हम सभी को अपने जीवन में किसी न किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत पड़ती है, जो हमें सही रास्ता दिखाए. इसी तरह एक स्टार्टअप के लिए सही मेंटर का होना बहुत जरूरी है. सही मार्गदर्शन किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाता है. मेंटर एक इंटरप्रेन्योर का मार्गदर्शन कर, उसके बिज़नेस को आगे ले जाने में मदद काफी मदद करता है.
एक रिसर्च के अनुसार अमेरिका में लगभग 45 प्रतिशत स्टार्टअप्स किसी कंसल्टेंट की बजाय एक अच्छे मेंटर को ज्यादा पसंद करते हैं. आपके स्टार्टअप के लिए एक ऐसा मेंटर जरुर होना चाहिए, जो आपके स्टार्टअप की सफलता के साथ-साथ आपको सही निर्णय लेने में मदद करे, आपके टैलेंट को पहचाने और उसे निखारने में आपकी मदद करे, आपको गलत कार्य करने से रोके.
एक सही मेंटर आपके स्टॉर्टअप के लिए क्यों है आवश्यक?
आज हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे एक सही मेंटर आपके स्टार्टअप बिज़नेस ऊँचाइयों पर ले जाने में मदद कर सकता है, तो रोज की तरह कुछ अच्छा सीखने के लिए हमारे साथ ये पूरा आर्टिकल पढ़ें.

1. एक अच्छा मेंटर आपकी कमियों को दूर करने में मदद करता है
एक अच्छा मेंटर आपकी कमियां बताता ही नहीं, बल्कि उन्हें दूर करने में भी आपका साथ देता है. एक इंटरप्रेन्योर को अपने स्टार्टअप में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. हम अपनी गलतियों को पहचान नहीं पाते हैं और उन्हें दोहराते रहते हैं. फिर एक समय ऐसा आता है, कि हम सोचने लगते हैं, क्या करें और क्या नहीं. ऐसे समय में मेंटर आपके लिए डॉक्टर का काम करता है और आपको समस्याओं से निकालने में मदद कर सकता है.
सबसे बड़ी गलतियाँ वो होती हैं, जो हमें दिखाई नहीं देती हैं. उस समय हमें मेंटर सही राह दिखाता है और उन गलतियों से पहचान कराता है. जैसे एक बच्चे को उसका पिता राह दिखाता है. एक मेंटर को समय के साथ आपकी सभी कमजोरियां और ताकतों का ज्ञान हो जाता है, और वह इन्हें जानने के बाद आपको एक बेहतरीन इंटरप्रेन्योर बनाने की कोशिश करता है.
2. प्रोफेशनल जीवन आसान बना देता है एक सही मेंटर
एक मेंटर की मदद से आप अपने प्रोफेशनल जीवन को अच्छा बना सकते हैं. एक सही मेंटर का मार्गदर्शन आपके करियर को सरल बनाने में काफी मददगार होता है. वह आपकी सोच को विकसित करता है, और नए-नए रास्ते खोजने में सहायता करता है. जब भी कोई समस्या या नई बात होती है तो आपको सलाह देकर उस स्थिति को अच्छे से संभालना सिखाता है.
आप एक अच्छे मेंटर के कारण सही डिसिशन लेने में सफल होते हैं. एक सही मेंटर आपके ड्रीम्स, जुनून, स्किल्स और ताकत के अनुसार आपको सिखाने की कोशिश करता है, इससे आप अधिक आत्मविश्वासी बन जाते हैं. आप कड़ी मेहनत के साथ अपने बिजनेस में लग जाते हैं. इसतरह एक सही मेंटर आपके बिजनेस को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है.
3. मुश्किल फैसले लेने में मेंटर करता है मदद
बिजनेस में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती हैं, जब हमें सलाह की जरूरत होती है. ऐसे समय में अकेले निर्णय लेना कठिन लगता है और हम मेंटर की राय लेते हैं. अगर आप एक भी निर्णय गलत ले लेते हैं तो ये आपके पूरे जीवन को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में सही मेंटर कुछ महत्त्वपूर्ण फैसले लेने में अपनी अहम भूमिका निभाता है.
कई बार हम किसी विषय को लेकर दूसरों से चर्चा नहीं कर पाते हैं. लेकिन उस विषय पर हम अपने मेंटर से राय ले सकते हैं. वह आपको आवश्यक ज्ञान देता है, और एक सही विकल्प तक पहुँचने में मदद करता है.
एक सही मेंटर आपके स्किल को निखारता है और आपको सभी तरह की कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार करता है. एक मेंटर के कारण आपकी सामान्य स्किल्स भी काफी मजबूत हो जाती हैं. आप अपने स्टार्टअप के लिए किसी बेहतरीन मेंटर का चुनाव करें, जिसके साथ भविष्य में कोई परेशानी ना आए. एक सही मेंटर आपके स्टार्टअप को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाने में मदद करेगा.
Fulshaknr Rawat ninama
Welcome