Paytm loan offer for merchants : पेटीएम ने Low Interest Rate पर ₹5 लाख तक का कोलेटरल फ्री लोन और विशेष Daily EMI वाले प्रोडक्ट के लिए कुछ कमर्शियल बैंकों और NBFC के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी अच्छी बात यह है कि कंपनी ये लोन ऑफर छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए लेकर आई है. ये लोन पेटीएम के बिजनेस ऐप (Paytm for Business app) में ‘Merchant Lending Program’ के अंतर्गत ले सकते हैं, इससे छोटे व्यापारियों को अपना बिजनेस बढ़ाने में सहुलियत रहेगी.
पेटीएम लोन के लिए कौन पात्र हैं
ये लोन व्यापारी के रोजाना होने वाले लेनदेन के अनुसार एक तय राशि दी जाएगी. ये लोन प्री-क्वालिफाइड के रूप में पेश किया जाएगा. आप भी इसे अपने पेटीएम बिजनेस एप पर चेक कर सकते हैं, तरीका नीचे बताया गया है.
पेटीएम लोन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी
पेटीएम लोन के लिए अप्लाई आप पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस से कर सकते हैं. किसी प्रकार के अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं है. लोन की राशि का आधार व्यापारी या दुकानदार के पेटीएम पर होने वाले रोज के सेटलमेंट अमाउंट को माना जाएगा. इस लोन के लिए कोई प्री-पेमेंट शुल्क नहीं है.
इन 5 आसान स्टेप्स के साथ पेटीएम लोन पाएं
- आप अपने पेटीएम बिजनेस एप पर उपलब्ध ऑफर देख सकते हैं, इसके लिए बिजनेस लोन(Business Loan) पर क्लिक करें. आपकी लोन राशि को चुनें, कम या ज्यादा जो भी आपकी आवश्यकता है.
- जब आप अपनी लों राशि चुन लेते हैं तो उसके बाद आपको लोन अमाउंट, कुल भुगतान राशि, डेली EMI, समय, और अन्य सभी जानकारियां दिखायेगा.
- अब आप अपनी डिटेल को वेरीफाई करें और चेक बॉक्स टिक करके Get Started पर क्लिक कर पेटीएम लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं. आप लोन को जल्दी करने के लिए KYC Detail कीअनुमति दे सकते हैं.
- आगे आपको पैन कार्ड, जन्मतिथि और ईमेल जैसी अन्य जानकारियों की पुष्टि करनी है या भरनी है. जैसे आपका पैन कार्ड वेरीफाई होता है, आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाएगा. साथ ही KYC जानकारियां भी सत्यापित किजयेंगी.
- लोन राशि जारी होने के बाद आपके अकाउंट में जमा होजाएगी. आप अपनी सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें. एक भी गलत जानकारी आपको लोन लेने से वंचित कर सकती है.
