छोड़कर सामग्री पर जाएँ

[डेडलाइन] इस तारीख के बाद आपका पैन कार्ड हो जायेगा इनवैलिड

0
(0)

पैन कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट, अगर आप नीचे बताया गया काम इस महीने में नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड माना जायेगा. आधार से पैन कार्ड लिंक कराने पर सरकार ने जोर दिया है. अगर आपने अभी तक आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो आज ही अपने आधार से पैन कार्ड लिंक करें और अपने पैन कार्ड को इनवैलिड होने बचाएं.

मार्च माह को फाइनेंसियल ईयर का अंतिम महीना माना जाता है. इस महीने में फाइनेंस सेक्टर से जुड़ें कई अहम कार्य करने होते हैं. ऐसे ही आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने का कार्य भी आपको इसी महीने में करना है. सरकार ने कई बार आधार से पैन कार्ड लिंक करने का मौका दिया है. इस बार ये अंतिम अवसर है. अगर आप मार्च महीने के अंत तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड घोषित कर दिया जायेगा.

आधार कार्ड लिंक पैन कार्ड अंतिम तिथि

आधार कार्ड को पैन कार्ड में लिंक (aadhar card and pan card link) करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. इस तारीख से पहले अपने आधार से पैन कार्ड लिंक कराएं. सरकार ने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. आपके लिए पैन कार्ड कितना महत्त्वपूर्ण है, इस बात को आप भलीभांति जानते होंगे.

इन्हें भी जानें:-

आधार पैन कार्ड लिंक करने का शुल्क

शुरुआत में सरकार ने आधार से पैन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया को एकदम फ्री किया था. एक तय समय भी पश्चात लोगों ने आधार कार्ड लिंक पैन कार्ड नहीं किया तो सरकार ने इसपर 500 रूपये का चार्ज कर दिया. उसके बाद 1000 रूपये चार्ज कर दिया गया.

वर्तमान में आप 31 मार्च तक 1000 रूपये के शुल्क से अपने आधार से पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं.

1 38

www.incometax.gov.in aadhaar pan link status देखें और लिंक ना होने के स्थिति में Link Aadhar पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड लिंक करें

इनकी नहीं लगेगी आधार पैन कार्ड लिंक फीस

निम्नलिखित श्रेणियों को आधार-पैन फीस लिंकिंग से छूट दी गई है

  • एनआरआई
  • जो भारत का नागरिक नहीं है
  • जिसकी उम्र तारीख के अनुसार 80 वर्ष से अधिक हो
  • असम, मेघालय या जम्मू और कश्मीर राज्य का निवासी हो

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *