Ladies suit business ideas : दोस्तों! आज हम बात करेंगे लेडीज सूट बिजनेस के बारे में, भारत में लेडीज सूट बिजनेस कैसे शुरू करें(How to start ladies suit business in India), बेचने के लिए लेडीज सूट डिजाइन कैसे चुनें (ladies suit design), लागत, प्रॉफिट, मार्केटिंग.
जब बात गारमेंट के बिज़नेस की आती है, तो लेडीज सूट का बिजनेस उसमें सबसे पहले आता है. हमारे देश की युवतियों की सबसे पसंदीदा और आरामदायक पोशाक(आउटफिट) सूट ही है. दुनिया के हर कोने में कपड़े का बिजनेस सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहता है. इसका सबसे बड़ा कारण है, हर व्यक्ति इसका कस्टमर है और कपड़ो की बार-बार आवश्यकता पड़ती है.
अगर आप कपड़े के बिजनेस में आना चाहते हैं तो लेडीज सूट बिजनेस(Ladies suit business) आपके लिए सबसे शानदार बिजनेस आइडिया रहने वाला है. इसकी सबसे अच्छी बात है, आप इसे कम पैसो के साथ भी शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं. इस बिजनेस की डिमांड कभी कम नहीं होगी, बल्कि समय के साथ बढ़ेगी. मार्केट में रोज नए लेडीज सूट डिजाइन आते रहते हैं और धड़ा धड़ बिकते हैं. आपको बस समय-समय पर new ladies suit design से अपडेट रहना है और अपने कस्टमर्स को सबसे पहले उपलब्ध कराने हैं.
तो आइये जानते हैं लेडीज सूट का बिजनेस कैसे शुरू करें, और इससे जुड़ी हर वो जानकारी जो आपके बिजनेस का प्रॉफिट बढ़ाएगी.
लेडीज सूट का बिजनेस आइडिया (Ladies suit business Idea)
लेडीज सूट का बिजनेस कई तरीके से होता है, इसमें मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, रिटेलर तीन कड़ियाँ होती हैं. लेडीज सूट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए बहुत ज्यादा लागत आती है. होलसेलर में आप लाखों में काम कर सकते हैं. जबकि रिटेलर के रूप में आप बहुत कम पैसों में बिजनेस कर सकते हैं, यानी हजारों से लेकर कुछ लाख में आसानी से लेडीज सूट रिटेलर बन सकते हैं और कस्टमर को अपना माल बेच सकते हैं.
इसमें आप होलसेलर और रिटेलर के मध्य सप्लायर बनकर भी मुनाफा कमा सकते हैं. आज के लेडीज सूट बिजनेस आइडिया में हम रिटेल बिजनेस के बारे में बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें: इंडिया के प्रसिद्ध 20 होलसेल मार्केट
लेडीज सूट का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start ladies suit business)
- लेडीज सूट बिज़नेस का पूरा प्लान तैयार करें (ladies suit business plan)
- सही स्थान का चयन करें (ladies suit shop location)
- लेडीज सूट रिटेल शॉप का सेटअप (ladies suit shop setup)
- लेडीज सूट का आपूर्तिकर्ता ढूंढें (ladies suit wholesaler)
- आवश्यक डॉक्यूमेंट और GST रजिस्ट्रेशन
- लेडीज सूट बिजनेस की मार्केटिंग (ladies suit business marketing)
- लेडीज सूट बिजनेस को ऑनलाइन ले जाएँ
1. लेडीज सूट बिज़नेस का पूरा प्लान तैयार करें
ladies suit business plan : इस बिज़नेस में सबसे पहले आपको तय करना है कि कितना बजट निवेश करना चाहते हैं, उसी के अनुसार अपने लेडीज सूट बिजनेस का प्लान बनाएं. बिजनेस प्लान में आप हर पहलू को शामिल करें और उसे समझें. हम कुछ पहलू आपको बता रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.
- सबसे पहले आप अपना बजट तय करें, कि आप इस बिजनेस में कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं
- अपने एरिया के अनुसार लेडीज सूट की रेंज भी बनाएं, आपके एरिया में ज्यादातर कितनी कीमत के सूट बिकते हैं (जैसे: 500 से 1000 रूपये, 1000 से 1500 रूपये, 1500 से 2000 रूपये, 2000 से 4000 रूपये या इससे उपर)
- हर क्षेत्र के लोग अलग होते हैं और उनकी डिमांड और रेंज भी अलग होती है. ये जानने से आपको पता चलेगा की किस प्राइज रेंज के सूट ज्यादा लाने हैं.
- माल पर कितना खर्च करना है
- मार्केटिंग में कितना खर्च करना है
- दुकान स्थापित करने में कितना खर्च करना है
- बाजार में सिर्फ शॉप पर बेचना है, या साथ में ऑनलाइन भी बेचना है
ऐसे ही आप कुछ और बातों पर भी गौर कर सकते हैं. और अपने एरिया की दुकानों का भ्रमण कर आप ज्यादा कुछ जानकारियों के नोट्स बना सकते हैं.
2. सही स्थान का चयन करना
रिटेल बिजनेस में शॉप की लोकेशन काफी मायने रखती है. अपने लेडीज सूट बिजनेस के लिए स्थान का चुनाव काफी समझदारी से करें. जहाँ तक हो सके, कपड़ों के मार्केट में ही अपनी शॉप के लिए जगह चुनें. इससे आपके बिजनेस के लिए ज्यादा कस्टमर मिलेंगे.
ग्राहकों को आकर्षित करने और आसान सम्पर्क करने के लिए हमेशा एक अच्छे से दिखने वाले स्थान का चयन करें. कई बार लोग ऐसी जगह अपनी शॉप शुरू करते हैं, जो आसानी से कस्टमर को नजर भी नहीं आती है.
आप जितना बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं, उसके अनुसार पर्याप्त जगह चुनें. शॉप या मॉल में स्टॉक, चेंजिंग रूम, शेल्फ और काउंटर्स आदि के लिए पर्याप्त जगह का होना बहुत जरूरी है.
3. लेडीज सूट रिटेल शॉप का सेटअप
जब आपने जगह का चुनाव कर लिया है तो उस शॉप को अपने बिजनेस के अनुसार सेटअप करनी है. लेडीज सूट बिजनेस के अनुसार आवश्यक सभी फर्नीचर, काउंटर्सम शेल्फ,चेंजिंग रूम, स्टॉक की जगह और बिजली आदि व्यवस्था करनी है. आप शॉप के आकार के हिसाब से इन सबको बनवाएं और अपनी दुकान को लेडीज सूट स्टॉक रखने के लिए तैयार करें.
4. लेडीज सूट का थोक विक्रेता ढूंढें (ladies suit wholesaler)
आपने अपने बिजनेस के लिए शॉप या माल को पूरी तरह से सेटअप कर लिया है तो अब बारी है उसमें स्टॉक लगाने की, इसके लिए आपको एक होलसेलर(थोक विक्रेता) की आवश्यकता होगी, जो आपको लेडीज सूट होलसेल कीमत में उपलब्ध कराएं.
आप अपने एरिया के हिसाब से होलसेल मार्केट तलाश सकते हैं. हमारे भारत में सूरत, गुजरात में कपड़ों के काफी होलसेलर हैं. हमारी टीम की रिसर्च के अनुसार अजमेरा फैशन, सूरत एक बड़े लेडीज सूट मैन्युफैक्चरर और होलसेलर हैं. ये होलसेलर और रिटेलर दोनों को अपना माल देते हैं. इनकी वेबसाइट Ajmera Fashion पर हमने देखा है कि इन्हें बहुत से पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त हुए हैं. नीचे फोटो में अजमेरा फैशन के अजय अजमेरा जी और अभिनेत्री जीनत अमन जी हैं.
कुछ अवार्ड के नाम इसप्रकार है
- सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए अंतर्राष्ट्रीय सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार (2018-19)
- वर्ष की अग्रणी महिला डिजाइनर कपड़े निर्माता के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद और सेवा पुरस्कार (2019-20)
- वर्ष के सर्वश्रेष्ठ होनहार महिला डिजाइनर कपड़े निर्माता के लिए वर्ल्ड सिग्नेचर अवार्ड (2018-19)
- वर्ष के सबसे गतिशील उद्यमी के लिए इंडियन अचीवर्स अवार्ड (2020-21)
ऐसे कई और भी अवार्ड्स हैं, ये सब इनके अच्छी डिजाईन, क्वालिटी, सर्विस और बिजनेस ग्रोथ के लिए प्राप्त हुए हैं.
5. आवश्यक डॉक्यूमेंट और GST रजिस्ट्रेशन
किसी भी बिजनेस के लिए जीएसटी लेना आवश्यक है. आपको भी अपने बिजनेस का GST रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आप अपने एरिया के CA से सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही शॉप से संबंधित एनी लाइसेंस और डाक्यूमेंट्स की जानकारी भी आपको मिल जाएगी. अपने क्षेत्र में आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट जरूर बनवाएं.
6. लेडीज सूट बिजनेस की मार्केटिंग (ladies suit business marketing)
किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने के बाद उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता हैं क्योंकि अगर आप मार्केटिंग नहीं करेंगे तो आप अपने कस्टमर्स तक अपना सामान नहीं पंहुचा पाएंगे. आपको सही मार्केटिंग के तरीके का चुनाव करना होगा तभी आपका लेडीज सूट बिजनेस अच्छा प्रॉफिट कमा सकेगा. नई लेडीज सूट शॉप को लोगों की नजरों में लाने के लिए कुछ तरीके आजमाने चाहिए जिनसे कम लागत में ज्यादा कस्टमर्स जुड़ सकें.
आप कस्टमर आकर्षित करने के लिए अपने कस्टमर्स को आइटम्स पर ऑफर और डिस्काउंट प्रदान करें. दुकान के बार आकर्षक बोर्ड लगाये जिसमें सामान्य अक्षरों में और कम शब्द सीमा में अपने दुकान के प्रोडक्ट्स का नाम लिखे. साथ ही चल रहे डिस्काउंट ऑफर भी लिखें
मार्केटिंग हमेशा बिजनेस के प्रकार और कस्टमर्स के अनुसार की जाती है, इस बिजनेस में हम महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं. इसके लिए आप महिलाओं से जुड़ी पत्रिकाएं, लोकल टीवी चैनल, लोकल यूट्यूब चैनल के जरिये अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं. साथ ही त्योहारों में अख़बार में पम्पलेट डाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
7. लेडीज सूट बिजनेस को ऑनलाइन ले जाएँ
धीरे-धीरे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस क्रेज का फायदा उठाने के लिए हमने भी अपना बिजनेस ऑनलाइन ले जाना चाहिए. आप हमारे आर्टिकल में जान सकते हैं कि, ऑनलाइन प्रोडक्ट कैसे बेचें. इसे जानकर आप ऑनलाइन सूट का बिजनेस कर सकते हैं.
ऑनलाइन सूट बेचने में आपको ज्यादा झंझट नहीं करना होता है, आपको ऑर्डर मिलता है, आप उसे पैक करते हैं और कूरियर वाला उसे ले जाता है. आप जिस भी पेमेंट सिस्टम का उपयोग करते हैं, उसके द्वारा आपका पेमेंट ऑनलाइन प्राप्त हो जाता है.
आजकल बहुत सी लड़कियां और महिलाएं ऑनलाइन लेडीज सूट शॉपिंग करती हैं, और अपनी पसंद के लेडीज सूट डिजाइन देखकर आर्डर करती हैं. ऐसे नए-नए डिजाईन मार्किट में आने में समय लगता है.
इसे भी पढ़ें : टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज
लेडीज सूट बिजनेस में लागत
आपको इस बिजनेस को कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. अगर आपका बजट कम है तो शॉप या मॉल की डेकोरेशन में अधिक खर्चा ना करें, लेकिन आवश्यकता अनुसार जरूर करें. शॉप की डेकोरेशन, आवश्यक फर्नीचर, काउंटर आदि में अधिकतम एक लाख तक खर्च करें, आपके पास ज्यादा बजट है तो आप ज्यादा भी कर सकते हैं.
अब बाजार के अनुसार आपको स्टॉक रखना होगा तो शुरू में आप कम स्टॉक्स रखे लेकिन डिजाइन अधिक रखें. किसी एक डिजाइन या साइज़ में ज्यादा इन्वेस्ट ना करें. आगे जिस हिसाब से सूट बिकेंगे आप स्टॉक अपडेट करते रहें. अगर आप सामान्य स्टोर और सामान्य डिजाइन (अच्छे और सस्ते भी) रखेंगे तो 2 लाख तक आप आसानी से अच्छा स्टॉक कर सकते हैं. कभी लालच में Low Quality Material ना बेचे, इससे आप एकबार तो मुनाफा कमा लोगे लेकिन कस्टमर वापिस लौटकर नहीं आएगा. इसलिए क्वालिटी में कोम्प्रोमाईज़ ना करें. क्वालिटी के मामले में अजमेरा फैशन सबसे बेस्ट है.
इसे भी पढ़ें : बिजनेस के लिए लोन
मुनाफा और कीमत
कपड़ों के सभी बिजनेस में अच्छा मार्जिन मिल जाता है. इस बिजनेस में आप 20 से 50 प्रतिशत तक मुनाफा कमा सकते हैं. आप डिस्काउंट के साथ काम करें, ये कस्टमर्स को आकर्षित करता है. जैसे- 1000 रु की खरीददारी पर 5-10%, 2000रु पर 10-15% डिस्काउंट रख सकते हैं. इससे कस्टमर का आपके बिजनेस पर आना बना रहेगा. डिस्काउंट हमेशा इतना रखें कि आपको उचित लाभ और कस्टमर को भी फायदा मिलें. ट्रेंड में ना रहने वाले कपड़ों को ऑफर प्राइज में बेचें.
कुछ ध्यान रखने योग्य बातें (जैसे : लेडीज सूट डिजाइन)
- ज्यादा लेडीज सूट डिजाइन (ladies suit design) रखें और हर डिजाइन में सिमित स्टॉक रखें, किसी एक डिजाइन का ज्यादा स्टॉक ना करें.
- आपको एक अनुभवी सेल्समेन रखना चाहिए.
- नए लेडीज सूट डिजाइन के बारे में जानते रहें और स्टॉक अपडेट रखें
- आवश्यक होने पर वर्कर रखें, ग्राहकों को इंतजार ना कराएँ.
- ग्राहकों के साथ मधुर रहें और उन्हें प्रेम पूर्वक पुकारें.
- ग्राहकों से रिश्ता बनाए, न की उनके साथ धोखा करें.
Ajmera Fashion संपर्क
होलसेलर का नाम | Ajmera Fashion |
Call or Whats app | +919998874010 +919726853210 |
[email protected] | |
Website | https://ajmerafashion.com/ |
Address | Ajmera Fashion Private limited. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 |
इन्हें भी पढ़ें :
- किराने की दुकान कैसे शुरू करें
- 30 स्मॉल बिजनेस आइडियाज
- रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस
- 20+ कम लागत वाले बिजनेस
FAQs
भारत में लेडीज सूट बिजनेस कैसे शुरू करें?
लेडीज सूट बिजनेस प्लान तैयार करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
1. लेडीज सूट बिजनेस के लिए स्थान का चयन
3. आपूर्तिकर्ता ढूँढना
5. स्टोर को सेटअप करना
6. निवेश की व्यवस्था करना
7. बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन कराना
8. अपने मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना
9. स्टॉक सूची मैनेज करना
10. अनुभवी स्टाफ रखना
11. प्रोडक्ट का मार्जिन और कीमत तय करना
12. अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनामार्केट में लेडीज सूट की शॉप कैसे खोलें?
लेडीज सूट की दुकान खोलने के लिए आपको भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक दुकान अपनी या किराये पर लेनी है. ये जगह कपड़ों के मार्केट में हो तो ज्यादा अच्छा है. फिर होलसेलर से लेडीज सूट खरीदकर अपनी दुकान में बेचने हैं. समय-समय पर नए लेडीज सूट डिजाइन (ladies suit design) से स्टॉक को अपडेट करते रहें.
क्या लेडीज सूट का बिज़नेस अच्छा है?
दुनिया के हर कोने में कपड़े का बिजनेस मुनाफे वाला है. इसमें 50% तक आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं.
लेडीज सूट थोक में सबसे अच्छी कीमत पर कहां से खरीदें?
आप कपड़ो के थोक बाजार में जाएं और वहां के बाजार का भ्रमण करें. सभी जगह कपड़े की क्वालिटी और कीमत को देखकर एक अच्छे होलसेलर को चुनें और उससे अपना माल प्राप्त करें