Skip to content

[NEW] मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ 2022 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व कार्यान्वयन प्रक्रिया

2.5
(8)

Mukhyamantri Mitan Yojana 2022 : आज हम छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री मितान योजना 2022 के बारे में जानेंगे. मुख्यमंत्री मितान योजना 2022 के फायदे, mitan yojana toll free number, मितान योजना छत्तीसगढ़ 2022, Mukhyamantri Mitan Yojana Online Apply, Mitan Toll Free Number

शासकीय कार्यो के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से हैं परेशानकॉल करें ☎14545 पर, आपके घर आएंगे मितान

Mitan Yojana

दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनता के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना योजना शुरू की है. जिसके द्वारा आप सरकारी सेवाओं का लाभ अपने घर बैठे ले सकेंगे. जिस तरह आप ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर करते हैं और वह आपके घर पर पहुँच जाता है. ऐसे ही आपको जरूरत पड़ने पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन आदि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बनकर आपके घर पहुँच जाएगा. मितान योजना के द्वारा आपको बहुत सी सेवाएँ घर पर ही मिल जाएँगी. इस योजना में मितान सहायक मित्र आपके घर ये सेवाएँ देने आएंगे.

क्यों दोस्तों, है ना बेहतरीन योजना. अब आपके समय की बचत भी होगी और कार्यालयों के चक्कर लगाने का झंझट भी नहीं रहेगा. तो आइये जानते हैं मुख्यमंत्री मितान योजना 2022 के बारे में सबकुछ, हमारे साथ अंत तक बने रहें

Mukhyamantri Mitan Yojana 2022 Details

योजना का नाममुख्यमंत्री मितान योजना 2022
मितान योजना किसने और कब शुरू की हैछत्तीसगढ़ सरकार ने, 1 मई 2022 को
मितान योजना के लाभार्थीछत्तीसगढ़ के लोग
मितान योजना का उद्देश्यसरकारी सेवाओं को सभी लोगों के घर तक उपलब्ध कराना
मितान योजना ऑफिसियल वेबसाइटअभी शुरू नहीं हुई
मितान योजना का प्रारंभिक बजट10 करोड़ रूपये
मितान योजना हेल्पलाइन नंबर(mitan yojana toll free number)14545
mitan yojana toll free number

मितान योजना क्या है (Mukhyamantri Mitan Yojana 2022)

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है. मितान योजना क्या है – मितान योजना से सरकार सभी सरकारी सेवाओं को सभी लोगों के घर तक पहुंचाएगी. जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, विवाह पंजीयन आदि जैसे सभी प्रमाण पत्र घर बैठे आपको मिल जायेंगे. अब किसी को कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इस Mitan Yojana से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी. मितान योजना के तहत कुछ सहायक मित्र लगाए जायेंगे जिनके द्वारा घर तक सेवाएँ दी जाएंगी. ये मितान योजना सहायक मित्र आपके घर तक आकर सभी सेवाएं देंगे. जैसे ऑनलाइन शॉपिंग में आपके घर कूरियर बॉय ऑर्डर लेकर आता है.

सरकार ने Mukhyamantri Mitan Yojana के लिए शुरुआत में बजट 10 करोड़ रूपये रखा है. Mitan Yojana Helpline Number 14545 है, जिसपर लोग किसी भी तरह की पूछताछ और अपना ऑर्डर कर सकते हैं.उसके बाद मितान योजना सहायक मित्र घर पर आ जाएंगे और सभी जानकारियों को लेकर, दस्तावेज सत्यापन करने के बाद आगे का कार्य करेंगे. सब प्रक्रिया होने के बाद आपको प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा. मितान योजना सहायक इस सेवा के लिए आपसे मात्र ₹50 के लगभग चार्ज ले सकता है. जो आप पहले भी देते आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : किसान योजना में अब क्या नया अपडेट आया है

मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य (Purpose of Chief Minister Mitan Yojana)

  • प्रदेश के सभी लोग के घर तक सरकारी सेवाओं की पहुँच बनाना
  • प्रमाण-पत्र जारी करने वाली सेवाएँ शामिल रहेंगी (जैसे: मूल निवास प्रमाण, जात प्रमाण, विवाह प्रमाण, राशन कार्ड, अन्य)
  • लोगों के कीमती समय को बचाना, इससे गरीब लोगों को काम से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी
  • सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के झंझट से छुटकारा दिलाना
  • सरकारी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना
  • भ्रष्टाचार पर कुछ हद तक लगाम लगाना
  • लोगों को अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना

मुख्यमंत्री मितान योजना के फायदे तथा विशेषताएं (Mitan Yojana Benefits in Hindi)

  • सरकारी सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा
  • सभी तरह के सरकारी दस्तावेज ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पर घर पर मिलेंगे
  • लोगों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी
  • दफ्तरों के चक्कर लगाने और अनावश्यक झंझट से मुक्ति मिलेगी
  • पारदर्शिता के कारण फर्जी दस्तावेजों में कमी आ सकती है
  • Mukhyamantri Mitan Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा मितान सहायक मित्रों की भर्ती होगी, यानी नौकरी के अवसर बढ़ेंगे
  • ये सहायक लोगों के घर जाकर सभी तरह की जानकारियां लेकर और सत्यापन उनके दस्तावेज तैयार करवाएंगे
  • सहायक द्वारा यह सेवाएं प्रदान करने के लिए आपको मात्र ₹50 रुपए के लगभग सेवा शुल्क देना होगा

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना में आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आप छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मितान योजना सहायक मित्र क्या है

मितान योजना में लोगों के घरो तक जाकर जो कर्मचारी सेवाएँ देंगे उन्हें मितान कहा जाएगा जो इस योजना में सहायक मित्र की भूमिका निभाएंगे. सरकार अब बहुत से मितान यानी सहायक मित्रों की भर्ती करेगी और उन्हें सामान्य ट्रेनिंग देकर लोगों के घर पर जाकर उन्हें आवश्यक सेवाएँ देना सिखाएगी. इसके बाद ये लोग आपके घर आकर तमाम जानकारियां जुटाकर आपके दस्तावेज सत्यापित करेंगे.

मितान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर (mitan yojana toll free number)

इस योजना से जुड़ा कोई भी काम हो तो आप मितान कॉल सेंटर (cg mitan helpline number) पर कॉल कर सकते हैं और सरकारी सेवाएँ ले सकते हैं. आप यहाँ बात कर अपने किसी भी दस्तावेज्के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद मितान आपके घर आकर आगे की पूरी प्रक्रिया करेंगे और जल्द से जल्द आप तक बनाया गया दस्तावेज भेज जाएगा. साथ ही मितान योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

mitan yojana toll free number14545
Mitan Yojana Official Websiteजल्द ही जारी होगी

मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

सरकार ने अभी मितान योजना की नींव रखी है. जल्द ही इसकी सेवाएँ पुरे प्रदेश में मिलने लगेंगी. अभी इस योजना पर काम चल रहा है, इसके बाद इसकी एक अधिकारिक वेबसाइट लांच होगी जिसपर सभी तरह के आवेदन किये जायेंगे. जब भी सरकार मितान योजना न्यू अपडेट लेकर आएगी हम आपके बीच लेकर आएंगे.

इसे भी पढ़ें : मुद्रा लोन योजना में किसे लोन मिलता है

हमारे हर आर्टिकल की न्यूज़ तुरंत पाने के लिए नीचे दिए Whatsapp लिंक पर क्लिक कर हमें Hi लिखकर भेजें. हम प्रत्येक नए आर्टिकल का लिंक स्टेटस पर लगाते हैं.

होमपेजClick to Home

अब ये आर्टिकल भी पढ़ ही लेते हैं :-

FAQs : Mukhyamantri Mitan Yojana 2022

  1. मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है? (What is Mitan Yojana in Hindi)

    छत्तीसगढ़ सरकार ने ये योजना सरकारी सेवाओं को लोगों के घरों तक बिना किसी झंझट के पहुँचाने के लिए शुरू की है. इससे सभी तरह के सरकारी दस्तावेज आपके घर पहुंचेंगे. इसके लिए मितान यां सहायक मित्र की भारती की जाएगी जो आपको ये सेवाएँ देंगे. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर और वेबसाइट पोर्टल शुरू किया जाएगा जिसकी मदद से आप आवेदन कर सकेंगे और अपनी जरूरत का दस्तावेज घर बैठे मंगा पाएंगे.

  2. मितान योजना हेल्पलाइन/टोल फ्री नंबर क्या है? (Mitan Yojana Toll Free Number)

    सरकार ने मितान योजना के लिए एक टोल फ्री नंबर 14545 जारी किया है.

  3. मितान योजना की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

    सरकार ने अभी मितान योजना ऑफिसियल वेब पोर्टल लांच नहीं किया है

  4. मितान योजना से किसे फायदा मिलेगा?

    छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इससे लोग घर बैठे दस्तावेज बना सकेंगे. इससे समय और पैसे की बचत होगी और मजदूरी करने वाले वाले लोगों को अपने काम से छुट्टी नहीं करनी होगी और उनकी आय में कमी नहीं आएगी.

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में नीच रेटिंग दे और कमेंट कर बताएं.

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 2.5 / 5. Total rating : 8

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

Telegram

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *