KreditBee card : क्रेडिटबी कार्ड क्या है, kreditbee card kaise apply kare, kreditbee customer care. kreditbee credit card. kreditbee credit card charges
अगर आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा पाना चाहते हैं और आपको कहीं से भी credit card नहीं मिल रहा है तो आज आप 5 मिनट में क्रेडिटबी से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. आप यहाँ से बिना किसी इनकम प्रूफ के digtal credit card की सुविध ले सकते हैं.
मैंने ये आर्टिकल लिखने से पहले अप्लाई करके देखा तो तुरंत ही ₹10,000 का क्रेडिट मिल गया था जिसे हम अपने बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसी अनुभव को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें किसी प्रकार का कोई झूठ नहीं है. क्रेडिट कार्ड क्या है? समझें
- क्रेडिटबी कार्ड (what is KreditBee card in Hindi)
- क्रेडिटबी कार्ड के फायदे (KreditBee card Benefits in Hindi)
- क्रेडिटबी कार्ड कौन ले सकता है? (KreditBee Card Eligibility)
- क्रेडिटबी कार्ड कैसे मिलेगा (KreditBee credit card Apply online)
- क्रेडिटबी कार्ड से शॉपिंग कैसे करें
- क्रेडिटबी कार्ड से पैसे अपने खाते में ट्रान्सफर कैसे करें
- क्रेडिटबी कार्ड के बारे में kaiseindia.in क्या कहता है (KreditBee Card Review in Hindi)
- FAQs about KreditBee card apply online and instant cash loan in 5 minutes
क्रेडिटबी कार्ड (what is KreditBee card in Hindi)
क्रेडिटबी कार्ड क्या है (KreditBee Card kya hai) : ये एक रुपे कार्ड है जिसमें आपको एक लिमिट मिलती है जिसको आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं या कोई भी जगह से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं.
क्रेडिटबी एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाती है. अब ये कंपनी लोन सुविधा के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देने लगी है. ये क्रेडिटबी कार्ड बैंक ट्रान्सफर और ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा देता है. कोई भी उपयोगकर्त्ता इस क्रेडिट सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
KreditBee Card Limit | ₹10000 |
KreditBee Card Customer Care | [email protected] 080-44292200 |
KreditBee Card Download | Playstore |
- 100% वर्चुअल
- फास्ट एक्सेस
- पूरी तरह सुरक्षित
- त्वरित क्रेडिट अपग्रेड
- कोई शुल्क नहीं
क्रेडिटबी कार्ड के फायदे (KreditBee card Benefits in Hindi)
- पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है
- कोई जॉइनिंग फीस नहीं
- शुरू में ही आपको ₹10000 क्रेडिट सुविधा
- आप इसका फायदा कम से कम 30 दिन तक उठा सकते हैं
- ना चुका पाने की स्थिति में क़िस्त बनाने की सुविधा
- सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत
- किसी प्रकार के प्रूफ और गारंटी की जरूरत नहीं
- क्रेडिटबी कार्ड की लिमिट को अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं
क्रेडिटबी कार्ड कौन ले सकता है? (KreditBee Card Eligibility)
- भारतीय नागरिकता
- उम्र 18 से 59 वर्ष
- मंथली इनकम
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- पहले से क्रेडिटबी लोन लिया हो तो गारंटीड क्रेडिटबी कद लिमिट
क्रेडिटबी कार्ड कैसे मिलेगा (KreditBee credit card Apply online)
- क्रेडिटबी पहले से जुड़े गाहकों को क्रेडिट कार्ड गारंटी से देता है, आप इसका इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो आप सिबिल स्कोर के अनुसार दिया जाएगा.
- अगर आप क्रेडिटबी लोन के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़े : KreditBee loan in Hindi
- आप प्लेस्टोर से ये एप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं. इसके लिए आप उपर दिए क्रेडिटबी लोन इन हिंदी आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
- अब आप एप में क्रेडिट कार्ड के Activate Now बटन पर क्लिक करें ; Kreditbee card Activate Now
- अब आधार कार्ड से ओटीपी आएगा उससे आपको लोन एग्रीमेंट वेरीफाई करना है और आपका कार्ड एक्टिव हो जाएगा.
- अब आप अपनी क्रेडिट लिमिट से खाते में ट्रान्सफर या खरीदारी कर सकते हैं
- अब अपने Digital KreditBee Card का उपयोग करें
क्रेडिटबी कार्ड से शॉपिंग कैसे करें
- अगर आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ खरीद रहें है तो पेमेंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड या कार्ड आप्शन पर क्लिक करें
- अपने क्रेडिटबी एप में दी गई क्रेडिटबी कार्ड की डिटेल्स देखकर वहां डालें. आप व्यू कार्ड पर क्लिक कर डिटेल्स देखें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डालें और पेमेंट करें
- ऐसे आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं बस उसकी कीमत आपकी क्रेडिट लिमिट से अधिक नहीं होनी चाहिए
क्रेडिटबी कार्ड से पैसे अपने खाते में ट्रान्सफर कैसे करें
- क्रेडिटबी ऐप खोलें और Use Card पर क्लिक कर या क्रेडिटबी कार्ड सेक्शन में जाकर Withdraw बटन पर क्लिक करें
- Withdraw amount बटन पर क्लिक करें और बैंक खाते का चयन करें
- अपनी पहचान सत्यापित करें और तुरंत अपने खाते में पैसे पाएं
- एक बात का ध्यान रखें कार्ड लिमिट से आवश्यक चार्जेज कम करके आपके खाते इ राशि भेजी जाएगी, जो आपको Withdraw करते समय दिखाई देगी, आप सभी चीजे ध्यान से पढ़ें
क्रेडिटबी कार्ड के बारे में kaiseindia.in क्या कहता है (KreditBee Card Review in Hindi)
हमारे द्वारा किये गए अनुभव के अनुसार इमरजेंसी में ये एक अच्छा कार्ड है जिससे आप अपनी क्रेडिट लिमिट को खाते में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं. हालाँकि इसमें कोई जॉइनिंग फीस नहीं है लेकिन क्रेडिट लिमिट उपयोग करते समय कुछ चार्जेज आपको देने पड़ते हैं जो क्रेडिट लिमिट से कम हो जाते हैं, जैसे: आपकी लिमिट ₹10000 हैं और इसपर Total Charges ₹575 हैं तो आप जब खाते में राशि ट्रान्सफर करेंगे तो ये चार्जेज कम होकर शेष राशि ₹9425 आपके खाते में आ जाएगी.
इसमें ये चार्जेज कुछ ज्यादा हो सकते हैं अगर आप पहली बार लोन या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहें तो कृपया सभी चार्जेज को सावधानी पूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आगे बढ़ें क्रेडिटबी के प्रोसेसिंग शुल्क अधिक है अगर इस बार को एकबार साइड में रखा जाए तो ये एक बेहतरीन कार्ड और लोन एप है जो आपको तुरंत पैसे देता है
हँसते रहें, मुस्कुराते रहें
धन्यवाद!
Disclaimer : हम किसी भी तरह से क्रेडिटबी एप का प्रचार नहीं कर रहे हैं और नहीं आपको इसे उपयोग में लेने की सलाह देते हैं ये आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है. “kaiseindia.in” ब्लॉग किसी भी तरह के लोन देने की गारंटी नहीं देता है
FAQs about KreditBee card apply online and instant cash loan in 5 minutes
क्या हम क्रेडिटबी कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं?
हाँ, आप क्रेडिटबी ऐप पर लॉग इन करके अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं
क्रेडिटबी कार्ड का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?
क्रेडिटबी कार्ड का उपयोग ऑनलाइन कहीं भी किया जा सकता है जहां क्रेडिट कार्ड को एक्सेप्ट किया जाता है
आधार कार्ड से तुरंत क्रेडिट कार्ड कैसे पाएं?
आप क्रेडिटबी कार्ड सिर्फ 5 मिनट में पा सकते हैं. जानने केलिए ये लेख पढ़ें
किस क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं?
आप इस आर्टिकल में दिए क्रेडिट कार्ड से खाते में पैसे भेज सकते हैं. आप इस आर्टिकल को पढ़कर सभी जानकारी पढ़ सकते हैं
मुझे 5 मिनट में अर्जेंट लोन चाहिए
आप इस आर्टिकल में दिए लोन आर्टिकल पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Ha ji
Yes gi