छोड़कर सामग्री पर जाएँ

🎁 एसबीआई (SBI) बिज़नेस लोन | SBI Business Loan In Hindi

0
(0)

SBI Business Loan In Hindi : हमारे देश का सबसे चर्चित बैंक State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक -एसबीआई) है. सेविंग अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस, इन्वेस्टिंग & ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड और अन्य बहुत सी सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है. आज हम जानेंगे कि SBI se business loan kaise le.

SBI Business Loan Details in Hindi

ब्याज दर
(sbi business loan rate of interest)
आवेदक की प्रोफ़ाइल और व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है आवेदनकर्ता की क्रेडिट प्रोफाइल और बिजनेस आवश्यकताओं के अनुसार
प्रोसेसिंग फीसस्वीकृत लोन राशि का 1% से 5%
लोन राशिन्यूनतम ₹10,000
गारंटीअन-सिक्योर्ड बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक नहीं है
(sbi business loan without collateral)
भुगतान अवधि12 महीने से – 5 साल, बिजनेस की जरूरतों के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है
नोट : ब्याज दरें और अन्य शुल्क NBFC और RBI पर निर्भर करते हैं, इनमें बदलाव हो सकता हैं (SBI Business Loan Details)

बिजनेस लोन सोच समझकर लेना चाहिए और लोन राशि का बजट बनाकर इन्वेस्ट करनी चाहिए. आप बिजनेस लोन में कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें और अनावश्यक खर्च और तनाव से बचें.

Indian Rupees e1646839593551
SBI Business Loan

इसे भी पढ़ें :- जिला उद्योग केंद्र से लोन

SBI बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक योग्यता एवं शर्ते

आवेदक की उम्र18 से 65 साल
बिजनेस की उम्रकम से कम 2 साल पुराना
सालाना टर्नओवरबिजनेस के स्तर और क्षेत्र पर निर्भर
बिजनेस में अनुभवन्यूनतम 2 साल
ITR फाइलकम से कम गत 1 वर्ष का
बिजनेस प्रॉफिटपिछले 2 साल से लाभ में होना चाहिए
sbi business loan eligibility

इसे भी पढ़ें :- बिजनेस के लिए मुद्रा लोन

SBI बिज़नेस लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

SBI बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, जिनकी पूर्ति आपको करनी पड़ेगी. बिजनेस लोन में लोन के प्रकार के अनुसार डाक्यूमेंट्स भिन्न हो सकते हैं.

यहां कुछ बिजनेस लोन डॉक्यूमेंट्स की सामान्य लिस्ट दी है:

  • बिज़नेस प्लान
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन फॉर्म
  • पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल
  • गत 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा बताए गए अन्य डाक्यूमेंट्स

SBI बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

SBI SME लोन, बिज़नेस लोन या SBI टर्म लोन के लिए अप्लाई आप कुछ स्टेप में कर सकते हैं:

  • स्टेप 1:  सबसे पहले SBI बिज़नेस लोन के लिए अपनी पात्रता की जाँच करें
  • स्टेप 2: SBI Business Loan की पात्रता जांचने के लिए आपको कुछ मूल जानकारियां दर्ज करनी होगी, जैसे: उम्र, लोन अमाउंट, आपके बिजनेस का प्रकार, बिजनेस कितने साल पुराना है, बिजनेस का सालाना टर्नओवर कितना है, मुनाफा और अन्य
  • स्टेप 3:  बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को जमा करें, जो SBI बिजनेस लोन में आवश्यक है, बैंक द्वारा बताए गए हैं
  • स्टेप 4 :  SBI बिजनेस लोन फॉर्म जमा करने के बाद, SBI लोन ऐजेंट आपसे सम्पर्क करेगा और लोन के लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करेगा
  • स्टेप 5:  जब आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे तो आपका लोन मंजूर कर दिया जाएगा.
  • स्टेप 6: अब बिजनेस लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी.

SBI लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

SBI बिज़नेस लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें:- SBI लोन एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए आप निम्न स्टेप के साथ जा सकते हैं.

  • स्टेप 1: अपने Reference Number को एंटर करें जो आपको बिजनेस लोन अप्लाई करने के बाद प्राप्त होते हैं.
  • स्टेप 2: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.
  • स्टेप 3: अपने बिजनेस लोन के फॉर्म को ट्रैक करने के लिए ‘Track’ बटन पर क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें :- होम लोन लेने में सावधानियां

SBI बिजनेस लोन से जुड़े सवाल-जवाब

  1. SBI बिजनेस लोन की इंटरेस्ट रेट कितनी है?

    SBI की ब्याज दरें बिजनेस के प्रकार, लोन की राशि, अवधि और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है

  2. SBI द्वारा कौन-कौन से बिजनेस लोन ऑफर किये जाते हैं?

    SBI के लोकप्रिय बिज़नेस लोन ऑफर निम्नलिखित हैं:
    1. एसबीआई एसेट बैक्ड लोन
    2. एसबीआई लोन फॉर कॉमर्शियल रियल स्टेट
    3. एसबीआई डॉक्टर प्लस स्कीम
    4. एसबीआई फ्लीट फाइनेंस
    5. मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस
    6. ई-विक्रेता ; ई-डीलर फाइनेंस स्कीम
    7. लीज़ रेंटल डिस्काउंटिंग
    8. एक्सपोर्ट पैकिंग स्कीम व अन्य

  3. एसबीआई बिजनेस लोन के लिए पात्रता क्या है?

    एसबीआई बिजनेस लोन पात्रता मानदंड :
    आयु : एसबीआई उन लोगों को बिजनेस लोन प्रदान करता है जिनकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष है.
    अधिक जानने के लिए लेख पढ़ें

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *