Skip to content

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के नाम 250 रुपये में खुलवाएं खाता, मिलेंगे 15 लाख रुपये, जानिए कैसे

4.4
(10)

Sukanya Samriddhi Yojana: दोस्तों, आज हम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानेंगे. क्या है सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा, सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर, सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF

अगर आप भी अपनी बेटी के फ्यूचर को लेकर गंभीर हैं तो ये न्यूज़ आपके लिए ही है, अब फ्यूचर को लेकर टेंशन ना करे, सही निर्णय ले और बेटी का भविष्य उज्ज्वल बनाए. बेटी की पढाई लिखाई से लेकर शादी तक सभी खर्चे इस योजना के माध्यम से आसानी से पूरे किये जा सकते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

इस योजना के लिए आपको सिर्फ 250 रूपये प्रति महीने जमा कराने हैं और फिर आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी. फ्यूचर की प्लानिंग वर्तमान में की जाती है, इसलिए बेटी के फ्यूचर को लेकर भी आज ही प्लानिंग करें और किसी भी बैंक में जाकर अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस सरकारी योजना में शानदार रिटर्न कमाने के साथ टैक्स की बचत भी कर सकते हैं. आप इसमें अपनी बचत के अनुसार जमा राशि बढ़ा भी सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:- पेटीएम से 3 लाख का लोन कैसे लें

Jump to (Topic Shortcut)

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेट‍ियों के ल‍िए शुरू की गई बचत योजना है. इस योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक हर साल जमा कर सकते हैं. इस योजना में खाता खुलवाने से आपकी बेटी के फ्यूचर में होने वाले खर्चों में आपको सुविधा होगी. ये योजना 21 वर्ष की उम्र होने पर मैच्योर होती है, इस योजना में 15 साल तक पैसे जमा कराने होते हैं. इसमें 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है. सामान्य अकाउंट में 3 से 4 प्रतिशत ब्याज मिलता है.

Sukanya Samriddhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना

इसे भी पढ़े : मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना

कैसे म‍िलेगा 15 लाख का फायदा

अगर आप इस योजना का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं तो हर महीने आप 3000 रूपये जमा कर सकते हैं, इस तरह हर साल 36000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 5,04,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 9 लाख से अधिक हो जाएगी. जब बेटी की उम्र 21 साल होगी तब इस योजना की मैच्योरिटी पर ये राशि 15 लाख से अधिक बन जाएगी.

आप इस योजना में जितने अधिक पैसे जमा करायेंगे, उतना अधिक आपको फायदा मिलेगा. आप हर महीने अधिकतम 12,500 रूपये या सालाना 1,50,000 रूपये जमा कर सकते हैं. हर महीने कम से कम 250 रूपये करवाना अनिवार्य है.

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

कहां खुलवाएं इस योजना का खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट क‍िसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत लड़की के जन्म लेने के 10 साल के अंदर आप यह अकाउंट कम से कम 250 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं. 10 साल से बड़ी लड़की का इस योजना में अकाउंट नहीं खुलेगा.

इसे भी पढ़ें:- जीरो बैलेंस में बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF (सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर)

अगर आप अपनी बेटी के जन्म के वर्ष में ही सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा लेते हैं और हर 14 वर्ष तक हर महीने 1000 रूपये डालते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट कुछ इसप्रकार रहेगा

वर्षओपनिंग बैलेंस (₹ में)जमा राशि (₹ में)ब्याज (₹ में)क्लोज़िंग बैलेंस (₹ में)
101000841084
2108410001752259
3225910002743533
4353310003814914
5491410004976410
6641010006228033
7803310007599792
89792100090611698
9116981000106713765
10137651000124016005
11160051000142818433
12184331000163221066
13210661000185423919
14239191000209327012
15270120226929281
16292810246031741
17317410266634407
18344070289037298
19372980313340431
20404310339643827
21438270368147508
सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF (सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर)
WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने पैसे जमा कराएं

सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा कराने की एक निश्चित लिमिट है, उससे कम या ज्यादा पैसे आप इस अकाउंट में जमा नहीं करा सकते हैं.

  • आपको हर महीने कम से कम 250 रूपये जमा कराने होते हैं
  • इस खाते में कम से कम सालाना 3000 रूपये जमा कराने ही होंगे.
  • आप सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में हर महीने में अधिकतम 12500 रूपये ही जमा करा सकते हैं
  • इस खाते में सालाना अधिकतम 150000 रूपये जमा हो सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 250 रूपये जमा करते हो तो हर साल 3000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 42,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 80 हजार से अधिक हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 1.42 लाख बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 500 रूपये जमा करते हो तो हर साल 6000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 84000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 1.62 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 2,85,000 रूपये बन जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- 5 मिनट में पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 12000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 1,68,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 3.24 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 5.70 लाख बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 2000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 24000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 3,36,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 6.48 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 11.40 लाख बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 3000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 36000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 5,04,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 9 लाख से अधिक हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 17 लाख बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 5000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 60000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 8,40,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 16.20 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 28.50 लाख बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 8000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 8000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 96000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 13,44,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 25.93 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 45.60 लाख बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 10000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 120000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 16,80,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 32.41 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 57 लाख से अधिक बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने इस योजना की अधिकतम राशि 12,500 रूपये जमा करते हो तो हर साल 150000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 21 लाख रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 40.51 लाख हो जाएगी. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 71.26 लाख बन जाएगी.

इन्हें भी पढ़े :

FAQs

  1. सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

    अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 3000 रूपये जमा करते हो तो हर साल 36000 रूपये जमा होंगे. 14 साल में 5,04,000 रूपये आप जमा करा देंगे और तब ये राशि ब्याज के साथ 9 लाख से अधिक हो जाएगी. जब आपकी बेत 21 साल की होगी तो इस खाते की कुल मैच्योरिटी राशि 15 लाख से अधिक बन जाएगी.

  2. सुकन्या समृद्धि योजना में कितने रूपये में खाता खोला जा सकता है?

    आप 250 रूपये में ये अकाउंट खोल सकते हैं. आपको हर महीने 250 रूपये इस खाते में जमा कराने होंगे. इससे कम पैसे जमा नहीं करा सकते.

  3. सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

    आपको बेटी की 21 वर्ष उम्र होने पर 285049 रूपये मिलेंगे

  4. सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा?

    आपको बेटी की 21 वर्ष उम्र होने पर 142525 रूपये मिलेंगे

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.4 / 5. Total rating : 10

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *