बिजनेस प्लान हिंदी(How to make a business plan in Hindi) : एक अच्छा चित्र बनाने के लिए पहले उसका रेखाचित्र खींचा जाता है उसी तरह एक सफल बिजनेस के पीछे एक बेहतरीन बिजनेस प्लान होता है. आप जब भी कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसके बारे में जानकारी, निवेश और मुनाफा आदि के बारे में जानने के लिए एक फाइल तैयार की जाती है, जिसे बिजनेस प्लान कहते हैं.
वर्तमान समय में बिजनेस प्लान का काफी महत्त्व है, क्योंकि बहुत से लोग अपना बिजनेस लोन लेकर शुरू करते हैं. लोन लेने के लिए आपको बैंक में बिजनेस प्लान देना होता है उसी के अनुसार बैंक आपके बिजनेस को परखता है और आपका उचित लोन पास करता है. बैंक आपके बिजनेस प्लान के अनुसार गणना कर लेता है कि कितनी राशि देनी है और मासिक कितने रूपये की EMI(मासिक किस्त) इस बिजनेस से मुमकिन है. अगर आप इन्वेस्टर की तलाश भी करते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन बिजनेस प्लान होना चाहिए, इसे देखकर ही इन्वेस्टर आपके बिजनेस में निवेश करने का रिस्क लेता है.
बिजनेस प्लान क्या होता है? (Business Plan in Hindi)
‘बिजनेस प्लान’ का शाब्दिक अर्थ – व्यापारिक योजना होता है. यह एक बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और योजना से जुड़ा दस्तावेज होता है. इसमें बिजनेस को कैसे शुरू किया जायेगा और भविष्य में किन-किन योजनाओं पर काम करेंगे. बिजनेस को आगे कैसे ऊँचाइयों पर लेकर जाना है, आदि सबके बारे में जानकारी उल्लेखित रहती है. ये बिजनेस की नींव के रूप में काम करता है.
![[7 Step] एक बेहतरीन बिजनेस प्लान कैसे बनाएं | How to make a business plan in Hindi 1 होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी, गांव का बिजनेस, business plan in hindi pdf, छोटा बिजनेस प्लान, होलसेल बिज़नेस प्लान, नया बिजनेस, बिजनेस प्लान कैसे बनाएं, न्यू बिजनेस प्लान,](https://i0.wp.com/kaiseindia.in/wp-content/uploads/2022/02/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80.webp?resize=600%2C314&ssl=1)
एक अच्छे बिजनेस प्लान में बिजनेस की रणनीतियां शामिल रहती है और ये 3 से 5 साल आगे की बनाई जाती है जिनपर पूरा बिजनेस चलता है. इसे बैंक लोन के लिए देखता है और इन्वेस्टर भी इसके अनुसार आपके बिजनेस में निवेश करता है. एक संतुलित बिजनेस प्लान सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आसानी से खड़ा कर सकता है, बस आपको बिजनेस प्लान को अच्छे से पूरा करना होता है. आपको किसी भी बिजनेस आईडिया पर बिजनेस प्लान बनाना होतो इन सब बातों का ध्यान जरूर रखें.
एक बेहतरीन बिजनेस प्लान तैयार करने में ध्यान रखने वाली बातें
- बिजनेस प्लान बनाते समय आपको ज्ञात होना चाहिए कि, आपके बिजनेस का मुख्य उद्देश्य क्या है? कौन-कौन लोग आपके बिजनेस जुड़ेंगे, उनका बिजनेस में क्या क्या काम होगा.
- बिजनेस से जुड़ने वाले लोगों से आपके बिजनेस को क्या फायदा होगा. पूरे बिजनेस को संभालने के लिए कौन-कौनसे एरिया आवश्यक हैं जहाँ कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे.
- आपके बिजनेस में कितने पार्टनर है और उनका शेयर हिस्सा कितना है.
- बिजनेस के लिए कितने लोन की आवश्यकता है और वह कैसे निवेश की जाएगी, इन सबकी जानकरियां एक बेहतर बिजनेस प्लान में शामिल होती है.
- आप जितना आकर्षक और अच्छा बिजनेस प्लान तैयार करेंगे, उतनी तेजी से आपका बिजनेस बढेगा.
- एक बेहतर बिजनेस प्लान वह होता है जिसे देखकर बिजनेस के बारे में सारी जानकारियां हासिल की जा सके. इससे बिजनेस पार्टनर और बैंक को आपके बिजनेस को समझने में आसानी होगी और वे जल्दी आपको पैसे देने के लिए तैयार हो जायेंगे.
- बिजनेस प्लान में आपके बिजनेस को कैसे शुरू करना है या कैसे शुरू किया गया था से लेकर आगे बढ़ाने तक की सारी जानकारियां शामिल रहती है. इससे आपके बिजनेस का भविष्य भी बताया जा सकता है और बिजनेस प्लान का भविष्य में बहुत अहम रोल होता है.
- आप किस सामान या सेवा का बिजनेस कर रहे हैं और उसके बारे में जानने वाली सभी बाते शामिल हो.
- अगर आप खुद की पूंजी लगाकर बिजनेस करते हैं तो आपको बिजनेस प्लान की इतनी आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी आपके दिमाग में पूरा बिजनेस प्लान रहना चाहिए जिससे बिजनेस आगे बढ़ाने में कोई परेशानी नहीं आए.
एक बेहतरीन बिजनेस प्लान कैसे बनाएं (How to make a business plan in Hindi)
हम जब कोई मकान, बिल्डिंग या टावर बनाते हैं तो सबसे पहले उसकी नींव तैयार करते हैं और उसी पर सारा स्ट्रक्चर खड़ा करते हैं. नींव जितनी मजबूत रहेगी भवन उतना ही मजबूत तैयार होगा. ऐसा ही बिजनेस में होताहै, जब भी आप बिजनेस प्लान तैयार करते हैं तो वह बिजनेस की नींव तैयार होती है और बिजनेस का आगे तक सारा प्लान इसमें शामिल रहता है. आज हम एक बेहतर बिजनेस प्लान कैसे बनाते हैं, के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाने में बिजनेस रिसर्च बहुत सहायक होती है.
1. बिजनेस प्लान में एग्जीक्यूटिव समरी (Executive Summary)
ये पुरे बिजनेस का सारांश होता है जो आपके द्वारा सबसे पहले लिखा जाता है और पूरा बिजनेस प्लान इसके अनुसार ही तैयार होता है. ये बिजनेस प्लान के सबसे लास्ट में लिखा रहता है हालाँकि लिखा सबसे पहले जाता है.
2. बिजनेस का विवरण (Business Description in Business Plan)
बिजनेस विवरण में सबसे पहले आपके बिजनेस इंडस्ट्री के बारे में सामान्य जानकारी दी जाती है. इसमें बिजनेस के वर्तमान उद्देश्य और भविष्य की रणनीतियों के बारे में चर्चा की जाती है. इसमें बिजनेस के प्रोडक्ट या सेवाओं का सामान्य विवरण और भविष्य में बिजनेस को बढ़ाने के बारे में भी जानकारियां उल्लेखित की जाती है.
3. बिजनेस प्लान में मार्केटिंग रणनीति ( Marketing Strategy in Business Plan in Hindi)
बिजनेस प्लान में मार्केटिंग योजना के बारे में लिखने के लिए आपको अपने बिजनेस से जुडे मार्केट को समझना आवश्यक है, क्योंकि एक अच्छी मार्केटिंग योजना आपके द्वारा किये गये मार्केट रिसर्च पर ही निर्भर करती है. आपको अपने प्रोडक्ट या सेवाओं के अनुसार लक्षित बाजार की समझ होनी चाहिए. आपके ग्राहक किस उम्र के और कौनसे एरिया के लोग है, उसी के अनुसार मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तैयार करते हैं जिससे एक बेहतर मार्केटिंग होती है.
4. प्रतिस्पर्धा का ब्यौरा
वर्तमान में प्रतेक सेक्टर में बिजनेस की भरमार है,आप किसी भी क्षेत्र के बिजनेस को करे, उसमें आपको प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. आपको सपने बिजनेस की प्रतिस्पर्धा के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए आपको इसका विश्लेषण करना आवश्यक है.
बिजनेस प्लान में किये गए प्रतिस्पर्धा विश्लेषण से आपको प्रतिस्पर्धियो के बिजनेस की कमजोरी और ताकत का अनुमान हो जाता है और आप उसी के अनुसार अपने बिजनेस की रणनीति बना सकते होऔर अन्य बिजनेस से कुछ यूनिक आप अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकते हो.
5. डिज़ाइन और डेवलपमेंट प्लान
बिजनेस प्लान में डिज़ाइन और डेवलपमेंट की योजना भी काफी अहम होती है. इससे इन्वेस्टर को प्रोडक्ट की डिज़ाइन, विवरण और चार्ट की जानकारी मिल जाती है और वह ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ आपके बिजनेस में निवेश करने को तैयार हो जाता है. किसी भी प्रोडक्ट की डिज़ाइन और विवरण महत्त्वपूर्ण बिंदु होते हैं जिनसे आपके प्रोडक्ट की बिक्री प्रभावित होती है.
6. संचालन एवं प्रबंधन योजना
एक अच्छे बिजनेस प्लान में संचालन एवं प्रबंधन योजना का विवरण देना इसलिए आवश्यक हो जाता है, क्योंकि इससे बिजनेस प्रमोटर और इन्वेस्टर्स को ज्ञात हो जाता है कि भविष्य में बिजनेस किस तरह कार्य करने वाला है. बिजनेस संचालन विवरण में प्रबंधन टीम के कार्य, लॉजिस्टिक, बिजनेस का निवेश और खर्च, अलग-अलग कार्य के अनुसार कर्मचारी प्रबंधन आदि सब की जानकारी शामिल करना आवश्यक है.
7. बिजनेस प्लान में फाइनेंस के बारे में भी बताना है आवश्यक
इन सभी बातों के अलावा बिजनेस प्लान में फाइनेंस का विवरण भी अतिआवश्यक है. इससे आप अपने बजट अनुसार खर्चो का ब्यौरा शामिल करेंगे. आपके बिजनेस में निवेश के लिए पूंजी कहाँ से प्राप्त होगी और आप उसे किस-किस जगह कितना खर्च करेंगे. यदि आप स्वयं की पूंजी से भी बिजनेस करे तब भी ये आवश्यक है क्योंकि इससे आपकी पूंजी सही जगह लगेगी और आप अधिक लागत से बच जाएंगे. कई बार बिना प्लान के खर्च करने पर किसी जगह ज्यादा खर्च हो जाता है और किसी जगह के लिए फिर फण्ड ही नहीं रहता है ऐसे में बिजनेस में कमियां रह जाती है जो काफी नुकसानदेय साबित हो सकती हैं.
यदि आपको बिजनेस का फाइनेंस करना है तो बिजनेस के लागत की जानकारी देनी होगी. इसमें आप जमीं, प्लाट, मशीनरी, कच्चा माल, ट्रांसपोर्ट, फर्नीचर, डेकोरेशन, मार्केटिंग, वर्कर सैलरी आदि सभी खर्चो के बारे में बताना होगा. उसी हिसाब से आपके बिजनेस की अनुमानित राशि ज्ञात होगी और फाइनेंस करने वाला आपको उचित राशि देने के लिए तैयार होगा.
8. Business plan in Hindi pdf
हम आपको एक सैंपल बिजनेस प्लान हिंदी में दे रहे हैं जिसे देखकर आप अपने बिजनेस के लिए बेहतर बिजनेस प्लान बना पाएंगे.
इन्हें भी पढ़ें :-
- गर्मी में इस बिजनेस से कमाएं लाखो हर महीने
- घर से महिलाएं इस बिजनेस से कमा सकती है अच्छे पैसे
- fiverr से घर बैठे ऑनलाइन लाखों कमाएं
FAQs About How to make a business plan in Hindi
बिजनेस प्लान हिंदी में कैसे बनाएं? (How to make a business plan in Hindi)
कार्यकारी सारांश लिखें (Executive Summary):
विवरण उल्लेखित करें (Description):
बिजनेस के लक्ष्य निर्धारित करें (Goals):
प्रबंधन की योजना लिखें (Managements) :
उत्पाद के बारे में लिखें (Product):
अनुमानित खर्चा और कमाई (Financial Projection):
बिजनेस प्लान का कवर पेज तैयार करें:
हमारे ब्लॉग से सैंपल बिजनेस प्लान हिंदी की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करें
BAHOT HI ACCHI INFORMATION HAI , AAPSE BAHOT KUCH SIKHNE KO MILA .
THANK YOU SIR
Thanks So Much & Welcome
MUJHE AAPSE EK CHOTISI HELP CHAHIYE THI SIR
KROGE PLZ ?
बताइये सर
Mujhe online tiffin service karni hai wo kese hogi ki khud hi order aye
एक बार कैसे भी छोटा सा शुरू करलो, फिर समय के साथ आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और कस्टमर भी. फिर आप उसे ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं.