Skip to content

अभी 5 मिनट में पर्सनल लोन अप्लाई करें | InstaMoney Personal Loan

5
(2)

InstaMoney Personal Loan Review (Best personal loan in India) : दोस्तों, आज हम जानेंगे InstaMoney से पर्सनल लोन कैसे लें, ये lendenclub कंपनी द्वारा ऑफर एक लोन सर्विस है, जो बहुत ही किफायती दर में पर्सनल प्रदान करती है. आप अपने किसी भी काम के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं.

आजकल पर्सनल लोन अप्लाई करना काफी आसान हो गया है. पर्सनल लोन आकस्मिक आए खर्चो को पूरा करने के लिए लोकप्रिय है. इसका उपयोग हम किसी भी जगह कर सकते हैं, पर्सनल लोन में किसी तरह की पाबंधी नहीं होती है. पर्सनल लोन का उपयोग हम किसी शादी, घूमने, छुटियाँ बिताने, सभी तरह के बिल चुकाने, मकान किराया, घर की मरम्मत जैसे कई कारणों में कर सकते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

इंसान को पैसो की जरूरत कभी पड़ सकती है, अचानक से कोई काम पड़ने पर सबसे जल्द पर्सनल लोन ही मिल सकता है. ये आपके क्रेडिट स्कोर को अन्य लोन की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ाता है. आपको किसी भी काम के लिए पैसो की जरूरत पड़ें तो पर्सनल लोन लिया जा सकता है, और इसके लिए कारण बताने की भी आवश्यकता नहीं होती है.

पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन के मुकाबले थोड़ी अधिक होती है, इसलिए जब ज्यादा जरूरत हो तभी इसके लिए अप्लाई करें. अपने शौक पूरे करने के लिए पर्सनल लोन लेना हमारे फाइनेंस एक्सपर्ट की राय में काफी गलत है.

पर्सनल लोन अप्लाई Personal Loan Apply

इंस्टामनी क्या है? (What is InstaMoney personal loan)

इंस्टामनी पैसो की जरूरत वाले प्रत्येक व्यक्ति की मदद करने के लिए लोन प्रदान करती है. ये ऐसे व्यक्तियों के लिए उधार लेना आसान बनाते हैं और जो अपने मोबाइल से पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा लोन लेना चाहते हैं. InstaMoney लोन लेने का एक परेशानी मुक्त और त्वरित समाधान है. इस एप पर आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता हैं. अगर आप लोन लेने के इच्छुक हैं तो Apply Now पर क्लिक कर सकते हैं.

इंस्टामनी परिचय (InstaMoney company profile)

Company NameLenDenClub, RBI certified NBFC
IndiaLends FoundersBhavin Patel
Founded Date2018
customer care Contact Email[email protected]
Official Websitehttps://www.instamoney.app/

इसे भी पढ़े : इंडियालेंड्स से पर्सनल लोन कैसे ले

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

इंस्टामनी पर्सनल लोन के फायदे (InstaMoney Personal Loan Benefits)

  • तुरंत ट्रान्सफर : लोन राशि 2 घंटे के अंदर बैंक अकाउंट में जमा, अमूमन 30 मिनट में जमा हो जाता हैं
  • नो क्रेडिट स्कोर : क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं, क्रेडिट स्कोर कितना भी हो
  • नो प्रीक्लोजर चार्ज : समय से पहले चुकाने पर कोई चार्ज नहीं
  • इंटरेस्ट रेट : अफोर्डेबल ब्याज दर
  • नो पेपर वर्क : पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस
  • कम प्रोसेसिंग फीस : अन्य एप की तुलना में कम प्रोसेसिंग चार्जेज, 0 से 5% तक
  • लोन में वृद्धि : समय पर लोन चुकाने पर लोन राशि में बढ़ोतरी
personal loan interest

इंस्टामनी पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • भारतीय नागरिकता
  • उम्र 21 से 45 साल
  • मासिक इनकम 12 हजार रूपये या अधिक हो

इसे भी पढ़ें : पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

इंडियालेंड्स पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

इंस्टामनी पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें? (InstaMoney Personal Loan Apply)

  • पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इंस्टामनी साइट पर जाएं
  • अब Allow for Permissions पेज में चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Yes Agree पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर Start Loan Application पर क्लिक करें
  • अब आपको इंस्टामनी पर अकाउंट बनाना है इसके लिए मोबाइल नंबर या गूगल मेल से लॉग इन करें
  • अगर आप Continue with Mobile पर क्लिक करते हैं तो आगे अपना मोबाइल नंबर लिखें
  • अब मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर मोबाइल वेरीफाई करें
  • आगे Sign in With Google पर क्लिक कर अपनी ईमेल जोड़ें
  • अब आगे अपना PAN Number, Full Name, Date of Birth, Gender भरें
  • फिर प्रोफेशनल डिटेल भरें और चेक बॉक्स को टिक करके Save & Continue पर क्लिक करें
  • उसके बाद अगले पेज पर पिन कोड और पहले कभी लोन नहीं लिया है तो NO क्लिक करें
  • अगर आपने लोन लिया है तो Yes पर क्लिक कर लोन की जानकारी दें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको अपना लोन अमाउंट और ब्याज दर की जानकारी मिलेगी आप यहाँ आवश्यकता अनुसार लोन अमाउंट चुनें
  • नीचे लोन चुकाने का समय और क़िस्त राशि चुनें
  • इसके निचे ड्राप-डाउन मेनू में अपना लोन परपज सेलेक्ट करें (क्रेडिट कार्ड बिल, किराया चुकाना, कार के लिए)
  • अब नीचे Save Loan Requirement पर क्लिक करें
  • अगले स्टेप में आपको ₹199 की असेसमेंट फीस देनी होगी ये लोन लेने के लिए जरूरी है. असेसमेंट फी पे करें (ध्यान रहें, लोन अप्रूव हो या नहीं, ये फीस अनिवार्य है)
  • अब आपका लोन वेरीफाई हो जायेगा
  • अब आपको अपनी KYC डिटेल्स भरनी हैं इसके लिए Proceed to Liveness Check पर क्लिक करना है
  • अगले पेज में Proceed to Take A Selfie बटन पर क्लिक करके अपनी सेल्फी लेनी है
  • अगले स्टेप में पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी है
  • आगे आधार कार्ड की दोनों साइड की फोटो भी अपलोड करनी है
  • इसके बाद आपकी KYC कम्पलीट हो जाएगी
  • अगले स्टेप में आपको अपना घर का पूरा पता भरना है और अन्य जानकारी भरनी है
  • अब अपनी सैलरी से जुडी जानकारी भरनी है
  • अब अपने बैंक का अंतिम 90 दिन का स्टेटमेंट अपलोड करें इसे आप नेट बैंकिंग से डाउनलोड कर सकते हैं या बैंक में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
  • आप अपने बैंक के एप में जाकर बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं
  • अब अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स भरनी है जिसमें लोन राशि जमा की जाएगी
  • अगले स्टेप में ऑटो डेबिट सेटअप करना है इसके लिए Submit पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अपनी भरी गई बैंक डिटेल्स देखकर कन्फर्म करनी है
  • इसके बाद Proceed to Sign eNACH पर क्लिक करना है इसे डिजिटल मैंडेट सेटअप करके Register Now पर क्लिक करना है
  • इससे आपकी लोन की क़िस्त अपने अकाउंट से तय तिथि को अपने आप कट जाएगी.
  • इसके बाद आपका Loan Approve हो जायेगा
  • आपको लोन अप्रूवल से जुड़ा एक मेल भी प्राप्त होगा.
  • अब प्रोसेसिंग फीस (0 से 5% तक) को कम करके बाकी अमाउंट आपके अकाउंट में जमा हो जायेगा

InstaMoney loan interest rate

InstaMoney पर ब्याज दर 2.99% प्रति माह है, InstaMoney loan interest rate आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार कम भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : पर्सनल लोन लेते समय क्या सावधानियां रखें

InstaMoney customer care number personal loan

InstaMoney contact number और Contact Email जानकारी:

InstaMoney customer care email[email protected]
[email protected]
lendenclub instamoney contact number– (Only Email)

आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय जरुर लिखे जिससे हमें इसे और अच्छा करने में मदद मिलें. आप अपना प्यार हमेशा ऐसे ही बनाये रखें .

हमारा Whatsapp group और Telegram Channel जरूर ज्वाइन करें.

धन्यवाद!

Kaise India BlogClick to Home
Telegram channelJoin Now

इन्हें भी पढ़ें:

FAQs

  1. क्या Personal Loan लेना अच्छा है?

    हाँ, अगर आपको तुरंत पैसे चाहिए.
    शादी का खर्च हो, घर की मरम्मत हो या मेडिकल इमरजेंसी, पर्सनल लोन तुरंत पैसो की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपकी मदद करते हैं, क्योंकि ये बिना किसी परेशानी के बहुत जल्द मिल जाते हैं.
    ध्यान रहें : ये अपने शौक पूरा करने के लिए कतई अच्छे नहीं होते हैं, क्योंकि इनकी ब्याज दर अन्य सभी प्रकार के लोन से अधिक रहती है.

  2. Best Personal Loan कौनसा होता है?

    सबसे अच्छा पर्सनल लोन कम ब्याज दर और उचित प्रोसेसिंग फीस के साथ मिलता है, इसमें समय से पहले लोन चुकाने पर कोई शुल्क(Preclosure charges) नहीं लगता है.

  3. क्या पर्सनल लोन Credit Score के लिए अच्छा है?

    पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होते हैं. इससे आपका सिबिल स्कोर जल्दी बढ़ता है, पर्सनल लोन की ईएमआई न चुकाने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है.

  4. Instamoney Loan कैसे ले?

    InstaMoeny एप डाउनलोड करें और लोन के लिए अप्लाई करें या इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया पढ़ें

  5. InstaMoney Loan Interest Rateकितनी है?

    2.99% per month

  6. Best personal loan in India?

    Instamoney, IndiaLends, MoneyView

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 5 / 5. Total rating : 2

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

2 thoughts on “अभी 5 मिनट में पर्सनल लोन अप्लाई करें | InstaMoney Personal Loan”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *