Skip to content

ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Online business ideas in Hindi

3.6
(21)

ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी (Online business ideas in Hindi) : आज हम जानेंगे, ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस | ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे | कमीशन बिज़नेस आइडियाज | Online Earning Ideas In Hindi | पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज Online | सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है

हेल्लो दोस्तों❤, आप सब कैसे हो.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

आज हम बात कर रहे हैं, ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में, यानी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं. देश में काफी बेरोजगारी है, सबके पास हाई एजुकेशन होने के बाद भी रोजगार नहीं है. या तो आपको रोजगार मिलता नहीं है, और जहाँ मिलता है वहां कम्पटीशन इतना है कि आपको पेमेंट बहुत कम देते हैं. इन्टरनेट बढ़ने के साथ ऑनलाइन बिजनेस का दौर चल पड़ा है. आजकल युवा पीढ़ी घर बैठे मोबाइल और इंटरनेट की मदद से पैसे कमा रही है.

आज हम ऐसे ही कुछ बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. तो दोस्तों इस ब्लॉग के अंत तक हमारे साथ बने रहें, उम्मीद करते हैं,आज आप कुछ अच्छा सीखकर जाओगे.

ऑनलाइन बिजनेस क्या है? (online business in hindi)

इसे ई-बिजनेस भी कहा जाता है. सामान्य रूप में समझे तो इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन किया गया कोई भी बिजनेस, ई-बिजनेस कहलाता है. अपने घर या किसी अन्य स्थान से लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और इन्टरनेट आदि की मदद से बिजनेस करना ही ऑनलाइन बिजनेस है.

एक ऑनलाइन व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो पूरी तरह से इंटरनेट पर संचालित होता है. ऑनलाइन व्यापार में सामान और सेवाओं की बिक्री, साथ ही सास समाधान शामिल हो सकते हैं.

what is online business in hindi : ऑनलाइन बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो पूरी तरह से इंटरनेट पर किया जाता है. ऑनलाइन बिजनेस में सामान और सेवाओं की बिक्री की जाती है, और साथ ही ऑनलाइन कार्यो को किया जाता है. जैसे : डाटा एंटरी, डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट डिजाइनिंग.

इसे भी पढ़े :- fiverr से हर महीने लाखों कैसे कमाएं

ऑनलाइन बिजनेस की विशेषताएं (online business in india)

ऑनलाइन बिजनेस की कुछ खास बातें हैं:

  • ऑनलाइन बिजनेस में पैसों की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए आपको टैलेंट चाहिए. आपको कुछ ऐसा आना चाहिए जिससे आप करके पैसे कमा पाओ.
  • ऑनलाइन बिजनेस के लिए कोई दुकान, वर्कशॉप, फैक्ट्री नहीं चाहिए.
  • इसे आप अपने समय अनुसार कर सकते हैं, एक तय समय सीमा के अंदर काम करने की पाबंदी नहीं है.
  • आपको सिर्फ एक इन्टरनेट कनेक्शन, लैपटॉप या मोबाइल या कंप्यूटर की आवश्यकता है.
  • आपको सोशल मीडिया का नॉलेज चाहिए, जो आजकल सबको होता ही है
  • ऑनलाइन बिजनेस में कस्टमर्स के लिए भी काफी फायदेमंद हैं, उन्हें बिना किसी झंझट के सामान या सेवा मिल जाती है
  • ऑनलाइन बिजनेस में आप पूरी दुनिया को टारगेट कर सकते हैं, जबकि दुकान किसी खास क्षेत्र में ही शुरू होती है
WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

तो दोस्तों, आइये जानते हैं वे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज जिन्हें हम घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

1. Affiliate Marketing से बनाएं अच्छे पैसे

एफिलिएट मार्केटिंग से भी आप घर बैठे अच्छे पैसे बना सकते हैं. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो कमेन्ट कर बताएं, हम आपके लिए एक पूरा ब्लॉग उसपर लिखेंगे. अगर आपके पास एक ब्लॉग है , या सोशल मीडिया अकाउंट है, जिसपर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से खूब पैसा कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं

आप किसी प्रोडक्ट केटेगरी से जुड़ी एक वेबसाइट बनाकर उसपर प्रोडक्ट रिव्यु लिख सकते हैं और वहां अपना एफिलिएट लिंक जोड़कर पैसे बना सकते हैं. इसके अलावा आप एक रिव्यु यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं. अगर आपको सोशल मीडिया का अच्छा नॉलेज है तो आप instagram और फेसबुक पर एक्टिव रहकर फॉलोअर्स जोड़ सकते हैं. फिर आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके बेच सकते हैं. आजकल बहुत से Instagram पेज ऐसा कर रहे हैं. Instagram पर रील्स बनाकर अपने पेज पर फॉलोअर्स जोड़ लेते हैं .

बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट के प्रचार और बिकवाने पर अच्छा कमीशन देती हैं. अमेज़न जैसी ई-कॉमर्स साईट भी एफिलिएट पर अच्छा कमीशन देती है. आप अमेज़न पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट का प्रचार सकते हैं.

इसे भी पढ़े :- 30 स्मॉल बिजनेस आइडियाज

2. एक ब्लॉग शुरू कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

ब्लॉग के बारे में आप नहीं जानते हैं तो हम बता देते हैं, जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो नीचे कुछ वेबसाइट पर आपके सर्च किये गए टॉपिक पर आर्टिकल्स लिखे होते हैं. ये सभी वेबसाइट एक ब्लॉग होती हैं जो हमको जानकारियां देती हैं. ये किसी खास विषय पर बनाई जा सकती है, जैसे उपर आपने पढ़ा कि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए भी एक ब्लॉग बना सकते हैं. अगर आप ब्लॉग के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं. हम आपके लिए एक पूरा ब्लॉग लिखेंगे जिसमें ब्लॉग शुरू करने की पूरी जानकारी शामिल रहेगी.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं

आपको सबसे पहले अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एक niche चुनना है, यानी आसान भाषा में कोई विषय चुनना है जिसपर आप आर्टिकल लिख सकते हैं. जैसे : फाइनेंस चुनते हैं, उसमें क्रेडिट कर सेलेक्ट कर लिया तो आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े आर्टिकल्स लिखने हैं, क्रेडिट कार्ड फायदे, नुकसान, प्रकार, कैसे ले, कौनसा बेहतर है, कौनसा बैंक कैसे देता है, उनकी फीस, क़िस्त और भी बहुत कुछ.

उसके बाद में आप क्रेडिट कार्ड के प्रमोशन और गूगल के विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं. आपको बस निरंतर उसपर काम करना है. ध्यान रहे: ब्लोगिंग में पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में समय देना होगा. इसमें कमाई शुरू होने में एक साल भी लग सकता हैं.

3. अपना YouTube Channel बनाएं और पैसा कमाएं

जिसके भी पास मोबाइल और इन्टरनेट है वह youtube जरूर देखता है, आप भी देखते होंगे. क्या आप जानते हैं एक यूट्यूब चैनल बनाकर आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं जो एक घिसी-पिटी नौकरी से काफी ज्यादा हो सकता है. ये भी ब्लोगिंग की तरह ही है, बस फर्क इतना है इसमें आपको विडियो बनाने होते हैं. (पढ़े :- कुछ यूट्यूब चैनल आइडियाज जिनपर विडियो बना सकते हैं)

आप youtube पर अपने बहुत से विडियो देखें होंगे जो कॉमेडी बनाते हैं और पैसे कमाते हैं. अब आप कहोगे की हमें कॉमेडी नहीं आती है. तो दोस्त, youtube पर आप किसी भी विषय से जुड़ा चैनल बना सकते हैं और उससे जुड़ें विडियो बनाकर डाल सकते हैं. आजकल तो कुछ ऐसे चैनल भी पैसे कमा रहे हैं जो सिर्फ घूमते रहते हैं और उसका विडियो बना लेते हैं. बहुत से चैनल व्लोगिंग पर आधारित है जिनमे उनकी लाइफ से जुड़ें विडियो रहते हैं.

इसे भी पढ़े :- किराने का बिजनेस कैसे शुरू करें

4. मोबाइल ऐप भी दे सकता है आपको हर महीने लाखों रूपये

आपको एप्प बनाना आता हो या नहीं, आप एक एप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप को एप बनाना आता है तो आप एक एप बनाकर प्लेस्टोर पर लिस्ट करना है. उसपर गूगल के एड

लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं. आप लोगों की कोई प्रॉब्लम दूर करें, तब आपका एप बहुत ज्यादा चर्चित होगा.

अगर आपको एप बनाना नहीं आता है तो आप किसी एप devloper से एप बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्ट करना पड़ेगा. आप प्ले स्टोर पर जाकर देखोगे तो , पाओगे की लाखों एप वहां मौजूद हैं और उनके लाखो डाउनलोड भी हो चुके. आप एप बनाने के लिए किसी फ्रीलांसर को हायर कर सकते हैं. fiverr पर आपको बहुत से एप बनाने वाले मिल जायेंगे.

5. फ्रीलांसर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाएं

अगर आप किसी ऑनलाइन वर्क का नॉलेज रखते हैं तो आप फ्रीलांसर बनकर पैसे बना सकते हैं. इसके लिए आपको किसी खास काम का ज्ञान होना चाहिए. जैसे : अगर आपको डिजाइनिंग आती है तो आप किसी ब्रांड या कंपनी के लिए लोगो, बैनर, पम्पलेट बना सकते हैं और उनका चार्ज ले सकते हैं. इन कामों के बहुत फ्रीलांसर 2 से 5 हजार तक भी चार्ज करते हैं. आप फ्रीलान्सिंग साईट fiverr पर अपना अकाउंट बनाकर अच्छे पैसे बना सकते हैं.

upwork in hindi, fiverr earn money hindi, पैसा से पैसा कमाने का तरीका, hindi book typing work for home, fiverr hindi jobs, fiverr jobs, fiverr hindi typing, fiverr meaning,

तो दोस्तों Online business ideas in India, ये ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं. अगर आप हमारे Whatsapp स्टेटस देखना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर हमारे नंबर सेव करें.

धन्यवाद!

Telegram channelJoin Now
होमपेज पर जाएंClick to HomePage

इन्हें भी पढ़ें :-

FAQs About Online business ideas in Hindi

  1. क्या यूट्यूब चैनल पर विडियो बनाने के लिए कोई ट्रेनिंग करनी पड़ती है?

    नहीं, आपको किसी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं चाहिए, आपको विडियो बनाकर उसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट करना है.
    आप इसके बारे में सीखने के लिए यूट्यूब पर विडियो देख सकते हैं.

  2. मुझे आर्टिकल लिखना नहीं आता है, क्या मैं भी एक ब्लॉग बना सकता हूँ?

    हाँ बिल्कुल, ब्लॉग लिखने के लिए अभ्यास की जरूरत होती है. आप अन्य ब्लॉग साईट से देखकर सिख सकते हैं कि वे कैसे लिखते हैं. आप किसी अन्य का कॉपी करके अपने ब्लॉग पर नहीं डाल सकते हैं, इसे साहित्यक चोरी माना जाता है.
    आप अगर पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं तो किसी कंटेंट राइटर को हायर कर सकते हैं जो आपके लिए ब्लॉग लिख देगा,

  3. क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है?

    इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए डायरेक्ट पैसों की आवश्यकता नहीं होती है. आपके पास लैपटॉप या मोबाइल है तो उससे आप काम कर सकते हैं. अगर आपके पास ये नहीं है तो खरीदना पड़ सकता है. हालांकि ये सबके पास मिल जाते हैं.

  4. ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे पहले क्या चाहिए?

    आपको इन्टरनेट का ज्ञान होना चाहिए, साथ ही थोड़ी टेक्निकल समझ भी जरूरी है जिससे आप ऑनलाइन किसी धोखे में ना पड़ो.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.6 / 5. Total rating : 21

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

4 thoughts on “ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Online business ideas in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *