Skip to content

फोन पे ऐप के बारे में विस्तार से जानें | PhonePe loan in hindi

3.7
(38)

फोन पे:– आप यहाँ फोनपे के बारे में और Phonepe loan kaise milta hai के बारे में पढ़ेंगे. आजकल इस महंगाई के ज़माने में हर कोई पैसो की तंगी से परेशान है. कोरोना के बाद तो आर्थिक स्तिथि और अधिक बिगड़ गई. कई कुछ समस्याएं अचानक आ जाती है, उस समय हमारे पास रूपये ना होते है और हम परेशान हो जाते हैं. उस समय दोस्त से पैसे ले या लोन कैसे लें, दो ही विकल्प बचते हैं. दोस्त के पास भी जब पैसे नहीं मिलते हैं तो लोन के अलावा कोई चारा नहीं रहता है.

आज हम इस लेख में आपको मोबाइल ऐप फोनपे से लोन कैसे लेते हैं, के बारे में पूरी जानकारी बतायेंगे जिससे आप घर बैठे ही फोन पर ऐप से लोन कैसे लें जानेंगे और आवश्यकता पड़ने पर लोन ले लेंगे. अपका समय खराब ना हो, इसलिए हम बताना चाहते हैं कि फोनपे से कोई लोन नहीं मिलता है,ये फ्लिप्कार्ट कंपनी का एप है, अगर आप रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए पेमेंट करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो फ्लिप्कार्ट पे लेटर का उपयोग करें. इसके माध्यम से आप पेमेंट कर पाओगे. और ये हर महीने की 5 तारीख को जमा होता है. यानी इस महीने बिना किसी टेंशन के बिल चुकाओ उधार में, और अगले महीने की 5 तारीख को अपना उधार जमा करदो.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

आजकल मोबाइल ऐप से लोन लेने का चलन बढ़ा है, कई बार तो ये ऑनलाइन ऐप 5 मिनट में लोन प्रदान कर देते हैं. वर्तमान में बहुत से ऐप अच्छे loanoffer India में उपलब्ध करवाते हैं. कई फ्रॉड ऐप भी बाजार में है, इसलिए अच्छे ऐप से लोन लें.

कुछ बेस्ट लोन एप:-

  1. पेटीएम
  2. मनी व्यू लोन ऐप
  3. Instamoney
  4. क्रेडिटबी
  5. NAVI App
  6. PaySense
  7. IndiaLends

PhonePe App Details

App NamePhonePe
PhonePe Users42 Crore+
PhonePe Download Click Here
PhonePe Available Stores3.5 Crore Stores +
Customer Care Number 080-68727374 / 022-68727374
Head OfficePhonepe Private Limited, (Formerly known as FX Mart Private Ltd. ),
Unit No.001,Ground Floor, Boston House,Suren Road,
Off. Andheri-Kurla Road,Andheri(East)
Mumbai-400093, Maharashtra,India

Phonepe क्या है? (Phonepe Kya Hai)

जब भी हम कोई ऐप उपयोग में लेते हैं तो पहले जानना चाहते हैं की ये ऐप क्या और कैसा है. लगभग आप सभी ने फोनपे के बारे में तो जरुर सुना है, हो सकता है ये आपके मोबाइल में भी हो. ये एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ऐप है,जिसके द्वारा हम UPI, बैंक अकाउंट नंबर, कोड स्कैन आदि से पैसे भेज सकते हैं. पैसो के लेनदेन के लिए वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग में Phone Pe App ही लिया जाता है.

वर्तमान में इसपर बहुत सी सर्विस दी जाने लगी है. ये गूगल पे ऐप को भी पीछे छोड़ रहा है. इस पर आप पैसो के लेनदेन के अलावा सभी प्रकार के रिचार्ज, फास्टैग पेमेंट, इंश्योरेंस सुविधा, लोन भुगतान, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड खरीददारी, बिल भुगतान और भी बहुत सी सर्विस हैं.

फोन पे ऐप डाउनलोड (PhonePe app download)

  • आप अपना गूगल प्ले स्टोर खोलें और सर्च करें – Phone pe
  • अब दिख रहे फोनपे ऐप के लिए इंस्टाल बटन पर क्लिक, आपका phone pe UPI app download हो जाएगा
  • आप सीधे यहाँ पर क्लिक करें और play store se phone pe app डाउनलोड करें

फोन पे अकाउंट बनाएं (Phone pe Account Kaise Banaye in Hindi)

आपके पास एक स्मार्टफोन, एक बैंक खाता, उसका एटीएम कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल आपके मोबाइल में ही होना चाहिए. आपको उसी नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा. उपर बताए गये अनुसार फोनपे ऐप डाउनलोड करें और एक ईमेल आईडी भी रखें.

  • फोनपे ऐप ओपन करे और register now पर क्लिक करें
  • अब आप बैंक में जुड़ा और मोबाइल में भी मौजूद नंबर एंटर करें, otp से वेरीफाई करें और अपना पूरा नाम तथा चार अंको का ऐप पासवर्ड लगाएं
  • इसतरह आपका फोनपे अकाउंट बन जाएगा, अब आपको बैंक खाता जोड़ना है उसके लिए आप बैंक एटीएम को पास रखें.
  • अब ऐड बैंक में जाकर बैंक नाम चुने और वेरीफाई होने दे, अब एटीएम डिटेल भरे.
  • इस तरह आपका बैंक अकाउंट जुड़ जाएगा
  • आप ऐसे ही एक से अधिक बैंक के खाते जोड़ सकते हैं
WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

फोनपे लोन कैसे मिलता है (Phone pe loan in hindi)

फोनपे ऐप एक जाना पहचाना नाम है, जिसपर विश्वास करना बड़ा आसान है, क्योंकि इसका मार्केट बहुत बड़ा है तो फ्रॉड जैसी चीज इसपर नहीं हो सकती है. phone pe का फ्लिप्कार्ट कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट है जो लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है. आगे जाने Phonepe loan kaise milta hai और सभी फोनपे लोन से जुड़ी सभी जानकारियां.

PhonePe से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा? (ऑनलाइन मोबाइल लोन)

phone pe पर लोन अधिक नहीं दिया जाता है लेकिन दैनिक जीवन में अचानक आई परेशानियों के लिए ये राशि काफी है. आप फोन पे पर ₹ 10,000 से ₹ 50,000 लोन ले सकते हैं. यह एक क्रेडिट कार्ड के समान है. आप इनके बीच में कितना भी लोन ले सकते हैं, अगर आपको 20,000 का लोन चाहिए तो इतने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सभी प्रकार के लोन में सिबिल स्कोर चेक किया जाता है जो इसपर भी आपका चेक होगा. अगर आप क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक रखते हैं तो आप लोन लेने के लिए पात्र हो सकते हैं.

बैंक से लोन लेना है तो आपको बहुत सी प्रक्रियाएं करनी पड़ेगी और साथ ही समय भी काफी खराब होगा. आप ऑनलाइन मोबाइल लोन के कारण बहुत सा समय बचा लेंगे और साथ मानसिक रूप से परेशानी भी नहीं होगी. सबका एक ही सवाल होता है कि, तुरंत लोन कैसे मिलेगा? तो मोबाइल ऐप से तुरंत लोन पा सकते हैं.

फोन पे लोन कैसे लें? (Phonepe Se Loan Kaise Le)

सबसे पहले आपके पास phone pe app होना चाहिए अगर नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करें. इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं. PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain? की पूरी जानकारी स्टेप वाइज नीचे दी गई है. अभी phonepe instant loan लें.

  • फोन पे ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, अगर आपके पास है तो आगे की स्टेप देखें.
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और KYC पूरी करें, इसी नंबर से फ्लिप्कार्ट पर अकाउंट बनाए.
  • अब फ्लिप्कार्ट में अकाउंट ऑप्शन में जाकर पे लेटर सुविधा एक्टिवेट करें.
  • अब phone pe पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें- आधार कार्ड, पैन कार्ड और सिबिल स्कोर
  • इसके बाद, आपको एक क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी।
  • अब फोनपे ऐप खोलें, माय मनी पर जाएं
  • और फोनपे में राशि जोड़ें और पैसे का आनंद लें।

फोन पे से लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required documents for phone pe loan in Hindi)

फोनपे लोन ब्याज दर (phonepe loan interest rate)

जब भी कोई लोन लें, आप अच्छी तरह जान लें कि ब्याज दर कितनी लगती है. phonepe loan interest rate का शून्य चार्ज करती है. phonepe loan without interest प्राप्त कर सकते हैं. आपको 45 दिन के लिए phonepe se loan मिलता है. जो आपको नियत तिथि पर बिना किसी ब्याज के जमा करवाना होता है.

ये ऐप interest-free loan in india में प्रदान करता है. फोनपे एक interest-free loan app है जो एक विश्वसनीय ब्रांड है.

PhonePe लोन अवधि (PhonePe Loan duration)

लोन भुगतान की अवधि हमेशा हम देखते हैं, क्योंकि वापस चुकाने की प्रक्रिया काफी कठिन हो जाती है। हम अधिक अवधि चाहते है जिससे लोन चुकाने में परेशानी नहीं हो. फोन पे लोन 45 दिनों के लिए बिना किसी ब्याज के मिलता है। अगर आप अधिक समय चुनते है तो आपको 2 महीने से लेकर 6 महीने का समय मिल सकता है जिसमें आपका ब्याज भी लगता है.

फोनपे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें (How to get PhonePe Personal Loan in Hindi)

फोनपे लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन ही होता है। आप फोनपे वॉलेट का इस्तेमाल किसी भी तरह के पेमेंट के लिए कर सकते हैं।

फोनपे कस्टमर केयर नंबर (phonepe customer care number)

PhonePe ऐप में मदद चाहिए? एक संदेश भेजें और ये जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे।

फोन पे कस्टमर केयर नंबर: 080-68727374 / 022-68727374

फोनपे ऑफिसियल पता – Phonepe Private Limited, (Formerly known as FX Mart Private Ltd. ), Unit No.001,Ground Floor, Boston House,Suren Road, Off. Andheri-Kurla Road,Andheri(East) Mumbai-400093, Maharashtra,India

फोनपे डाक पता – Phonepe Private Limited Office-2, Floor 4,5,6,7, Wing A, Block A, Salarpuria Softzone, Service Road, Green Glen Layout, Bellandur Bengaluru, Karnataka-KA, Pin- 560103

अब आप फोन पे से लोन कैसे मिलता है, लेख के माध्यम से फोनपे लोन कैसे प्राप्त करें, फोनपे से कितनी राशि प्राप्त कर सकते हैं और फोनपे ऐप पर ब्याज कितना होगा, के बारे में जान गए होंगे.

FAQs

  1. फोन पे एप से लोन मिल सकता है क्या?

    फोन पे एक UPI पेमेंट एप है, जिसमें आप सिर्फ पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में फोन पे की तरफ से कोई लोन ऑफर नहीं किया जा रहा है.

  2. 5 मिनट में लोन कैसे मिलता है?

    आप ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिये, सिर्फ 5 मिनट में लोन पा सकतेहैं. जानिए, किस एप से कैसे लोन लें. और अभी अपने खाते में पैसे प्राप्त करे.

  3. सबसे अच्छा लोन एप्स कौन सा है?

    वर्तमान में मार्केट में बहुत से लोन एप हैं, इनमें से बहुत से एप सिर्फ कस्टमर की मज़बूरी का फायदा उठाकर बहुत अधिक ब्याज दर पर लोन देते हैं, और साथ ही बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज वसूलते हैं.
    आप इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट एप के बारे में जान सकते हैं, जिनसे लोन लेने पर आप किसी भी समस्या में नहीं पड़ेंगे.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.7 / 5. Total rating : 38

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!
Tags:

2 thoughts on “फोन पे ऐप के बारे में विस्तार से जानें | PhonePe loan in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *