नमस्ते दोस्तों, आज हम जानेंगे कि PhonePe से कितना पैसा भेज सकते हैं और फोन पे मनी ट्रांसफर करने की PhonePe transaction limit per day कितनी है. इस लेख में फोन पे ऐप के बारे में और भी कई मनी ट्रांसफर से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मिलेगी.
फोन पे ऐप, फोन पे कंपनी का एक UPI पेमेंट सर्विस एप है. अब तक PhonePe के 150 मिलियन से अधिक यूजर हो गए हैं. फोन पे का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसका सरल इन्टरफेस इसे अन्य UPI एप (गूगल पे) से खास बनाता है. आप फोन पे से हर तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर UPI के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.
फोन पे ऐप क्या है?
फोन पे ऐप, फोन पे कंपनी का एक UPI पेमेंट सर्विस एप है. अब तक PhonePe के 150 मिलियन से अधिक यूजर हो गए हैं. फोन पे का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसका सरल इन्टरफेस इसे अन्य UPI एप (गूगल पे) से खास बनाता है. आप फोन पे से हर तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर UPI के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.
PhonePe se kitna paisa bhej sakte hai (PhonePe transaction limit per day)
PhonePe transaction Mode | PhonePe transaction limit per day |
---|---|
UPI से पैसे कितनी बार भेज सकते हैं | एक दिन में 10 बार |
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है | एक दिन में एक लाख रूपये |
फोन पे से मनी रिक्वेस्ट लिमिट | एक दिन में ₹2,000 की अधिकतम रिक्वेस्ट |
इसे भी पढ़ें :- अगर पैसे किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं तो क्या करें
फोन पे प्रति दिन ट्रांजैक्शन लिमिट
UPI के जरिये ट्रांजैक्शन करने की एक तय लिमिट होती है, उससे ज्यादा आप एक दिन में पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं. आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि एक दिन में PhonePe se kitna paisa bhej sakte hai और इसमें UPI पेमेंट की लिमिट(PhonePe transaction limit per day) कितनी है. अगर आपको फोन पे प्रति दिन ट्रांजैक्शन लिमिट का पता रहेगा तो अनावश्यक ट्रांजैक्शन करने से बचेंगे और साथ ही इमरजेंसी में कभी समस्या नहीं होगी.
आप अपने UPI एप से एक दिन में 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, अगर आपके ट्रांजैक्शन 10 हो गये हैं तो आप अगले दिन तक कोई भी एप से UPI के जरिये पैसे नहीं भेज पाएंगे. ऐसे में आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पैसे भेज सकते हैं और समस्या से बच सकते हैं.
UPI पेमेंट की संख्या बढ़ाने का वैसे कोई विकल्प नहीं है, अगर आप कोई बिजनेस गतिविधि के चलते अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके लिए आप कस्टमर केयर पर सम्पर्क करके अपने ट्रांजैक्शन लिमिट को 10 से अधिक करा सकते हैं.
फोन पे से किसी बैंक खाते में पैसे कैसे भेजें
आप फोन पे के बैंक ट्रान्सफर विकल्प से किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अगले व्यक्ति का अकाउंट नंबर और IFSC कोड की आवश्यकता पड़ेगी.
क्या फोन पे से UPI पिन बदल सकते हैं?
अगर आप अपने UPI पिन भूल गए हैं तो उसे फोन पे एप से बदल सकते हैं.
- आप अपना फोन पे एप ओपन करें और अपनी फोटो पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, यहाँ आपके सभी बैंक अकाउंट दिखाई देंगे, जो आपने जोड़ रखें हैं.
- जिस अकाउंट का UPI पिन बदलना है, उसपर क्लिक करें
- अब दायीं साइड में उपर की और तीन डॉट दिखेंगे, उनपर क्लिक करे और आगे Change UPI Pin पर क्लिक करें
- अब आगे अपने नए पिन डालकर वेरीफाई करें
- आपका UPI पिन बदल जायेगा.
अगर UPI पिन भूल गए हैं, तो क्या करें?
- आप अपना फोन पे एप ओपन करें और अपनी फोटो पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, यहाँ आपके सभी बैंक अकाउंट दिखाई देंगे, जो आपने जोड़ रखें हैं.
- जिस अकाउंट का UPI पिन भूल गए हैं, उसपर क्लिक करें
- अब नीचे की तरफ Forgot UPI Pin पर क्लिक करें
- अपने एटीएम के अंतिम 6 डिजिट और नीचे Expiry Date लिखें.
- अब आगे बढ़ें और OTP दर्ज करें
- उसके बाद कंटिन्यू करें और अपने नए UPI पिन दर्ज करके वेरीफाई करें
- आपका UPI पिन बदल जायेगा.
अतिरिक्त जानकारी:
- PhonePe website: https://www.phonepe.com/
PhonePe एक बेहतरीन UPI पेमेंट एप है जो आपको आसानी से और सुरक्षित रूप से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है.
इन्हें भी पढ़ें :
- व्हाट्सएप पर फ्री में क्रेडिट स्कोर कैसे देखें
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें
- मनी व्यू लोन कैसे लें
FAQs: PhonePe se kitna paisa bhej sakte hai
UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?
आप किसी भी एप से एक दिन में एक लाख रूपये से ज्यादा नहीं भेज सकते हैं. अगर आप एक एप से एक लाख रूपये भेज चुके हैं तो भी अन्य एप से आप पैसे नहीं भेज सकते हैं.
एक दिन में UPI एप से कितनी बार पैसे भेज सकते हैं?
आप किसी भी UPI एप से एक दिन में अधिकतम 10 बार पैसे भेज सकते हैं. जो सभी UPI एप (पेटीएम, फोन पे, गूगल पे) के ट्रांजैक्शन को गिनकर माना जाता है.
मैंने फोन पे से एक लाख रूपये भेज दिए, क्या अब गूगल पे से अधिक पैसे भेज सकता हूँ?
नहीं, UPI पेमेंट भेजने की लिमिट एक लाख रूपये हैं, वो सभी UPI एप पर लागू है. आपके एप अलग-अलह हैं, लेकिन UPI पेमेंट सेवा एक ही रहती है.
Tilleedera
Welcome Sir