Skip to content

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम फॉर्म 2023 | Jila Udyog Kendra Online Registration Form Hindi

4.3
(26)

Jila Udyog Kendra Registration( District Industries Centres Loan in Hindi) | जिला उद्योग केंद्र में रजिस्ट्रेशन | जिला उद्योग केंद्र की योजनाएं | जिला उद्योग केंद्र लोन योजना | जिला उद्योग केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

आज हम आपको जिला उद्योग केंद्र लोन योजना से जुडी सभी जानकारियां जैसे: जिला उद्योग केंद्र लोन हेतु आवेदन कैसे करें, Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज, उद्देश्य, पात्रता, लाभ एवं विषेशताएं, जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम क्या है? के बारे में विस्तार से बताएंगे. हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें.

Jump to (Topic Shortcut)

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना की आवश्यकता क्यों पड़ी

अपने देश की आबादी दिनों-दिन बढ़ रही है. ऐसे में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओ की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. बहुत से युवा अपनी उम्र नौकरी की तलाश में गुजार देते हैं. उम्र बीत जाने पर अहसास होता है की कोई काम धंधा कर लेते तो आज इतना परेशान नहीं होना पड़ता.

बहुत से ऐसे युवा भी होते हैं जिनमे कोई खास प्रतिभा होती है और वे चाहते हैं कि कोई खुद का बिजनेस शुरू करके इस बेरोजगारी की जिन्दगी से छुटकारा पाया जाएं. लेकिन उन्हें बिजनेस करने से रोकती है आर्थिक तंगी, हमारी सरकार ने ऐसे प्रतिभाशाली और हुनरमंद युवाओं की सहायता करने के लिए कई योजनाएं संचालित करती है.

 jila udyog kendra registration, जिला उद्योग केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन up, jila udyog kendra loan form pdf, जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2020 राजस्थान, jila udyog kendra bihar, जिला उद्योग केंद्र के कार्य, जिला उद्योग केंद्र उत्तर प्रदेश,जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2020 mp
Jila Udyog Kendra loan scheme

जिला उद्योग केन्द्र लोन योजना का मुख्य उद्देश्य

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग के लिए रोजगार का सृजन करना है और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. देश के युवा Jila Udyog Kendra लोन योजना के द्वारा मदद पाकर आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने साथी-दोस्तों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. इस योजना की सहायता से एक बेरोजगार युवक अपने परिवार की आर्थिक हालात को एक नौकरी करने वाले व्यक्ति से बेहतर बना सकता है. साथ ही वह स्वरोजगार शुरू कर देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दे रहा है. .

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना 

जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना गाँवो और छोटे शहरों में छोटे, कुटीर और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा Jila Udyog Kendra Loan Scheme की शुरुआत वर्ष 1978 में की गई थी. जिला उद्योग केन्द्रों का संचालन और प्रबंधन जिला स्तर पर किया जाता है, जिससे उद्यमियों को छोटे और मध्यम बिजनेस(MSMEs) शुरू करने के लिए सभी आवश्यक मदद अच्छे से प्रदान की जा सके.

ज़िला उद्योग केंद्र के तहत लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता शर्तें

DIC(District Industries Centres) योजना में शर्ते:-

  • अनुसूचित जाति(SC), सफाई कर्मचारी परिवार और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कैटेगरी के व्यक्ति इस योजना के तहत लोन आवेदन कर सकते हैं.
  • शारीरिक विकलांग व्यक्ति जो पेशेवर हैं, जैसे:- डॉक्टर, आर्किटेक्ट, वकील, इंजिनियर, पैथोलॉजिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, फिजियोथेरेपिस्ट आदि Jila Udyog Kendra Loan Scheme Form भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं.

NSCFDC के तहत व्यवसाय लोन

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSCFDC):-

गाँवो के अनुसूचित जाति(SC) कैटेगरी के पेशेवर व्यक्ति जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपकी सालाना इनकम 40,000रूपये होनी चाहिए और शहर के पेशवर लोगों की सालाना इनकम 55,000रूपये होनी चाहिए.

जिला उद्योग केंद्र द्वारा मिलने वाले लोन की जानकारी:

DIC लोन की इंटरेस्ट रेटलोन राशि पर निर्भर करता है (6%-10% प्रति वर्ष)
बिजनेस की लागत₹30 लाख तक
अधिकतम लोन अमाउंट90% तक
लोन पर सब्सिडीBPL लाभार्थी को ₹10,000
चुकाने का समय10 वर्ष तक
बिजनेस प्रमोटर का योगदान2% – 10%
Jila Udyog Kendra Loan Scheme

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्तीय और विकास निगम 

जिला उद्योग केंद्र द्वारा मिलने वाले लोन की जानकारी:

DIC लोन की इंटरेस्ट रेट 6% प्रति वर्ष
बिजनेस की लागत ₹10 लाख तक
अधिकतम लोन अमाउंट90% तक
चुकाने का समय10 वर्ष तक
बिजनेस प्रमोटर का योगदान10% तक
Jila Udyog Kendra Loan Scheme

राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम

जिला उद्योग केंद्र द्वारा मिलने वाले लोन की जानकारी:

DIC लोन की इंटरेस्ट रेट 5% से 6% प्रति वर्ष
अधिकतम लोन अमाउंट₹5 लाख तक
चुकाने का समय10 वर्ष तक
बिजनेस प्रमोटर का योगदान5% तक
Jila Udyog Kendra Loan Scheme

राष्ट्रीय शारीरिक विकलांग वित्त एवं विकास निगम

जिला उद्योग केंद्र द्वारा मिलने वाले लोन की जानकारी:

DIC लोन की इंटरेस्ट रेट लोन राशि पर आधारित ब्याज दर – 4% से 8% प्रति वर्ष
अधिकतम लोन अमाउंट₹25 लाख तक
चुकाने का समय10 वर्ष तक
बिजनेस प्रमोटर का योगदान10% तक
नोट: ऊपर दी गई सभी ब्याज दरें परिवर्तन के अधीन हैं और मंत्रालय और आरबीआई के विवेक पर निर्भर करती हैं। 

जिला उद्योग केन्द्र लोन योजना में पात्रता

Jila Udyog Kendra Loan Yojana में कई पात्रता मापदंड तय किये जाते हैं.

  1. लोन के लिए आवेदन करने वाला भारतीय हो
  2. उम्र 18 साल से अधिक
  3. शिक्षित होना आवश्यक, आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. जिससे वह अपने बिजनेस का हिसाब-किताब रख सके.
  4. ये योजना सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए ही उपलब्ध है, इसका प्रमाण आपको पेश करना होगा.
  5. किसी अन्य योजना के द्वारा लोन और सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हुआ हो
  6. जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस बिजनेस ही मान्य हैं, जैसे :- हैंडलूम, रेशम व जूट उद्योग, किसी भी प्रकार की सर्विस, हस्तशिल्प, कुटीर आदि सब इस योजना के तहत शामिल किये जाते हैं.

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना में आवश्यक दस्तावेज

Jila Udyog Kendra Loan Scheme में कुछ सरकारी और स्वयं के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है. उन्ही सब दस्तावेज के आधार पर लोन की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

1. आधार कार्ड: आपको इस योजना के तहत उद्योग शुरू करने के लिए उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपके आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.

2. निवास प्रमाण-पत्र: आपके पास अपना मूलनिवास प्रमाण-पत्र हो, स्थान प्रमाण-पत्र हो(रजिस्ट्री,बिजली बिल, किरायानामा), ये आपके उद्योग स्थान के लिए माँगा जाता है.

3. पैन कार्ड: बैंक या लोन में पैन कार्ड अनिवार्य है, आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है.

4. पासपोर्ट साइज़ फोटो:- जिला उद्योग केंद्र लोन आवेदन फार्म के लिए आपके लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो

5. बैंक पास बुक: बैंकिंग लेन-देन करने के लिए बैंक खाता

6. प्रोजेक्ट रिपोर्ट या बिजनेस प्लान: आप जब जिला उद्योग केंद्र लोन योजना में आवेदन करते हैं तो अपने बिजनेस की पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके पास होनी चाहिए, ये स्वयं तैयार कर सकते हैं या किसी CA से भी बनवा सकते हैं. इस बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपके बिजनेस के बारे में सबकुछ होता है, क्या बिजनेस है, इन्वेस्टमेंट, प्रचार, सेल्लिंग, इनकम, मांग, उपकरण, वर्कर, 3 से 5 साल का कमाई अनुमान. इन सबसे जिला उद्योग केंद्र तय करता है कि आपका व्यवसाय लोन के तहत योग्य है या नहीं, आप लोन को चुकता कर पाएंगे या नहीं और आपको कितने लोन की आवश्यकता है.

Telegram

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम फॉर्म आवेदन कैसे करें

इस योजना के तहत आप आवेदन स्वयं कर सकतेहैं या किसी ऑनलाइन फॉर्म सेंटर से भी आवेदन करवा सकते हैं.

  1. सबसे पहले उद्योग आधार की आधिकारिक वेबसाइट (udyogaadhaar.gov.in) पर जाएं
  2. आपके सामने वेबसाइट होमपेज ओपन हो जायेगा. अब यहाँ आप MSME / Udyam Registration Process सेक्शन में For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME पर क्लिक करना है.
  3. अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ आप अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें
  4. फिर नीचे वैलिडेट एंड जेनरेट OTP पर क्लिक करें
  5. आपके आधार में जुडे नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें
  6. आपके नया पेज ओपन होगा, जिसमें अपनी सभी जानकारी भरें, और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  7. अब सबमिट पर क्लिक कर दें.
  8. अब जो फॉर्म भरा है उसकी प्रति आ जाएगी उसे डाउनलोड या प्रिंट करलें. ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर काम आयें
  9. ऐसे आप अपने आवेदन को पूरा कर सकते हैं.

विभिन्न राज्यों में जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी)

राज्यजिला उद्योग केंद्रों की संख्या (डीआईसी)जिला उद्योग केंद्र वाले जिले (डीआईसी)
जम्मू & कश्मीर20जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, रियासी, राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, शोपियां, गांदरबल
लदाख2लेह, कारगिल
हिमाचल प्रदेश7हमीरपुर, सोलन, नाहन, कुल्लू, बिलासपुर, शिमला, धर्मशाला
उत्तराखंड13देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, रुड़की, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़
पंजाब18अमृतसर, बटाला, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मलेरकोटला, मंडी गोबिंदगढ़, मनसा, मोगा, मोहाली, मुक्तसर, नवांशहर, पटियाला, लुधियाना, चंडीगढ़
हरियाणा21अंबाला, बहादुरगढ़, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, मेवात, नारनौल, पंचकूला, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, हिसार, सोनीपत, यमुना नगर
उत्तरप्रदेश11बुलंदशहर, आजमगढ़, बिजनौर, सहारनपुर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गोरखपुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद
बिहार38अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, नवादा, पटना , पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण
झारखण्ड20पलामू, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद बोकारो, लोहरदगा, गुमला सिमडेगा, रांची खूंटी, चाईबासा, जमशेदपुर, सरायखेला खरसावां, देवगढ़, दुमका जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा
राजस्थान36अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा। बीकानेर, बूंदी, छत्तीसगढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्री गंगानगर, टोंक, उदयपुर
मध्यप्रदेश14भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, उमरिया, नीमच, रायसेन, पन्ना, शाजापुर, परस्वर, कवर्धा,
वेस्टबंगाल10हावड़ा, मालदा, जलपाईगुड़ी, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, कूच बिहार, दक्षिण 24 परगना जिला, नदिया
ओडिशा31कटक, भुवनेश्वर, पुरी, गजपति, बालासोर, बोलंगीर, ढेंकनाल, गंजम, जगतपुर, कालाहांडी, क्योंझर, कोरापुट, मयूरभंज, फूलबनी, रायगढ़, राउरकेला, संबलपुर, सुंदरगढ़, अंगुल, बड़ागढ़, भद्रक, बौध, देवगढ़, जगतसिंह, जगतसिंह, जगतसिंह केंद्रपाड़ा, मलकानगिरी, नौपाड़ा, नयागढ़, नवरंगपुर, सुबरनपुर
गुजरात32अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, दाहोद, गांधीनगर, जामनगर, जूनागढ़, खेड़ा, कच्छ-भुज, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, तापी, वडोदरा, वलसाड, बोटाद, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, अरावली, महिसागर, छोटा उदयपुर
महाराष्ट्र33अहमदनगर, अमरावती, अकोला, औरंगाबाद, बीड, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, हिंगोली, जालाना, जलगांव, कोल्हापुर, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नंदुरबार, नासिक, उस्मानबस्द, परभणी, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, ठाणे, वर्धा, वाशिम, यवतमाल
आंध्र प्रदेश13श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम, कुरनूल, कडप्पा, अनंतपुर, चित्तूर, एस.पी.एस.आर. नेल्लोर।
तमिलनाडु32अरियालुर, चेन्नई, कोयंबटूर, कुड्डालोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, इरोड, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, करूर, कृष्णगिरी, मदुरै, नागपट्टिनम, नमक्कल, नीलगिरी, पेरम्बलुर, पुद्दुकोट्टई, रामनाथपुरम, सेलम, शिवगंगई, तंजावुर, थेनी, सलेम, शिवगंगई, तंजावुर, थेनी , तिरुवन्नामलाई, थिरुवरुर, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, वेल्लोर, विल्लुपुरम, विरुधनगर।
कर्नाटक30बैंगलोर शहरी, बैंगलोर ग्रामीण, बगलकोट, बेलगाम, बेल्लारी, बीदर, विजयपुरा, चामराजनगर, चिक्कमंगलूर, चिक्कबल्लापुर, चित्रदुर्ग, डी. कन्नड़, दरवाड़, दावणगेरे, गडग, कलबुर्गी, हसन, हावेरी, कोडागु, कोलार, कोप्पल, मांड्या, मैसूर, रायचूर, रामनगर, शिमोगा, तुमकुर, उडुपी, उत्तर कन्नड़, यादगीर।
केरल14तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अल्लापुझा, कोट्टायम, एडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पल्लकड, मल्लापुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड
सिक्किम2गंगटोक, जोरेथांग
अरुणाचल प्रदेश16तवांग, बोमडिला, सेप्पा, युपिया, जीरो, कोलोरियांग, दापोरिजो, अलोंग, यिंगकिओंग, पासीघाट, अनिनी, रोइंग, तेजू, अंजॉ, चांगलांग, खोंसा
असम19डिब्रूगढ़, मंगलदोई, कामरूप, बरनागांव, रंगौती, जोरहाट, सोनितपुर, नलबाड़ी, कोकराझार, धेमाजी, गुवाहाटी, राजगांव, तिनसुकिया, हाफलोंग, करीमगंज, शिवसागर, गौरीपुर, चनबरीखुटी, दीफू
नागालैंड4दीमापुर, वोखा, छोजुबा, कोहिमा
मणिपुर9इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, चंदेल, उखरूल, सेनापति, तामेंगलोंग
मिजोरम8कोलासिब, ममित, आइजोल, सेरछिप, चम्फाई, लुंगलेई, लॉन तक, सैहा
मेघालय8ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट जयंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट गारो हिल्स डिस्ट्रिक्ट, ईस्ट गारो हिल्स डिस्ट्रिक्ट, साउथ गारो हिल्स डिस्ट्रिक्ट, साउथ जयंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट, री भोई डिस्ट्रिक्ट,
त्रिपुरा8धलाई, स्पाहिजाला, खोवाई, गोमती, उनाकोटी, उत्तरी त्रिपुरा, दक्षिण त्रिपुरा, पश्चिम त्रिपुरा
District Industries Centres List (DICs) in various states

इन्हें भी पढ़ें:-

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.3 / 5. Total rating : 26

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

3 thoughts on “जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम फॉर्म 2023 | Jila Udyog Kendra Online Registration Form Hindi”

  1. me kusum vasava ,hal me ankieshwar,andada me rahti hu mene buty parlor cource kiya he me khud ka parlor khol ke do pesa kamana chanti hu par mere pas pasa nahi he ,loan lena chahti hu lekin jilla udyog kendra s pass hota he to bank mana karti he,aise me garib parivar kese vikas karega,
    meri aap se yahi kahana chahti hu ke goverment direct loan de jise koi bhi garib parivaar do paisa kama sake,
    baki abhi jo system he vo to bilkul bekar he ,isme sirf garib aadmi dhakka kha kha ke dam tod deta he

    1. आप अपने ब्यूटी पार्लर को छोटे स्तर पर ई-मुद्रा लोन के तहत भी शुरू कर सकते हैं, आप जो भी परेशानी बता रहे हैं वो सब आती हैं. बैंक लोन देने में आनाकानी करते ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *