जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग 2022 (ऑनलाइन बचत खाता) : अगर आप जीरो बैलेंस पर सेविंग्स अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल जरुर पढ़ें. इन्टरनेट के युग में आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है, अब कुछ बैंक ने बचत खाता भी ऑनलाइन खोलना शुरू कर दिया है. इनमे से ही एक बैंक है, KOTAK 811 Bank. जो एक अच्छा बैंक है. ये HDFC, ICICI HDFC और AXIS Bank जैसे बड़े बैंक से भी बेहतर सर्विस उपलब्ध कराता है.
कोटक 811 बैंक में बचत खोलने का सबसे बड़ा फायदा है, इसमें आप जीरो बैलेंस वाला अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जो कम आय वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. कोटक 811 बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने पर आपको ऑनलाइन बैंकिंग भी मिल जाती है.
- कोटक 811 बैंक में ही जीरो बैलेंस अकाउंट क्यों खोलें
- कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट के क्या फायदे हैं
- कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन के फीचर
- कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए क्या चाहिए
- कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया
- कोटक 811 क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- FAQs
कोटक 811 बैंक में ही जीरो बैलेंस अकाउंट क्यों खोलें
- विडियो के जरिये full kyc सत्यापन
- पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस
- तुरंत वर्चुअल डेबिट कार्ड उपलब्ध
- जीरो मेंटेनेंस चार्ज
- इन्वेस्ट करने के विकल्प मौजूद
- सभी तरह के डिजिटल पेमेंट फ्री
कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट के क्या फायदे हैं
- ऑनलाइन बैंकिंग
- जीरो बैलेंस अकाउंट
- 4% ब्याज मिलता है
कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन के फीचर
- मिनिमम बैलेंस: यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है, इसलिए न्यूनतम शेष राशि आप शून्य भी रख सकते हैं, आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा
- वर्चुअल डेबिट कार्ड: ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के लिए तुरंत वर्चुअल डेबिट कार्ड मिल जाता है
- मनी ट्रांसफर : अपने Kotak811 जीरो बैलेंस अकाउंट से मुफ्त में और आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
- नए युग की बैंकिंग: 180+ सुविधाएँ जो आपको अपने बैंकिंग लेनदेन करने, बिलों का भुगतान करने, इन्वेस्ट करने, खरीदारी करने और कुछ ही क्लिक में बहुत कुछ कर सकते हैं. ऐप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ सुरक्षित है और इसमें एक आसान इंटरफ़ेस है.
- बिना किसी पाबंधी के ऑनलाइन डिजिटल बैंक खाता खोलें: वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना सत्यापन पूरा करें और बिना किसी प्रतिबंध के जीरो बैलेंस खाता खोलें
- Kotak811 #DreamDifferent क्रेडिट कार्ड: जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए आवेदन करें और आप बिना किसी ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क के तुरंत #DreamDifferent क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए क्या चाहिए
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक हो)
- पैन कार्ड
- उम्र 25 साल या अधिक
- कोटक 811 बैंक ब्रांच आपके घर से 12 किमी के दायरे में हो
कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हमारे सभी फाइनेंसियल प्रोडक्ट की लिस्ट में से कोटक 811 बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट चुनें
- फिर कोटक 811 बैंक की जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट पेज पर जाएं
- अब अपना पूरा नाम (जैसा आधार कार्ड या पैन कार्ड में मौजूद है), ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अब आपके मोबाइल में आया हुआ OTP दर्ज करें और NEXT पर क्लिक करें
- अब आपको KYC पूरी करनी है. इसके लिए Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़ें
- अगले पेज पर YES पर क्लिक करना है, और आगे पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करें
- उसके बाद continue पर क्लिक करें
- आपके आधार में जुड़ें नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें और NEXT पर क्लिक करें
- अब अपना पता भरना है और उसके बाद continue पर क्लिक करें
- आगे अपनी पर्सनल जानकरी भरनी है, जैसे : जेंडर, जन्मतिथि, मेरिटल स्टेटस, ऑक्यूपेशन और अन्य, फिर NEXT पर क्लिक करें
- अगले पेज पर आपको नॉमिनी सेलेक्ट करना है, YES करें और नॉमिनी डिटेल्स भरें (नॉमिनी में माता, पिता. पति, पत्नी या पुत्र-पुत्री कोई भी चुन सकते हैंऔर उसकी जानकरी भरें)
- अगर आप अभी नॉमिनी नहीं भरना चाहते हैं तो I’ll do later पर क्लिक करें
- अब PREVIEW में आपके अकाउंट में भरी सभी जानकारियां आप चेक कर सकेंगे और कुछ गलती होने पर बदल भी सकते हैं.
- अगले पेज पर अपनी उचित लोकेशन डालें और आगे बढ़ें
- अब अपनी मोबाइल बैंकिंग के लिए कोई भी 6 डिजिट का पिन दर्ज करना है और फिर नीचे दुबारा भरके उसे कन्फर्म करना है (इस पिन से आप अपनी मोबाइल बैंकिंग एक्सेस कर सकेंगे, इस पिन को याद रखें)
- अगले पेज ऑनलाइन पेमेंट को बंद या चालू रखने का विकल्प चुन सकते हैं, अगर आप चालू रखना चाहते हैं तो चेक बॉक्स को टिक✅ करें, उसके बाद continue पर क्लिक करें
इसके बाद आपका जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खुल जायेगा, Congratulations
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
अगर आप कोटक 811 बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसे आप अकाउंट ओपनिंग के दौरान अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको:
- अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस के दौरान सिबिल स्कोर चेक करने की अनुमति दे, और आप आगे प्रोसेस करते रहें.
- कोटक 811 बैंक आपकी पात्रता की जाँच करेगा
- आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर हो जाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन को पूरा करना होता है.
क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ जानें
इन्हें भी पढ़ें :
FAQs
कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?
आपको कोटक 811 बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए अप्लाई करना है, इसमें विडियो kyc के द्वारा आपका अकाउंट खुल जायेगा. इसमें आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता रहेगी.
अकाउंट कैसे खोलें, जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ेंजीरो बैलेंस बचत खाता ऑनलाइन खोलना क्यों चुनें?
जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट, पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया, विडियो kyc के जरिये सत्यापन, डिजिटल पेमेंट और साथ ही नेट बैंकिंग भी मिल जाती है.
जीरो बैलेंस खाता कौन खोल सकता है?
प्रत्येक भारतीय व्यक्ति जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकता है. ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो.
ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें?
वर्तमान में ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलना आसन हो गया है, जो भी बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है, उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप कोटक 811 बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ें
Hi sir
ji sir boliye
Number mobile number changing new number 7340402712
Ok
Kata kolna he muje
दी गई प्रक्रिया के अनुसार अपना नया खाता खोलें
Gre
Gfeszvj