Skip to content

क्रेडिटबी लोन कैसे लें | KrazyBee loan details in hindi

4.3
(3)

KrazyBee loan details in hindi | : आज हम kreditbee app Loan के बारे में जानेंगे. KreditBee loan details in Hindi | kreditbee loan amount list | kreditbee 10,000 loan details | kreditbee company details | kreditbee loan eligibility | kreditbee loan process kya hai? आदि के बारे में जानेंगे और क्रेडिटबी ऋण को विस्तार से समझेंगे.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

हमारे जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं कि हमारे पास पैसे नहीं होते और हमें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है यानी किसी भी हाल में पैसे चाहिए तो ऐसे समय में हम चारों और अपनों से, रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार मांगते है, कई बार कहीं से भी पैसो का जुगाड़ नहीं हो पाता है. ऐसे में kreditbee instant personal loan आपकी मदद कर सकता है.

आज हम KreditBee loan (KrazyBee loan details in hindi) पर चर्चा करेंगे. KreditBee से आप घर बैठे ऑनलाइन ही लोन ले सकते हैं, ये लोन आपके खाते में आ जाता है और आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं. kreditbee instant personal loan offer करता है जो आपके अचानक आए खर्चो को संभाल सकता है.

KreditBee Loan in 5 Minutes

आप क्रेडिटबी से सिर्फ मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं. अभी लोन लेने के लिए अप्लाई करें.

अप्लाई नाउ पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें, जैसे: अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी, रोजगार का प्रकार, पैन नंबर और मंथली इनकम

इसे भी पढ़ें:- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Loan App Namekreditbee loan
Loans ₹1,000 to ₹3 Lakhs
Trusted by Users5 crore+ Indians
 Interest rate1.02% – 2.49% p.m.
KreditBee loanApply Now
KreditBee loan
KreditBee loan

क्रेडिटबी ऋण परिचय (KreditBee app)

क्रेडिटबी एक भारतीय कंपनी है जो कर्नाटक से है. KreditBee app पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे से छोटा 1000 तक का भी लोन ले सकते हैं. kreditbee instant personal loan ऐप है जो पूरे इंडिया में 2018 से लोन दे रहा है दोस्तों आप इसके द्वारा ₹200000(2 लाख) तक का लोन ले सकते हैं. आपको यहाँ कुछ क्लिक में आसानी से लोन मिल जाता है.

 Short Term LoanKreditBee Personal Loan for Salaried
Max Tenure2-6 months3-15 months
Max AmountUpto ₹ 10,000Upto ₹ 2 Lakhs
Interest Starting1.5% p.m.*1.02% p.m.*
क्रेडिटबी ऋण विवरण, kreditbee loan details Interest Rates

क्रेडिटबी क्या है (KreditBee App)

Kreditbee loan app है, जो अपने ग्राहकों को बहुत ही कम समय में लोन(kreditbee instant personal loan) देता है. kreditbee app आपको अपने मोबाइल में Install करना होता है और फिर इसे जीमेल या फेसबुक द्वारा signup किया जाता है. इसके बाद कुछ सामान्य स्टेप के साथ आपको लोन राशि बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है.

स्क्रीनशॉट का चित्र

KreditBee Loan App ही क्यों चुनें

  • KreditBee App के 20 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं
  • भारत का सबसे तेज पर्सनल लोन(kreditbee instant personal loan) प्लेटफॉर्म हैं
  • kreditbee 2 lakh loan देती है :आपके स्वीकृत क्रेडिट के अनुसार ₹ 1,000 से ₹ 2 लाख तक के पर्सनल लोन उपलब्ध हैं
  • आसान क्रेडिटबी ईएमआई के साथ शीर्ष ईकॉमर्स ऐप्स पर खरीदारी के लिए वाउचर(kreditbee e voucher loan) उपलब्ध हैं
  • kreditbee online loan है, जिसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन है.
  • kreditbee loan application में कम से कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पडती है
  • kreditbee personal loan eligibility : 2 मिनट में पता चल जाता है कि लोन मिलेगा या नहीं
  • kreditbee loan approval time : पैसे आपके खाते में तुरंत आ जाएंगे, अधिकतम एक घंटे का समय

क्रेडिटबी ऋण के प्रकार (Kreditbee loan details)

KreditBee loan app सिर्फ पर्सनल लोन ही ऑफर करता है जो कि अलग-अलग प्रकार के होते हैं, kreditbee personal loan Types :

  1. Flexi Personal Loan
  2. Personal Loan for Salaried
  3. Online Purchase Loan

1. फ्लेक्सी पर्सनल लोन (kreditbee flexi loan)

फ्लेक्सी ऋण : kreditbee flexi loan बहुत कम राशि के और अधिक सुविधाजनक होते हैं. ये लोन ₹1,000 से शुरू होकर ₹10,000 तक, कम पुनर्भुगतान अवधि के साथ दिया जाते हैं.

आप जानते ही होंगे कि पर्सनल लोन ₹50,000 से कम नहीं होते हैं. जबकि फ्लेक्सी ऋण छोटे-छोटे खर्चो और अचानक आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गये हैं. kreditbee flexi loan कई बार महीने के अंतिम समय में बजट की तंगी में काफी कारगर साबित होते हैं. क्रेडिटबी एप दोस्त की तरह थोडा बहुत पैसा कभी भी दे सकता है.

Get Flexi Personal Loan in Few Easy Steps

  1. Sign Up using Google or Facebook
  2. Enter basic information & Check Eligibility
  3. Upload documents & Get your Profile verified
  4. Provide Bank account details
  5. Avail Loan in your Bank Account

2. क्रेडिटबी सैलरी पर्सनल लोन (kreditbee salary Personal Loan)

नाम से आपको मालूम हो गया होगा कि यह सैलरी के आधार पर दिया जाने वाला लोन है जो उन्हीं लोगों को उपलब्ध है जो जॉब करता है और जिनकी रेगुलर इनकम है इसके जरिए आप ₹200000 तक का लोन (kreditbee 2 lakh loan) आसानी से ले सकते हैं जिसमें 15 महीनों की अधिकतम अवधि मिलती है जो पैसो के अनुसार कम और ज्यादा होती है. इसमें लास्ट 3 महीनों की रेगुलर इनकम और सैलरी 15000रु से कम न होनी चाहिए. सैलरी लोन है तो आपको सैलरी स्लिप और जॉब डिटेल्स की जरुरत पड़ेगी.

Get Personal Loan for Salaried in Few Easy Steps

  1. Sign Up using Google or Facebook
  2. Enter basic information & Check Eligibility
  3. Upload documents & Get your Profile verified
  4. Provide Employment details & Salary Proof
  5. Provide Bank account details
  6. Avail Loan in your Bank Account

3. ऑनलाइन शॉपिंग लोन (kreditbee e voucher loan)

kreditbee e voucher loan के द्वारा आप आसान EMI पर बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीददारी कर सकते हैं. इसके जरिये आपको सेलेक्ट किए गये प्लेटफार्म का वाउचर दिया जाता है जिसके द्वारा आप खरीददारी कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे :-Amazon, Flipkart आदि बहुत से हैं.

Get Online Purchase Loan in Few Easy Steps

  1. Sign Up using Google or Facebook
  2. Enter basic information & Check Eligibility
  3. Upload documents & Get your Profile verified
  4. Select E-voucher of Your choice
  5. Load E-voucher on Partner platform
  6. Shop on Partner platform using E-voucher
स्क्रीनशॉट का चित्र

क्रेडिटबी ऋण पात्रता (KreditBee app eligibility)

  • इंडियन
  • न्यूनतम उम्र 21  वर्ष
  • आय का कोई स्थायी स्रोत (कम से कम 10000रु)
  • आवश्यक तथा एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एक फोटो जो सेल्फी के रूप में
  • एक बैंक अकाउंट

क्रेडिटबी ऋण कैसे लें (KreditBee loan apply kaise kare)

स्टेप-1 (Kreditbee download): सबसे पहले आपको KreditBee App Download करना होगा. आप दिए गए लिंक से play store पर Kreditbee download कर सकते हैं.

KreditBee Download Now

स्टेप-2(KreditBee loan process): अब आपको जीमेल या फेसबुक द्वारा रजिस्टर करना है,और कुछ सामान्य जानकारियां दर्ज करनी है. उसके पश्चात आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए आगे बढ़ें. (रेफेरल कोड डालकर आप अच्छे ऑफर पा सकते हैं: NARK3Z3AX)

स्टेप-3(अब KreditBee loan approval time): अगर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता हैं तो आपके बैंक खाते में KreditBee App द्वारा जमा कर दिया जाएगा.

Telegram

kreditbee instant personal loan offer करता है, इसलिए इसके प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज कुछ अधिक होते हैं. आप जब Kredit Loan Application फाइनल सबमिट करें, उस समय सभी चार्जेज को सावधानीपूर्वक पढ़ें, उसके बाद ही आगे बढ़ें.

क्रेडिटबी ऋण प्रक्रिया (kreditbee loan process)

  1. Sign Up using Google or Facebook (जीमेल या फेसबुक से रजिस्टर )
  2. Enter basic information & Check Eligibility (आपनी डिटेल्स भरे )
  3. Upload documents & Get your Profile verified (अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे)
  4. Provide Bank account details (बैंक डिटेल भरे- एकदम सिक्योर है)
  5. Avail Loan in your Bank Account (अपने खाते में लोन पाए)
f

क्रेडिटबी का कस्टमर केयर नंबर

KreditBee loan customer care number :

Email[email protected]
क्रेडिटबी का कस्टमर केयर नंबर080-44292200
KreditBee Head Office AddressKreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India
kreditbee customer care number email address

क्रेडिटबी लोन रिव्यु (KreditBee Loan Review)

क्रेडिटबी पर हमने काफी रिव्यु पढ़ें हैं, प्लेस्टोर और फेसबुक पेज पर, उनमें से क्रेडिटबी के बारे में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह के कस्टमर रिव्यु देखने को मिलें. बहुत से रिव्यु में क्रेडिटबी के अधिक प्रोसेसिंग शुल्क को लेकर थे, जिसके बारे में हमने आपको बताया था. बहुत से रिव्यु क्रेडिटबी की शर्तो और नियमो के विरुद्ध थे. आप लोन लेने से पहले इन्हें जरुर पढ़ें और सहमत होने पर ही लोन लें.

क्रेडिटबी ऋण के बारे में हमने ये लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा है. हम यहाँ इस एप या कंपनी का किसी भी तरह से कोई प्रमोशन नहीं करते हैं, और ना ही लोन लेने की सलाह देते हैं. आप तमाम जानकारियां पढ़ें और संतुष्ट होनेके बाद ही लोन लेने के बारे मे सोचें.

आज का ये लेख अब समाप्त करते हैं. उम्मीद करते हैं आपको kreditbee loan details in hindi लेख पसंद आया. आपकी जरूरत की सभी जानकारी हमने यहाँ देने की पूरी कोशिश की है. इस लेख को अपने दोस्तोंके साथ share करना ना भूले.

हंसते रहिए,मुस्कुराते रहिए

धन्यवाद!

FAQs About KreditBee Loan App

  1. क्रेडिटबी ऋण क्या है ? KreditBee Loan Detail

    क्रेडिटबी एक एप आधारित लोन कंपनी है जो 2 लाख तक का लोन देती है. Kreditbee loan के बारे में समस्त जानकारियां उपर दी गई हैं, उन्हें पढ़ें.

  2. क्रेडिटबी लोन कौन अप्लाई कर सकता है? KreditBee Loan Apply

    21 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय व्यक्ति, जो वेतनभोगी है या उसके पास मासिक आय का स्रोत है, वह KreditBee App के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

  3. क्या क्रेडिटबी के पास एनबीएफसी लाइसेंस है? KreditBee NBFC

    क्रेडिटबी ने KrazyBee सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है जो एक प्रमाणित NBFC है और लोन देने के लिए अन्य NBFC पार्टनर्स भी हैं।

  4. क्रेडिटबी ऋण के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या हैं?

    KreditBee Loan App पर ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, आपके पास अपना पैन कार्ड और आपके आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से एक आपकी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में होना चाहिए।

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.3 / 5. Total rating : 3

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

4 thoughts on “क्रेडिटबी लोन कैसे लें | KrazyBee loan details in hindi”

  1. हमको अपना पेमेन्ट जमा करना है लेकिन ऐप नही मिल रहा है

  2. KRAZYBEE यही ऐप है कृपया हमारे 8545855715 पर लिंक भेजने की कृपा करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *