Mudra loan in hindi : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) के अंतर्गत माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है. हमारी सरकार ने मुद्रा योजना को अप्रैल 2015 में शुरू किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे कारोबारियों को बिजनेस के लिए आसान लोन उपलब्ध करवाना था. इससे बहुत से लोगों के बिजनेस को एक नई दिशा मिली है.
अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं या आपको मुद्रा लोन की जरूरत है तो Mudra Loan Apply कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई अच्छा बिजनेस आईडिया है और आप उसे शुरू करना चाहते हैं तो इस लोन की मदद से आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. मुद्रा के बारे में अधिक जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कैसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका ये है।
स्टेप 1- मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट प्राप्त करें
स्टेप 2- मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सही जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 3- किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट नजदीकी बैंक में जाएं जो मुद्रा लोन प्रदान करती है.
स्टेप 4- बैंक द्वारा बताई गई सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बैंक आपको लोन दे देगा.
इसे भी पढ़ें : पेटीएम पर्सनल लोन
मुद्र लोन लेने के फायदे
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. यानी लोन लेने के लिए आप से प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है. इसके तहत लिए जाने वाले लोन पर अलग-अलग ब्याज दर लगती है और ये आपके काम के तरीके पर भी निर्भर करता है. मुद्रा लोन की न्यूनतम ब्याज दर करीब 12% है. ये आसान ईएमआई में चुकाने का विकल्प प्रदान करता है.
मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है
इंटरेस्ट रेट लोन अमाउंट और रीपेमेंट पीरियड के अनुसार होती हैं. ब्याज दर बैंक के अनुसार 12-18 प्रतिशत तक होती हैं. ज्यादातर बैंक 10 से 12 प्रतिशत ब्याज दर ही चार्ज करते हैं.
इसे भी पढ़ें : पर्सनल लोन टिप्स
मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
मुद्रा लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- पासपोर्ट,
- वोटर ID कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- बिजली बिल
मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई
अब आप जिस फाइनेंशियल संस्था या बैंक से मुद्रा लोन की सोच रहे हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.बस आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन अप्लाई पर करना है. ये होम पेज या लोन सेक्शन में मिल जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें: मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
इन्हें भी पढ़ें :