दोस्तों, आज हम बात करेंगे: हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें, हवाई चप्पल रॉ मटेरियल प्राइस, चप्पल बनाने वाली मशीन की कीमत, चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी आदि जानकारी आप इस ब्लॉग में पढेंगे. हवाई चप्पल बनाने का काम काफी उच्च स्तर पर किया जा रहा है. हवाई चप्पल आमतौर पर पोलियोलेफिन, पीवीसी, रबर, लैटेक्स और चमड़े का उपयोग करके बनाई जाती हैं. यह चप्पल लोगों के लिए काफी सुखद और सस्ती होती हैं और लोग इसे अपने घरों में काफी इस्तेमाल करते हैं.
हमारे देश में चप्पल सभी लोग पहनते हैं, फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब क्योंकि स्लिपर चप्पल बहुत ही आरामदायक होती है. सुबह और शाम के समय तो इसके अलावा कोई ऑप्शन ही नहीं है. चप्पल का अधिक उपयोग हम सब घर पर करते हैं. आजकल मार्केट में आकर्षक चप्पलें भी आने लगी हैं जिन्हें हम बाहर भी आसानी से पहनकर जा सकते हैं. आज हम इन्हीं चप्पल बनाने के बिजनेस की बात करने वाले हैं. इन सबसे हम जान सकते हैं कि हवाई चप्पल की डिमांड कितनी ज्यादा है. साथ ही इस बिजनेस को आप अपने घर से बहुत कम पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं , हवाई चप्पल के बिजनेस के बारे में सबकुछ:-
- हवाई चप्पल बिजनेस शुरू करने के स्टेप
- हवाई चप्पल रॉ मटेरियल प्राइस
- hawai chappal raw material कहाँ से खरीदें
- चप्पल बनाने की मशीन (Slipper making machine)
- चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी
- चप्पल बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी है (Slipper Making Machine Price)
- चप्पल बनाने की मशीन की कीमत india (chappal banane ki machine)
- चप्पल बनाने की विधि (chappal kaise banate hain)
- चप्पल बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस
- चप्पल के लिए पैकिंग
- चप्पल बनाने के बिजनेस के लिए मार्केटिंग
- चप्पल का बिजनेस स्थापित करने के लिए आवश्यक स्थान
- चप्पल का बिजनेस स्थापित करने की कुल लागत
- चप्पल बनाने के बिजनेस में लाभ
- चप्पल बनाते समय क्या सावधानियाँ रखें (slipper making precautions)
- FAQs - Slipper Manufacturing Business Ideas in Hindi
हवाई चप्पल बिजनेस शुरू करने के स्टेप
- बिजनेस प्लान
- बिजनेस के लिए उपयुक्त स्थान
- उपकरण, मशीनरी और कच्चे माल की आपूर्ति
- निर्माण प्रक्रिया
- मार्केट रिसर्च, जहाँ तैयार माल बेचना है
- मार्केटिंग और सेल्लिंग
- बिजनेस मैनेजमेंट
हवाई चप्पल रॉ मटेरियल प्राइस
रॉ मटेरियल(कच्चे माल) में हवाई रबर शीट्स जो 350₹ प्रति शीट , स्ट्रैप्स शीट्स 4₹ प्रति मीटर की दर से एवं पैकेजिंग के लिए अपने हिसाब से पैकिंग पसंद कर सकते हो. हवाई चप्पल रॉ मटेरियल प्राइस शीट की क्वालिटी के अनुसार अलग-अलग होता सकता है.
hawai chappal raw material कहाँ से खरीदें
चप्पल बनाने के लिए आवश्यक कच्चे सामान को हम ऑनलाइन वेबसाइट (जैसे: IndiaMart) के माध्यम से मंगवा सकते है जो डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर से आता है. या आप अपने नजदीकी किसी डीलर से भी खरीद सकते हैं. जो आपको अधिक किफायती लगे आप वहां से ही खरीदें.
- https://www.indiamart.com/
- https://india.alibaba.com/
अन्य बिजनेस आइडियाज:-
- मछली पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें
- कुत्ता पालन व्यवसाय कैसे करें
- एशियन पेंट्स डीलरशिप कैसे प्राप्त करें?
चप्पल बनाने की मशीन (Slipper making machine)
हवाई चप्पल बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक मशीनें और टूल्स (chappal banane wali machine)
1 | सोल कटिंग मशीन (हैण्ड ऑपरेटेड/ स्वचालित-बिजली) |
2 | होल मेकिंग ड्रिल मशीन |
3 | फिनिशिंग / ग्राइंडिंग मशीन |
4 | विभिन्न साइज़ के लिए अलग-अलग डाई |
5 | हैण्ड ओपरेटेड स्ट्रेप फिटिंग टूल |
चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी
स्लीपर चप्पल बनाने की मशीन, जो सभी उपर बताई गई है, को आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं, INDIAMART पर देश के बहुत से मैन्युफैक्चरर जुड़े हुए हैं. आप amazon पर भी देख सकते हैं अगर आपको पसंद आए तो मंगा सकते हो. नीचे दिए बटन पर क्लिक कर amazon पर देखें
- Slipper Machine Full Set on Amazon
- https://www.indiamart.com/
- https://india.alibaba.com/
चप्पल बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी है (Slipper Making Machine Price)
स्लिपर चप्पल बनाने का बिजनेस करने के लिए इन सभी मशीन को खरीदने की जरूरत है. जिसके लिए आपको 40 हजार से 60 हजार तक खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप बड़े स्तर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो ये निवेश राशि 1 से 2 लाख रूपये तक हो सकती है.
चप्पल बनाने की मशीन की कीमत india (chappal banane ki machine)
अगर आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हो तो उसके लिए ज्यादा तेजी से काम करने वाली मशीनों की आवश्यकता होगी जो बिजली से चलती है. तब आप हाथ से चलने वाली मशीनों के साथ बिजनेस नहीं कर पाओगे. लेकिन शुरुआत में आप कम पूंजी के साथ करना चाहते हो तो हाथ से चलने वाली मशीनों से शुरू कर सकते हैं.
मशीन | कीमत (रुपयों में) |
स्लिपर सोल कटिंग मशीन | 50,000 – 1,20,000 |
स्लिपर ड्रिल मशीन | 8,000 – 15,000 |
स्लिपर स्ट्रैप फिटिंग मशीन | 3,000 – 10,000 |
स्लिपर ग्राइंडर मशीन | 4,000 – 8,000 |
स्लिपर सोल कटिंग डाई (Slipper Sole Cutting Die) | 500 – 1,000 |
चप्पल बनाने की विधि (chappal kaise banate hain)
चप्पल बनाने के लिए किसी खास प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है, इसे एक दो बार बताने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है. चप्पल के आकार को देखकर समझ सकते हैं कि इसे बनाने में कितना कम समय लगता है. हवाई चप्पल बनाने की विधि हम आज आसान शब्दों में जानते हैं:-
चप्पल कैसे बनता है स्टेप्स:-
- सर्वप्रथम आपको उचित डाई को सेलेक्ट करना जिसकी चप्पल आपको तैयार करनी है, डाई अलग-अलग नाप के हिसाब से बनी होती है. जैसे 5, 6, 7, 8, 9, 10 नंबर
- उसके बाद में स्लिपर शीट लेते हैं और सोल कटिंग मशीन द्वारा सोल काटना शुरू करते हैं, एक ही डाई से एक पूरी शीट काटना बेहतर रहता है जिससे शीट का सही इस्तेमाल हो सके और मटेरियल कम खराब हो.
- कटे हुए सोल की ग्राइंडर की मदद से फिनिशिंग करते हैं
- सोल कटिंग के दौरान डाई द्वारा स्लिपर स्ट्रेप के लिए निशान हो जाते हैं, जिन्हें ड्रिल द्वारा उचित आकार दे दिया जाता है.
- अब स्ट्रेप को इन होल में फिट करना होता है जिन्हें स्ट्रेप फिटिंग मशीन से आसानी से कर देते हैं.
- अब बारी आती पैकिंग की, इसके लिए आप अपने ब्रांड नेम से बॉक्स बनवाकर इन्हें उनमें पैक कर सकते हो या जेनेरिक बॉक्स में भी पैक कर सकते हो. जिस बॉक्स पर कोई ब्रांड नाम न हो, जेनेरिक बॉक्स में आता है.
मार्केट में प्रोडक्ट से पहले पैकिंग दिखती है इसलिए पैकिंग ही बिकती है तो पैकिंग को आकर्षक बनाने पर विशेष ध्यान दे, अगर सम्भव हो तो बॉक्स डिज़ाइनर से बॉक्स की डिजाइन तैयार करवाएं.
चप्पल बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस
यदि आप यह बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करने का सोच रहे हैं, तो आपको उद्योग आधार या भारत सरकार के MSME के अंतर्गत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा आपके द्वारा बनाए गये ब्रांड नेम को भी आईएसआई के अंतर्गत रजिस्टर करना होगा. बिजनेस के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए आपको ट्रेड लाइसेंस लेना होगा, फर्म के नाम से करंट बैंक अकाउंट, पैन कार्ड आदि भी करवाने की आवश्यकता है.
अगर आप ये बिजेनस एक ब्रांड का तौर पर बड़ा बनाना चाहते हैं तो ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हो जाता है.
चप्पल के लिए पैकिंग
पैकेजिंग में आप कार्टून का प्रयोग करोगे, इसमें आप जेनेरिक बॉक्स मंगवा सकते हो या अपने ब्रांड नेम के बॉक्स बनवा सकते हो. अगर आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर करने का सोच रहे हो तो हमेशा अपने ब्रांड का ही बॉक्स बनवाए जिससे आपकी पब्लिसिटी हो. बॉक्स की डिजाईन को आकर्षक बनवाए जिससे वो ग्राहकों को लुभा सके. अच्छी से अच्छी चप्पल भी बिना बॉक्स के एकदम घटिया क्वालिटी में गिनी जाती है. इसका मतलब है कस्टमर को प्रोडक्ट से पहले पैकिंग बेहतर चाहिए तभी वो प्रोडक्ट को देखना चाहेगा.
आप अपने बॉक्स के डिजाईन को डिज़ाइनर से तैयार करवाए और एक अच्छा सा डिजाईन अपने लिए बनवाए. कस्टमर को बॉक्स देखकर ऐसा लगना चाहिए की ये ब्रांड बहुत बड़ा है और इसके प्रोडक्ट भी कमाल के होंगे. इससे आपको इन्हें बेचने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
चप्पल बनाने के बिजनेस के लिए मार्केटिंग
चप्पल एक आम प्रोडक्ट है जिसकी मार्केटिंग करना एकदम आसान है, क्योंकि इस प्रोडक्ट को सभी लोग बारीकी से जानते हैं. बस आपको उन्हें एक अच्छी पैकिंग और अच्छा प्रोडक्ट देना है और वो लेने के लिए तैयार. ये एक कम समय के लिए काम आने वाला सस्ता प्रोडक्ट है इसलिए कस्टमर इसे लेने में ज्यादा हिचकिचाता नहीं है. अगर लेने के बाद उससे बेहतर क्वालिटी मिल जाती है तो ये आपके ब्रांड को ऊँचाइयों पर लेके जा सकता है.
आप अपने आसपास की दुकानों और मॉल में जाइए और उन्हें अपना प्रोडक्ट दिखाए और बेचने के लिए सम्पर्क करें. कोई विक्रेता आपके प्रोडक्ट नहीं भी खरीदता है तो आप उनके पास अपने कुछ प्रोडक्ट रखिए और कहिए की बिकने पर पेमेंट कर देना. अगर आपके प्रोडक्ट अच्छे से बिके तो अगली बार विक्रेता आपसे खुद बोलेगा की इतना माल हमें भेज देना. बिजनेस में क्वालिटी और विश्वास बनाए रखे, बस आपका बिजनेस चल निकलेगा.
चप्पल का बिजनेस स्थापित करने के लिए आवश्यक स्थान
चप्पल बनाने बिजनेस के लिए आवश्यक स्थान थोडा अधिक होता है क्योंकि इसकी मशीनें और कच्चा माल काफी स्थान घेरता है. और मशीनों के अलावा भी आपको काम करने के लिए जगह चाहिए और साथ ही तैयार माल रखने के लिए एक स्थान चाहिए. इन सबको को ध्यान में रखते हुए कम से कम 600 वर्गफुट का स्थान चाहिए, थोडा अच्छे से आराम से कार्य करना चाहते है जिसमे कोई परेशानी नहीं हो तो आपको 1000 वर्गफुट तक की आवश्यकता होगी.
चप्पल का बिजनेस स्थापित करने की कुल लागत
सभी प्रकार के बिजनेस में कोई फिक्स लागत नहीं होती है. बस हमें कम से कम लागत में शुरू करना है तो हम एक आईडिया ले सकते हैं की chappal ka business करने में हमे निम्न लागत आ सकती है.
बिजनेस स्तर | चप्पल उत्पादन (अनुमानित प्रतिदिन ) | लागत (रुपयों में) |
छोटे स्तर पर (हाथ से चलने वाली मशीनें) | लगभग 50 से 100 | 50 हजार तक |
मध्यम स्तर (बिजली से चलने वाली मशीनें) | 100 से 1000 तक | 1 लाख से 2 लाख तक |
बड़े स्तर पर (वर्कर + बिजली से चलने वाली हाई स्पीड एंड एडवांस मशीनें) | 1000-5000 प्रतिदिन | 4 लाख से 6 लाख तक |
चप्पल बनाने के बिजनेस में लाभ
आम तौर पर एक अच्छी स्लीपर बनाने की कुल लागत 30 से 40 रुपए तक आती है. ये स्लीपर बाज़ार में कुल 90- 100 रुपए के मूल्य पर आसानी से बिक जाती है. यदि आप प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे तक मशीन की सहायता से स्लीपर चप्पल बनाते हैं, तो पुरे दिन में छोटे स्तर पर 100, मध्यम स्तर पर 1000 और बड़े स्तर क़रीब 4000 स्लीपर बनाए जा सकते हैं. इस हिसाब से आप लाभ का अनुमान लगा सकते हैं, जिसमे आपका वर्कर का खर्चा, बिजली, यातायात, मार्केटिंग और अन्य खर्च शामिल करने के बाद अनुमानित राशि छोटे स्तर पर 10000 रु और बड़े स्तर पर 1 लाख रूपये से अधिक कमा सकते हैं.
चप्पल बनाते समय क्या सावधानियाँ रखें (slipper making precautions)
चप्पल से जुडी सावधानियाँ:-
- चप्पल की क्वालिटी के साथ छेड़छाड़ ना करें, हमेशा क्वालिटी बेहतर रखें.
- सस्ते माल के चक्कर में ना पड़े, इससे आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी खराब हो सकती है.
- चप्पल बनाते समय फिनिशिंग का अच्छे से ख्याल रखे, ये ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होती है.
- डाई अच्छी क्वालिटी की रखे जिससे कटिंग में फिनिशिंग अच्छी रहें और ग्राइंडर में ज्यादा समय ना लगे
- एक शीट पर एक ही डाई नंबर से कटिंग करें जिससे शीट का पूरा उपयोग किया जा सके, शेष हिसा कम रहे.
- शीट और चप्पल स्ट्रेप के कलर का ध्यान रखें, मैचिंग कलर की स्ट्रेप ही जोड़ें जिससे ग्राहक को चप्पल पसंद आए
- पैकिंग सुंदर चुने
- कीमत और मार्जिन हमेशा उचित रखें
खुद की सुरक्षा से जुडी सावधानियाँ:-
- ग्राइंडर के समय हमेशा मास्क लगाए
- बिजली के तारों को सुरक्षित करें
- पैरो में जूते पहनकर रखें
- सोल काटते समय सावधान रहे, अंगुलियाँ डाई में ना आ जाए
- ग्राइंडर करते समय हाथ में दस्ताने जरुर पहने
आज आपको इस लेख में चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें, के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां देने की कोशिश की गई है. आप हमें कमेंट कर बताए आपको ये लेख कैसा लगा.
हमसे Telegram पर जुड़ें और जानकारी पायें | Join Now |
होमपेज पर जाएं | Click to HomePage |
इन्हें भी पढ़ें :-
FAQs – Slipper Manufacturing Business Ideas in Hindi
चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
chappal ka business kaise shuru karen : सबसे पहले चप्पल बनाने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था करें फिर आवश्यक मशीनरी को ऑनलाइन या ऑफलाइन मंगवाए और उन्हें स्थापित करें. सेलर से मशीनरी का उपयोग एक दो बार सीखे , अब आप खुद बनाना शुर करें. जब आप चप्पल बनाने लग जाओ तो इनकी पैकिंग करें और बाजार में बेचें.
इस लेख में चप्पल बनाने के बिजेनस के बारें में विस्तार से बताया गया है. आप पढ़ सकते हैंहवाई चप्पल का रॉ मटेरियल कहाँ मिलता है?
हवाई चप्पल का रॉ मटेरियल आजकल ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है, आप INDIAMART पर आसानी से सर्च कर इसे मंगवा सकते हो.
हवाई चप्पल रॉ मटेरियल की लागत क्या है?
(अनुमानित) रॉ मटेरियल(कच्चे माल) में हवाई रबर शीट्स जो 350₹ प्रति शीट , स्ट्रैप्स शीट्स 4₹ प्रति मीटर की दर से
स्लीपर चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलती है?
स्लीपर चप्पल बनाने की मशीन ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है, इसे आप INDIAMART से डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर से खरीद सकते हो, या उनसे सम्पर्क कर के, उनके स्थान पर जाकर भी ला सकते हो. ऑनलाइन सप्लायर की बड़ी लिस्ट है, आप सर्च करोगे तो बहुत से सेलर आपको मिल जाएंगे.
चप्पल बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी हैं?
मशीनें बहुत प्रकार की आती है, जिसमें छोटी, मध्यम और बड़ी मशीनें शामिल है. अगर आप छोटी मशीने खरीदते हो तो ये लगभग 50 हजार तक आसानी से मिल जाती हैऔर आप बड़े स्तर पर करते होतो 2 से 3 लाख रूपये लग जाते है.
चप्पल बनाने के लिए कौन-कौन सी मशीने चाहिए?
सोल कटिंग मशीन , स्लिपर ड्रिल मशीन, स्लिपर स्ट्रैप फिटिंग मशीन, सोल ग्राइंडर मशीन, सोल कटिंग डाई
हवाई चप्पल कैसे बनती है?
सबसे पहले डाई की मदद से सोल काटा जाता है फिर ड्रिल से स्ट्रेप डालने के होल किए जाते, होल होने के बाद स्ट्रेप डाली जाती है और इस तरह एक चप्पल तैयार होती है. विस्तार से जानने के लिए लेख में पढ़ें.
हमे इस उद्योग मे बहुत दिलचस्पी है
बहुत अच्छा और सुंदर बडियाँ मालुमात दिया है
बहुत बहुत आभार🙏
Abhishek yadav [email protected] azamgarh
My ranchi se mera phone number .9798320859
Thanks
Rajesh kushwaha jila Chhatarpur
Sir mere ko chahiye
Hii
7830305507
Welcome
I like it