Skip to content

Business Idea : धोनी भी करता है ये बिजनेस, सिर्फ 50 हजार के निवेश से कमाएं 30 लाख रूपये

3.9
(20)

kadaknath farming in hindi : आज हम kadaknath murgi palan के बारे में बात करेंगे, जिसमें हम जानेंगे:- kadaknath murga palan kaise karen | kadaknath farm | कड़कनाथ मुर्गा कहाँ मिलता है | कड़कनाथ मुर्गा Price | कड़कनाथ मुर्गा फार्म शेड खर्च आदि.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

सर्दी के समय में कड़कनाथ नस्ल के मुर्गी के अंडे और मांस की मार्केट में काफी अधिक डिमांड रहती है. कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे का मांस बहुत ही बेहतर माना जाता है, इसके गुण आम चिकन से कई गुणा अधिक होते हैं. मार्केट में इसके अंडे और मांस काफी अच्छी कीमत में बिकते हैं और डिमांड भी अधिक रहती है तो आप इस कड़कनाथ मुर्गा फार्म का व्यवसाय करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप पोल्ट्री फार्म करने का सोच रहे हैं तो ये एक बेहतर बिजनेस आइडिया हो सकता हैं.

कड़कनाथ मुर्गी पालन (kadaknath Poultry Farming in India)

कड़कनाथ मुर्गे की एक नस्ल है, जिसे काली मासी भी कहा जाता है. ये मुर्गे पूरी तरह काले होते हैं, कड़कनाथ मुर्गे का खून और मांस भी काले रंग का ही होता है तथा इनके अंडे सुनहरे रंग के होते हैं. इनकी उत्पत्ति मध्य प्रदेश के धार और झाबुआ से हुई है. इन पक्षियों को ज्यादातर ग्रामीण गरीबों, आदिवासियों और आदिवासियों द्वारा पाला जाता है. इसके स्वास्थ्य से जुड़े फायदों को देखते हुए इसकी मार्केट में मांग अधिक रहती है और इसकी गुणवत्ता के कारण ये काफी महंगा भी बिकता है. हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने भी इन मुर्गो को पाल रखा है और कड़कनाथ मुर्गे से वे कड़क कमाई करते हैं.

कड़कनाथ वैज्ञानिक नाम ( Kadaknath Scientific name): Gallus gallus domesticus

👉अगर आपको कड़कनाथ मुर्गी के अंडे चाहिए तो आप Amazon से मंगा सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने भी पाल रखें हैं कड़कनाथ मुर्गे

हमारे सबके पसंदीदा क्रिकेट खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी भी फार्मिंग में काफी रूचि रखते हैं. वे क्रिकेट में तो किंग हैं ही, साथ ही खेती किसानी में भी बेहतरीन कार्य कर रहें हैं. पिछले साल नवम्बर में धोनी ने 2000 चूजों को मंगवाया था. मध्यप्रदेश के झाबुआ के प्रसिद्ध कड़कनाथ नस्ल के चूजे मंगाए और उन्हें पालना शुरू कर दिया. अब रांची के बाजार ,में धोनी के फार्म से कड़कनाथ मुर्गे और इनके अंडे बिक्री के लिए उपलब्ध रहते हैं.

कड़कनाथ मुर्गे और अंडे कितने रुपये में बिकते हैं (कड़कनाथ मुर्गा Price)

कड़कनाथ मुर्गी का रेट : कड़कनाथ मुर्गे में फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा काफी कम होती है, और प्रोटीन की मात्रा भरपूर पायी जाती है. स्वास्थ्य से जुड़े बेनेफिट्स की वजह से ही ये बाजार में 800 रूपये से 1200 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. ब्रायलर मुर्गे लगभग 2 माह में तैयार हो जाते हैं, जबकि इनका एक से 1.5 किलो वजन होने में लगभग 8 महीने तक लग जाते हैं. इसी वजह से ये काफी महंगे होते हैं.एक कड़कनाथ मुर्गे के तैयार होने में 300 से 500 रूपये तक हो जाते हैं.

कदानाथ मुर्गी के अंडे भी अन्य अंडो की बजाय महंगे बिकते हैं. अलग-अलग बाजार के अनुसार ये कड़कनाथ मुर्गी के अंडे 30 से 60 रूपये तक बिकते हैं. और कड़कनाथ मुर्गी 3 से 4 हजार की कीमत में बिकती है. उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार, और राजस्थान आदि राज्यों में कड़कनाथ की फार्मिंग वर्तमान में तेजी से हो रही है।

सरकार द्वारा संचालित योजनाएं

कड़कनाथ मुर्गी पालन को हमारी सरकार भी बढ़ावा दे रही है. कड़कनाथ मुर्गो के चूजे आपको अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करना है, वहाँ से आप चूजे ले सकते हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य सरकारे कड़कनाथ मुर्गे की फार्मिंग को विभिन्न स्कीम के द्वारा बढ़ावा दे रही है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मात्र 50 से 55 हजार में आपको 1000 चूजे, शेड और 6 माह का खाना भी देती है, जो 3 किस्तों में आप तक पहुँचता है. साथ ही मुर्गियों के टीकाकरण को सरकार ही देखती है. मुर्गो के बड़े होने पर आपको मार्केट भी सरकार ही देती है.

कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना के द्वारा आप सरकारी मदद भी ले सकते हैं. मध्यप्रदेश में अंडे सेने वाली मशीन हैचर सरकार द्वारा मुफ्त दी जाती है, साथ ही अनुदान भी देती है. कड़कनाथ मुर्गी का जीआई टैग मध्यप्रदेश को मिला है. जिसमें छत्तीसगढ़ भी प्रतिस्पर्धा में था. अपने क्षेत्र में योजनओं का लाभ उठाने के लिए नजदीकी कृषि केंद्र जाएँ और पूछताछ करें.

पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोन और सब्सिडी

देश के सभी राज्यों में राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) और नाबार्ड के पोल्ट्री वेंचर कैपिटल फंड (Poultry Venture Capital Fund Scheme-PVCF) के तहत आप लोन और सब्सिडी से जुड़े लाभ ले सकते हैं। इसमें सामान्य श्रेणी को 25% तथा बीपीएल और अनुसचित जाति/जनजाति और उत्तर-पूर्वी राज्यों के नागरिकों के लिए तक़रीबन 33% तक की सब्सिडी का प्रावधान है। 

कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्मिंग के फायदे (कड़कनाथ मुर्गा के फायदे)

आपने ऊपर बहुत सी बाते जानी जिनमें कुछ फायदे भी आपके सामने आए. यहाँ हम सभी कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म के फायदों की चर्चा करते हैं

  • कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे की मार्केट में अधिक डिमांड है इसलिए बेचने में कठिनाई नहीं
  • बिमारियों का प्रकोप कड़कनाथ नस्ल में कम है क्योंकि इनकी इम्युनिटी काफी अच्छी होती है
  • इनमें अन्य मुर्गियों के मुकाबले औषधीय गुण अधिक होते हैं
  • कड़कनाथ मुर्गी का पालन कठिन नहीं है, दाना-पानी भी सीमित लगता है.
  • Kadaknath Murge का मांस कैंसर, ह्रदय रोग और डायबिटीज से ग्रसित लोगों के लिए बहुत गुणकारी है. अभी Amazon से खरीदें
  • कड़कनाथ मुर्गी पालन में मुनाफा अधिक है, क्योंकि इसके अंडे और मांस मार्केट में अच्छी कीमत पर बिकते हैं.
  • वर्तमान समय तक देश में कड़कनाथ मुर्गी के फार्म काफी कम हैं, इसलिए कम्पटीशन कम रहता है.

कड़कनाथ मुर्गे की विशेषताएं (Features of Kadaknath Chicken)

  • कड़कनाथ मुर्गे का रंग कला होता है, इसका मांस और खून भी कला होता है.
  • अंडे इसके सुनहरे रंग के होते हैं.
  • अन्य अंडो की बजाय इसके अंडो में प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है
  • इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा काफी कम होती है.
  • कड़कनाथ मुर्गे में वसा भी कम होती है.

कड़कनाथ मुर्गी पालन कैसे करें (kadaknath murgi palan kaise kare)

कड़कनाथ मुर्गी का पालन भी आप सामान्य मुर्गी पालन की तरह ही कर सकते हैं, इसके दाना-पानी का कोई अधिक खर्चा नहीं लगता है. ये हरे चारे, बरसीम, अनाज चोकर, बाजरा आदि खाकर अच्छी ग्रोथ हासिल करते हैं.
अगर आप शुरुआत कम चूजों के साथ करना चाहते हैं तो हमारी सलाह रहेगी की आप कम से कम 30 चूजे तो जरुर लायें. आप अपनी नजदीकी कृषि केंद्र से इनके लिए सम्पर्क कर सकते हैं या किसी कड़कनाथ व्यवसायी से भी बात कर सकते हैं.
कड़कनाथ मुर्गी पालन (kadaknath murgi palan) आप निम्न प्रकार से पालन कर सकते हैं। यहाँ बताए गये चरणों को अच्छे से समझने के लिए आप पोल्ट्री फार्मिंग कैसे करें को पढ़ सकते हैं.

kadaknath murgi farm

कड़कनाथ मुर्गी फार्म खोलने का तरीका जानें. कुछ चरणों को पूर्ण करके आप एक अच्छा कड़कनाथ मुर्गी पालन/Kadaknath Poultry Farming का व्यवसाय कर सकते हैं. और अच्छी सफलता भी हासिल कर सकते हैं

फार्म को पूरी तरह तैयार होने में लगने वाला औसतन समय 30 days

  1. सबसे पहले आप कृषि विज्ञान केंद्र या किसी कड़कनाथ मुर्गे पालन के व्यवसायी से सम्पर्क करें.

    आप उनसे मिलकर थोड़ी जानकारी हासिल करें और खर्चे का अनुमानित आकलन करें. जिससे आपको बजट तय करने में आसानी होगी. अब आप आसानी से तय कर सकते हैं कि मुझे कितनी मुर्गी का फार्म तैयार करना है या कड़कनाथ मुर्गी का बिजनेस करना है.

  2. मुर्गी फार्म के लिए स्थान का चयन करें

    अब अगली स्टेप है, की आपको कड़कनाथ मुर्गी फार्म करना कहाँ हैं और उसके लिए कितने क्षेत्र की आवश्यकता होगी. आपको कितने क्षेत्र की आवश्यकता है, ये पता चलने के बाद आप उसी अनुसार और मार्केट को देखते हुए स्थान का चुनाव करें. अगर कम खर्चे के साथ जाना चाहते हैं तो घर से शुरुआत करें. एक मुर्गी को कितना स्थान चाहिए और चूजों के लिए कितना स्थान चाहिए, इन सबका आकलन करके एक स्थान चुनें

  3. चयनित स्थान पर शेड या पोल्ट्री फार्म सेटअप तैयार करवाए

    चुने गये स्थान पर आप एक कड़कनाथ मुर्गी फार्म का शेड बनाएं. इसके आकार का ज्ञान आप किसी नजदीकी मुर्गी फार्म में जाकर ले सकते हैं.

  4. चूजो के लिए अच्छे कुक्कट पालन केंद्र से सम्पर्क करें

    कड़कनाथ मुर्गी के चूजे कहां मिलेंगे : अब शेड तैयार होने के बाद आपको अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क कर चूजों की व्यवस्था करनी है, या किसी कड़कनाथ मुर्गी पालन केंद्र से भी बात कर सकते हैं.

  5. मुर्गी दाने या भोजन की व्यवस्था करें

    अब चूजे आ गये हैं तो उनके खाने के लिए दाना पानी की भी व्यवस्था करनी होगी. इसके लिए भी आप चूजे देने वाले से ही जान लें की, चूजों और मुर्गी बनने पर क्या खिलाना है और उसकी व्यवस्था करें.
    पानी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, खनिज सामग्री आदि आहार में दिए जाते हैं, जैसे : मकई, चावल ,चोकर, चिनियाबादाम की खली, मछली का चूरा, चूने का पत्थर, हड्डी का चूर्ण, नमक, सरसों की खली

  6. मुर्गियों के पालन में रखी जाने वाली सावधानियाँ को जानें

    अब कड़कनाथ मुर्गी पालन शुरू हो गया है तो इनके पालन से संबंधित सावधानियाँ भी जाननी चाहिए जिससे इन्हें कोई बीमारी ना आए और इनका अच्छा संवर्धन हो. इन्हें कब टीके लगते हैं और कैसे कोई समस्या होने पर कैसे लक्षण दिखाई देते हैं आदि सब .

  7. आवश्यकता होने पर प्रशिक्षण प्राप्त करें

    ये स्टेप शुरू में ही कर लेनी चाहिए, अगर आप सामान्य जानकारी रखते हैं तो आप कड़कनाथ मुर्गी का पालन आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आप सरकार द्वारा चलायी जा रही ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं या नजदीकी कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म में कुछ दिन जाकर भी सिख सकते हैं.

  8. कड़कनाथ मुर्गियों को बेचने के लिए बाजार तय करके रखें और पहले सम्पर्क भी करें

    अब सब काम हो गया है तो बात आएगी की इन्हें बेचें कहां और कैसे अच्छा मुनाफा मिलेगा. इसके लिए आप किसी कंपनी से भी बात कर सकते हैं. या अपने नजदीकी मार्केट में जाकर बात कर सकते हैं. आपको सरकार भी मार्केट उपलब्ध करवाती है अगर आप उनके द्वारा मुर्गी पालन करते हो. या आप किसी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट करके फार्मिंग करते हो तो फिर मार्केट की आपको कोई चिंता ही नहीं.

कड़कनाथ मुर्गीपालन के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स (Some important tips for Kadaknath poultry farming)

आपको यहाँ कुछ कड़कनाथ मुर्गी पालन व्यवसाय टिप्स बताए गये हैं जिन्हें अवश्य ध्यानमें रखें.

  • कड़कनाथ मुर्गी पालन (kadaknath murgi palan) के लिए पोल्ट्री फार्म गांव या शहर से थोड़ी दूर बनाए, जिससे किसी को परेशानी ना हो.
  • कड़कनाथ पोल्ट्री फार्मिंग के लिए आप नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या किसी अन्य कड़कनाथ मुर्गी पालन केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं रखते हैं.
  • स्वस्थ चूजों को ही मुर्गी फार्म शेड में रखें, किसी बीमारी ग्रस्त चूजो और मुर्गियों को अलग रखें.
  • कड़कनाथ मुर्गी फार्म शेड को ऊंचाई पर बनाए, ताकि पानी के जमाव की समस्या ना आए, बारिश या अन्य कारण से.
  • kadaknath Murgi Farm में प्रकाश और पानी की उचित व्यवस्था रखें.
  • समय समय पर कड़कनाथ मुर्गी की करवानी होगी वेक्सिनेशन, इसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर या कृषि विज्ञान केंद्र से जानकारी लें, कि कब और कितने समय बाद वैक्सीन होती हैं.
  • आपका फार्म बड़ा है तो आप आवश्यकतानुसार कर्मचारी भी रख सकते हैं
  • बिजनेस से जुड़ें अन्य महत्त्वपूर्ण टिप्स पढ़ें

कड़कनाथ मुर्गी पालन में लागत और कमाई

कड़कनाथ मुर्गी का पालन अन्य मुर्गियों के मुकाबले आसान होता है. इस मुर्गी के दाना-पानी पर अधिक व्यय नहीं होता है. अगर किसी उद्यान में शेड बनाकर पालें तो नाममात्र खर्च में इनका पालन किया जा सकता है. आप मुर्गी फार्म के लागत को अच्छे से समझे और इसके लिए आप हमारा ये लेख पोल्ट्री फार्म बिजनेस कैसे करें?, पढ़ें.

इस मुर्गी से मुनाफे की बात करें तो सामान्य मुर्गी से कई गुना अधिक फायदा होता है. मार्केट में कड़कनाथ मुर्गी के चूजे की कीमत 70 से 100 रूपये तक है और इसके अंडे की कीमत 30 से 60 रूपये तक रहती है. इसके मांस की बात करे तो वह बाजार में 600 से लेकर 1000 रूपये प्रति किलो तक बिकता है जो आपके मार्केट पर निर्भर है. सभी मार्केट के कीमत अलग होते हैं.

कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म की मार्केटिंग

अगर आप इस बिजनेस को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इसकी मार्केटिंग करें. अपने फॉर्म को एक यूनिक नाम दे और एक अच्छे लोगो के साथ प्रचार करें. इससे आपके फॉर्म की वैल्यू बढ़ेगी और अगर आप अच्छा चिकन और अंडे उपलब्ध करवाते हैं तो आप जल्दी ही मशहूर हो जाओगे. आप Instagram और Facebook पर भी पेज बनाकर मार्केटिंग कर सकते हैं. वर्तमान में Instagram काफी पॉपुलर प्लेटफार्म हैं. Instagram पर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें

Telegram

आपके कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म की सभी जानकारी हो इसके लिए आप लोकल न्यूज़ का हिस्सा बने और उनसे अपनी story पब्लिश करवाएं. पोस्टर और पम्प्लेट भी चिपकाएँ. आसपास के क्षेत्र में अपने पोल्ट्री फार्म के संकेत लगवाएं. जिससे आपके फॉर्म तक पहुंचने में किसी को कोई परेशानी नहीं हो.

आप अपना बिजनेस गूगल माय बिजनेस पर ऐड करें, ताकि गूगल सर्च में आपके एरिया के लोगों को आपका बिजनेस दिखे. और साथ ही सटीक लोकेशन भी डालें, जिससे लोग गूगल मैप्स से आप तक पहुँच सके.

कड़कनाथ फार्मिंग व्यवसाय का पंजीकरण (Registration Process for Kadaknath Poultry Farming Business)

कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म व्यवसाय में आप अपने फार्म का मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज के द्वारा पंजीकरण करवा कसते हैं. इससे आपको सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. अपने Kadaknath Murgi Poultry Farm का पंजीकरण कर आप एक उद्योग आधार कार्ड प्राप्त कर पाएंगे.

कड़कनाथ नस्ल की मुर्गियां हमारे देश में बहुत कम संख्या में है, इसलिए कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म बिजनेस स्टार्ट करना एक बेहतर बिजनेस विकल्प साबित हो सकता है. अगर आप इस लेख में बताए गये अनुसार और खुदके द्वारा जुटाई गई बेहतरीन जानकारियों द्वारा कड़कनाथ मुर्गी का बिजनेस करते हो, तो आप बहुत कम समय में अपने कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म को बहुत अच्छे स्तर तकले जा सकते हो और पर्याप्त मुनाफा कमा सकते हो. आप लेख में यहाँ तक बने रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें :-

FAQs About kadaknath Poultry Farming in India

  1. क्या कड़कनाथ फार्मिंग लाभदायक है?

    भारत में वर्तमान में कड़कनाथ मुर्गा पालन काफी फायदेमंद हैं, आप अगर 100 मुर्गियां भी रखते हैं तो छठे महीने से आप 50 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

  2. कड़कनाथ मुर्गा कितने दिन में तैयार हो जाता है?

    कड़कनाथ मुर्गा तैयार होने, में थोड़ा अधिक वक़्त लेता है, इसे लगभग 6 से 8 माह लग जाते हैं. लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए ये समय कुछ भी नहीं है. इसका मांस बाजार में 600 से 1000 रूपये किलो तक बिकता है. और सर्दियों के मौसम में तो और अच्छे दम मिलते हैं. इसके अंडे भी 30 से 60 रूपये तक बिक जाते हैं. एक कड़कनाथ मुर्गी बाजार में 3 से 5 हजार में बिकती है.

  3. कड़कनाथ मुर्गी कितने रुपए किलो है?

    कड़कनाथ मुर्गे का मांस बाजार में 600 से 1000 रूपये किलो तक बिकता है. मुर्गी के मुकाबले मुर्गा अधिक रेट में बिकता है. डिमांड के समय ये 1500 तक भी बिकता है.

  4. कड़कनाथ नस्ल की मुर्गी को खाने में क्या दिया जाता है?

    पानी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, खनिज सामग्री आदि आहार में दिए जाते हैं, जैसे : मकई, चावल ,चोकर, चिनियाबादाम की खली, मछली का चूरा, चूने का पत्थर, हड्डी का चूर्ण, नमक, सरसों की खली,

  5. कड़कनाथ नस्ल के चूजे की औसतन कीमत क्या रहती है?

    कड़कनाथ नस्ल के चूजे की कीमत लगभग 70 से 100 रुपयों तक रहती है.

  6. कड़कनाथ नस्ल का चूजा कहाँ मिलता है?

    यह दुनिया में केवल मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर में पाया जाता है.

  7. कड़कनाथ का मांस खाने के क्या फायदे हैं?

    कड़कनाथ मुर्गे का मांस खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है। साथ ही शारीरिक उर्जा और स्टैमिना में भी काफी इजाफा होता है। इसका सेवन हृदय रोगों और डायबिटीज में काफी गुणकारी है।

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.9 / 5. Total rating : 20

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

8 thoughts on “Business Idea : धोनी भी करता है ये बिजनेस, सिर्फ 50 हजार के निवेश से कमाएं 30 लाख रूपये”

    1. मैं इस बिजनेस को करना चाहता हु चुजे कहा और कैसे मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *