Aadhaar Card: आधार कार्ड डाउनलोड 2022, आधार कार्ड कैसे चेक करें, Aadhar Card Download
आधार कार्ड भारतीय लोगों का सबसे महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. ये हमारी पहचान और एड्रेस का सबसे ज्यादा चर्चित प्रमाण है. इसमें 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारी होती है.
अब आप अपने घर बैठे ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए कैसे?
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (how to download aadhaar card)
अब आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से, अपने लैपटॉप या मोबाइल द्वारा घर बैठे. आधार कार्ड एक लाइफटाइम वैलिड रहने वाला डॉक्यूमेंट है. ये बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन, सरकारी योजनायें और अन्य सेवाओं का लाभ लेने के में काम आता है. हाल ही में UIDAI ने बताया है कि आप अब कहीं से भी, कभी भी, घर बैठे अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
e aadhar card download on mobile app : आप आधार कार्ड डाउनलोड app से भी कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल में mAadhaar एप डाउनलोड करें और तुरंत अपना ई-आधार डाउनलोड डाउनलोड करें.
इस तरीके से ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें (How to download aadhar card )
- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें या डायरेक्ट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाएं।
- अब फिर से ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें
- 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें, और Captcha भरें
- अब ‘Send OTP‘ पर क्लिक करें
- अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं यानी अंतिम डिजिट XXXX के रूप में दिखेगी, तो ‘Do you want a masked Aadhaar?’ पर क्लिक करें
- अब रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी आएगी उसे दर्ज करें
- ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify & Download’ पर क्लिक करें
- डाउनलोड हुआ ई-आधार कार्ड पासवर्ड से सुरक्षित होता है.
- इसके पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अल्फाबेट और बर्थ ऑफ़ इयर. आधार पासवर्ड : AAAA0000

FAQs About Aadhar Card Download Online
आधार कार्ड कैसे चेक करें?
आधार कार्ड के की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर Check Aadhaar Status पर क्लिक करें.
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में हो जाते हैं?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट हो जाता है, इसका कोई तय समय नहीं है. आमतौर पर, 2 से 7 दिन के अंदर हो जाता है.
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कैसे करें? (आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर चेक करें)
आधार कार्ड में कौनसे मोबाइल नंबर जुड़ें है ये पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें. अब अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें. अब Procced And Verify Aadhaar पर क्लिक करें, अगली स्क्रीन पर आपको मोबाइल नंबर दिख जायेंगे.
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
अपने मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए mAadhaar एप डाउनलोड करें. और उसमे दिए डाउनलोड आधार आप्शन से अपना ई-आधार डाउनलोड करें
आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है.
जन्म तिथि: सिर्फ एक बार बदल सकते हैं
वो भी उस स्थिति में जब वर्तमान जन्मतिथि अनुमानित लिखी गयी हो. अगर प्रूफ के साथ दर्ज की गयी थी उसे बदला नहीं जा सकता है
Hshshhdbdhdhs
Welcome
Mkjjj
Thanks
Good morning sir please find attached the following the link below
Welcome
10
Mobile number change