Skip to content

कस्टमाइज मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें | Customized Phone Cases Business Ideas in Hindi

0
(0)

Customized Mobile Cover Printing Business : आज हम जानेंगे:- कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर बिजनेस कैसे करें, कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर बिजनेस की मार्केटिंग, लागत और पैकेजिंग के बारे में जानकारी, मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिजनेस प्लान कैसे बनाएं.

मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन में कितना महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है, ये तो आपको पता ही है. वर्तमान में मोबाइल के बिना जीना काफी मुश्किल है या असंभव प्रतीत होता है. अपना मोबाइल हर व्यक्ति को प्यारा होता है. वह इसकी बहुत देखभाल करता है, ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए मोबाइल कवर काफी उपयोगी साबित होता है. आजकल सुरक्षा के साथ कवर का सुंदर दिखना भी जरूरी है, इसलिए आकर्षक कवर की भी काफी डिमांड है. आप लोगों की पसंद का आकर्षक और कस्टमाइज कवर बनाकर दे सकते हैं और बदले में अच्छा मार्जिन पा सकते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!
mobile cover business hindi
Jump to (Topic Shortcut)

क्या मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिजनेस फायदेमंद है?

वर्तमान में दुनिया में जनसंख्या से ज्यादा मोबाइल हो गये हैं. जब मोबाइल की संख्या ज्यादा है तो मोबाइल कवर का बिजनेस भी काफी ट्रेंडिंग में है. मार्केट में जितने अधिक नए मोबाइल बिकते हैं उसी के अनुसार कवर भी बिकेंगे, ऐसे में मोबाइल कवर बिजनेस कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है.

मोबाइल बैक कवर का बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा है, इसे छोटे या बड़े दोनों स्तर पर शुरू किया जा सकता है. आप जितना अच्छा कस्टमाइज मोबाइल कवर तैयार करके देंगे उतना ही आपका बिजनेस ज्यादा चलेगा. इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है. वर्तमान में कुछ ऐसे मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस हैं जो काफी सफल और लोकप्रिय हैं, जैसे: प्रिंट लैंड, पॉप इट आउट, कलाकार इंडिया और प्रिंट शॉपी.

मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस करने के फायदे:

  • मोबाइल कवर का बड़ा स्टॉक रख सकते हैं,क्योंकि इनका मूल्य अधिक नहीं होता है, अधिक मूल्य वाले कवर आप कम भी रख सकते हैं.
  • इस बिजनेस के लिए किसी खास स्किल की आवश्कता नहीं
  • अगर आप बेहतर डिज़ाइन चाहते हैं तो आपको थोडा बहुत डिजाइनिंग का ज्ञान होना चाहिए, इसके लिए आप कोई अनुभवी डिज़ाइनर भी रख सकते हैं
  • मोबाइल कवर बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के मार्केट में डिमांड में है
  • आने वाला प्रत्येक नया मोबाइल आपके कस्टमर्स को बढ़ाता है
  • ये इंडस्ट्री अधिक मुनाफा प्रदान करने वाली है.
  • इसे पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में भी किया जा सकता है

कस्टमाइज मोबाइल कवर मेकिंग बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण

Mobile Back Cover printing machine and raw material : आप मोबाइल बैक कवर पर फोटो और डिजाईन प्रिंट करोगे तो उसके लिए कुछ उपकरण की आवश्यकता होगी.

उपकरण का नाम कीमत
सब्लिमेशन मशीन15,000 से 35,000 रूपये
सब्लिमेशन पेपर10 से 20 रूपये प्रति पेपर
सब्लिमेशन प्रिंटर20,000 से 30,000 रूपये
सब्लिमेशन टेप200 रूपये
ब्लेंक या खाली या ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर20 से 30 रूपये प्रति कवर
एक कंप्यूटर20,000 से 30,000 रूपये
मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस में मशीनरी की कुल लागत70,000रूपये (कम से कम)
Customize Mobile Cover Printing Business Equipment 

ये उपकरण आप कहाँ से खरीद सकते हैं :-

  • Sublimation Machine – Amazon से खरीदें – इंडिया मार्ट से भी खरीद सकते हैं
  • Sublimation Paper Printer- Amazon से खरीदें – इंडिया मार्ट से भी खरीद सकते हैं
  • Sublimation Paper- Amazon से खरीदें – इंडिया मार्ट से भी खरीद सकते हैं
  • Sublimation Tape – Amazon से खरीदें – इंडिया मार्ट से भी खरीद सकते हैं
  • Blank Mobile Cover -किसी निर्माता से सम्पर्क करें – इंडिया मार्ट से भी खरीद सकते हैं

हम मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग कैसे करेंगे

आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की हम ये सब सामान ले आएंगे, उसके बाद डिजाईन प्रिंटिंग कैसे करेंगे. आप जिस भी कंपनी के आइटम्स लेके आओगे उसके डेमो विडियो आपको जरुर मिलेंगे और साथ ही आप उनसे एक-दो बार सीख सकते हैं.

  • कंप्यूटर में 99 सब्लिमेशन सॉफ्टवेयर डालना होगा. इस कंप्यूटर से सब्लिमेशन प्रिंटर जोड़ा जाता है.
  • इस सॉफ्टवेयर और प्रिंटर की मदद से सब्लिमेशन पेपर पर आपके द्वारा चुनी गई डिज़ाइन प्रिंट की जाती है
  • इस सॉफ्टवेयर से मिरर इमेज प्रिंट होगी जो मोबाइल कवर चिपकाने के बाद सही नजर आएगी
  • इस प्रिंटेड सब्लिमेशन पेपर को ब्लेंक मोबाइल कवर पर सेट कर सब्लिमेशन टेप से चिपका दे. (ये विशेष प्रकार का टेप होता है जो सब्लिमेशन मशीन में 200 डिग्री सेल्सियस पर भी पिघलता नहीं है)
  • मोबाइल कवर से संबंधित जानकारी जैसे: मोबाइल मॉडल नाम, आपका ब्रांड नाम और बार कोड आदि भी सब्लिमेशन टेप से चिपका दे, जहाँ आपको ये चाहिए
  • अब इस कवर को सब्लिमेशन मशीन के अदंर डालें और तापमान और समय आवश्यकता अनुसार सेट करें. जो कवर के मटेरियल पर निर्भर करता है.
  • अब मशीन में डालकर इसे शुरू किया जाता है, ये समय 6 से 10 मिनट तक हो सकता है
  • अब समय पूरा हो गया है और इस कवर को बहार निकाल लें. सब्लिमेशन पेपर हटा दे और अब आपकी डिजाईन कवर पर प्रिंट हो गई है.

आप मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस निम्न तरह से शुरू कर सकते हैं :

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

कस्टमाइज मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

How to start Mobile Back Cover printing business in hindi :

1. कस्टमाइज मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस के बारे में रिसर्च करें

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना काफी महत्त्वपूर्ण है. प्रत्येक बिजनेस की सफलता के पीछे उसपर की गई गहन रिसर्च की अहम भूमिका होती है. बिजनेस के बारे में जुटाई गई अधिकतम जानकारियां आपको उसे बारीकी से समझने में मदद करती है. आप कस्टमाइज मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस की रिसर्च में निम्न प्रश्नों के जवाब जान सकते हैं और कुछ अपनी तरफ से भी जोड़ सकते हैं जो उपयोगी साबित हो सकते हैं.

  • आपके कस्टमाइज मोबाइल कवर कैसे होंगे और उनके ग्राहक कौन होंगे, इसमें आप लिंग और उम्र को देख सकते हैं
  • मार्केट में वर्तमान में आप जैसा बिजनेस कौन-कौन कर रहे हैं
  • आप उनके बिजनेस से क्या यूनिक कर रहे हैं
  • व्यवसाय का अनुमानित खर्च क्या है और उसे चलाने के लिए कितनी राशि की आवश्यकता रहेगी
  • कच्चा माल की उपलब्धता कहाँ से होगी
  • मार्केट में किस तरह के कवर की ज्यादा मांग रहती है उसकी पूर्ति हो है या नहीं, अगर होती है तो कैसे होती है
  • आप उससे कम कीमत में या बेहतर कैसे कर सकते हैं

आप एक बेहतर बिजनेस रिसर्च कैसे कर सकते हैं, जानने के लिए पढ़ें : बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च कैसे करें?

2. अपने बिजनेस के लिए एक जगह का चुनाव करें

आप कोई भी बिजनेस करें, उसके लिए एक उचित स्थान की आवश्यकता होती है, और बिजनेस के लिए स्थान का चुनाव करते समय आपके बिजनेस की प्रकृति बहुत मायने रखती है. आप बिजनेस ऑफलाइन या ऑनलाइन किस तरह करेंगे, उसी के अनुसार आपके बिजनेस का स्थान खोजा जाना चाहिए.

एक ऑफलाइन बिजनेस में कस्टमर्स के बिजनेस तक पहुँचने की अधिकतम प्रायिकता को ध्यान में रखा जाता है, जबकि ऑनलाइन बिजनेस को आप अच्छे ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कर सकते हैं, ये स्थान शहर से थोडा दूर भी हो सकता है. मोबाइल प्रिंटिंग बिजनेस में जगह चुनने में आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं:

  • स्थान भीड़-भाड़ वाले इलाके में हो, जैसे : कॉलेज, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, एअरपोर्ट, मुख्य बाजार और सिनेमा हॉल आदि
  • ट्रांसपोर्ट की पहुँच हो, आपको सामान लाने-ले जाने में परेशानी नहीं हो
  • आस-पास मोबाइल मार्किट हो तो ज्यादा बेहतर रहता है
  • कोई शॉपिंगमॉल भी चुन सकते हैं
  • बिजली-पानी की व्यवस्था हो
  • पर्याप्त स्थान हो जितनी आपकी आवश्यकता है
  • ऑनलाइन बिजनेस में शहर से ज्यादा दूर नहीं हो, कूरियर सर्विस की पहुँच में हो
  • इन्टरनेट सेवा मौजूद हो

3. मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस में आवश्यक डाक्यूमेंट्स तैयार करें

  • आप अपने क्षेत्र के किसी बिजनेस सलाहकार से सम्पर्क करे
  • उससे लाइसेंस और अन्य जरूरी कागजात के बारे में जानकारी प्राप्त करें. प्रत्येक क्षेत्र में जरूरी कागजात अलग-अलग हो सकते हैं
  • साथ ही उन्हें बनाने में भी उसकी मदद ले सकते हैं अगर आवश्यकता हो.
  • लाइसेंस और डाक्यूमेंट्स में जैसे : ट्रेड लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन, DIC लाइसेंस(मैन्युफैक्चरिंग करने पर)

4. एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाएं

जब आप रिसर्च कर लेते हैं तो आपको सभी बारीकियों का पता चल जाता है. आप उसी अनुसार बिजनेस प्लान बना सकते हैं और भविष्य की रणनीतियों का तैयार कर सकते हैं. ये सब आपके बिजनेस के लिए बहुत जरुरी है. एक बेहतर बिजनेस प्लान में आगे के 3 साल तक के प्लान शामिल होने चाहिए.

आपके पास बिजनेस शुरू करने से पहले एक बेहतर बिजनेस प्लान बना लेना चाहिए और उसी के अनुसार बिजनेस निवेश को तय करना चाहिए. आप निम्न कुछ बातों के साथ एक अच्छी व्यवसाय योजना तैयार कर सकते हैं

  • आप किस तरह के प्रोडक्ट को बनाने वाले हैं, जैसे: क्वालिटी और प्रिंटिंग मटेरियल
  • नए आने वाले मोबाइल्स के कवरसबसे पहले कैसे प्राप्त करेंगे
  • कवर फोटो कस्टमाइज्ड होंगे या डिज़ाइन कस्टमाइज्ड या दोनों
  • ये सभी डिज़ाइन कैसे तैयार करेंगे और इन्हें पहले बनाकर रखें तथा भविष्य में नई-नई डिज़ाइन जोड़ते रहें
  • अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं तो एक आसान और बिजनेस को बताने वाला नाम चुनें
  • अपने ब्रांड नाम का संबंधित डोमेन भी देखें, उपलब्ध है या नहीं, ये पके ऑनलाइन मोबाइल प्रिंटिंग बिजनेस में आवश्यक है
  • निवेश कहाँ कितना होगा, एक अनुमानित लिस्ट तैयार करें (किराया, मशीनरी, मार्केटिंग, कच्चा माल, मटेरियल और अन्य खर्च)
  • एक ब्लेंक और ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर निर्माता से सम्पर्क करे और उसकी क्वालिटी और गुणवत्ता पर समझौता करें

अगर आप लोन लेकर बिजनेस करना चाहते हैं तो बिजनेस प्लान लोन लेने के लिए काफी जरुरी हो जाता है. बिजनेस प्लान के लिए पढ़ें : एक बेहतर बिजनेस प्लान कैसे बनाया जा सकता है

5. कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर बिजनेस की मार्केटिग करें

प्रत्येक नए बिजनेस का प्रचार करना काफी आवश्यक होता है, इससे ही आपके बिजनेस के बारे में लोगों को पता चलता है और वे आपके पास आते हैं. एक मार्केटिंग पुरे बिजनेस का अहम हिस्सा होती है जो उसकी सफलता को तय करतीहै. प्रोडक्ट की क्वालिटी जितनी जरुरी है उतना ही ज्यादा उसका प्रचार भी जरुरी है.

आप अपने कस्टमाइज्ड मोबाइल बैक कवर बिजनेस की मार्केटिंग कुछ निम्न तरह कर सकते हैं :

  • बिजनेस की स्थापना काफी धूम-धाम से करें और पुरे दिन इसे उत्सवकी तरह मनाएं, इससे एक दिन उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को आपका बिजनेस नजर आएगा
  • बिजनेस शुरू करने से कुछ दिन पहले तय स्थान पर Coming Soon (ये बिजनेस जल्द यहाँ आने वाला है) का बोर्ड लगाएं
  • प्रत्येक कस्टमर के साथ आदर से पेश आएं और उससे हमेशा फीडबैक लें
  • अपने एरिया में पोस्टर लगवाएं और स्थानीय अख़बार में पम्पलेट भी डलवायें, इनमें कोई उचित ऑफर जरुर शामिल करें
  • स्थानीय मेलों में अपनी शॉप जरुर लगाएं और वहां विजिटिंग कार्ड के साथ अपने कवर बेचें
  • गूगल माय बिजनेस में अपना बिजनेस लिस्ट करें जिससे लोग गूगल और मैप की सहायता से भी आप तक पहुंचें
  • आप अच्छा कवर उपलब्ध करवाएं जिससे माउथ पब्लिसिटी बढ़ेगी, लोग ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लाएंगे
  • अपनी कीमतों को हमेशा लचीला रखें और प्रोडक्ट के अनुसार ये ज्यादा नहीं लगनी चाहिए

अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो :

  • सोशल मीडिया पर प्रचार करें, फेसबुक और Instagram जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपने बिजनेस से जुड़ें पेज बनाएं और प्रोडक्ट के फोटो और डिटेल्स शेयर करें
  • ऑनलाइन विज्ञापन चलायें, गूगल, फेसबुक और Instagram के द्वारा ऐसी सर्विस दी जाती है
  • अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के सेलर बनें और वहां अपनी पहुँच बढाने के लिए उनकी विज्ञापन सेवा का उपयोग करें
  • अपनी एक वेबसाइट बनाएं और ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन से कस्टमर्स को वेबसाइट तक लेकर आएं
  • प्रत्येक कस्टमर्स के नाम, मोबाइल और ईमेल लेने की कोशिश करें, उसके बाद उन्हें Whatsapp और ईमेल से सम्पर्क करें
  • अपने सभी प्रोडक्ट का बेहतर SEO करें, इसके लिए आप ऑनलाइन SEO एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं, SEO करने से आपके प्रोडक्ट ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा नजर आएंगे
  • वेबसाइट पर क्विज चलायें और जितने वाले के लिए कुछ उपहार चुनें

कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस की लागत क्या है? | Mobile Back Cover printing business cost

एक मोबाइल कवर कंपनी शुरू करने के लिए आपको कई तरह के इन्वेस्टकरने होते हैं. इसमें डिज़ाइन, प्रिंट-ओन-डिमांड, मार्केटिंग और शिपिंग आदि के चार्जेज आपको भरने पड़ते हैं. साथ ही प्रिंटिंग के लिए आवश्यक मशीनरी उपकरण भी चाहिए होते हैं. आपको मोबाइल कवर बिजनेस में अनुमानित 70 हजार से 1 लाख रूपये खर्च करने होंगे.

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

मोबाइल कवर पैकेजिंग

आप जब अपना ब्रांड बनाना चाहते हैंतो आपको मोबाइल कवर की पैकेजिंग भी करनी होगी. क्योंकि प्रत्येक ब्रांडेड प्रोडक्ट एक आकर्षक पैकिंग भी चाहता है. आपके प्रोडक्ट से पहले आपकी पैकिंग बिकेगी, लोग उसे देखकर ही आपके प्रोडक्ट तक पहुंचेंगे. आजकल लोग पैकेजिंग को देखकर ही निर्णय कर लेते हैं कि प्रोडक्ट कैसा है. ये प्रोडक्ट पैकेजिंग आपको ऑनलाइन भी काम आएगी. आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर भी इस पैकेजिंग से कस्टमर्स को लुभा सकते हैं.

आप अलग-अलग प्रोडक्ट मटेरियल टाइप के लिए भिन्न पैकेजिंग बना सकते हैं. और मोबाइल मॉडल के स्टीकर काम में ले सकते हैं जो पैकेजिंग पर चिपकाने से ग्राहक को आसानी हो सकती है.

इन्हें भी पढ़ें:-

मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस से जुड़े कुछ सवाल-जवाब

  1. क्या भारत में कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस फायदेमंद है?

    आप एक फ़ोन कवर प्रिंटिंग ब्रांड के तौर पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. ये मार्केट सालाना 10% तक की बढ़ोतरी हासिल करता है. कुछ प्राप्त अनुमानित आंकड़ो से पता चलता है कि वर्ष 2021 में मोबाइल कवर का मार्केट 1000 करोड़ रूपये से अधिक था.

  2. भारत में मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है?

    आप कुछ स्टेप के साथ मोबाइल कवर प्रिंटिंग शुरू बिजनेस कर सकते हैं:-
    1. मार्केट की रिसर्च करे
    2. आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल प्राप्त करें
    3. अपना खुद का मोबाइल कवर प्रिंट करें और कुछ सैंपल बनाएं, उनपर ग्राहकों का फीडबैक प्राप्त करें
    4. ब्रांड की मार्केटिंग करें
    बेहतर समझने के लिए आप ये लेख पढ़ें

  3. एक प्रिंटेड मोबाइल कवर में कितना मार्जिन हो सकता है?

    आप मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस ऑफलाइन करते हैं तो आपको कम मार्जिन के साथ काम करना होगा, अगर आप अपना ब्रांड बना लेते हैं तो ये मार्जिन कई गुना हो सकता है. आप ऑफलाइन में भी 200रूपये प्रति कवर मुनाफा कमा सकते हैं और ऑनलाइन के साथ ब्रांडिंग करें तो ये मुनाफा बढ़ जाता है.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *