Skip to content

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

4.5
(26)

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना : बिजनेस करने का मन किसका नहीं होता है, लेकिन अधिक इन्वेस्टमेंट के डर से हम अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताने वाले हैं जिन्हें आप बहुत कम पैसों के साथ शुरू कर सकते हैं.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

क्या दो हजार में बिजनेस शुरू कर लाख रुपये महीना कमा सकते हैं

कोई भी बिजनेस इन्वेस्टमेंट के आधार पर कमाई नहीं देता है, आपका बिजनेस आइडिया कमाने का कितना दम रखता है, कमाई उसपर निर्भर करती है. बिजनेस में मेहनत और लगन चाहिए, आप बहुत कम पैसो या बिना किसी पैसे के शुरू किये गए बिजनेस से भी बहुत कुछ फोड़ सकते हैं.

अगर आप एक यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो इसमें आपका कितना इन्वेस्टमेंट जा सकता है, हमारे हिसाब से जीरो, शुरुआत में एक मोबाइल और इन्टरनेट की आवश्यकता है. अगर आप इसमें एक साल मेहनत कर लेते हैं तो आप एक लाख रूपये महीना क्या, उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

तो दोस्तों, अब हम जानते हैं ऐसे कुछ बिजनेस आइडियाज जिन्हें शून्य से लेकर 5000 तक के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता हैं, अगर आप इन बिजनेस आइडियाज पर अच्छी बिजनेस प्लानिंग करके लगन से काम करेंगे तो आप एक साल से अंदर एक लाख रूपये महीने का आसानी से कमा सकते हैं. अगर पहले दिन से लाख रूपये कमाने की सोच रहे हैं तो ऐसा तो मुमकिन ना है जी

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

तो चलिए जानते हैं ऐसे बिजनेस आइडियाज जिन्हें कम पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं.

1. यूट्यूब चैनल बनाएं

आप अगर बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं, इसके लिए ना आपको ज्यादा पैसे चाहिए और ना ही कोई खास स्किल. आप किसी भी फील्ड से जुड़ा यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर काम कर सकते हैं. अगर आप यूट्यूब चैनल पर एक साल तक लगातार काम कर लेते हैं तो अच्छे पैसे कमाने लग जाओगे.

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं

  • सबसे पहले आपको एक niche(जैसे : कोई टॉपिक) चुनना है और फिर उससे जुड़ें विडियो बनाने हैं
  • अगर आप एजुकेशन में कोई एग्जाम चुनते हैं तो आप उस एग्जाम से जुड़ें विडियो बनाकर स्टूडेंट्स की मदद कर सकते हैं
  • आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी यूट्यूब चैनल आइडियाज चुन सकते हैं
  • अब अपने niche से जुड़ा या कोई ब्रांडिंग यूट्यूब चैनल नाम रखें
  • अब आप अपने वीडियोज का टाइम टेबल तय कीजिए और उसी अनुसार लगातार बनाएं और अपलोड करें
  • जब आपके सब्सक्राइबर 1000 और देखने का समय 4000 घंटा हो जाता है तो आप अपना चैनल मोनेटाइज कर सकते हैं यानी गूगल विज्ञापन शुरू कर पैसे कमा सकते हैं
  • अब आप इसे एक साल तक लगातार करें, उसके बाद में आप जरूर एक safal मुकाम पर होंगे
 यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से

यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण और लागत

यूट्यूब चैनल के लिए आवश्यक उपकरणविवरणलागत
एक मोबाइल या कैमराआप शुरुआत मोबाइल से भी कर सकते हैं(शून्य) या कैमरे की कीमत
माइकआप अपने मोबाइल या हैडफ़ोन का माइक काम में ले सकते हैं₹1000 से ₹2000
Mobile or Camera Tripod Standकिसी दोस्त की हेल्प ले सकते हैं₹500 से ₹1000
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

2. स्पाई एंड सिक्योरिटी सर्विसेज बिजनेस

आज के समय में घरों और कार्यालयों में कैमरे लगाना आवश्यक हो गया है, आए दिन बहुत सी घटनाएँ होती है और साथ ही भरोसे जैसी चीज भी खत्म सी हो गयी है. इसी के चलते स्पाई एंड सिक्योरिटी सर्विसेज की जरूरत पड़ती है. जब भी कोई बिजनेस शुरू होता है, वहां सीसीटीवी सबसे पहले लगाया जाता है. आप सीसीटीवी कैमरे का बिजनेस बहुत कम पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं .

CCTV बिजनेस में आप कस्टमर से एडवांस ले सकते हैं या सामान उधार में खरीद सकते हैं, ऐसे करके आप इस बिजनेस को बहुत पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं.

कैसे शुरू करें

  • सबसे पहले आप किसी CCTV सर्विस बिजनेस के साथ काम करके अनुभव प्राप्त करें.
  • अब आप थोक विक्रेता से उपकरण लेने की बात करें
  • अपने बिजनेस का प्रचार करे : ऑनलाइन या ऑफलाइन
  • आप घरों और कार्यालयों में जाकर भी सम्पर्क कर सकते हैं
  • ऐसे करके आप अपने लिए पहला कस्टमर जोड़ें और फिर धीरे-धीरे करके अपने कस्टमर बढ़ाए
  • आप अपने साथ एक या दो कर्मचारी भी रखें जिससे काम करने में परेशानी ना हो
  • आप कस्टमर से एडवांस भी ले सकते हैं
  • ऐसे करके आप एक साल तक अपने कस्टमर बढ़ा सकते हैं

3. एक ब्लॉग बनाएं

आप एक ब्लॉग शुरू करके भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको लिखने का शौक है तो ब्लॉगिंग से आप महीने के लाख रूपये आसानी से कमा सकते हैं. इसमें आपको शुरू में एक से दो साल भी लग सकते हैं. इसे आप बहुत कम पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं.

ध्यान रहें, आपको लिखने का शौक होना चाहिए, आपको इसमें आर्टिकल लिखने होंगे. अभी आप पढ़ रहें हैं, ये एक ब्लॉग ही है, इसे ब्लॉगिंग कहते हैं. ब्लॉगिंग से बहुत से लोग अच्छे पैसे बना रहे हैं. इसमें थोड़ा टेक्निकल ज्ञान होना जरूरी है जिससे आप इसे अच्छे से मैनेज कर पाओगे. ब्लॉगिंग के बारे में सीखें

ब्लॉगिंग क्या है

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

  • सबसे पहले एक niche चुनें (यानी कोई विषय जैसे : भारत या किसी राज्य से जुड़ें सभी पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दे सकते हैं, वहां तक कैसे जाएँ, क्या क्या देखने को मिलेगा.)
  • इसमें आप पर्यटन से जुड़ा कोई ब्रांडिंग नाम चुन सकते हैं
  • अब चुने हुए नाम का एक डोमेन खरीदें (जैसे : kaiseindia.in, india tourism.in )
  • एक होस्टिंग ले, जहाँ आपके लिखे आर्टिकल ऑनलाइन सेव होंगे जिससे गूगल सर्च करने वाले को दिखा सकें
  • अब वेबसाइट सेटअप करें
  • आर्टिकल लिखें और सर्च कंसोल में अपने डोमेन को सबमिट करें
  • जब ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो adsense के लिए अप्लाई करें और पैसे कमाने शुरू करें

एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है

एक लाख रूपये बिजनेस करने वाले के लिए काफी होते हैं, अगर आप में बिजनेस करने का जुनून है तो आप एक लाख में करोड़ो तक अपने बिजनेस को ले जा सकते हैं. हमने कम पैसों में बिजनेस के बारे में बहुत से आइडियाज बता रखें हैं.

आप नीचे दिए गए बिजनेस आइडियाज पढ़ सकते हैं:-

4. सेंकंड हैण्ड कार या बाइक बिजनेस

अगर आपको कार या बाइक का नॉलेज है तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं. आप बेचने वाले और खरीदने वाले के बीच कड़ी काम करके कमीशन कमा सकते हैं. इसमें कर बेचने वाली कार बिकवाने, और खरीदने वाले को कार दिलवा के उनसे कमीशन ले सकते हैं. जब आपका बिजनेस बढ़ने लग जाये तो आप खुद खरीद कर रख सकते है और फिर कस्टमर को अपनी कीमत के अनुसार बेच सकते हैं. इसमें आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

आप used car business से जुड़ी एक सक्सेस स्टोरी भी पढ़ सकते हैं

5. कार या बाइक रिपेयरिंग बिजनेस

अगर आप मैकेनिक का काम सीख सकते हैं तो इस बिजनेस को आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. आप शुरू में एक साल तक रिपेयरिंग करना सीखें और फिर आप अपना बिजनेस शुरू करें. इसे कम पैसों में शुरू करने के लिए आपको घर पर रिपेयरिंग सर्विस उपलब्ध करवानी है. आप कस्टमर के घर जाकर उसकी बाइक या कार ठीक करें और बदले में अच्छा मुनाफा पाएं. इसमें आपको सामान्य टूल्स खरीदने होंगे.

जब आप समय के साथ अच्छे पैसे कमाने लगो तो एक गैराज शुरू करें, और साथ में होम सर्विस का भी जारी रखें. ऐसे करके आप अपने बिजनेस को काफी बड़ा बना सकते हैं. आपको काम बढने पर कुछ कर्मचारी भी रखने पड़ेंगे

Telegram

दोस्तों आपको दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना लेख कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरुर बताएं और नीचे जाकर हमारे ब्लॉग को रेटिंग भी दें.

आप हमेशा हँसते रहें, मुस्कुराते रहें

धन्यवाद!

FAQs –

  1. दो हजार में कौनसा बिजनेस शुरू करके लाख रुपये महीना कमा सकते हैं?

    ऐसे बहुत से बिजनेस हैं जिन्हें आप शून्य रूपये या बहुत कम पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं, इसमें सबसे बेहतरीन बिजनेस जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकतेहैं है, वह है एक यूट्यूब चैनल बनाना

  2. क्या 2000 में एक अच्छा बिजनेस किया जा सकता है?

    बिल्कुल, दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना : आप इतने पैसों में एक अच्छा बिजनेस शुरूआती स्तर पर शुरू कर सकते हैं. फिर इसे धीरे-धीरे बड़ा किया जा सकता है. बिजनेस की सफलता बिजनेस प्लानिंग पर निर्भर रहती है. कौनसा बिजनेस करें, ये जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें

  3. आज के दौर में कौनसा बिजनेस करें?

    आजकल सुविधाएँ बढती जा रही है, ऐसे में लोग ज्यादा आलसी हो रहे हैं. सभी हर काम को आसानी से करना चाहते हैं. अगर आप अपने बिजनेस से लोगों को किसी काम को आसानी से करने में मदद कर सकते हैं तो ये बेहतर बिजनेस आइडिया होगा. जैसे : किराना सामान लाने में लोगों को काफी परेशानी होती है तो ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर शुरू हो रहे हैं.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.5 / 5. Total rating : 26

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

5 thoughts on “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *