दोस्तों, आज हम SBI credit card के बारे में जानेंगे. क्रेडिट कार्ड अप्लाई | एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें | SBI Bank Simply Save Credit Card | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (sbi credit card customer care) | SBI credit card apply online | sbi credit card details
आज हम SBI Credit Card के बारे में चर्चा करने वाले है, अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें. आप हमेशा एक बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें, जिससे आपको अनावश्यक शुल्क ना देने पड़ें. SBI क्रेडिट कार्ड को सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड में गिना जाता है. आइये हम इस सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं, एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं, ये भी देखते हैं.
क्रेडिट कार्ड से हम पैसे ना होने पर भी खरीदारी कर सकते हैं, किसी भी तरह का बिल चुका सकते हैं और सभी तरह के ऑनलाइन-ऑफलाइन कार्ड पेमेंट कर सकते हैं. आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है. क्रेडिट कार्ड अच्छा है, अगर आप जरूरत का सामान ही खरीदते हैं, अनावश्यक खरीदारी करने वालो के लिए क्रेडिट कार्ड अच्छा नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : सबसे भरोसेमंद लोन एजेंसी के द्वारा पाए किसी भी बैंक से लोन
- SBI Credit Card Details (SBI Simply Save Credit Card)
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Credit Card Benefits)
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (SBI Credit Card Eligibility)
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
- एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (customer care SBI credit card)
- SBI Credit Card Charges
- हमारी राय
- FAQs
SBI Credit Card Details (SBI Simply Save Credit Card)
Product Name | SBI Simply Save Credit Card |
---|---|
Annual Fee | ₹499 |
Welcome Benefits | Rewards ₹500 on Spending ₹2000 |
SBI Simply Save Credit Card | Apply Now |
SBI Card helpline | 18601801290 |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Credit Card Benefits)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने का मन बना चुके हैं तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे के फायदे भी जान लेते हैं:-
- कार्ड मिलने के 60 दिन के भीतर ₹2000 खर्च करने पर ₹500 वैल्यू के रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं.
- ग्रोसरी शॉपिंग, मूवीज और डाइनिंग के ₹150 से अधिक खर्चे पर 10 गुना रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं
- पेट्रोल पंप पर लगने वाला 1% सरचार्ज का ₹100 तक रिफंड मिल जाता है
- अगर साल में एक लाख रूपये से अधिक खर्चा SBI Credit Card से करते हैं तो अगले साल का एनुअल चार्ज(Annual Fee) नहीं लगता है
- इसमें आप एक add-on कार्ड की सुविधा ले सकते हैं, जो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के लिए ले सकते हैं, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है
अगर आप जानना चाहते हैं, क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ, क्या है, कैसे काम करता है, लेना चाहिए या नहीं, तो क्रेडिट कार्ड के बारे में पढ़ सकते हैं.
SBI credit card apply👉 | Click Here |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (SBI Credit Card Eligibility)
- उम्र 23 साल से अधिक
- सैलरी ₹25,000 से अधिक हो या खुद का व्यवसाय हो
- क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक हो
इसे भी पढ़ें : क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक हो)
- इनकम प्रूफ
- जॉब करते हैं तो सैलरी स्लिप
इसे भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड क्या है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए निम्न स्टेप अपना सकते हैं.
- सबसे पहले हमारे सभी फाइनेंसियल प्रोडक्ट की लिस्ट में से एसबीआई क्रेडिट कार्ड चुनें
- फिर आप क्रेडिट कार्ड के ऑफिसियल पेज पर जाएँ
- अब अपना पूरा नाम जैसे पैन कार्ड में है, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज पर आपके पास पहले से एसबीआई क्रेडिट कार्ड है तो YES चुनें अन्यथा NO सेलेक्ट करें
- उसके नीचे अपनी पर्सनल जानकारी भरें , अपना पूरा नाम (First Name, Last Name), शहर का नाम, मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें.
- अगले स्टेप में प्रोफेशनल जानकारी भरें (रोजगार, कंपनी का नाम, पद, सालाना आय, ऑफिस पिन, पैन नंबर और जन्म तिथि)
- उसके अगले स्टेप में अपना पता भरना है और चेक बॉक्स पर टिक करके SUBMIT करें
- अब आगे कुछ सामान्य जानकारी भरें और जमा करें.
- अब आपके पास मोबाइल पर एक लिंक आएगा उसपर क्लिक करें और अपनी KYC करें.
एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (customer care SBI credit card)
आप एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर) पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं, और कोई समस्या होने पर उसका संधान ले सकते हैं.
SBI Credit Card Toll Free Number | 18601801290 |
SBI Credit Card Customer Care Number | (prefix local STD code) Dial 39020202 |
SBI Credit Card Charges
SBI Credit Card Charges की बात करे तो इसमें सालाना ₹499 की फीस लगती है, इसके अलावा अन्य खर्च नहीं है, इसी कारण से एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है.
Joining Fee | ₹499 One Time |
Annual Fee | ₹499 |
हमारी राय
क्रेडिट कार्ड लेना एक अच्छा निर्णय नहीं है, जब आपको इसकी आवश्यकता नहीं है. क्रेडिट कार्ड से अनचाहे खर्चे बढ़ जाते हैं. ये आपको अनावश्यक सामान खरीदने के लिए उत्साहित करता है. अगर आप खुद को कण्ट्रोल रख सकते हैं और आपको क्रेडिट कार्ड की बड़ी आवश्यकता है तो आपको ये लेना चाहिए.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है, ये बेहतरीन क्रेडिट कार्ड में से एक माना जाता है. एसबीआई बैंक की सर्विसेज काफी अच्छी रहती है, और इसका कार्ड भी अन्य कार्ड के मुकाबले किफायती होता है. अपनी आवश्यकता को समझकर एक सही निर्णय लें और क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं.
धन्यवाद!
आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय जरुर लिखे जिससे हमें इसे और अच्छा करने में मदद मिलें. आप अपना प्यार हमेशा ऐसे ही बनाये रखें .
हमारा Whatsapp group और Telegram Channel जरूर ज्वाइन करें.
Kaise India Blog | Click to Home |
Telegram channel | Join Now |
क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सभी ब्लॉग | अभी पढ़ें |
इन्हें भी पढ़ें:-
- फ्लिपकार्ट पे लेटर से उधार में सामान खरीदें
- फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई
- अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड
FAQs
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौनसा है?
SBI Credit Card
ICICI Bank
HDFC Bank
Axis Bank
IndusInd Bank
Yes Bankक्रेडिट कार्ड लेने के क्या-क्या नुकसान हैं?
क्रेडिट कार्ड के कई नुकसान होते हैं:- अगर आप इसका उपयोग बड़ी समझदारी से करते हैं तो बच सकते हैं, खुद पर कंट्रोल काफी जरूरी है
1. अनचाही शॉपिंग में बढ़ोतरी
2. आप कर्ज में डूब सकते हैं
3. ईएमआई के दलदल में फंस सकते हैं
4. क्रेडिट कार्ड ईएमआई में देरी होने पर जुर्माना लगता है, कई कार्ड्स में बहुत ज्यादा होता है
5. कई सारे हिडेन चार्जेस जो बैंक आपको बाद में बताता है,जैसे Joining Fee, Annual Fee, Finance Charges, Foreign Transaction Fees, Balance Transfer Fees, Cash Advance Fees, Late Fees, Over Limit FeesSBI Credit Card में Joining Fee और Annual Fee कितनी है?
₹499 Joining Fee
₹499 Annual FeeSBI Credit Card कौन ले सकता है?
18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति जिसकी मासिक आय 20 हजार रूपये से अधिक है, पैन कार्ड और आधार अनिवार्य
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर कितने हैं?
customer care SBI credit card : 1860 180 1290
ATM
Hiiii you are not filtered into your home
8077979052
इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें. धन्यवाद
SBI ATM card apply karna hai
ATM card के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होनी चाहिए, उससे अप्लाई कर सकते हैं. या आप बैंक में जाकर एटीएम का फॉर्म लगा सकते हैं.
Mummy papa. Saheerkhan
ATM card apply karna hai kaise hoga
ATM card के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होनी चाहिए, उससे अप्लाई कर सकते हैं. या आप बैंक में जाकर एटीएम का फॉर्म लगा सकते हैं.
Main atm apply kar na chahte hai
ATM card के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होनी चाहिए, उससे अप्लाई कर सकते हैं. या आप बैंक में जाकर एटीएम का फॉर्म लगा सकते हैं.
Mobile number changed
9724704979
No apadete