समय हो गया है, नए पैन कार्ड के लिए ये एकदम फ्री है.)

पेमेंट विकल्प चुनकर, नीचे बॉक्स टिक करें और Proceed to Payment पर क्लिक करें,

उसके बाद आगे बढ़ें और Pay Confirm पर क्लिक करें

Download e-PAN card
Download e-PAN card

Step-6 : अब आपको अपनी सुविधानुसार पेमेंट आप्शन चुनना है. अगर आपके पास एटीएम है तो डेबिट कार्ड चुन सकते हैं. डेबिट कार्ड पर क्लिक करें और अपनी एटीएम की जानकारी दर्ज करें जैसेल Card Number, Expiration Date, CVV और Card Holder Name.

उसके बाद Make Payment पर क्लिक करें, अगले पेज पर Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ें

Download e-PAN card
Download e-PAN card

Continue पर क्लिक करने के बाद बैंक में जुड़ें मोबाइल पर OTP आएगी, उसे दर्ज करें. इससे आपका 8.26 रूपये का पेमेंट हो जायेगा.

इसके बाद आपको नीचे दिया गया मैसेज दिखेगा, आप थोडा इंतजार. फिर आपको अगले पेज पर भेजा जायेगा.

Waiting for the response from Billdesk …….It may take upto 1 minute .Kindly do not refresh your page or close the browser

Step-7 : अगले पेज पर आने के बाद Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक करें और फिर Download e-Pan पर लसीक कर अपना पैन कार्ड डाउनलोड करें

Download e-PAN card
Download e-PAN card

पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा. ये एक पीडीऍफ़ डाउनलोड होगी, जो पासवर्ड से खुलेगी. आप पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज करें. जैसे: 5 जुलाई 1990 होने पर पासवर्ड में लिखे – 05071990

Telegram

The file is password protected and password to open the same is Date of Birth / Incorporation / Formation (in the format DDMMYYYY)

2. UTIITSL पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Download PAN Card using UTIITSL Portal)

UTIITSL पोर्टल से कौन ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है:-

  • जिसने UTIITSL के माध्यम से पैन कार्ड का नया या अपडेट के लिए आवेदन किया है, इसे जानने के लिए अपनी पैन कार्ड रसीद में देखें की UTIITSL लिखा है क्या.
  • जिस व्यक्ति ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन किया हुआ, यानी आप टैक्स देते हो, आयकर फाइल भरते हों.

Download e-PAN card using UTIITSL Portal

  • सबसे पहले पोर्टल के पेज https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाएँ, इसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा, जिसपर क्लिक कर आप डायरेक्ट जा सकते हैं.
  • विवरण दर्ज करें करें- पैन नंबर; जन्म की तारीख/निगमन की तारीख/समझौते की तिथि/साझेदारी की तिथि या ट्रस्ट विलेख/BOI के गठन की तिथि/प्रारूप मिमी/yyyy में AOP की तिथि; जो भी आपके पास है (बिजनेस पैन कार्ड होने पर अन्य प्रकार की तिथियाँ लगानी होती हैं.)
  • Gstin नंबर (वैकल्पिक, बिजनेस पैन के लिए);
  • कैप्चा दर्ज करें
  • उपरोक्त विवरण दर्ज करने के बाद, ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें।
  • उपर दी गई जानकारी सही होने पर, एक लिंक को एसएमएस और/या ई-मेल आईडी के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  • प्राप्त हुए लिंक पर क्लिक करें और ओपन होने दे
  • अब आप मोबाइल/ ई-मेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके करके ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

(ध्यान रहें: पेमेंट सिर्फ उन्ही लोगों को देना होगा जिनके पना कार्ड को 30 दिन से ज्यादा समय हो गया है, नए पैन कार्ड के लिए ये एकदम फ्री है.)

पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा. ये एक पीडीऍफ़ डाउनलोड होगी, जो पासवर्ड से खुलेगी. आप पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज करें. जैसे: 5 जुलाई 1990 होने पर पासवर्ड में लिखे – 05071990

The file is password protected and password to open the same is Date of Birth / Incorporation / Formation (in the format DDMMYYYY)

उपर बताए गये तरीके से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आपको ये पैन कार्ड डाउनलोड करने की गाइड कैसी लगी, नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमें जरुर बताएं.

आप हमेशा हंसते रहें,मुस्कुराते रहें.

धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें :

Download pan card FAQs

  1. क्या ई-पैन कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकते हैं?

    हां, एक ई-पैन कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

  2. डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का शुल्क क्या है?

    डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको पंजीकरण शुल्क के रूप में कुल 110 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा. इसके बाद आपके डाक पते पर एक नया पैन कार्ड आ जायेगा.

  3. क्या पैन नंबर से मैं अपना पुराना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?

    आप NSDL या UTITTSL पोर्टल से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, और पहचान के रूप में उपयोग भी कर सकते हैं. ई-पैन कैसे डाउनलोड करें, इसके बारे में हमने आर्टिकल में बताया है.
    अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो खोने की FIR के साथ डुप्लीकेट पैन केलिए आवेदन करें

  4. मेरा पैन कार्ड गुम हो गया है, लेकिन मुझे पैन नंबर याद है, क्या मैं इन्टरनेट से ई-पैन डाउनलोड कर सकता हूँ?

    हां, यदि आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है और आपको अपना पैन नंबर याद है तो आप इस आर्टिकल में बताए गये तरीके से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  5. e-PAN Card Download करने का कितना शुल्क है?

    अगर आपके पैन कार्ड आवेदन को 30 दिन नहीं हुए हैं तो आप फ्री में ई-पैन प्राप्त कर सकते हैं,जिसमें नया और अपडेट आवेदन दोनों हो सकते हैं.
    अगर आपके पैन कार्ड को 30 दिन से अधिक समय हो गया है तो आपको 8.26 रूपये चुकाने होंगे, जिन्हें आप UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पे कर सकते हैं.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *