Business Idea in Hindi: टेक्नोलॉजी के बढ़ते क़दमों के दौरान नौकरी के तरीकों में भी बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैं. आप सोशल मीडिया में मनोरंजन के साथ अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है. हम हवाओं में बात नहीं करने वाले हैं, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर हम भी कुछ पैसे कमाना शुरू कर चुके हैं. अभी हम शुरूआती चरण में हैं. ऐसे हम आपको सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (Social Media Influencer) बनकर पैसे कमाने के बारे में बेहतर जानकारी दे सकते हैं जो आपको आसानी से समझ आए.

अगर आपके पास कोई टैलेंट है तो आप कहीं से भी पैसे कमा सकते हैं.अगर कोई हटकर काम करना चाहते हैं तो आज हम आपको ये बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं. आजकल Social Media Influencer काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अगर आपको सोशल मीडिया में रूचि है तो इसका इस्तेमाल अपना करियर बनाने के लिए भी कर सकते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsement) करके अच्छी इनकम की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या होना आवश्यक है ताकि लोग आप पर भरोसा कर सकें.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बने
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) बनने के लिए आपको अपनी क्रिएटीविटी पर काम करना होगा. इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको अपना टैलेंट पहचानना होगा. किसी एक फील्ड को चुनकर उसमें काम करना पड़ेगा. धीरे-धीरे आपका टैलेंट, लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा और आपके फॉलोवर्स बढ़ने लग जायेंगे, ऐसे करके आपके लाखों फॉलोवर्स मिल जायेंगे.
आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना पेज बनाएं और किसी एक विषय पर कंटेंट(पोस्ट, विडियो या फोटोज) बनाना शुरू करें. ऐसे में जब आप बेहतरीन कार्य करते जाओगे तो धीरे-धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे. जब आप अच्छे-खासे फॉलोवर्स हासिल कर लोगे तो बहुत से ब्रांड आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेंगे.
इसे भी पढ़ें : यूनिक यूट्यूब चैनल आइडियाज
सोशल मीडिया कंटेंट पर करें फोकस
सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर बढ़ाने के लिए कंटेंट बेहतर होना आवश्यक है. सबसे पहले आपको अपने कंटेंट पर फोकस करना होगा’. आप जब भी न्यूज़ पेपर पढ़ते है तो सबसे पहले अपना पसंदीदा न्यूज़ सेक्शन खोलकर पढ़ते हैं और उस क्षेत्र में क्या-क्या नया हुआ वह सब कुछ आप जानने की कोशिश करते हैं. ऐसे ही अन्य लोगो को भी नई-नई जानकारियां चाहिए, तो आप अपने पसंदीदा क्षेत्र से संबंधित कुछ नॉलेज ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं और ये रुचिकर होने पर बहुत से लोग आप से जुड़ने लगेंगे. लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि हर कुछ पोस्ट न करें, अपने चुनें विषय से जुड़ें टॉपिक पर ही पोस्ट डालें. जैसे:- क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ें पोस्ट डाल रहे हैं तो उसी से जुड़ें पोस्ट डालें
विजुअल कंटेंट से बढ़ेगी रीच
आजकल लोग पढ़ना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विजुअल कंटेंट भी पोस्ट करते रहें. इसमें आप लिखी हुई पोस्ट के साथ ही फोटो और वीडियो भी डालते रहें. विजुअल कंटेंट से लोग ज्यादा कनेक्ट हो पाते हैं. अगर आप निरंतर पोस्ट डालते रहते हैं तो जल्दी ही आपके अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे. आप अपनी ऑडियंस के साथ सही जानकारी शेयर करें और लोगों का भरोसा जीते.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से कमाई
जब आपके पास फॉलोअर्स की अच्छी संख्या हो जाएगी तो आपके कंटेंट से संबंधित कई कंपनियां प्रमोशन के लिए आपसे सम्पर्क करेंगी. अपनी कंपनी के प्रमोशन के बदले आपको उचित राशि प्रदान की जाएगी. आपको कंटेंट जे भी पैसे मिलेंगे और ऐसे में आपकी आमदनी बढ़ जाएगी. आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे बना सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :