Skip to content

कॉस्मेटिक शॉप कैसे खोलें? | Cosmetic shop business plan in Hindi

4.3
(115)

cosmetic shop business ideas in Hindi | कॉस्मेटिक शॉप आइटम लिस्ट (cosmetic items) | cosmetic ki dukaan | cosmetic products list in hindi | cosmetic business ideas in hindi | कॉस्मेटिक स्टोर आइटम लिस्ट | cosmetic shop kaise khole | cosmetic business plan in hindi

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

सुंदरता जहाँ भी होती है, सबको अपनी और आकर्षित करती है. आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. महिलाओं को सुंदर दिखना काफी पसंद है, लेकिन नए ज़माने के पुरुष भी अब पीछे नहीं है. ये भी सुंदर दिखने के लिए बहुत कुछ करते हैं. और बच्चों का तो कहना ही क्या है, वो तो होते ही सुंदर है और उसमें भी थोड़ी सी मेहनत में चार चाँद लग जाते हैं.

अब जब सबको सुंदर दिखना है तो जरूरत पड़ती है कॉस्मेटिक आइटम (cosmetic items) की, और इनकी डिमांड समारोह, शादी और पार्टियों में काफी होती है. इन सब विशेष अवसरों में मेकअप को काफी पसंद किया जाता है. आजकल तो लोग घर से बाहर निकलते हैं तो भी सनस्क्रीन, काजल, लिपबाम आदि सब लगाकर ही निकलते हैं, चाहे काम कुछ भी हो. वो आप सबने सुना तो होगा कि:-

फर्स्ट इंप्रेशन इज़ द लास्ट इंप्रेशन

सबको आकर्षक दिखना है, उसके लिए सस्ते से लेकर महंगे सभी प्रोडक्ट बेझिझक खरीदे जाते हैं. कॉस्मेटिक की दुकान(cosmetic dukan) कभी ना थमने वाला बिजनेस है. अगर आपका भी कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस करने का मन है तो आप सफल हो सकते हैं. इस बिजनेस के लिए अच्छी रणनीति का होना जरूरी है, क्योंकि ये बिजनेस इस आधुनिक युग में बढ़ता ही रहेगा. (पढ़ें: 100+ बिजनेस आइडियाज)

Jump to (Topic Shortcut)

कॉस्मेटिक शॉप व्यवसाय क्या है? (cosmetic shop meaning in Hindi)

Beauty and Cosmetics Business एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी रफ़्तार कभी कम नहीं हो सकती, अगर आप लोगों को अच्छा प्रोडक्ट और सर्विस देते हैं तो जल्दी ही आपका बिजनेस अच्छा मुनाफा देने लगेगा. वर्तमान में बहुत से लोग ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रोडक्ट और उनके बारे में देखते-पढ़ते हैं तो लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं. लोग अब जानने लग गये हैं कि बेहतर और आकर्षक दिखने के लिए क्या करना है और कैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने हैं और कौनसा कॉस्मेटिक आइटम अच्छा है?

कॉस्मेटिक शॉप में मेकअप और शृंगार से जुड़े सभी आइटम्स रखे जाते हैं. सौंदर्य से जुडी हर एक चीज जो सभी इस्तेमाल करते हैं, उन सभी आइटम्स को अपनी शॉप में रखकर उचित फायदे के साथ बेचना ही कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस है.

इन्हें भी पढ़ें :-

कॉस्मेटिक शॉप आइटम लिस्ट इन हिंदी (cosmetic shop item list in Hindi)

कॉस्मेटिक शॉप आइटम लिस्ट(cosmetic items) बहुत बड़ी है, जब आप कॉस्मेटिक की दुकान करेंगे तो ये धीरे-धीरे डिमांड के साथ बढती जाएगी. हम यहाँ कुछ सामान (cosmetic products list in hindi) और उनके उपयोग बता रहे हैं जो हमे पता है.

आइये जानते हैं, कॉस्मेटिक शॉप आइटम लिस्ट(cosmetic items) में क्या-क्या शामिल है:-

  1. फाउंडेशन(Foundation) :- चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने और स्मार्ट बनाने के लिए
  2. कंसीलर(Concealer ) :- ज्यादा और गहरे दाग-धब्बे मिटाने के लिए
  3. प्राइमर(Primer) :- मेकअप करने से पहले, मेकअप का ज्यादा दिन तक असर रखने के लिए
  4. लिप-लाइनर(Lip Liner) :- होठों को आकर्षक आकार देने और लिपिस्टिक लगाने के लिए चिन्हित करने के लिए
  5. आई शैडो(Eye shadow) :- आँखों को आकर्षक बनाने के लिए, ड्रेस मैचिंग कलर्स के साथ
  6. ब्लशर(Blusher) :- गालों को सुंदर बनाने के लिए
  7. आई लाइनर(Eye Liner) :- आँखों का मेकअप करने के लिए, आँखों के उपर
  8. ग्लिटर(Glitter) :- लिपिस्टिक के बाद, होठों को चमकीला और शाइनि बनाने के लिए
  9. ब्यूटी ब्लेंडर(Beauty Blender) :- इसकी मदद से फाउंडेशन लगाया जाता है
  10. मस्कारा(Maskara) :- पलको को सुंदर बनाने के लिए
  11. काजल(Kajal) :- आँखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए
  12. आइब्रो पेंसिल(Eyebrow Pencil) :- आइब्रो को आकर्षक बनाने और उचित आकार देने के लिए
  13. नेल पॉलिश(Nail Polish) :- नाखूनों को अलग-अलग कलर से सजाने के लिए
  14. नेल पेंट रिमूवर(Nail Pent Remover) :- पुराना नेल पॉलिश हटाने के लिए
  15. सिंदूर(Sindur) :- सुहागन स्त्रियों द्वारा सर पर लगाया जाता है, जिसे मांग कहा जाता है
  16. लोशन(Lotion) :- अलग-अलग प्रकार के आते हैं, धूप , सर्दियों के लिए, गर्मियों के लिए, ऑयली और शुष्क त्वचा के लिए
  17. कंपैक्ट(Compact) :- फाउंडेशन को अच्छे से सेट करने के लिए
  18. लिपस्टिक(Lipstick / Lip Color) :- होठों की सुंदरता के लिए
  19. सनस्क्रीन(Sun Screen) :- सूर्य की किरणों से चेहरे की रक्षा करती है, धूप में निकलते वक़्त उपयोग
  20. ‌मास्चराइजर(Moisturizer) :- त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए
  21. ‌मेकअप रिमूवर(Makeup Remover) :- मेकअप को साफ़ करने के लिए
  22. फेस क्रीम(Face Cream) :- भिन्न प्रकार की क्रीम जैसे : ड्राई स्किन, सांवली त्वचा, गर्मी, सर्दी, धूप, ऑयली स्किन के लिए
  23. अन्य आइटम्स , एरिया विशेष से जुड़े प्रोडक्ट्स

कॉस्मेटिक की दुकान कैसे शुरू करें (How to start cosmetic Business in Hindi)

वर्तमान में सभी लोग नेट का उपयोग करते हैं तो उनको कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की अच्छी जानकारी है. आपको कॉस्मेटिक के सामान की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप कस्टमर को बेहतर राय भी दे सकते हैं. अपने बिजनेस का अच्छा खासा ज्ञान होना काफी आवश्यक है, इससे कस्टमर्स में आप अच्छे दुकानदार के रूप में उभरते हैं.

कॉस्मेटिक शॉप खोलने के लिए क्या करें?

  • अब बिजनेस प्लान तैयार करें
  • अच्छी कॉस्मेटिक दुकान का भ्रमण करें
  • लोकेशन का चयन करें: चूँकि यह सौन्दर्य प्रसाधनों की दुकान होती है तो जाहिर है की इसके लिए एक ऐसी जगह की आवश्यकता होगी जो किसी स्थानीय बाजार में उपलब्ध हो
  • बिजनेस के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण ले
  • फर्नीचर एवं उपकरण खरीदें
  • सप्लायर ढूंढें
  • प्रोडक्ट्स ख़रीदे
  • मार्केटिंग करें
  • आवश्यकता हो तो स्टाफ रखें और टाइमिंग तय करें

कॉस्मेटिक शॉप बिज़नेस प्लान तैयार करें (cosmetic shop business plan in Hindi)

किसी भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में पर्याप्त जानकारी जुटाना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए आपको अन्य स्थापित बिजनेस का अध्ययन करना होगा और एक उचित और अच्छी रणनीति वाला बिजनेस प्लान(बिजनेस मॉडल) तैयार करना होगा और उसी हिसाब से बिजनेस में आगे बढना होगा. क्योंकि बिजनेस शुरू करने के बाद बहुत सी समस्याएं और चुनौतियाँ आती है. ऐसे में अगर आप पहले से ही अपने कॉस्मेटिक व्यवसाय का पूरा ढाँचा तैयार रखते हैं तो आप तुरंत उस प्रॉब्लम से बाहर निकल सकते है और समझ सकते हैं कि कहाँ क्या करना है.

किसी कॉस्मेटिक शॉप का भ्रमण करें

आपको कॉस्मेटिक बिजनेस आईडिया पर काम करने के लिए सबसे पहले इसे जानना जरूरी होता है. आप अपने एरिया की या किसी जानकर व्यक्ति के कॉस्मेटिक स्टोर पर जाकर उससे जुडी जानकारी जुटा सकते हैं. आने वाली समस्याओं के बारे में जन सकते हैं. इससे आप पूर्णतया तैयारहो जाएंगे और आत्मविश्वास से भरे महसूस करेंगे. आपको प्रोडक्ट्स का भी ज्ञान हो जाएगा की कैसे प्रोडक्ट्स ब्यूटी पार्लर या कॉस्मेटिक बिजनेस में रखे जाते है या रखे जा सकते हैं.

कॉस्मेटिक की दुकान के लिए सही स्थान का चयन करना

कॉस्मेटिक शॉप पर ज्यादातर महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती है तो अपनी कॉस्मेटिक स्टोर के लिए जगह देखने से पहले ये ध्यान रखें की वहाँ महिलाओं की पर्याप्त आना-जाना है या नहीं. कई ऐसे क्षेत्र होते हैं जहाँ महिलाएं बहुत कम या बिलकुल नहीं जाती है. जैसे: किराना बाजार, मंडी, औद्योगिक क्षेत्र. आप जिसतरह के प्रोडक्ट्स रखेंगे उस हिसाब से आपको अपनी कॉस्मेटिक दुकान की बेहतर लोकेशन खोजनी होगी. कपड़ा मार्केट, गर्ल्स कॉलेज, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगह बेहतर रहती है.

कॉस्मेटिक्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ क़ानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करना अनिवार्य होता है।

  • अपने बिज़नेस का नाम सोचकर कारपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) से अनुमति लेना
  • एक शॉप का चालू बैंक खाता खोलना पड़ेगा
  • अगर आप कम्पनी या ब्रांड बना रहे हैं तो उसे रजिस्टर कराना होगा
  • शहर के नगर परिषद या नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा
  • कॉस्मेटिक शॉप का जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन  (GST के बारे में जानें)
  • अपने राज्य के फ़ूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से लाइसेंस जारी करवाना होगा
  • कॉस्मेटिक की दुकान का पेनकार्ड

आप अपने एरिया के किसी अच्छे CA से सम्पर्क बेहतर जानकारी हासिल कर सकते हैं और ये सब डाक्यूमेंट्स भी बनवा सकते हैं.

इन सभी डाक्यूमेंट्स को पूरा करने के बाद बिजनेस की कानूनी समस्याओं से बच जाएंगे और बिजनेस को बढ़ने में कोई समस्या नहीं रहेगी. आप कुछ डाक्यूमेंट्स छोड़ भी सकते हैं लेकिन अगर बिजनेस को लम्बे समय के लिए बनाना है तो आप इन्हें जरुर पूरा करें

कॉस्मेटिक दुकान का फर्नीचर (cosmetic shop furniture)

कॉस्मेटिक दुकान काउंटर के लिए दो मुख्य रंग काले और सफेद को चुनना बेहतर होता है, ये दुकान को आकर्षक बनाते है और साथ ही आपको ऑथेंटिक बनाती है. कॉस्मेटिक की दुकान के लिए प्रदर्शन शो काउंटर अवश्य बनवाए जिससे आप क्या-क्या रखते हैं, कस्टमर्स को ये पता चले. कई बार कस्टमर सामान देखकर भी खरीदता है. अपने कॉस्मेटिक स्टोर में अच्छी रोशनी की व्यवस्था करें.

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के लिए सप्लायर का चयन करें (कॉस्मेटिक का सामान कहां मिलता है)

आप अपने नजदीकी कॉस्मेटिक स्टोर से पता कर सकते हैं की कॉस्मेटिक सामान थोक में कहाँ से खरीदे और कौन अच्छा और उचित दर पर सामान समय पर उपलब्ध करवाएगा. आप अपने एरिया का सबसे बेहतर सप्लायर चुनें. शुरू में अपने नजदीकी सप्लायर को चुनना बेहतर रहता है, जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगता है तो आप किसी बड़े सप्लायर से सम्पर्क कर सकते हैं.

कॉस्मेटिक शॉप के लिए क्वालिटी प्रोडक्ट्स ख़रीदे

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी होनी चाहिए जिससे ग्राहकों को आपकी कॉस्मेटिक शॉप पसंद आए. क्योंकि अगर इन प्रोडक्ट की क्वालिटी खराब हुई तो ये सुन्दरता को खराब भी कर सकते हैं इसलिए ध्यान रहे हमेशा अच्छा सामान ही रखें. अपने दुकान में आइटम्स का कलेक्शन एरिया की डिमांड के अनुसार रखें और साथ जब कोई प्रोडक्ट कस्टमर चाहता है और आपके पास नहीं है तो उसे तुरंत नोट करे और मंगवाए. ग्राहकों का बिना सामान लिए लौटना आपके बिजनेस के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है. फैशन, ट्रेंड्स और स्टाइल के अनुसार आप कॉस्मेटिक दुकान के सामान को अपडेट रखें और ग्राहकों की जरूरतों को अहमियत दे.

Telegram

कॉस्मेटिक स्टोर या शॉप की मार्केटिंग करें

जब भी कोई नया बिजनेस स्टार्ट करता है तो लोगों को इसका पता नहीं रहता है, इसलिए अपने बिजनेस को लोगों तक पहुँचाने के लिए हमें मार्केटिंग का सहारा लेना ही पड़ता है, नहीं तो हमारा बिजनेस कितना भी अच्छा हो, कस्टमर्स नहीं आयेंगे. कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस के लिए महिलाओं को टारगेट किया जाता है और उन्हें ही ध्यान में रखते हुए मार्केटिंग की जाती है.

कॉस्मेटिक बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें :-

  • अपने आसपास के आबादी क्षेत्र में होर्डिंग लगाएं
  • महिलाओं को आकर्षित करने वाले पम्पलेट छपवाए और अपने स्थानीय अख़बार में डलवायें.
  • स्थानीय न्यूज़ चैनल या टीवी चैनल या अख़बार द्वारा अपनी बिजनेस स्टोरी कवर करवा सकते हैं
  • कॉस्मेटिक शॉप की ओपनिंग बड़े स्तर पर करें जिससे वहाँ के लोगों को पता चले.
  • कॉस्मेटिक बिजनेस का स्थान देखते ही वहाँ बोर्ड लगा दे की यहाँ जल्द ही कॉस्मेटिक शॉप खुलने वाली है
  • अगर आप ऑनलाइन डिलीवरी भी करते हैं तो सोशल मीडिया और गूगल विज्ञापन का सहारा ले सकते हैं
  • कस्टमर्स के साथ अच्छा व्यव्हार करें और उन्हें संतुष्ट करें, जिससे वे आपकी माउथ पब्लिसिटी करेंगे

कॉस्मेटिक शॉप के लिए स्टाफ और टाइमिंग

कॉस्मेटिक बिजनेस आप कितना बड़ा रखते है उसी हिसाब से अपना स्टाफ रख सकते हैं. अगर आप छोटा बिजनेस करते हैं तो अकेले रह सकते हैं और जब जरूरत लगे तो अपने घर के सदस्य या किसी कर्मचारी को रख सकते हैं.

प्रत्येक बिजनेस एक तय समय चक्र चाहता है जिससे कस्टमर्स को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, क्योंकि एक फिक्स टाइम टेबल लोगों को आप तक समय पर पहुँचने में मदद करता है. आप इसमें सप्ताह के किसी अवकाश भी रख सकते हैं. अगर आपकी टाइमिंग अस्त-व्यस्त रहेगी तब आप कब शॉप में रहेंगे, कस्टमर्स कंफ्यूज रहेंगे और वो किसी और शॉप से लेना पसंद करेंगे.

कॉस्मेटिक्स  के बिज़नेस को आप कम लागत से कैसे शुरू कर सकते हैं (छोटी कॉस्मेटिक शॉप कैसे खोलें)

अगर आप कम पूंजी के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो कॉस्मेटिक शॉप बिज़नेस प्लान को छोटे स्तर पर कैसे करें-

  • आप शुरू में किसी छोटे शहर में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी कॉस्मेटिक बिजनेस लागत काफी कम हो जाएगी. क्योंकि आपका शॉप किराया कम रहेगा और कॉस्मेटिक सामान स्टॉक भी कम रखना पड़ेगा.
  • आप किसी टाउन या छोटे शहर में शॉप किराए पर 2000 रु से 5000 रु प्रतिमाह तक आसानी से ले सकते हैं.
  • इस शॉप में आप कम और सस्ता फर्नीचर रख सकते हैं क्योंकि ऐसी जगह कम्पटीशन कम होता है तो शॉप के इंटीरियर पर ज्यादा खर्चा नहीं होगा.
  • आप अकेले ही बिजनेस देखें या किसी घर के सदस्य को रखें
  • अधिकतम 20000 रु का सामान रखें और उसे अच्छे से सजाए.
  • अब कस्टमर्स का अवलोकन करें की कैसे कस्टमर्स अधिक आ रहे है और उसी हिसाब सिर्फ ज्यादा बिकने वाले सामान का स्टॉक बढ़ाएं और नये सामान की डिमांड हो तो उसे उपलब्ध करवाए.
  • अपने मुनाफे से बचत कर इन्वेस्ट करते रहे.
  • आप 30,000 रु से लेकर 50,000रु तक आसानी से एक अच्छी और आकर्षक कॉस्मेटिक शॉप खोल सकते हैं.
  • भविष्य में आप जब अच्छी पूंजी जमा करलो तो बड़े शहर में अपनी नई ब्रांच खोल सकते हैं.
  • ऐसे ही आप अपने बिजनेस को बहुत बड़ा कर सकते हैं.

कॉस्मेटिक के बिज़नेस को बड़े स्तर पर कैसे शुरू कर सकते हैं (बड़ी कॉस्मेटिक शॉप कैसे खोलें)

अगर आप अधिक इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस प्लान को बड़े स्तर पर कैसे तैयार करें :

  • आप बड़ी पूंजी के साथ कॉस्मेटिक व्यवसाय करना चाहते हैं तो 2 से 5 लाख रूपयें तक इन्वेस्ट करना बेहतर रहता है.
  • इसके लिए आपको कॉस्मेटिक स्टोर बिजनेस के लिए सबसे व्यस्त बाजार खोजना होगा और वो कस्टमर्स को आसानी से नजर आनी चाहिए.
  • अब दुकान के लिए अच्छा इंटीरियर और फर्नीचर डिजाईन करवाए. अंदर-बाहर अच्छी और सुंदर डेकोरेशन करें.
  • यदि आप किसी भीड़-भाड़ वाले अच्छे मार्केट में शॉप खोजते हैं तो आपके 5,000 रु से लेकर 20,000 रु तक किराए में इन्वेस्ट हो जाएंगे. कई बार सिक्यूरिटी फी भी जमा करवानी पड़ती है,जिसमें 50,000 रु तक हो सकते हैं. ये राशि जब आप दुकान खली करते है तो वापस मिल जाती है. कानूनी प्रक्रिया के साथ ही दुकान किराए पर लें.
  • बिजनेस आप बड़े स्तर पर लेकर चलते हैं तो आपको कॉस्मेटिक की दुकान में कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर, डेकोरेशन, प्रोमोशन में इन्वेस्ट का बड़ा हिस्सा खर्च होता है. इन सब में आपके 1 से 2 लाख रु तक लग जाते हैं.
  • बड़ी कॉस्मेटिक शॉप में काम अधिक रहता है तो स्टाफ भी अधिक चाहिए, तो आपको कर्मचारियों को रखना होगा. उनकी सैलरी प्रति व्यक्ति 8,000 से 10,000 हर महीने तक जोड़ कर चलिए, ये आप पर निर्भर है की आप कितने व्यक्ति का स्टाफ रखते हैं।
  • अब आप अच्छे सप्लायर से सस्ते से लेकर महंगा सभी सामान रखें और उसमें अपने एरिया में चर्चित ब्रांड को अहमियत दे.
  • इन सब को जोड़कर चले तो कुल मिलाकर आप 2 लाख से 5 लाख रूपयें तक के निवेश में अच्छे से अपना बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं।

कॉस्मेटिक शॉप बिज़नेस प्लान शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • कस्टमर्स के साथ प्यार से पेश आए और उन्हें आदर दे जिससे वे बार-बार आपकी दुकान पर आयेंगे और साथ में माउथ पब्लिसिटी करेंगे यानि अन्य लोगो को पकी तारीफ करेंगे.
  • ग्राहक को मांगे उसे वो ही प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने की कोशिश करें, अन्य प्रकार का सामान ना थोपे. अगर कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स की जानकारी नहीं है तो आप उन्हें राय दे सकते हैं.
  • अपने फायदे के लिए सामान ना दिखाए, कस्टमर्स को अच्छी वैल्यू मिले वो सामान दिखाए.
  • अगर कस्टमर्स आपकी अधिक कमाने की चाल जान लेगा तो आपके पास दुबारा नहीं आएगा. क्योंकि आज का कस्टमर समझदार है. ग्राहक को कभी धोखा ना दे, उसे अपने घर का सदस्य मानकर अच्छी राय दे.
  • ज्यादा मुनाफा देने वाले प्रोडक्ट्स की जगह कस्टमर्स को ज्यादा अच्छा लगने वाला प्रोडक्ट रखें.
  • प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें और अवधि पार प्रोडक्ट को शॉप से हटाए. आप सिमित स्टॉक रखकर इस परेशानी से बच सकते हैं.
  • दुकान का वातावरण सहज होना चाहिए, कोई भी महिला आने में संकोच ना करें. ज्यादा शौरगुल ना रखें

तो आप इन सब कॉस्मेटिक बिज़नेस टिप्स को फ़ॉलो करते हुए अपने बिज़नेस की नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं। कॉस्मेटिक बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है।

होमपेज पर जाएंClick to HomePage

इन्हें भी पढ़ें :-

FAQs for Cosmetic shop business plan in hindi

  1. क्या भारत में कॉस्मेटिक व्यवसाय लाभदायक है?

    भारत में, कॉस्मेटिक स्टोर बहुत सफल बिजनेस है क्योंकि यह आपको उच्च लाभ मार्जिन देता है. आपके व्यवसाय के प्रारंभिक चरण में आपको इसमें एक बड़ी राशि का निवेश करने की आवश्यकता नहीं है और धीरे-धीरे आप अपने व्यवसाय में निवेश बढ़ा सकते हैं।

  2. भारत में कॉस्मेटिक की दुकान शुरू करने में कितना खर्च आता है?

    एक अच्छा ब्यूटी केयर स्टोर या कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 1, 00,000 रु से 2, 00,000 रु की आवश्यकता पड़ती है। इसे अच्छे से समझने के लिए लेख को पढ़ें.

  3. मैं भारत में अपनी कॉस्मेटिक शॉप या दुकान कैसे शुरू कर सकता हूं?

    भारत में कॉस्मेटिक पंजीकरण की चरण दर चरण प्रक्रिया – कॉस्मेटिक शॉप खोलने के लिए क्या करें?
    1. अब बिजनेस प्लान तैयार करें
    2. अच्छी कॉस्मेटिक दुकान का भ्रमण करें
    3. लोकेशन का चयन करें: चूँकि यह सौन्दर्य प्रसाधनों की दुकान होती है तो जाहिर है की इसके लिए एक ऐसी जगह की आवश्यकता होगी जो किसी स्थानीय बाजार में उपलब्ध हो
    4. व्यापार के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण ले
    5. फर्नीचर एवं उपकरण खरीदें
    6. सप्लायर ढूंढें
    7. प्रोडक्ट्स ख़रीदे
    8. मार्केटिंग करें
    9. आवश्यकता हो तो स्टाफ रखें और टाइमिंग तय करें
    10. कस्टमर के साथ अच्छा व्यव्हार रखें
    इन सबके बारे में बेहतर जानने के लिए लेख पढ़ें

  4. भारत में कौन सा कॉस्मेटिक ब्रांड सबसे अच्छा है?

    शीर्ष 10 भारतीय कॉस्मेटिक ब्रांड निम्न हैं:-
    1. Lakme
    2. Colorbar
    3. Lotus herbal
    4. Nykaa
    5. PAC
    6. Daily life Forever52
    7. Coloressence
    8. Elle 18
    9. Oriflame
    10. L’Oréal
    11. Revlon
    12. Maybelline

  5. त्वचा विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित मेकअप ब्रांड कौनसे हैं?

    त्वचा विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किए गए मेकअप ब्रांडों की सूची ज्यादातर उन महिलाओं के लिए है जिनकी त्वचा संवेदनशील है और एलर्जी से ग्रस्त हैं
    1. MAC
    2. Colorbar
    3. Sugar
    4. Nykaa
    5. Maybelline
    6. Rimmel london
    7. Faces Canada
    8. Estee lauder
    9. Kay beauty
    10. Swiss beauty

  6. भारत के टॉप कॉस्मेटिक ब्रांड कौनसे हैं?

    यहां शीर्ष भारतीय कॉस्मेटिक ब्रांडों की सूची दी गई है-
    1. Lakme
    2. Colorbar
    3. Lotus herbal
    4. Nykaa
    5. PAC
    6. Daily life Forever52
    7. Coloressence
    8. Elle 18
    9. B&D
    10. Blue heaven

  7. भारत में टॉप हर्बल और प्राकृतिक मेकअप ब्रांड कौनसे हैं?

    हम में से कई लोग लोकप्रिय उत्पादों में प्राकृतिक या हर्बल उत्पादों को पसंद करते हैं।
    1. Lotus herbal
    2. Just herbs
    3. Himalaya
    4. Soul tree
    5. Jovees
    6. Earth Rhythm
    7. VLCC
    8. Khadi natural
    9. Biotique
    10. Asa

  8. कॉस्मेटिक का मतलब क्या होता है?

    वे सामान जो हमारा सौन्दर्य बढ़ाने या सुगन्धित करने के मददगार होते हैं।

  9. कॉस्मेटिक शॉप में क्या-क्या सामान रख सकते हैं?

    कॉस्मेटिक आइटम लिस्ट इन हिंदी
    प्राइमर – Primer
    ‌कंसीलर या फाउंडेशन – Concealer / Foundation
    ‌कंपैक्ट – Compact
    ‌आई शैडो – Eye shadow
    ‌आई लाइनर – Eye Liner
    ‌मसकारा – Maskara
    ‌आइब्रो पेंसिल – Eyebrow Pencil
    ‌काजल – Kajal
    ‌लिपस्टिक या लिप कलर – Lipstick / Lip Color
    ‌ब्लश – Blush
    ‌नेल पॉलिश – Nail Polish
    ‌नेल पेंट रिमूवर – Nail Pent Remover
    ‌सनस्क्रीन – Sun Screen
    ‌मास्चराइजर – Moisturizer
    ‌मेकअप रिमूवर – Makeup Remover
    ‌वेट टिश्यू – Wet Tissue
    ‌फेस मास्क – Face Mask
    ‌सीट मास्क – Sheet Mask
    ‌फेस वॉश या क्लींजर Face Wash / clinger
    ‌लिप बाम – Lip Bam
    ‌परफ्यूम – Perfume
    ‌फेस पैक – Face Pack
    ‌हाइलाइटर – Highlighter
    ‌कॉन्टूर – Contour
    ‌लिप लाइनर – Lip Linner
    ‌ब्रोंजर – Bronger
    ‌डे क्रीम – Day Creem
    ‌नाइट क्रीम – Night Creem
    ‌फेस पाउडर -Face Powder
    ‌बिंदी – Bindi
    ‌सिंदूर – Sindur

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.3 / 5. Total rating : 115

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

17 thoughts on “कॉस्मेटिक शॉप कैसे खोलें? | Cosmetic shop business plan in Hindi”

    1. आपका भी ‘KAISE INDIA’ हमारे ब्लॉग पर आने और इतना प्यार देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद🙏
      kaiseindia.in

  1. dear sir,
    Mujhe aapki di gayi jankari bahut achi lagi lekin puri jankar me mujhe ek baat ki kami lagi kripya ushka answer jarur dijiyega.
    suppose : me yadi koi MRP wala product sale karta hoon to ishme mujhe koi dikkat nahi hogi, lekin bahut se product par MRP Print nahi hoti he tab mujhe apne product par selling rate kis hisab se rakhna chaiye or standard margin kitna rakhna chaiye ushka koi rule he to share kare please

  2. आपकी दी गई जानकारी के लिए धन्यवाद और बहुत हमको मदद मिली है एवं उसको शुरुआत करने के लिए हमको एक अच्छे सलाह की जरूरत था वह हमको मिल गया इसलिए आपको धन्यवाद प्रभु आपको आशीष दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *