दोस्तों, आज हम 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में बात करेंगे, इस लेख में कुछ सदाबहार बिजनेस को जानेंगे जो हर समय ट्रेंड में रहते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि, ऐसा कौनसा बिजनेस है जो 12 महीने कमाई करके दे सकता है तो आप सही जगह आए हैं. आपने कई बिजनेस देखें होंगे जो सीजनल होते हैं, जैसे: सर्दियों में गर्म कपड़े, गर्मियों में ठण्डे पेय पदार्थ और गर्मी से बचने के लिए उपकरण (कूलर, पंखा) का बिजनेस करते हैं.
ऐसे बहुत से बिजनेस हैं, जो पूरे साल मुनाफा कमाकर देते हैं, यानी 12 महीने चलने वाला बिजनेस होते हैं. ये बिजनेस आपको ज्यादा मुनाफा ना दे, लेकिन एक निश्चित आय हर महीने आपके लिए अर्जित करते हैं, जो एक आसान जीवन जीने के लिए आवश्यक होती है.
12 महीने चलने वाला बिजनेस का क्या अर्थ है?
ऐसे बिजनेस जो साल के 12 महीने चले, उसपर किसी भी सीजन का असर ना पड़े. सर्दी, गर्मी या बारिश का बिजनेस के मुनाफे पर असर ना पड़ना, 12 महीने चलने वाले बिजनेस की खासियत है. इन्हें सदाबहार बिजनेस के नाम से भी जाना जाता है. ये अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार बदल सकते हैं,लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे हैं, जो हर स्थान पर डिमांड में रहते हैं.
12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू में ज्यादा मेहनत लेता है, लेकिन जैसे ही वह चलने लगता है, एक अच्छी इनकम बनाने लगता है. अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो पूरे साल आपको अच्छा मुनाफा कमाकर दे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
इसे भी पढ़ें:- 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज
12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट
आज के इस लेख में हमने 12 महीने चलने वाला बिजनेस के टॉपिक के लिए कुछ बिजनेस आइडियाज को चुना है, जो आपके लिए बेहतरीन रहने वाले हैं. आप अपनी रूचि और क्षेत्र के अनुसार कोई भी बिजनेस आइडियाज चुनकर उसपर काम कर सकते हैं.
1. किराना स्टोर बिज़नेस
किराणे का बिजनेस शुरू से ही सदाबहार बिजनेस रहा है, जब भी कोई बिजनेस करने की सोचता है तो सबसे पहले किराना स्टोर खोलने का विचार आता है. किराना स्टोर में हमारे खाने-पीने का सामान मिलता है, जिसकी हमें 12 महीने जरूरत रहती है. इसी कारण बारह महीने चलने वाले बिजनेस में इसे सबसे बेहतरीन माना जाता है.
कभी सोचा है कि अगर आपके पास के मोहल्ले या गली में किराना स्टोर/जनरल स्टोर या मिनी ग्रोसरी स्टोर(किराने की दुकान) न हो तो क्या होगा? सोचिये अगर आपको अपनी आवश्यकता का हर छोटा-बड़ा सामान जैसे: चाय-चीनी, साबुन, राशन का सामान के लिए दूर भीड़-भाड़ वाली जगह जाना पड़े. छोटे ग्रोसरी स्टोर या किराना स्टोर जितना कस्टमर्स के लिए महत्वपूर्ण होता है उतना ही बिजनेसमैन के लिए भी महत्वपूर्ण है. इसलिए 12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट में किराने के बिजनेस को 1st नंबर रखते हैं.
किराना स्टोर जिसे हम किराना की दुकान या परचून की दुकान या मिनी ग्रोसरी स्टोर आदि नाम से पुकारते हैं. Kirana Store में हमे हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक लगभग सभी चीजे मिल जाती है. किराने की दुकान का मालिक ये सामान थोक विक्रेता से होलसेल किराना प्राइस लिस्ट पर खरीदकर उसे अपने कस्टमर्स को कुछ मार्जिन के साथ बेच देता है. इस बिजनेस के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं. (पढ़ें : Kirana Store Business Ideas in Hindi)
2. कपड़े का बिजनेस
इंसान की प्राथमिक आवश्कताओं में रोटी, कपड़ा और मकान को माना जाता है. इसी कारण किराना स्टोर बिजनेस के बाद कपड़ा बिजनेस एक प्रमुख बिजनेस बन जाता है और 12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट में कपड़े का बिजनेस 2nd नंबर पर आ जाता है.
भारत एक विविधताओं से भरपूर देश है, जहाँ भिन्न-भिन्न संस्कृतियाँ निवास करती है. आप जब भी किसी कपड़े की दुकान में जाते हैं तो देखते होंगे की हर समय भीड़ लगी रहती है. कपड़े की डिमांड इतनी है कि मार्केट में पर्याप्त दुकाने होने के बावजूद कस्टमर को पसंद के कपड़े मिलने में मुश्किल होती है.
कपड़े कई प्रकार के आते हैं, आप अपने एरिया के हिसाब से पहले रिसर्च कर सकते हैं कि कौन सा कपड़ा बिजनेस सबसे अधिक मुनाफे वाला है. उसके बाद आप उस कपड़े का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. देश का हर हिस्सा अपने आप में अलग है, वहां का पहनावा भी भिन्न है. कुछ एरिया में महंगे कपड़े का चलन है, कुछ में सामान्य कपड़े ज्यादा बिकते हैं. बड़े और छोटे शहरों के मार्केट में कीमत का अंतर मिल जाता है.
अगर एक ट्रेंडिंग कपड़ा बिजनेस की बात की जाए तो उसमें लेडीज सूट बिजनेस का नाम सबसे पहले आता है. रेडीमेड गारमेंट्स बिजनेस में भी काफी ज्यादा मुनाफा है. आप अपनी रूचि के अनुसार तय करें की किस प्रकार के कपड़े का बिजनेस करना है, जेंट्स, लेडीज या किड्स. इसके अलावा भी ब्रांडेड कपड़े या सामान्य अनब्रांडेड कपड़े का बिजनेस करना है.
3. टिफिन सेण्टर बिजनेस
बहुत से लोग एजुकेशन, जॉब, बिजनेस और अन्य कारणों के चलते अपने घर-परिवार से दूर कहीं अन्य स्थान पर रहते हैं. ऐसे में उनके लिए सबसे बड़ी समस्या घर जैसा खाना नहीं मिल पाना. आपको टिफ़िन सर्विस का बिजनेस शुरू करके ऐसे ही लोगों को घर जैसा खाना उपलब्ध करवाना है. जब ऐसे लोगों को घर बैठे टिफिन मिलेगा और खाना होगा बिल्कुल घर जैसा तो आपका बिजनेस तो सफल होगा ही, तो फिर देर किस बात की, आज से ही टिफ़िन सर्विस बिजनेस प्लान बनाना शुरू करें. (पढ़े: घर बैठे टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें)
आजकल इस बिजनेस की काफी डिमांड है, अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करके काफी मुनाफा कमाया जा सकता है. आप टिफिन डिलीवरी बिजनेस को अपने घर से ही बहुत कम पैसो के साथ शुरू कर सकते हैं. कम इन्वेस्टमेंट और ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसे हम 12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट में 3rd नंबर रखते हैं.
4. खिलौनों का बिजनेस
बच्चों से जुडी कोई भी चीज हो काफी ट्रेंडिंग में रहती है. बात जब खेलने की होतो बच्चे किसी की नहीं सुनते, वे अपनी पसंद का खिलौना लेकर ही मानते हैं. बच्चों को खिलौने बहुत अजीज होते हैं, पहले खिलौने घर पर ही बना दिए जाते थे, लेकिन वर्तमान में लोग बाजार से खरीदना पसंद करते हैं और बच्चो को भी सुंदर और नये नये खिलौने चाहिए. बच्चों की हर समय खिलौनों की डिमांड इसे 12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट में 4th नंबर लेकर आती है.
वर्तमान में ऐसे बच्चों के खिलौने ज्यादा चलन में है जिनसे खेल-खेल में बच्चा कुछ सीख भी सकता है. अब खिलौने बच्चो की दिमागी कसरत करवाने के लिए भी आने लगे हैं तो इन सब बातों के कारण खिलौनों का बिजनेस काफी बेहतर बन गया है और भविष्य में ये और अधिक बढ़ने वाला है. यदि आप भी खिलौने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत ही कम समय में इसमें अच्छा मिलने की संभावना है. आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे की एक अच्छे खिलौने की शॉप कैसे शुरू कर सकते हैं? (पढ़ें : How to Start Toys Business in Hindi)
5. फास्ट फूड पार्लर बिजनेस
फास्ट फूड उन लोगों की पहली पसंद होता है जो भूखे हैं और घर से बाहर है, उन्हें जल्दी कुछ खाना है. बहुत से लोग घर से निकलते वक़्त सोचते हैं कि जल्दी वापस आ जाएंगे लेकिन उन्हें देर हो जाती है और उनके पास घर का बना खाना भी नहीं होता है. यदि आप उन्हें किफायती दर पर स्वादिष्ट और हेल्दी भोजन उपलब्ध कराते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे बिजनेस खाना पसंद आने पर बहुत जल्दी बढ़ते हैं.
फास्ट फूड पार्लर बिजनेस को 12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट में 5th नंबर पर रखने का कारण है इसमें अधिक मुनाफा होना. साथ ही अगर आपके फ़ास्ट फ़ूड का जायका लोगों को पसंद आ गया तो इसकी ग्रोथ भी बहुत तेजी से होती है.
दोस्तों, आज के इस लेख में हमनें 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में जाना, समय के साथ इसमें और बिजनेस भी जोड़े जायेंगे. आपको ये सब बिजनेस आइडियाज कैसे लगे, हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.
धन्यवाद!
FAQs Barah Mahine Chalne Wala Business in Hindi
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
हमारे देश में सबसे ज्यादा 12 महीने चलने वाला बिजनेस किराने का बिजनेस है, उसके बाद कपड़े का बिजनेस भी बहुत ज्यादा चलता है. कपड़े के बिजनेस में बहुत ज्यादा मार्जिन रहता है. आप इससे काफी पैसे कमा सकते हैं.
वर्तमान में सबसे बेहतरीन बिजनेस कौनसे हैं?
कुछ बिजनेस इस समय काफी चलन में हैं, जैसे:-
1. कपड़े का बिजनेस
2. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
3. किराणे का बिजनेस
4. फ़ास्ट फ़ूड बिजनेस
5. खिलौने का बिजनेस12 महीने चलने वाला बिजनेस किसे कहा जाता है?
ऐसे बिजेनस आइडियाज जो हमें पूरे साल अच्छा मुनाफा कमाकर दें. इन्हें सदाबहार बिजनेस भी कहा जाता है. इन बिजनेस पर किसी भी सीजन का कोई असर नहीं पड़ता है. सर्दी हो या गर्मी पूरे साल एक समान चलते हैं.