Skip to content

Dollar to INR forecast 2025 : 1995 से 2025 तक डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार चढ़ाव, जानिए रुपये का इतिहास

5
(4)

Points: Dollar to INR forecast 2025 | डॉलर के मुकाबले रुपया(Indian Rupee Value) | dollar rate in year 1995 in india | will rupee get stronger in 2025 | rupaye ka itihas

डॉलर के मुकाबले रुपया(Indian Rupee Value) : भारतीय करेंसी रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है. अभी एक डॉलर का मूल्य 80 रुपये से अधिक हो गया है, जो रुपये के लगातार गिरने की वजह से एक नया ऑल टाइम लो बन गया है. आज हम रुपये और डॉलर का इतिहास जान लेते हैं.

हमारी टीम ने थोड़ी रिसर्च करके, कुछ आंकड़े तैयार किए हैं,जो हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं. 1995 से 2022 तक रुपये में क्या उतार चढ़ाव हुए,आगे 2025 तक ये डॉलर के मुकाबले कैसा रहने वाला है. आइये इन सबपर चर्चा करते हैं.

हाल ही में रुपये के गिरने की बड़ी वजह

कच्चे तेल की बढती कीमतों, विदेशी इन्वेस्टरों का इंडियन मार्केट से पैसे निकालना और भारतीय घरेलू व्यवसाय का लड़खड़ाना आदि ऐसे बड़े कारण है जो रुपये को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं. इसका एक बड़ा कारण रूस और यूक्रेन के बीच कई महीनों से जारी युद्ध भी है.

जब देश के उद्योग नीरस हालात में होते हैं तो अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं. रिजर्व बैंक के अथक प्रयास के बाद रुपया उठ नहीं पा रहा है. कई दशक बाद पहली बार डॉलर और यूरो (Euro) की वैल्यू लगभग बराबर हो गई हैं, जबकि यूरो हमेशा डॉलर से महंगी करेंसी रहा करती थी. इन सबका कारण हैं, इन्वेस्टरों का डॉलर का ज्यादा खरीदना.

आइये अब बात करते हैं, 1995 से 2025 तक डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार चढ़ाव की:-

Indian Rupee Value
वर्षIndian Rupee Value
(USD)
परिवर्तन
(अंतिम 5 वर्ष में)
199531.39
200043.3338.04%
200544.933.69%
201047.415.52%
201561.1428.96%
202074.53 21.90%
202283.0011.36%
(अभी दो साल में)
rupaye ka itihas

1995 से 2000 तक डॉलर के मुकाबले रुपया

आप ऊपर सारणी में देख सकते हैं, 1995 में एक डॉलर की वैल्यू 31.39 रुपया(dollar rate in year 1995 in india) थी, जो साल 2000 तक 43.33 रुपये हो गई. इस 5 साल के दौरान रुपया लगभग 38% गिरा था. साल 1990 से 1995 तक रुपया 88% तक गिरा था. 1990 में एक डॉलर की वैल्यू 16.65 रुपये थी.

1995 से 2000 तक रुपया हर साल कमजोर ही रहा, जो इसकी बड़ी गिरावट का कारण बन गया. 1998 से 1999 में भारतीय रुपया कुछ ज्यादा ही कमजोर हुआ.

2000 से 2005 तक डॉलर के मुकाबले रुपया

रुपया हर साल गिरता रहा है,इसकी वजह है, डॉलर का हर साल मजबूत होना और भारतीय अर्थव्यवस्था का ना बढ़ना. 2000 में एक डॉलर की वैल्यू 43.33 रुपया थी, जो साल 2005 तक 44.93 रुपये हो गई. इस 5 साल के दौरान रुपया लगभग 3.69% गिरा था. ये सबसे कम गिरावट देखी गई थी. 2010 तक भी रुपया बहुत कम गिरा.

ये 5 साल रुपये के लिए अच्छे रहे, इसमें रुपया ज्यादा गिरा नहीं, 2000 से 2002 तक दो साल रुपया गिरा फिर उसके बाद ये मजबूत हुआ. 2003 से 2005 तक रुपया मजबूती में रहा. 2003 के मुकाबले 2005 में रुपया 7% बढ़ा था.

2005 से 2010 तक डॉलर के मुकाबले रुपया

रुपया इन 5 साल में भी गिरा, लेकिन ये 5 साल भी रुपये के लिए ठीक रहे, इनमें भी बहुत कम गिरावट थी. 2005 में एक डॉलर की वैल्यू 44.93 रुपया थी, जो साल 2010 तक 47.41 रुपये हो गई. इस 5 साल के दौरान रुपया लगभग 5.52% गिरा था.

इससे हम कह सकते हैं, 2000 से लेकर 2010 तक का सफर रुपये लिए काफी ठीक रहा, इन 10 सालों में रुपया स्थिर रहने की कोशिश करता रहा. उसके बाद ये फिर से गिरने लग गया था.

2005 और 2006 में रुपया लगभग स्थिर रहा, कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला था. अगले साल 2007 तककुछ गिरा लेकिन 2007 से 2008 के बीच रुपया मजबूत हुआ, रुपया 11% तक उछला था. इसके बाद अगले साल 2009 में फिर लगभग बराबर गिर गया. इन 5 सालों में रुपया ज्यादा कमजोर तो ना हुआ, लेकिन गिरावट के चक्कर को तोड़ ना सका.

2010 से 2015 तक डॉलर के मुकाबले रुपया

अब बात करते हैं, 2010 से लेकर 2015 की, इन 5 साल में रुपये की अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली थी. 2010 में एक डॉलर की वैल्यू 47.41 रुपया थी, जो साल 2015 तक 61.14 रुपये हो गई. इस 5 साल के दौरान रुपया लगभग 29% गिरा था.

ये 5 साल भी रुपये के लिए अच्छे ना रहे, और रुपया डॉलर के मुकाबले और कमजोर होता गया. 2010 से 2011 तक थोडा बढ़ा था लेकिन उसके बाद गिरता गया, साल 2013 में 2014 कुछ ज्यादा ही गिरा था. इन दो साल में 26 % तक गिरा था.

2015 से 2020 तक डॉलर के मुकाबले रुपया

ये साल 5 साल नोटबंदी के समय के थे, इन सालों में भी रुपया गिरता रहा. 2015 में एक डॉलर की वैल्यू 61.14 रुपया थी, जो साल 2020 तक 74.53 रुपये हो गई. इस 5 साल के दौरान रुपया लगभग 22% गिरा था.

8 नवंबर 2016 को भारत में नोटबंदी हुई थी. साल 2016 और 2017 में भी रुपया गिरा, 2018 में फिर से थोडा मजबूत हुआ और 2019 में वापस गिर गया. इस अवधि में भी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता रहा.

2020 से 2022 तक डॉलर के मुकाबले रुपया

अब बात कर लेते हैं, इस दशक की, अभी 2022 चल रहा है. 2020 और 2021 में रुपया स्थिर रहा है. 2022 के शुरू होने के बाद रुपया लगातार गिर रहा है. ये इस साल काफी बढ़ा है. जनवरी में ये 74.50 के लगभग था. फरवरी महीने तक कुछ ठीक रहा है. उसके बाद उसमें जो गिरावट देखने को मिली है, वो चिंता का विषय बन चुकी है.

जून तक रुपया डॉलर के मुकाबले 0.013 (1 USD=79 INR) हो गया था. अभी सितम्बर महीने में ये सबसे ज्यादा उछला है. 21 सितम्बर को इसने 80 रुपये प्रति डॉलर को पार किया और अभी 83 रुपये प्रति डॉलर हो को भी छू लिया है.

2022 से 2025 तक डॉलर के मुकाबले रुपया (will rupee get stronger in 2025)

देश की अर्थव्यवस्था और व्यापार जगत को देखते हुए हमारे फाइनेंस एक्सपर्ट का कहना है कि, इस साल रुपया थोड़ा और गिर सकता है, उसके बाद 2025 तक रुपया मजबूती की और बढ़ेगा. समय के साथ देश का व्यावसायिक स्तर मजबूत हो रहा है, जो अंतिम 5 सालों में बहुत ज्यादा बढ़ा है. कारोबार के बढ़ते प्रतिशत से देशकी अर्थव्यवस्था को जल्दी ही बूस्ट मिलने वाला है. कोरोना की महामारी के चलते इसमें 2 साल की देरी हो गई है. अब 2025 तक रुपये में मजबूती(will rupee get stronger in 2025) दर्ज की जाएगी.

Telegram

हमें जब विकिपीडिया के एक पेज पर इंडियन रुपया और अमेरिकन डॉलर की एक्सचेंज रेट देखी तो वह कुछ इसप्रकार थी.

वर्षरुपया के मुकाबले डॉलर
(1 USD = रुपया)
उतार-चढ़ाव (%)
(‘-‘ संकेत रूपया की मजबूती दिखाता है)
19757.94
19768.689.32%
19778.983.46%
19788.59-4.34%
19798.23-4.19%
19808.10-1.58%
19817.91-2.35%
19828.9713.40%
19839.677.80%
198410.346.93%
198511.8914.99%
198612.242.94%
198712.784.41%
198812.971.49%
198914.4811.64%
199016.6514.99%
199117.947.75%
199224.4736.40%
199330.6525.26%
199431.372.35%
199531.400.10%
199633.456.53%
199735.506.13%
199837.174.70%
199942.0713.18%
200043.333.00%
200145.685.42%
200247.694.40%
200348.401.49%
200445.95-5.06%
200544.93-2.22%
200644.27-1.47%
200745.292.30%
200840.24-11.15%
200945.9214.12%
201047.423.27%
201145.58-3.88%
201247.925.13%
201353.2111.04%
201460.5013.70%
201561.141.06%
201665.477.08%
201767.072.44%
201864.46-3.89%
201969.928.47%
202074.536.59%
202173.23-1.74%
202283.0013.34%
202382.50

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 5 / 5. Total rating : 4

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *