Skip to content

शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए | Shopsy app se paise kaise kamaye

4.2
(11)

how to earn from shopsy: इस लेख में हम शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए की पूरी प्रक्रिया Screen Shots के साथ जानेंगे. डाउनलोड करने से लेकर आर्डर करने तक की Shopsy app se paise kaise kamaye पूरी प्रोसेस जानें और ऑनलाइन कमाना शुरू करें .

शॉप्सी ऐप के बारे में जानें

ये ऐप Flipkart कंपनी से जुड़ा हुआ है, जो कि ई-कॉमर्स की जानी-मानी कम्पनी है. हम सभी ने कभी न कभी इससे कोई प्रोडक्ट्स तो जरुर मंगवाया है. Shopsy app सिर्फ एक माध्यम है, इसके पीछे Flipkart ही काम करेगा.

फ्लिप्कार्ट से हम अपने लिए आर्डर मंगाते है जबकि शॉप्सी से हम दुसरो के लिए आर्डर करके उनके घर तक भिजवाएंगे. ऐसा हम फ्लिप्कार्ट से भी कर सकते हैं लेकिन उसमें हमें कोई फायदा नहीं मिलेगा, शॉप्सी से आर्डर करने पर कुछ तय राशि कमीशन के रूप में हमें प्राप्त होगी. Shopsy app से किया गया आर्डर फ्लिप्कार्ट के पास ही जाएगा और उसकी डिलीवरी भी फ्लिप्कार्ट डिलीवरी सिस्टम से ही होगी.

आप shopsy app को एक एफिलिएट ऐप के रूप में देख सकते हो, मतलब हम Flipkart का सामान लोगों तक पहुँचाने में मदद करेंगे और बदले में हमें हमारा कमीशन मिल जाएगा. आपने मीशो का नाम सुना होगा, बिल्कुल उसी की तरह काम करता है.

इसे भी पढ़े:- shopsy app kya hai

शॉप्सी ऐप कैसे डाउनलोड करें

  • Play Store पर Shopsy लिखकर सर्च करें और Install पर क्लिक करें.
  • Install होने के बाद Open करें
  • आप Shopsy की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हो. अभी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
Shopsy flipkart earn rs 150 now
shopsy flipkart app download
  • अपने फ्लिप्कार्ट अकाउंट में जो मोबाइल नंबर है, उसी से लोग इन करें
  • अगर फ्लिप्कार्ट अकाउंट नहीं है तो आप कोई भी नंबर लगा सकते हैं.
  • फ्लिप्कार्ट वाले नंबर से लॉग इन करने पर आपकी सभी जानकारी इसमें आ जाएगी.

शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट्स कैसे देखें

Choose your Category
Shopsy App products view
  • Shopsy App में लॉग इन होने के बाद अपने कस्टमर के अनुसार केटेगरी चुने.
  • अगर आप महिलाओं को प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं तो Women सेलेक्ट करें.
  • आप कोई भी केटेगरी चुन सकते हो, हम आपको Women केटेगरी की प्रोसेस बता रहे हैं.
  • सभी की प्रोसेस एकसमान रहेगी. बस आपको प्रोडक्ट्स के अनुसार कैसा प्रोडक्ट्स मंगाना है वो सेलेक्ट करना होगा. जैसे :- कपड़ों में कलर, साइज़ / मोबाइल में कलर, मेमोरी साइज़/ जूतों में साइज़ आदि आप जरुर चुनें जिससे कस्टमर को सही प्रोडक्ट्स मिलें.
  • ये आप कस्टमर से पूछ सकते हैं की उसे किस कलर में चाहिए और साइज़ क्या चाहिए.

Shopsy app se product whatsapp par kaise share kare

  • केटेगरी चुनने के बाद हमारे सामने प्रोडक्ट्स आ जाते हैं और हम स्क्रॉल करते हुए अपने कस्टमर को पसंद आने वाला प्रोडक्ट्स चुनते हैं. जैसे आप फोटो में देख सकते हैं.
select product and share shopsy
Shopsy app se product whatsapp par kaise share kare
  • मानलो हमें पहली साड़ी पसंद आई और हमारा कस्टमर whatsapp पर है, ग्रुप या कॉन्टेक्ट्स जो भी हो. तो हम Whatsapp Share पर क्लिक करेंगे.
  • Whatsapp Share पर क्लिक करने के बाद फोटो में दिख रही स्क्रीन ओपन होगी. यहाँ आप share करने वाली सेलेक्ट करले और नीचे दिया गया प्रोडक्ट्स विवरण कॉपी करलें.
शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाएं
Shopsy app se product whatsapp par kaise share kare
  • कॉपी करने के लिए विवरण पर टच करके रखिए और पूरा सेलेक्ट करके कॉपी पर क्लिक करके कॉपी कर लीजिए.
  • उसके पश्चात् नीचे Send to Whatsapp पर क्लिक करें और जिसे भेजना है उसका नंबर चुने या जिस ग्रुप में भेजना है उस ग्रुप को चुने और Send कर दीजिए.
  • उसके बाद कॉपी किया गया विवरण भी पेस्ट करके भेज दीजिए. विवरण भेजने के लिए वहाँ क्लिक करें जहाँ हम लिखते है और टच करके रखिए. उसके बाद Paste नाम आएगा तब उसपर क्लिक कर दीजिए.

क्या आप जानना चाहेंगे :- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

Shopsy app se facebook par share kaise kare

  • अगर आप Share on Others पर क्लिक करते हो तो इस विंडो पर पहुँच जाओगे. यहाँ से आप अपनी Facebook Profile तथा Facebook ग्रुप पर share कर सकते हो.
Shopsy app se facebook par share kaise kare
Shopsy app se facebook par share kaise kare
  • अगर आप Instagram, Telegram और अपने अन्य प्लेटफार्म पर भेजना चाहते हो तो Download to Gallery पर क्लिक करें.
  • यहाँ से आप डाउनलोड करने वाली फोटो सेलेक्ट करले और विवरण कॉपी करले, जैसे उपर बताया है. उसके बाद Download पर क्लिक करें.
  • अब आप Instagram पर share कर सकते हैं. caption में विवरण पेस्ट करना ना भूलना. क्योंकि उसी में प्रोडक्ट्स की सभी जानकारी उपलब्ध है.
  • अब जिस भी कस्टमर को प्रोडक्ट्स पसंद आयेंगे वो आपसे सम्पर्क करेंगे और आप उन्हें कीमत देखकर बता देना, अगर याद नहीं है तो Shared पर क्लिक करें, यहाँ आपके द्वारा share किये गये प्रोडक्ट्स की लिस्ट होगी. अपने प्रोडक्ट्स का रेट देखें और कस्टमर को बताएं.
  • आपका कमीशन हर प्रोडक्ट्स के साथ लिखा होता है. आप देख सकते हो.

शॉप्सी पर आर्डर कैसे मिलेंगे (how to earn from shopsy)

  • अब मुख्य बात है Shopsy App se paise kaise kamaye, उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपसे जुड़े सभी व्यक्ति आपके द्वारा share गए प्रोडक्ट्स को देखेंगे
  • और जिसे जरूरत होगी वो उस प्रोडक्ट्स की जानकारी देखेगा. अगर प्रोडक्ट्स उसकी आवश्यकता अनुसार हुआ तो वो आपसे सम्पर्क करेगा.
  • सम्पर्क का माध्यम आपके share करने के तरीके पर निर्भर करता है. वो आपसे मेसेज द्वारा बात करेगा और जरुरी हुआ तो आपसे प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक जानना चाहेगा या मंगाने के लिए कहेगा.
  • आप उससे प्रोडक्ट्स कन्फर्म कर लीजिए, जो वो मंगाना चाहता है. उसके बाद साइज़, कलर और पूरा पता मोबाइल नंबर के साथ ले लीजिए.

क्या आप जानना चाहेंगे :- शॉप्सी ऐप क्या है ?

शॉप्सी ऐप से आर्डर कैसे करते हैं (shopsy par order kaise kare)

  • how to order on shopsy : जब आपको आर्डर मिल जाता है तो अगला कदम है शॉप्सी ऐप से आर्डर कैसे करते हैं.
  • आपके द्वारा सभी जरुरी जानकारी लेने के बाद भी अगर कुछ रह जाता है तो आप अपने कस्टमर से पूछ लें.
  • अपनी तरफ से कुछ भी नहीं भरे, पता पूरा भरे जिससे आर्डर पहुंचना आसान हो जाए.
shopsy app se order kaise kare
shopsy app se order kaise kare
  • आर्डर करने के लिए आप shopsy app के होम पेज यानि पहले पेज पर आ जाएं. यहाँ नीचे के बार में आपको Shared ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपके द्वारा share किए गए सभी प्रोडक्ट्स दिखेंगे.
shopsy shared products 1
  • दिए गये स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है. आपकी शेयर्ड हिस्ट्री show हो रही है.
  • यहाँ वो प्रोडक्ट्स देखे जिसे आपको आर्डर करना है.
  • मानलो आपका आर्डर पहला प्रोडक्ट है, तो हम उसपर क्लिक करते हैं
shopsy product window 1
  • आप अब अपना प्रोडक्ट्स देखे और कन्फर्म करें.
  • ये साड़ी है, यहाँ आपको कलर का ऑप्शन दिख रहा होगा. इसके 6 कलर है तो आप कलर्स पर क्लिक करके अपने कस्टमर द्वारा बताया कलर चुनें. अगर साइज़ वाला प्रोडक्ट्स होगा तो आपको साइज़ का ऑप्शन भी दिखेगा.
  • कैसा भी प्रोडक्ट्स हो , उसके सभी वैरिएंट आपको मिलेंगे. बस आपको अपना वैरिएंट सेलेक्ट करना है जो कस्टमर को चाहिए.
  • इसके बाद आपको नीचे गए Add to Cart पर क्लिक करना है. यह आर्डर Cart में चला जाएगा.
  • इसके बाद आपको Go to Cart पर क्लिक करके Cart window में जाना है, Cart Window में आप Home Window से भी जा सकते हैं. Home Window में आपको उपर कोने में Cart का आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक करना है.

shopsy app par customer ka address kaise bhare

  • ये shopsy app की Cart Window है, यहाँ आपके द्वारा मंगवाए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स दिखेंगे. यहाँ हमने एक प्रोडक्ट सेलेक्ट किया है तो एक ही दिखा रहा है.
Shopsy app cart
  • प्रोडक्ट की सभी जानकारी, कलर, साइज़, कीमत, संख्या सभी दिखाएगा. यहाँ एकबार आप सभी जानकारी देख लें.
  • अब आप Final Customer Price में आप कस्टमर को किस कीमत पर बेच रहे हो वो कीमत दर्ज करें, यानि 200 रूपये का प्रोडक्ट है और आप इसपर 50 रूपये कमाना चाहते हैं तो कस्टमर को 250रूपये बताये और यहाँ भी 250 रूपये ही भरें. इससे कस्टमर के पास बिल 250 रूपये का ही जायेगा और आपका 50 रूपये का मुनाफा हो जायेगा.
  • अब आपको कस्टमर का पता डालना है, इसके लिए Place Order पर क्लिक करें और आगे Add Customer पर क्लिक करें या पहले मौजूद एड्रेस से चुनें अगर एड्रेस पहले से जुड़ा हुआ है.
shopsy app customer address
  • यहाँ आपको कस्टमर का पूरा पता भर देना है.
  • पूरा नाम
  • मोबाइल नंबर
  • पिनकोड, राज्य का नाम, नजदीकी शहर और फिर मकान नंबर, बिल्डिंग का नाम, रोड का नाम, कॉलोनी और नगर का नाम
  • ग्रामीण इलाके से है तो मोहल्ला, वार्ड , गाँव का नाम, रोड का नाम
  • आप Add Nearby Famous Shop/Mall/Landmark पर क्लिक करके अपने नजदीकी स्थान का नाम लिखे जो प्रचलित है. जैसे:- मॉल, स्कूल, धार्मिक स्थल, कॉलेज आदि कुछ भी.
  • आप कस्टमर से ये जानकारियां लेने की कोशिश करें , ताकि आर्डर पहुंचना पक्का हो जाए. पता अधुरा रहेगा तो आर्डर पहुंचने की संभावना कम हो जाती है.
  • अब आप पते का प्रकार, घर या ऑफिस/वर्क चुनकर Save Address पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Order Summary आ जाएगी , जहाँ आपको पते सहित सब जानकारियां मिलेगी. सभी जानकारियां देखे और नीचे Continue पर क्लिक करें.

shopsy app par payment kaise kare

Shopsy app payment
  • Payment Window में आप अपना पेमेंट करने का तरीका चुने.
  • हमारी राय रहेगी कि आप Cash on Delivery चुने जिससे कस्टमर आपसे आर्डर मंगाने में हिचकिचाएगा नहीं, क्योंकि आपको पहले पेमेंट करने में कस्टमर पीछे हटेगा. सबसे अच्छा है आप उसे खुद आर्डर लेने के वक़्त पेमेंट करने के बारे में बताए जिससे वो जल्दी मान जाएगा.
  • कैश ऑन डिलीवरी चुनने पर पेमेंट कस्टमर को आर्डर देते वक़्त लिया जाता है, जो डिलीवरी करने वाला लेता है और वो Shopsy App के पास पहुँच जाता है. इसमें आप डरे नहीं.
  • अब आप Cash on Delivery चुनने के बाद Place Order पर क्लिक करें और आपका ऑर्डर हो जाएगा.
  • आप पेमेंट किसी भी माध्यम से कर सकते है, बस आप और आपके कस्टमर को सहूलियत होनी चाहिए.
  • अब आपका आर्डर हो गया है. किए हुए आर्डर देखने के लिए, Home Window में नीचे की तरफ दिए Orders tab पर क्लिक करें. आपके द्वारा किया गया आर्डर यहाँ नजर आएगा.
shopsy app order cancel

शॉप्सी आर्डर कैंसिल कैसे करे? (shopsy per order cancel kaise karen) 

  • अगर आर्डर करने के बाद आपके कस्टमर का मन बदल जाए और आपसे आर्डर कैंसिल करने को कहे तो आप आर्डर सेक्शन में जाकर आर्डर चुने और दिखाई गई विंडो में Cancel पर क्लिक करें.
  • उचित कारण चुने और सबमिट करदे.
  • आपका ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा.

शॉप्सी आर्डर वापस कैसे करे? (shopsy par return kaise kare)

  • जब ऑर्डर कस्टमर के पास पहुंच जाता है और उसे पसंद नहीं आता है तो आप ऑर्डर्स सेक्शन में जाकर प्रोडक्ट और Return पर क्लिक करें और आगे बढ़े.
  • उचित कारण बताए और सबमिट करदे.
  • आर्डर Return करने की रिक्वेस्ट हो जाएगी. एक दिन में कस्टमर से आर्डर वापिस ले लिया जाएगा और रिफंड आपको मिल जाएगा.
  • रिफंड आने के बाद आप उसे कस्टमर को भेज दे. ये बात आप कस्टमर को बता दे. जिससे उसे मदद मिलें और आर्डर पिकअप करने वाले को आसानी से मिल जाएँ.

इस तरह आप shopsy से पैसे कमा सकते हैं. आप इसमें शुरू में पी नहीं कमाएंगे,लेकिन समय के साथ आपको आर्डर मिलने लगेंगे. इसके लिए आप Instagram Business अकाउंट बनाकर वहां प्रोडक्ट की फोटो शेयर कर सकते हैं और ज्यादा आर्डर पा सकते हैं. आप एक फेसबुक पेज भी बना सकते हैं. और फेसबुक पर एक शॉपिंग वाला ग्रुप भी शुरू कर सकते हैं.

shopsy customer care number

किसी भी समय आप अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं और shopsy जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.

  • Shopsy Customer Care Number – 1800 309 9898
  • Shopsy Email Supprot  – [email protected]

जहाँ तक हमें लगा, हमने पूरी जानकारी देनी की कोशिश की है. अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करें. आपको ये Shopsy online earning app business ideas in hindi लेख पसंद आया है तो सभी के साथ share करें और कमेंट कर हमें बताएं.

हँसते रहिए, मुस्कुराते रहिए

धन्यवाद!

FAQs

  1. shopsy app पर ऑर्डर कैसे करते हैं?

    शॉप्सी एप ओपन करें और अपना प्रोडक्ट चुनें. अब add to cart पर क्लिक करें. उसके बाद आप अपना एड्रेस चुनें या नया एड्रेस भरें. पेमेंट विकल्प चुनें और प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करें.

    ज्यादा जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें

  2. क्या shopsy app अच्छी सर्विस देता है?

    हाँ, shopsy फ्लिप्कार्ट का ही ब्रांड है, इसकी सारी प्रक्रिया फ्लिप्कार्ट द्वारा मैनेज की जाती है. ये कारण इसको ज्यादा विश्वसनीय बनाता है.

  3. क्या shopsy app पर ऑर्डर रिटर्न कर सकते हैं?

    हाँ, shopsy app पर रिटर्न किया जा सकता है, अगर आपको या आपके कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो इसे वापस भेज सकते हैं और आपके पैसे अकाउंट में आ जायेंगे.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.2 / 5. Total rating : 11

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Telegram

Tell us how we can improve this post?

3 thoughts on “शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए | Shopsy app se paise kaise kamaye”

  1. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *