छोड़कर सामग्री पर जाएँ

पीएम किसान योजना के पैसे कैसे चेक करें, जानिए अभी एक मिनट में

0
(0)

पीएम किसान योजना पैसा कैसे चेक करें : दोस्तों, आप जानते हैं कि केंद्र सरकार किसानो की सहायता के लिए सालाना 6 हजार रूपये देती है जो 3 समान किस्तों में दिए जाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं कि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की, जिसमें हम जानेंगे की आपकी 2000 की क़िस्त आई है या नहीं कैसे देखें, यानी पीएम किसान योजना के पैसे कैसे चेक करें

पीएम किसान योजना की हाल ही में 31 मई को 11वीं क़िस्त आई थी, अगली क़िस्त सितम्बर में आने की संभावना है, अगर आपको अपनी क़िस्त की जानकारी देखनी है की आई है या नहीं, आई है तो किस बैंक खाते में आई है.

जिन किसान भाइयों की 2000 वाली क़िस्त नहीं आई है वो भी ना आने का कारण देख सकते हैं. तो चलिए दोस्तों, अब आगे जानते हैं, पीएम किसान योजना के पैसे कैसे चेक करें

पीएम किसान योजना के पैसे कैसे चेक करें ?

पीएम किसान योजना की क़िस्त कब आई, किस खाते में आई, कितनी क़िस्त अब तक आ चुकी हैं, किसान योजना क़िस्त नहीं आई है तो उसका कारण आदि सब आप नीचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा देख सकते हैं.

  • पीएम किसान योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • किसान योजना की वेबसाइट ओपने करने के बाद आपको Farmers Corner देखना है
  • उसमें आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अगर अपने खुद रजिस्ट्रेशन किया था तो Status of Self Registered/CSC Farmers पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है जो आपके पास है.
  • अगर आप आधार नंबर सेलेक्ट करते हैं तो आधार नंबर लिखें
  • अब नीचे ‘Get Data‘ पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके पीएम किसान योजना अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी

उम्मीद करते हैं, पीएम किसान योजना पैसा कैसे चेक करें, के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी. अगर आप पीएम किसान योजना स्टेटस, PM kisan Yojana eKYC कैसे करें आदि सब जानना चाहते हैं तो क्लिक कर पढ़ें.

किसान योजना के बारे में नया अपडेट

किसान योजना का लाभ भारत के लगभग सभी किसान ले रहे हैं. जिन किसान भाइयों ने अपने पीएम किसान योजना की eKYC नहीं की है, उन्हें क़िस्त का पैसा नहीं मिला है. सरकार ने Kisan Yojana eKYC की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी है. इससे पहले अपनी किसान योजना रजिस्ट्रेशन की eKYC करवाएं और अगली क़िस्त का पैसा पाएं.

अभी तक जिन किसान भाइयों को एक भी क़िस्त का पैसा नहीं मिला है और आप किसान योजना का रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं तो अपने जिला कृषि कार्यालय में सम्पर्क करे. वहां आपको कृषि ऑफिसर मिलेंगे जो आपको उचित सलाह या किसान योजना की क़िस्त शुरू कर देंगे.

आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी किसान भाइयों को जरुरी जानकारी मिल सके.

धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें :

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *