sabka vikas maha quiz : सरकार अपनी योजनाओं को सब तक पहुँचाने के लिए महा क्विज करवाती है. sabka vikas maha quiz answers देकर आप निश्चित कैश प्राइज जीत सकते हैं. क्विज की कुल इनाम राशि ₹20 लाख रूपये हैं. जो विनर्स को समान रूप से प्रदान की जाएगी.
दोस्तों, आप भी sabka vikas maha quiz में भाग लेकर इनाम पाना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बनें रहें. इसमें हर बार किसी एक योजना या विषय को चुना जाता है और उसके बारे में सभी प्रश्न किये जाते हैं. अभी बहुत से विषय पर क्विज चल रही है. आप सभी अपने दोस्तों को Whatsapp पर शेयर करें और सबको जीतने का मौका दें.
अभी पढ़ें : पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त कब आएगी
नीचे Whatsapp icon पर क्लिक कर सभी ग्रुप्स में शेयर करें

सबका विकास महा क्विज 2022 (Sabka Vikas Maha Quiz)
क्विज का नाम | सबका विकास महा क्विज(Sabka Vikas Maha Quiz) |
शुरूआत कब हुई | 14 अप्रैल, 2022 |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
क्विज में हिस्सा कौन ले सकता है | सभी भारतीय |
मुख्य उद्देश्य | देश का बेहतर विकास |
इनाम राशि | कुल 20 लाख रूपये |
कैसे खेलें | ऑनलाइन, हमारे ब्लॉग में बताए अनुसार |
वेबसाइट | quiz.mygov.in |
Sabka Vikas Maha quiz helpline | [email protected] |
सबका विकास महा क्विज के नियम और शर्तें (Sabka Vikas Maha quiz Terms and Conditions)
- सभी क्विज का समय निर्धारित है, आपको इससे पहले भाग लेना है
- सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं
- क्विज़ में 5 प्रश्नों के जवाब देने होंगे, जिनका समय 100 सेकंड रहेगा. यह क्विज़ है कई भाषाओं (12 Language) में उपलब्ध है.
- 12 भाषाएं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु
- हर क्विज़ में टॉप स्कोर हासिल करने वाले अधिकतम 1,000 प्रतिभागियों को विजेता माना जायेगा. चुने गए सभी विजेताओं को प्रत्येक को 2,000 रुपये प्कारति क्विज नकद पुरस्कार दिया जाएगा. आप एक से अधिक क्विज में भाग ले सकते हैं
- अधिकतम सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को विजेता के तौर पर चुना जाएगा
- आपके द्वारा ‘क्विज़ प्रारंभ करें’ बटन पर क्लिक करते ही क्विज़ शुरू हो जाएगा
- गलत जवाब देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है
- आप किसी प्रश्न को छोड़ सकते हैं, अंत में उसे वापस कर सकते हैं
- सभी के लिए प्रश्न भिन्न होंगे, एक पूरी प्रशन लिस्ट में से आपके लिए रेंडम चुने जायेंगे
- विजेताओं को पुरस्कार राशि के लिए अपने बैंक की डिटेल साझा करनी पड़ेगी
- [email protected] पर संपर्क कर किसी भी प्रकार की क्विज से जुड़ी सहायता ले सकते हैं
Sabka Vikas Maha quiz के लिए तैयारी कैसे करें
जिस विषय से जुड़ी सबका विकास महा क्विज हो रही है, उससे जुड़े सवाल ही पूछें जायेंगे. आप जो भी क्विज चुनेंगे उसका पेज खुलते ही About Quiz सेक्शन में क्विज तैयारी के लिए बताया जायेगा. आपको उसी अनुसार तैयारी करनी है. एक योजना या विषय पर कितने सवाल बन सकते हैं, बस उतने ही पढ़ने हैं. अगर आप कोई एक क्विज चुनते हैं तो उसमें About Quiz सेक्शन में पूरा एक लेख दिया है जिसको पढ़ने में आपको सिर्फ 10 मिनट लगेंगे और सारे सवाल उसी में से पूछें जायेंगे. इससे आपको sabka vikas maha quiz answers देने में आसानी हो जाएगी और क्विज सही होने की संभावना भी बढ़ जाएगी.
नीचे Whatsapp icon पर क्लिक कर सभी ग्रुप्स में शेयर करें
सबका विकास महा क्विज में कैसे भाग ले
- Sabka Vikas Maha quiz में भाग लेने के लिए आपको quiz.mygov.in पर जाना है.
- वहां अपनी Sabka Vikas Mahaquiz में Play Quiz पर क्लिक करना है
- अब अपना स्टेट सेलेक्ट करना है, आगे अपनी भाषा चुनें, जिसमे आप क्विज करना चाहते हैं
- इसके पश्चात् नीचे Play Quiz(English) या प्रश्नोत्तरी खेलें(Hindi) पर क्लिक करें
- यहाँ आपको क्विज के बारे में जानकारी मिलेगी. अब आप About Quiz से क्विज की तैयारी कर सकते हैं
- अब बारी है क्विज खेलने की, LOGIN TO PLAY QUIZ पर क्लिक करें
- अगर mygov.in वेबसाइट पर आपका अकाउंट है टी उससे लॉग इन करें अन्यथा नीचे जाकर Register Now पर क्लिक करें
- अपनी जानकारी भरकर अकाउंट बनाएं
- अब आगे क्विज खेलें और ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देने की कोशिश करें.
- समय पूरा होने से पहले क्विज सबमिट करें.
सबका विकास महा क्विज के लिए इनाम राशि (Sabka Vikas Maha Quiz Winning Prize)
Sabka Vikas Maha Quiz के लिए ₹20 लाख की कुल इनाम राशि रखी गयी है, जिसे सभी विजेताओं में वितरित किया जायेगा. कुल विजेता 1000 होंगे तो सभी में समान रूप से 2000 रूपये प्रति विजेता आयेंगे
.
ये भी पढ़ें :
FAQs About Sabka Vikas Maha Quiz
सबका विकास महा क्विज कब प्रारंभ हुई?
14 अप्रैल 2022 को
Sabka Vikas Maha Quiz किसने शुरू की है?
केंद्र सरकार ने
सबका विकास महा क्विज में कुल इनाम राशि है?
कुल इनाम राशि 20 लाख रूपये है
Sabka Vikas Maha Quiz का क्या उद्देश्य है?
इससे योजनाओं के बारे में सभी नागरिकों को जानकारी होगी, इससे कारण सभी योजनाओं के बारे में जानेंगे और सभी को बताएंगे.