मेडिकल स्टोर या फार्मेसी की दुकान एक सदाबहार बिजनेस है, किसी संकट का कोई असर नहीं पड़ता है. भारत में हेल्थ सर्विसेज बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है, अगर आप चिकित्सा क्षेत्र में रूचि रखते है और पर्याप्त पूंजी के साथ किसी बिजनेस में निवेश करना चाहते है तो आप मेडिकल स्टोर कैसे शुरू करें, के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये एक अच्छा बिजनेस आईडिया है.
- मेडिकल स्टोर क्या होता है? (What is Medical Store in Hindi)
- भारत में मेडिकल स्टोर कैसे खोलें (Medical Business Ideas in Hindi
- स्थानीय थोक विक्रेता से सम्पर्क करें
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक निवेश
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए
- FAQs for Medical business ideas in Hindi
मेडिकल स्टोर क्या होता है? (What is Medical Store in Hindi)
मेडिकल शॉप या फार्मेसी स्टोर एक ऐसा स्थान या व्यवसाय होता है जहाँ स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न उत्पाद और दवाइयाँ उपलब्ध होती हैं। फार्मेसी की दुकान एक खुदरा आउटलेट होता है जो रोगियों या ग्राहकों को चिकित्सक के पर्चे और बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाली सभी दवाइयाँ बेचता है। कई मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य देखभाल और अन्य समस्याओं के बारे में सलाह भी प्रदान करते हैं।
इसे भी पढ़ें :- भारत में किराना दुकान कैसे खोलें?
भारत में मेडिकल स्टोर कैसे खोलें (Medical Business Ideas in Hindi
मेडिकल शॉप या फार्मेसी स्टोर को बड़े और छोटे दोनों स्तर पर शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको बी. फार्मा., डी. फार्मा., या एम. फार्मा. में से कोई भी एक मेडिकल स्टोर के लिए आवश्यक डिग्री/कोर्स करना होगा। बड़े स्तर पर जो मेडिकल या फार्मा बिजनेस करते हैं, वे खुद यह कोर्स नहीं करके किसी फार्मासिस्ट को रख लेते हैं। क्योंकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में निवेश राशि होती है। ऐसा छोटे स्तर पर भी किया जा सकता है, लेकिन इससे हमें अतिरिक्त भार पड़ेगा।
मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस लेने के लिए फार्मेसी की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। आज हम इस लेख में मेडिकल स्टोर कैसे खोलें (Medical Business Ideas in Hindi), मेडिकल बिजनेस आइडिया के बारे में चर्चा करेंगे।
मेडिकल स्टोर के लिए कोर्स (बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें)
आप बिना फार्मेसी कोर्स के मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो आपको किसी फार्मासिस्ट को नियुक्त करना होगा तथा उसी के नाम पर लाइसेंस लेना होगा.
अगर आप फार्मासिस्ट को नियुक्त नहीं करना चाहते तो आपके पास यह कोर्स होना चाहिए या ये कोर्स करना होगा. फार्मेसी के विभिन्न डिप्लोमा कोर्स, मास्टर डिग्री, डॉक्टरेट डिग्री और बैचलर डिग्री होते हैं:-
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए
मेडिकल स्टोर के लिए कोर्स
- बी. फार्मा. :- ये डिग्री पाठ्यक्रम तीन वर्ष का होता है, तथा इसके साथ ही किसी फार्मा कंपनी से एक महीने का औद्योगिक प्रमाण-पत्र भी लेना होता है. इसे 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है.
- एम. फार्मा. :- ये डिग्री बी. फार्मा के बाद की जाती है. जिसके लिए बी. फार्मा. में न्यूनतम 50% मार्क्स चाहिए होते हैं.
- डी. फार्मा. :- ये डिप्लोमा 2 वर्ष में होता है जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है.
- फार्मा. डी. :- इसे डी. फार्मा और बी, फार्मा. के बाद किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :- 30 सर्वश्रेष्ठ स्मॉल बिजनेस आइडियाज
अपने राज्य की फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराए
फार्मेसी की डिग्री या कोर्स पूरा करने के बाद आप एक फार्मासिस्ट बन गए लेकिन आपको अपना रजिस्ट्रेशन फार्मेसी काउंसिल में कराना होता है. उसके बाद में आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की श्रेणी में आ जाएंगे. ये प्रक्रिया ऑनलाइन भी की जाती है. आप आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ इसे पूरा कर सकते हैं.
फार्मेसी की दुकान के लिए स्थान का चयन करें
हर बिजनेस का स्थान उसकी सफलता को तय करता है. इसलिए आप मेडिकल स्टोर का स्थान खोजने के लिए उचित स्थान का चयन करें. आप किसी हॉस्पिटल या क्लिनिक के पास अपना स्टोर शॉप खोल सकते हैं. अगर आप चाहे तो किसी अच्छे आबादी क्षेत्र में भी मेडिकल स्टोर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मेडिकल शॉप के लिए दवाइयां खरीदने वाले लोग चाहिए जो क्लिनिक, हॉस्पिटल और आबादी क्षेत्र में मिलते हैं.
लाइसेंस के लिए आवेदन करें (मेडिकल शॉप के लिए लाइसेंस के प्रकार)
मेडिकल स्टोर चाहे बड़ा हो या छोटा, उसके लिए ड्रग लाइसेंस लेना ही पड़ेगा. प्रत्येक फार्मेसी बिजनेस को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य औषधि मानक नियंत्रण संगठन से दवा लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है। ड्रग लाइसेंस क दो प्रकार होते हैं:
1. रिटेल ड्रग लाइसेंस
सामान्य केमिस्ट की दुकान चलाने के लिए इस लाइसेंस की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको संचालन शुरू करने के लिए न्यूनतम शुल्क जमा करने की आवश्यकता होती है। इसमें ड्रग लाइसेंस केवल उस व्यक्ति को दिया जा सकता है, जिसने किसी विश्वविद्यालय या सूचीबद्ध संस्थान से फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया है। इसप्रकार के लाइसेंस से खुदरा सामान बेचा जाता है.
2. थोक दवा लाइसेंस
यदि आप थोक में दवाओं का बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यह लाइसेंस लेना होगा। रिटेल ड्रग लाइसेंस से विपरीत, आवेदक को नियमों और विनियमों के एक निर्दिष्ट सेट का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। इस लाइसेंस को जारी करने के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जिनका पालन करना होता है।
मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस
मेडिकल लाइसेंस के लिए सभी सामान्य डॉक्यूमेंट लगते हैं. सभी डॉक्यूमेंट के साथ अपने राज्य के state Drugs standard control organization के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई करें. इसके लिए आप statedrugs.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं. आपकी मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस पर कुल 3000 से 5000 रूपये खर्च हो सकते हैं.
स्थानीय थोक विक्रेता से सम्पर्क करें
आपको खुदरा व्यवसाय करना है तब आपको एक होलसेलर की जरूरत पड़ेगी जो आपको थोक कीमत में मेडिकल स्टोर के लिए सभी दवाइयां और सामान दे सकें. अगर आपका बिजनेस बड़ा है तो आप डायरेक्ट दवा कंपनियों से भी सामान मंगा सकते हैं. आपको हमारी राय है कि शुरुआत में अपने स्थानीय डीलर से ही दवाइयां खरीदे और धीरे-धीरे दुकान Medical Store चलने लगे तो आप सीधे बड़े थोक विक्रेताओं से सम्पर्क कर सकते हैं.
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक निवेश
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक निवेश आपके मेडिकल स्टोर के आकार और स्थान पर निर्भर करता है। एक छोटे मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए, आपको लगभग 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है। एक बड़े मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए, आपको 1,00,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- आवेदन पत्र
- व्यक्तिगत पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण
- फार्मासिस्ट प्रमाणपत्र
- ड्रग लाइसेंस आवेदन पत्र
- दुकान और स्थापना लाइसेंस आवेदन पत्र
- फार्मेसी लाइसेंस आवेदन पत्र
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए
आप भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत भी एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। इस योजना के तहत, सरकार आपको 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने के लिए, आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- आपको एक फार्मासिस्ट होना चाहिए।
- आपके पास कम से कम 50 वर्ग फुट का स्थान होना चाहिए।
- आपके पास एक वैध ड्रग लाइसेंस होना चाहिए।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने के लिए, आपको फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMDA) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
होमपेज पर जाएं | Click to HomePage |
इन्हें भी पढ़ें :-
- Top 20 Books अमीर बनना चाहते हो तो इन बुक्स को जरुर पढ़ें
- पीएफ कैसे निकाले
- अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें
FAQs for Medical business ideas in Hindi
क्या केमिस्ट शॉप एक लाभदायक व्यवसाय है?
कोई भी केमिस्ट व्यवसाय या मेडिकल स्टोर अत्यधिक लाभदायक होता है. अधिकांश निर्धारित दवा से संबंधित व्यवसाय बाजार में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यहां तक कि ओटीसी (ओवर-द-काउंटर) दवाएं या पेटेंट दवा की दुकान भी काफी लाभदायक है.
मेडिकल स्टोर कितना मुनाफा कमाता है?
किसी भी खुदरा मेडिकल स्टोर का लाभ हर महीने 5% से 30% तक होगा। विभिन्न उत्पादों पर विभिन्न प्रकार के मार्जिन होंगे जैसे-
*ओटीसी (ओवर-द-काउंटर) दवाएं
*ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन उत्पाद
*जेनेरिक दवाएं
*Trapped Products
*ब्रांड-विशिष्ट छूट वाले आइटममेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए?
भारत में मेडिकल की दुकान खोलने के लिए न्यूनतम आवश्यकता विज्ञान में 12वीं पास करने के बाद फार्मेसी में डिप्लोमा है. फार्मेसी में अपना डिप्लोमा पूरा करने के बाद, आप मेडिकल शॉप के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
क्या जेनेरिक दवा व्यवसाय लाभदायक है?
कोई भी सामान्य चिकित्सा व्यवसाय सभी उद्यमियों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय विकल्प है. यहां तक कि फ्रेंचाइजी भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
फार्मेसी में डिप्लोमा कितने साल का होता है?
फार्मेसी में डिप्लोमा 2 साल का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है.
मेडिकल स्टोर कौन शुरू कर सकता है?
जिस किसी के पास फार्मेसी लाइसेंस है, वह मेडिकल स्टोर खोलने का पात्र है. एक योग्य फार्मासिस्ट बनने के लिए आपको B. Pharm या M. Pharm की डिग्री प्राप्त करने की आवश्यकता है.
क्या नर्स फार्मेसी खोल सकती है?
नहीं. ‘द फार्मेसी एक्ट, 1948’ और ‘द नर्सिंग काउंसिल एक्ट’ के तहत, एक नर्स भारत में फार्मेसी नहीं खोल सकती है. ये नियम ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 और 1945 में बने नियमों के तहत भी लागू और अनिवार्य हैं.
मेडिकल शॉप के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
यदि आप मेडिकल स्टोर के लिए नए नियमों का पालन करना चाहते हैं या मेडिकल शॉप के लिए अपना लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो बी. फार्म आदर्श कोर्स है. यह एक स्नातक स्तर की डिग्री है जिसे साइंस स्ट्रीम में 12वीं पूरी करने के बाद किया जा सकता है.
क्या मैं डी फार्मा के बाद मेडिकल स्टोर खोल सकता हूं?
डी.फार्मा. के पूरा होने के बाद, आपको अपने राज्य फार्मेसी परिषद में खुद को पंजीकृत करना होगा और आधिकारिक प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया के लगभग 45 दिन लगेंगे, और फिर आप एक मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते हैं.
आपने बहुत हीं बढ़िया तरीके से सभी जानकारी दी है। मैने आपके और भी पोस्ट पढ़ें हैं जिनमे काफी अच्छी जानकारी दी हुई है। आगे भी आप इसी तरह का पोस्ट हमारे साथ शेयर करते रहें और एक बार मेरे लिखे हुए पोस्ट को भी जरूर पढ़ें। धन्यवाद
जब भी में आपकी पोस्ट पढने आता हूँ मुझे बहुत अच्छा लगता है क्योकि आप जो भी पोस्ट लिखेते है वो बहुत महत्वपूर्ण होती है
और में आपकी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करता हूँ यदि आप भी हमारे पोस्ट पढना चाहते है तो हमारे पोस्ट को जरुर पढ़े धन्यवाद
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जी
SBI CREDIT CARD BAND KAISE KARE
आपकी जानकारी मुझे काफी अच्छी लगी |
Thanks
NutraGesture is a new health and wellness app that is designed to help you take control of your health and wellbeing. The app was created by a team of health and wellness experts who are passionate about helping people live healthier and happier lives.
Sir aap bahut accha article likhte hain. Main rojana aapke articles padhta hun.
Welcome
Sir aap bahut accha article likhte hain
Thanks Sir