Business Idea: अगर आप बहुत कम निवेश के साथ एक शानदार बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं. आप इस बिजनेस को मात्र ₹30,000 में शुरू कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं लेमनग्रास खेती (Lemon Grass Farming) के बारे में. इसे नींबू घास भी कहा जाता है. नींबू घास फार्मिंग ( Earn money from farming) से जबरदस्त बिजनेस किया जा सकता है. कम पैसो के बिजनेस में ये एक बेहतर बिजनेस आइडिया है. लेमन ग्रास आयल रेट काफी अच्छे रहते हैं, जिससे आपको इससे तगड़ा मुनाफा होता है
हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी लेमन ग्रास फार्मिंग की बात मन की बात में कही थी. मोदी जी ने बताया था कि लेमनग्रास फार्मिंग से किसान अपने आप को तो आर्थिक रूप से सक्षम कर ही रहे हैं, साथ ही अपने देश के विकास में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- कुत्ता पालन से बनें लखपति
लेमन ग्रास की बाजार में डिमांड
लेमन ग्रास तेल की बाजार में अधिक डिमांड है. लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल का उपयोग कॉस्मेटिक्स सामान, साबुन, ऑइल और अन्य दवाई बनाने वाली कंपनियां करती हैं. इन सभी उपयोग के कारण बाज़ार में लेमन ग्रास ऑइल के अच्छे रेट मिलते हैं. इस फार्मिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित क्षेत्र में भी आसानी से उगाया जा सकता है. लेमनग्रास फार्मिंग से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही एक साल में लगभग 4 लाख रुपये तक का फायदा कमा सकते हैं.
लेमनग्रास खेती में खाद की आवश्यकता नहीं
लेमन ग्रास खेती में खाद की कोई खास आवश्यकता नहीं रहती है इसके साथ ही इसे आवारा जानवरों के द्वारा खाने का भी कोई डर नहीं रहता है. एक बार इसकी बुवाई होने के बाद यह लगातार 5-6 वर्ष तक तक चलती है.
लेमन ग्रास कब उगाएं
लेमन ग्रास की खेती करने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के मध्य है. एक बार बुवाई के बाद इसकी छह से सात बार तक कटाई की जाती है. सालभर में तीन से चार बार कटाई कर सकते हैं. लेमन ग्रास से ऑइल भी निकाला जाता है. लेमन ग्रास आयल रेट ₹1,000 से लेकर ₹1,500 हैं. लेमन ग्रास बुवाई के 3 से 5 माह बाद इसकी पहली कटाई होती है. लेमन ग्रास कटाई करने के लिए तैयार हुआ है या नहीं, ये पता करने के लिए इसे तोड़कर सूंघें, सूंघने पर नींबू की तेज गंध आए तो यह घास तैयार हो गई है. जमीन से 5 से 8 इंच ऊपर से इसकी कटाई करें. तीन वर्ष तक इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ती जाती है.
इसे भी पढ़ें :- मुर्गी पालन से कैसे लाखों कमाएं
लेमन ग्रास फार्मिंग बिजनेस से कितनी कमाई होगी
अगर आप एक हेक्टेयर में लेमन ग्रास फार्मिंग करते हैं तो शुरु में ₹20,000 से ₹40,000 की लागत आती है. एक बार फसल बुवाई के बाद साल में 3 से 4 बार कटाई की जा सकती है. 3 से 4 कटाई पर लगभग 100 से 150 लीटर तेल प्राप्त होता है. एक हेक्टेयर से साल भर में करीबन 325 लीटर ऑइल निकल जाता है. लेमन ग्रास ऑइल रेट लगभग ₹1200-1500 प्रति लीटर होती है यानी 4 लाख से 5 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है. लेमन ग्रास फार्मिंग के बारे में ज्यादा जानें
लेमन ग्रास आयल रेट
लेमन ग्रास से जो ऑइल निकाला जाता है, उसकी माकेट में काफी मांग रहती है. एक साल में एक कट्ठे जमीन से लगभग 3 से 5 लीटर तेल निकलता है. लेमन ग्रास आयल रेट ₹1,000 से लेकर ₹1,500 हैं.
लेमनग्रास खेती क्यों करें?
- कम निवेश: लेमनग्रास खेती शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
- आसान खेती: लेमनग्रास एक कम रखरखाव वाला पौधा है। इसे कम पानी और उर्वरक की आवश्यकता होती है।
- अच्छी पैदावार: लेमनग्रास एक साल में कई बार काटा जा सकता है, जिससे आपको अच्छी पैदावार मिल सकती है।
- उच्च लाभ: लेमनग्रास तेल की कीमतें काफी अच्छी रहती हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।
- बढ़ती मांग: लेमनग्रास की मांग बाजार में लगातार बढ़ रही है।
इन्हें भी पढ़ें :
- हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस
- मैकडॉनल्ड्स फ्रेंचाइजी
- पेट्रोल पंप डीलरशिप
- मछली पालन व्यवसाय
- एशियन पेंट्स डीलरशिप
- हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप
- सबवे फ्रेंचाइजी
- बर्गर किंग फ्रेंचाइजी
- ड्राई फ्रूट का बिजनेस
- एक्वेरियम स्टोर बिजनेस आइडिया
- वेंडिंग मशीन बिज़नेस
- रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस
- गार्डनिंग स्टार्टअप