PostPe Flex Credit Card :- दोस्तों, आज हम बात करेंगे PostPe App के बारे में | postpe customer care number | postpe credit card (पोस्टपे फ्लेक्स क्रेडिट कार्ड) | postpe card customer care number | postpe charges |
पोस्टपे फ्लेक्स क्रेडिट कार्ड में हम जानेंगे पोस्टपे एप पर क्रेडिट लिमिट से लेकर शॉपिंग करने तक के बारे में. इसे हमने खुद उपयोग करके देखा उसके बाद आपके लिए जानकारी लेकर आएं हैं .
PostPe Flex Card App के जरिये हम सभी तरह के पेमेंट कर सकते हैं, और ये पैसा आपको अगले महीने चुकाना होगा वो भी बिना किसी चार्ज के, आप इस कार्ड के जरिये Postpe App से गोलगप्पे से लेकर मोबाइल खरीदने तक का बिल चुका सकते हैं. तो दोस्तों इतने अच्छे कार्ड के बार में जानते हैं सबकुछ: ये एक उधारदाता की तरह है, जो आपको इस महीने पैसे देगा और अगले महीने आप इसे वापस चुका देना, वो भी बिना किसी ब्याज के, यानी एक अच्छे दोस्त की तरह काम करता है.
- PostPe Card App Details in Hindi (पोस्टपे फ्लेक्स क्रेडिट कार्ड)
- Postpe kya hai
- postpe app पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी
- PostPe Card में मिलने वाले फीचर और विशेषताएं (postpe card benefits in hindi)
- PostPe App Download कैसे करें
- PostPe Flex Card का उपयोग कैसे करें? (postpe card apply)
- PostPe Flex Card से उधार ली गई राशि कब चुकानी होती है?
- PostPe Helpline (postpe customer care)
- PostPe Flex Credit Card Review (postpe app review)
- FAQs About Postpe Card App - shop now pay later
PostPe Card App Details in Hindi (पोस्टपे फ्लेक्स क्रेडिट कार्ड)
Service Name | PostPe flex credit card |
---|---|
Company Name | BharatPe |
Product Name | PostPe App |
Service Name and Type | Credit Card, Shop Now-Pay Later |
PostPe Founder | Ashneer Grover and Shashvat Nakrani |
PostPe App Installs | 1,000,000+ |
PostPe Customer Care | [email protected] |
PostPe Website | https://postpe.app/ |
PostPe owner | BharatPe |
Postpe kya hai
दोस्तों, Postpe एक क्रेडिट लिमिट देने वाला मोबाइल एप है जो भारतपे कंपनी द्वारा बनाया गया है. इसमें आपको बिना किसी चार्ज के क्रेडिट लिमिट मिलती है जिससे आप BharatPe QR स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं, किसी बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शॉपिंग कर सकते हैं. जिसका भुगतान आपको अगले महीने में करना होता है.
ये एप Shop Now Pay Later के रूप में उपलब्ध है, अगर आपको आज कोई समान खरीदना है और आपके पास पैसे नहीं है तो postpe card की मदद से खरीदारी कर सकते हैं. और उसका भुगतान आप बाद में यानी अगले महीने कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- फ्लिपकार्ट पे लेटर से उधार में सामान कैसे खरीदें
postpe app पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी
postpe card में कंपनी ₹10 लाख तक की लिमिट देती है जो शुरुआत में कम होती है, अगर आप समय पर उपयोग की क्रेडिट राशि चुका देते हैं तो पोस्टपे क्रेडिट लिमिट बढती जाएगी. शुरू में क्रेडिट लिमिट राशि आपके सिबिल स्कोर के अनुसार दी जाएगी, उसके बाद रीपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर ये लिमिट बढती जाएगी.
PostPe Card में मिलने वाले फीचर और विशेषताएं (postpe card benefits in hindi)
- स्कैन एंड पे :- कहीं भी दुकानों पर पोस्टपे का उपयोग करके पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें. यह पेमेंट आपको मिली क्रेडिट लिमिट से किया जाता है.
- पोस्टपे कार्ड :- इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कहीं भी काम में लिया जा सकता है
- कैशबैक एंड रिवार्ड्स :- कई स्थानों पर पेमेंट करने पर कैशबैक और रिवार्ड्स मिलते हैं
- रेफ़र एंड अर्न :- अपने दोस्तों को Postpe App Refer करें और 5% तक कैशबैक कमाएं
- आसान ईएमआई :- अगले महीने आप पूरा पेमेंट करें या मासिक किस्तों में भी पे कर सकते हैं, ये सबसे बेहतरीन सुविधा है. कई बार पुरे पैसे नहीं चुका पाते हैं
- एक बिल, कई लेन-देन :- पोस्टपे आपके द्वारा किये गए सभी पेमेंट का एक बिल अगले महीने बनाता है जिसे आपको पे करना है
- कोई शुल्क नहीं :- पोस्टपे कार्ड का कोई वार्षिक शुल्क नहीं
इसे भी पढ़ें:- अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड
PostPe App Download कैसे करें
- PostPe flex credit card App Download पर क्लिक करें
- अब इनस्टॉल पर क्लिक करें, आपके मोबाइल में पोस्टपे एप डाउनलोड हो जाएगा.
- आप PostPe App दिए गए लिंक से अभी डाउनलोड करें और क्रेडिट लिमिट पाएं
- आप इस लिमिट से किसी भी तरह का पेमेंट करें
- जब आपके पास अगले महीने पैसे आ जाएं तो उधार लिए पैसे चुका दें.
PostPe Flex Card का उपयोग कैसे करें? (postpe card apply)
- उपर दिए लिंक से postpe card ऐप डाउनलोड करें
- अब फोन नंबर या व्हाट्सएप का उपयोग करके साइन अप करें
- अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड केवाईसी पूरा करें
- अपनी सेल्फी अपलोड करें
- पोस्टपे के साथ लेनदेन शुरू करें
- अपने दोस्तों को रेफ़र करें और 5% तक का कैशबैक कमाएं
PostPe Flex Card से उधार ली गई राशि कब चुकानी होती है?
- बिल हर महीने की पहली तारीख को जनरेट होता है.
- आप बिल बनने के पांच दिनों के भीतर चुका सकते हैं
- अगर चुकाने के लिए पूरे पैसे नहीं है तो ईएमआई में बदल सकते हैं.
- आप किसी भी UPI ऐप, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- 5 मिनट में पर्सनल लोन अप्लाई करें
PostPe Helpline (postpe customer care)
आपको पोस्टपे से संबधित कोई पूछताछ करनी है या किसी समस्या के बारे में बात करनी है तो आप PostPe Card की कस्टमर केयर टीम को मेल कर सकते हैं : Email: [email protected]
PostPe Flex Credit Card Review (postpe app review)
दोस्तों, अगर आपको एक क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा चाहिए तो आप पोस्टपे कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. PostPe Card बिना किसी इनकम प्रूफ के आपको क्रेडिट लिमिट देता है जिसे आप किसी भी ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर काम में ले सकते हैं. अगर आप इस महीने जितनी राशि खर्च करते हैं उसका बिल अगले चुकाना होता है. इसपर किसी प्रकार का कोई चार्ज भी नहीं है.
FAQs About Postpe Card App – shop now pay later
हम postpe card का उपयोग कहां कर सकते हैं?
postpe card – इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.
क्या पोस्टपे का उपयोग करना अच्छा है?
पोस्टपे एकदम सुरक्षित है?
पोस्टपे कार्ड के लिए आवेदन करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि पोस्टपे NBFC और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड बैंकों के साथ पार्टनर बनाया गया है.मैं अपनी पोस्टपे क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ा सकता हूं?
1. पोस्टपे ऐप डाउनलोड करें
2. मोबाइल नंबर से साइन अप करें
3. अपना पैन नंबर दर्ज करें
4. अपना आधार नंबर दर्ज करें
5. अपनी सेल्फी अपलोड करें
6. तुरंत क्रेडिट अप्रूवलमुझे जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीदना है. क्या करूँ?
आप ये लेख पढ़ें और तुरंत अपना मोबाइल ऑर्डर करें, मोबाइल के पैसे आप हर महीने EMI यानी किस्तों में चुकाएं
तुरंत क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?
आप तुरंत क्रेडिट कार्ड पाने के लिए Postpe Digital Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आपको 5 मिनट से कम समय में क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. ज्यादा जानने के लिए ये लेख पढ़ें
₹10000 का सामान खरीदना है, मेरे पास अभी पैसे नहीं है. क्या करूँ?
आप BharatPe के PostPe Card को ले सकते हैं. इसमें आप ऑफलाइन और ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. PostPe के बारे में ज्यादा जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें
MAIN POSTPE PE MONY TRANSFER NAHI KAR PA RAHA HU BECOZ LIMIT 0.97 PAISE BATA RAHA HAI PLZ HELP ME
अपनी समस्या Postpe को लिखे, Email: [email protected]