हम जब भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसमें काफी पैसे की जरूरत होती है. ये पैसे या तो हम खुद से इन्वेस्ट करते हैं या किसी बैंक से लोन लेकर हम अपना बिजनेस शुरू करते हैं. वर्तमान के टेक्निकल ज़माने में लोन देने वाली कंपनियां कस्टमर का डाटा जुटाकर फ़ोन, ईमेल और मैसेज के द्वारा कांटेक्ट करने की कोशिश करती है. आपके पास भी कभी न कभी ऐसी कंपनियों के कॉल आए होंगे जो लोन देने का वादा करती हैं. ऐसे में हम बिना किसी समझ के इनके झांसे में फंस जाते हैं और बिना किसी जाँच के बड़ी ईएमआई के चक्कर में आ जाते हैं. ऐसे में ये लोन समय पर नहीं चुका पाते हैं.
आप जब भी किसी बिजनेस प्लान पर काम कर रहे हैं तो उसमें पैसे का बहुत महत्त्व होता है. कोई भी वित्तीय कार्य को सही से और समझकर ना किया जाए तो हम बहुत सी समस्याओं से घिर जाते हैं. प्रत्येक बिजनेसमैन को अपनी फाइनेंसियल योजनाओं को बड़ी सावधानी से बनाना होता है. बात जब बिजनेस लोन की आती है तो अधिक सतर्कता की आवश्यकता पड़ती है. अगर आपको भी बिजनेस लोन लेना है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें.
बिजनेस लोन लेने से पहले कुछ सावधानी रखनी आवश्यक हैं
आप जब भी बिजनेस लोन लेते हैं उससे पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप आगे आने वाली बहुत सी समस्याओं से बच सकते हैं. आज के इस लेख में हम अपने अनुभव और कुछ रिसर्च के अनुसार मुख्य बातें बताएंगे जिन्हें समझकर आप बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. एक सफल बिजनेसमैन के लिए आपको इन बातों आवश्यक रूप से समझना चाहिए.
क्रम संख्या | बिजनेस लोन ऑफर में क्या चेक करें | क्यों चेक करना चाहिए |
1. | ब्याज दर | प्रत्येक लोन ऑफर में ब्याज दर भिन्न होती है, ये कम से कम ब्याज दर चुनने के लिए मददगार है |
2. | लोन चुकाने की अवधि | लोन पुनर्भुगतान अवधि से ब्याज दर प्रभावित होती है |
3. | प्री-पेमेंट चार्जेज | पुनर्भुगतान अवधि से पहले पूरी लोन राशि चुकाने पर ये चार्ज लगता है, हमेशा बिना चार्ज वाला लोन ऑफर चुनें |
4. | मार्केट रिसर्च करें | मार्केट में मौजूद सभी लोन ऑफर की तुलना करें, ज्यादा जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें |
1. चेक करें बिजनेस लोन की ब्याज दर कितनी है
आप कोई भी लोन ले, सबसे पहले उसकी ब्याज दर को जरूर देखें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ब्याज दर इतनी ही होनी चाहिए जितनी आप आसानी से चुका पाएं. जब भी आप बिजनेस लोन लेने जा रहे हैं तो सभी बैंक के ब्याज दर की तुलना जरूर करें और एक बेहतर विकल्प का चयन करें. भारत सरकार लघु व्यवसाय के लिए Small Business Loan Scheme भी पेश करता है जो बहुत कम ब्याज दर की पेशकश करते हैं.
आप कागज पर नोट कर सकते हैं:- कौनसा बैंक, किस ब्याज दर पर कितने समय के लिए कितना लोन दे रहा हैं और ईएमआई क्या है. इसतरह आप सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं की तुलना कर सकते हैं. इस तरह आप एक बेहतर बिजनेस लोन ऑफर की आसानी से रिसर्च कर पाएंगे.
कई बार हम अधूरी जानकारी के चलते हैं, अधिक ब्याज दर पर बिजनेस लोन ले लेते हैं और ऐसे में बेवजह एक्स्ट्रा राशि जमा करवानी पड़ती है. आपको लोन राशि और ब्याज दर और चुकाने का समय ठीक लगे तभी लोन के लिए आवेदन करें. बिजनेस लोन आपको चुकाना है तो ब्याज दर हमेशा उचित चुनें.
इसे भी पढ़ें :- जिला उद्योग केंद्र से लोन
2. प्री-पेमेंट चार्जेज का ध्यान रखें
कई बार हम बिजनेस लोन लेने को इतने उतावले होते हैं कि कोई लोन डाक्यूमेंट्स बिना पढ़े ही आवेदन कर देते हैं. ज्यादातर बैंक या वित्तीय संस्थाएं अपने नियम और शर्ते बहुत छोटे शब्दों में लिखते हैं और ऑफर को हाईलाइट करके दिखाते हैं. हम इन नियम और शर्तों को पढ़ना या तो भूल जाते हैं या जानबूझकर नहीं पढ़ते हैं.
कई बार बिजनेस लोन लेने के कुछ समय बाद अच्छे मुनाफे के चलते बिजनेसमैन पूरा लोन एकसाथ चुकाना चाहता है, वह चाहता कि इससे ब्याज से बच जाएंगे. लेकिन लोन एक साथ चुकाने के लिए प्री-पेमेंट शुल्क लगता है. लोन राशि तय अवधि से पहले चुकाने पर जो चार्ज लगता है उसे प्री-पेमेंट चार्जेज कहते हैं. आप ये सुनिश्चित करे कि आपके लोन ऑफर में प्री-पेमेंट शुल्क शून्य या नगण्य हो. आप स्वयं उनकी शर्ते पढ़े और इसे वेरीफाई करें.
इसे भी पढ़ें :- होम लोन लेने में सावधानियां
3. मार्केट रिसर्च अवश्य करें
आप किसी भी प्रकार का लोन ले रहे हो, लोन अप्लाई करने से पहले मार्केट रिसर्च अवश्य करें. लोन के अलग-अलग ऑफर में ब्याज दर में काफी फर्क होता है. आप जब मार्केट रिसर्च करेंगे तो पाएंगे कि कई बेहतर लोन विकल्प मार्केट में मौजूद हैं. हमेशा जितनी हो सके उतनी कम ब्याज दर चुनें. लोन देने की कुछ शर्तें भी होती हैं जो प्रत्येक बैंक की भिन्न होती है. आप ये सुनिश्चित करें कि कौनसा बैंक क्या गिरवी रखता है और सरकारी है या निजी. आप ऐसे ही सभी बिंदुओं पर अलग-अलग बैंक की तुलना करें.
इसे भी पढ़ें :- बिजनेस के लिए मुद्रा लोन
4. सिबिल स्कोर बढ़ाएं या सुधारें (Maintain CIBIL score)
प्रत्येक बैंक लोन देने से पहले से आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करता है. इससे वह हमारी फाइनेंसियल स्थिति और बैंकिंग व्यव्हार का अनुमान लगा लेता है और आसानी से लोन दे देता है. आप जब भी लोन ले लिए अप्लाई करें उससे पहले अपना सिबिल स्कोर बढ़ाएं या ठीक रखें. क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर ईएमआई समय पर ना चुकाने पर बिगड़ जाता है. इससे भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो जाता है. आप जितनी ईएमआई समय पर चुका सकते है उतनी ही राशि रखें. (जानें: क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें)
5. लोन चुकाने की अवधि चेक करें (Check Loan Repayment Deadline)
अक्सर देखा जाता है कि बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए आवश्यक पूंजी जुटाने की जल्दी में ये भी नहीं देखते की इस लोन की समय सीमा क्या है या पुनर्भुगतान अवधि कितनी है. लोन पुनर्भुगतान अवधि ब्याज दर को बहुत अधिक प्रभावित करती है. ये समय सीमा आप ना ज्यादा कम चुनें और ना ही ज्यादा, आप ब्याज दर को कम से कम चुनने की कोशिश करें और उसी के अनुसार अपनी समय सीमा निर्धारित करें, साथ ही ईएमआई अमाउंट का भी ध्यान रखें. हमेशा आसानी से चुका पाने वाला समय और ब्याज दर चुनें.
एक नए बिजनेसमैन के लिए पूंजी जुटाने का सबसे अच्छा विकल्प लोन होता है. आप बताई गई इन मुख्य बातों को ध्यान में रखकर अपने बिजनेस के लिए एक बेहतरीन बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं. आप अन्य महत्त्वपूर्ण बिजनेस टिप्स भी पढ़ सकते है और अपने बिजनेस को पहचान दिला सकते हैं.
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताए. आपको अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछिए. हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे.
इन्हें भी पढ़ें:-
- होम लोन लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन पर्सनल लोन फ्रॉड से कैसे बचें
- फ्लिपकार्ट पे लेटर से उधार में सामान खरीदें
- पर्सनल लोन लेते समय ध्यान रखें ये टॉप 10 टिप्स
FAQs: बिजनेस लोन से जुड़े कुछ सवाल जवाब
मुझे बिजनेस करने के लिए ₹100000 लोन चाहिए
आपको एक लाख का लोन मुद्रा लोन योजना से मिल सकता है, आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसके बारे में पूछ ताछ करें. मुद्रा लोन के बारे में जानें
बिजनेस लोन में मुख्य सावधानी क्या रखें?
आप बिजनेस लोन लेने से पहले बिजनेस लोन ऑफर की ब्याज दर्म लोन अवधि और प्री-पेमेंट चार्ज को चेक करें. ज्यादा जानने के लिए ये लेख पढ़ें
मुझे बिजनेस लोन चाहिए,मैं क्या करूं?
आपको हमारे लोन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने चाहिए, इसके लिए loan kaiseindia गूगल पर सर्च करें और अपने लिए एक बेहतर बिजनेस लोन विकल्प चुनना चाहिए. इस आर्टिकल में लोन से जुडी सावधानी दी है, जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए. आप बिजनेस लोन केलिए अपने नजदीकी बैंक से जानकारी जुटा सकते हैं.