Skip to content
क्या आप बनना चाहते हैं करोड़पति? नए IPO निवेश के बारे में जानकारी के लिए ➤ यहां क्लिक करें!

MP startup policy 2022 in Hindi : मध्यप्रदेश एमपी स्टार्टअप पॉलिसी और क्रियान्वयन योजना 2022

3.3
(3)

MP startup policy 2022 in Hindi : एमपी स्टार्टअप पॉलिसी और क्रियान्वयन योजना 2022 | MP startup policy and implementation scheme 2022 | MP startup policy 2022 | मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति 2022 | एमपी स्टार्टअप योजना के उद्देश्य एवं लाभ | Madhya Pradesh Startup Policy 2022

हेल्लो दोस्तों, आज हम Madhya Pradesh Startup Policy 2022 (mp startup policy 2022 in hindi) के बारे में चर्चा करेंगे. अगर आप हमारे पुरे आर्टिकल में बने रहते हैं तो हम आपको इसके बारे में सबकुछ बताने की पूरी कोशिश करेंगे. तो चलिए अब शुरू करते हैं और जानते हैं, एमपी स्टार्टअप पॉलिसी क्या है?

भारत सरकार ने देश के विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया, ईज आफ डूइंग बिजनेस, मेक फॉर इंडिया, लोकल फॉर वोकल , आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया जैसी अनेक क्रांतिकारी योजनाओं को लागू किया है. ये सभी सक्री योजनाएं देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. देश अब तेजी से आत्मनिर्भर होने की दिशा में बढ़ रहा है.

mp startup policy 2022 in hindi
mp startup policy 2022 in hindi

सामान्य परिचय : एमपी स्टार्टअप योजना 2022

भारत के सभी राज्य अपने नागरिकों के लिए तरह-तरह की नवाचार करने वाली योजनाएं लाते रहते हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी एंड क्रियान्वयन योजना 2022(MP startup policy 2022) लागू की है. इस योजना का शुभारंभ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में वर्चुअल माध्यम से 13 मई, 2022 को किया गया. इसमें विभिन्न शिक्षाविद्, इन्वेस्टर्स, मेंटर्स, स्टार्टअप, उद्यमी, इनोवेटर्स आदि शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न संस्थानों को जोड़ा गया.

योजना का नाममध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति और क्रियान्वयन योजना 2022 (MP Start-up Policy)
एमपी स्टार्टअप योजना डिपार्टमेंटDepartment of Micro, Small & Medium Enterprises
एमपी स्टार्टअप योजना किसने और कब शुरू की हैमाननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी, 13 मई, 2022 को
स्टार्टअप योजना के लाभार्थी
मध्यप्रदेश के नागरिक
एमपी स्टार्टअप योजना का उद्देश्ययुवाओं को संबल बनाना और उद्यमशीलता को विकसित करना, साथ ही स्टार्टअप को बढ़ावा देना
एमपी स्टार्टअप योजना ऑफिसियल वेबसाइटhttps://startup.mp.gov.in/
एमपी स्टार्टअप योजना हेल्पलाइन नंबर0755-2574009
[email protected]
mp startup policy 2022 in hindi

इसे भी पढ़ें :- इंडियन स्टार्टअप जल्दी फेल क्यों होते हैं

एमपी स्टार्टअप पॉलिसी और क्रियान्वयन योजना 2022 (MP startup policy 2022 in Hindi)

MP startup policy शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि, मध्यप्रदेश राज्य हमेशा से ही युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर प्रयासरत रहा है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब स्टार्टअप योजना 2022 को शुरू किया है. मुख्यमंत्री जी ने अपने आगे भाषण में कहा कि, “आप मुझे आईडिया दीजिए मैं आपको अवसर दूंगा“.

हमारे युवाओं के पास क्षमता, प्रतिभा, योग्यता, इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज और लगन है, इन सभी का हमें भरपूर फायदा उठाना है. इसलिए युवाओं के करियर को एक नई दिशा देने के लिए हमने स्टार्टअप योजना शुरू की है. अब हमें बेंगलुरु एवं हैदराबाद जैसे बड़े औद्योगिक शहरों से आगे निकलना है. इस Startup Yojana से कई नए बिजनेस आइडियाज सामने आयेंगे.

मुख्यमंत्री जी ने भोपाल और इंदौर को स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने पर जोर दिया और मध्यप्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति देने की बात भी कही. अगर मध्यप्रदेश में कोई बेटी स्टार्टअप शुरू करती है तो उसे फंडिंग में मदद की जाएगी.

मध्यप्रदेश में मौजूद स्टार्टअप्स (Madhya Pradesh Startup List PDF)

एमपी स्टार्टअप योजना में वे स्टार्टअप शामिल होंगे जो भारत सरकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत स्टार्टअप इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है, और साथ ही मध्य प्रदेश राज्य में स्थापित और पंजीकृत है. एक वैलिड DPIIT मान्यता संख्या और प्रमाण पत्र रखने वाली इकाई हो. DPIIT मान्यता के लिए आवेदन करने के लिए www.startupindia.gov.in पर जा सकते हैं

List of startups in Madhya Pradesh PDF :

नीचे मध्य प्रदेश के सभी स्टार्टअप की लिस्ट दी गयी है, आप चाहे तो डाउनलोड कर देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- टॉप 30 स्माल बिजनेस आइडियाज जो हैं आपके लिए बेहतर

एमपी स्टार्टअप पॉलिसी और क्रियान्वयन योजना 2022 के उद्देश्य

  • नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना
  • इनोवेशन को बढ़ावा देना
  • उद्यमियों को प्रोत्साहित करना
  • स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाना
  • स्टार्टअप की सहायता से सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को दूर करना
  • स्टार्टअप में मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाना
  • अशिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी को कम करना
  • आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ना
  • नए आइडियाज को बढ़ावा मिलना

एमपी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के लाभ (MP Startup Policy Benefits)

  • राज्य की गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी कम होगी
  • एम स्टार्टअप पॉलिसी से मेक इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश जैसे अभियानों को सफलता मिलेगी
  • युवाओं के करियर को नयी दिशा मिलेगी
  • मध्यप्रदेश राज्य की इकॉनमी मजबूत होगी, क्योंकि निर्यात में वृद्धि होगी
  • जीडीपी को उड़ान मिलेगी
  • कई समस्याओं के हल स्टार्टअप की मदद से निकलेंगे
  • अब हर प्रतिभाशाली युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर पायेगा

स्टार्टअप के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सहायता

  • एमपी स्टार्टअप पॉलिसी के तहत सेबी और आरबीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से फण्ड प्राप्त किया हो तो उसे पहली बार मिले इन्वेस्ट का 15% या अधिकतम 15 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग
  • एमपी स्टार्टअप पॉलिसी के तहत वे इनक्यूबेटर जो स्टार्टअप कार्यक्रम आयोजित करते हैं उन्हें ₹5 लाख प्रति कार्यक्रम की सहायता दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा ₹20 लाख प्रति वर्ष रहेगी
  •  इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता
  •  एमपी स्टार्टअप पॉलिसी के तहत लीज एवं रेंटल सहायता में प्रतिमाह किराये का 50% या अधिकतम ₹5000 प्रतिमाह किराया सरकार द्वारा माफ किया जाएगा. यह सहायता अधिकतम 3 वर्ष के लिए
  •  तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन के पेटेंट को प्राप्त करने के लिए अधिकतम ₹5 लाख की सहायता राशि
  •  महिलाओं द्वारा स्थापित स्टार्टअप को अतिरिक्त 20% की सहायता
  •  प्रदेश में स्टार्टअप हब की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्टअप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिलेगी
  •  प्रथम 3 वर्ष क लिए नवीन कर्मचारी को ₹5000 प्रति माह प्रति कर्मचारी सहायता राशि सरकार द्वारा मिलेगी
  •  कर्मचारी सहायता राशि अधिकतम 3 वर्ष के लिए दी जाएगी जो अधिकतम 25 कर्मचारियों को दी जाएगी. यह सहायता उत्पादन शुरू से 5 वर्ष तक हो सकती है एवं कर्मचारी मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक
  •  इस योजना के तहत विद्युत कनेक्शन पर विद्युत बिल में 3 वर्ष के लिए छूट रहेगी तथा उद्यम में उत्पादन शुरू होने से अगले 3 वर्षों के लिए मात्र ₹5 प्रति यूनिट की दर से बिल आएगा

स्टार्टअप के लिए पोर्टल का विकास

मध्यप्रदेश में स्टार्टअप के विकास एवं सहायता के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल बनाया जायेगा. इस पोर्टल के माध्यम से स्टार्टअप से संबंधित समस्याओं, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स तथा अन्य कार्यों के लिए आपसी सम्पर्क बना सकेंगे. साथ किसी भी तरह के स्टार्टअप मार्गदर्शन के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा. स्टार्टअप पोर्टल को भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया पोर्टल से लिंक किया जाएगा.

एमपी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • स्टार्टअप इंडिया द्वारा जारी मान्यता प्रमाण पत्र
  • स्टार्टअप में कुल रोजगार की संख्या प्रमाण
  • ऋण लिया होने की स्थिति ऋण स्वीकृति प्रमाण
  • स्टार्टअप स्थापना संबंधी प्रमाण
  • स्टार्टअप योजना प्रतिवेदन

MP Startup Policy in hindi PDF 2022

आप एमपी स्टार्टअप योजना के बारे में अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप सरकार द्वारा जारी एमपी स्टार्टअप योजना पीडीऍफ़ पढ़ सकते हैं, नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड करें.

तो दोस्तों MP Startup Yojana 2022 का ये लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. साथ ही नीचे जाकर रेटिंग अवश्य दें.

हँसते रहें, मुस्कुराते रहें

धन्यवाद!

Go to Home Page Click to Home

इन्हें भी पढ़ें :-

Telegram

FAQs About MP startup policy 2022 in Hindi

  1. मध्यप्रदेश स्टार्टअप योजना कब शुरू हुई?

    13 मई 2022 को

  2. मध्यप्रदेश स्टार्टअप योजना का शुभारंभ किसने किया?

    माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में किया.

  3. एमपी स्टार्टअप योजना क्या है? (What is MP Startup Policy 2022)

    मध्यप्रदेश राज्य ने ये योजना युवाओं को संबल बनाने के लिए शुरू की है. इसके तहत नए स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा और गरीबी, बेरोजगारी में कमी आएगी. इसके अंतर्गत नए नए इनोवेटिव बिजनेस लांच होंगे और राज्य की अर्थव्यस्था में सुधार आएगा. योजना के बारे में पढने के लिए हमारे पोस्ट पढ़ें

  4. MP Startup Policy 2022 से क्या-क्या लाभ होंगे?

    1. युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे
    2. स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा
    3. उद्यमियों की संख्या में इजाफा होगा
    4. राज्य की अर्थव्यस्था बढ़ेगी
    5. बेरोजगारी और गरीबी में कमी
    6. राज्य स्टार्टअप हब के रूप में विकसित होगा
    7. स्टार्टअप इकोसिस्टम बनेगा

  5. MP Startup Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है

    एमपी स्टार्टअप योजना वेबसाइट https://startup.mp.gov.in/

😊 यह पोस्ट कितनी अच्छी थी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं ⬇️

Average rating 3.3 / 5. Total rating : 3

रेटिंग देने वाले पहले व्यक्ति बनें

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *