Skip to content

स्लाइस कार्ड दे रहा है ₹10लाख तक की क्रेडिट लिमिट | slice credit card benefits in Hindi

3.7
(3)

slice credit card benefits in Hindi :- दोस्तों, आज हम बात करेंगे slice App के बारे में. जिसमें हम जानेंगे स्लाइस एप पर क्रेडिट लिमिट से लेकर शॉपिंग करने तक के बारे में. इसे हमने खुद उपयोग करके देखा उसके बाद आपके लिए जानकारी लेकर आएं हैं . slice app kya hai, slice card kaise milega, slice card benefits, slice customer care number, slice owner, slice founder, slice card apply kaise kare आदि बहुत कुछ.

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

slice Card App के जरिये हम सभी तरह के पेमेंट कर सकते हैं, और ये पैसा आपको अगले महीने चुकाना होगा वो भी बिना किसी चार्ज के, आप इस कार्ड के जरिये slice App से गोलगप्पे से लेकर मोबाइल खरीदने तक का बिल चुका सकते हैं. तो दोस्तों इतने अच्छे कार्ड के बार में जानते हैं सबकुछ: ये एक उधारदाता की तरह है, जो आपको इस महीने पैसे देगा और अगले महीने आप इसे वापस चुका देना, वो भी बिना किसी ब्याज के, यानी एक अच्छे दोस्त की तरह काम करता है.

ये भी पढ़ें :- PostPe Credit Card पाए 2 मिनट में

slice credit card benefits

slice super card App Details in Hindi

Company NameGaragePreneurs Internet Pvt Ltd.
Product Nameslice App
Service Name and TypeCredit Card, buy stuff and pay later
Slice founder & CEO Rajan Bajaj
slice App Installs10,000,000+
slice Customer Care Number+91-8047096430
[email protected]
slice Websitehttps://www.sliceit.com/

slice super card India’s best credit card challenger Trusted by 10 million+ Indians

slice card kya hai

दोस्तों, slice एक क्रेडिट लिमिट देने वाला मोबाइल एप है जो एक फिनटेक स्टार्टअप है. इसमें आपको बिना किसी चार्ज के क्रेडिट लिमिट मिलती है. जिन लोगों की सैलरी खाते में नहीं आती है या नियमित रोजगार नहीं है अक्सर उनको क्रेदिर कार्ड की सुविधा मिलना कठिन हो जाता है, स्लाइस कार्ड ऐसे लोगो को भी क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है. इसके द्वारा आप अपने बैंक या पेटीएम खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं.

ये एप Shop Now Pay Later के रूप में उपलब्ध है, अगर आपको आज कोई समान खरीदना है और आपके पास पैसे नहीं है तो slice card की मदद से खरीदारी कर सकते हैं. और उसका भुगतान आप बाद में यानी अगले महीने कर सकते हैं.

slice app पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी

slice card में कंपनी ₹10 लाख तक की लिमिट देती है जो शुरुआत में कम होती है, अगर आप समय पर उपयोग की क्रेडिट राशि चुका देते हैं तो स्लाइस कार्ड क्रेडिट लिमिट बढती जाएगी. शुरू में क्रेडिट स्कोर के अनुसार आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी, उसके बाद रीपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर ये लिमिट बढती जाएगी.

ये भी पढ़ें :- क्रेडिटबी कार्ड अब आपकी जेब में

Slice Card ही क्यों लेना चाहिए? (slice credit card benefits in Hindi)

  • हमेशा के लिए स्लाइस कार्ड फ्री रहेगा जो बिना किसी वार्षिक शुल्क के आपको मिलता है, कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं है, और कोई अन्य चार्ज नहीं है
  • प्रत्येक Slice Card से लेनदेन पर 2% तक slice credit card offers कैशबैक मिलेगा.
  • जब आप Amazon, Flipkart, Myntra, Zomato, Swiggy, MakeMyTrip या अन्य किसी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर खरीदारी करते हैं तो slice spark के साथ तत्काल instant cashbacks और discounts पाएं
  • स्लाइस कार्ड से तुरंत अपने बैंक या पेटीएम खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • ये आपको खर्चो की पासबुक भी दिखाता है

मुझे Slice Card कैसे मिलेगा (how to activate slice card)

  • Slice credit card app download करें
  • अब एप पर Slice Card Apply करें

Slice Card किसे मिलता है (Slice credit card Eligibility )

  • इसे कोई भी व्यक्ति ले सकता हैं
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक

Slice Card के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

slice App Download कैसे करें

  • Slice Card App Download पर क्लिक करें
  • अब इनस्टॉल पर क्लिक करें, आपके मोबाइल में स्लाइस कार्ड एप डाउनलोड हो जाएगा.
  • आप slice App दिए गए लिंक से अभी डाउनलोड करें और क्रेडिट लिमिट पाएं
  • आप इस लिमिट से किसी भी तरह का पेमेंट करें
  • जब आपके पास अगले महीने पैसे आ जाएं तो उधार लिए पैसे चुका दें.

slice Card का उपयोग कैसे करें?

  • उपर दिए लिंक से slice card ऐप डाउनलोड करें
  • अब साइन अप करें
  • अपना केवाईसी पूरा करें
  • अपनी सेल्फी अपलोड करें
  • Slice Card के साथ लेनदेन शुरू करें

slice से उधार ली गई राशि कब चुकानी होती है? (slice card billing cycle)

  • बिल हर महीने की पहली तारीख को जनरेट होता है.
  • आप बिल बनने के पांच दिनों के भीतर चुका सकते हैं
  • अगर चुकाने के लिए पूरे पैसे नहीं है तो ईएमआई में बदल सकते हैं.
  • आप किसी भी UPI ऐप, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं.

क्या स्लाइस कार्ड सुरक्षित है (is slice card safe)

स्लाइस कार्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंटके लिए अच्छा है, यह फ़ास्ट, सुरक्षित और एक ररिवार्डिंग ऐप भी है. आपके द्वारा अपने स्लाइस पे में किए गए प्रत्येक पेमेंट के लिए रिवॉर्ड है. Slice Card एकदम सुरक्षित है. स्लाइस कार्ड के लिए आवेदन करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि Slice Card Company NBFC और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड बैंकों के साथ पार्टनर बनाया गया है.

slice Helpline (slice customer care Number)

आपको स्लाइस कार्ड से संबधित कोई पूछताछ करनी है या किसी समस्या के बारे में बात करनी है तो आप slice Card की कस्टमर केयर टीम को मेल कर सकते हैं : 

slice Card customer care Number+91-8047096430
slice Card customer care email[email protected]
slice Card head office addressGaragePreneurs Internet Pvt Ltd
747, Pooja Building,80ft Road, 4th Block,Koramangala
Bangalore – 560034

slice Credit Card Review

दोस्तों, अगर आपको एक क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा चाहिए तो आप स्लाइस कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. slice Card बिना किसी इनकम प्रूफ के आपको क्रेडिट लिमिट देता है जिसे आप किसी भी ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर पर काम में ले सकते हैं. अगर आप इस महीने जितनी राशि खर्च करते हैं उसका बिल अगले चुकाना होता है. इसपर किसी प्रकार का कोई चार्ज भी नहीं है.

आपके लिए कुछ चुनिन्दा आर्टिकल :-

FAQs About Slice Card App

  1. हम Slice card का उपयोग कहां कर सकते हैं?

    Slice card – इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कहीं भी उपयोग कर सकते हैं. अपने बैंक में भी पैसे भेज सकते हैं

  2. क्या स्लाइस क्रेडिट कार्ड अच्छा है? (is slice credit card good)

    Slice Card एकदम सुरक्षित है?
    स्लाइस कार्ड के लिए आवेदन करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि Slice Card Company NBFC और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड बैंकों के साथ पार्टनर बनाया गया है.

  3. मैं अपनी Slice Card Credit Limit कैसे बढ़ा सकता हूं?

    1. Slice Card App Download करें
    2. मोबाइल नंबर से साइन अप करें
    3. अपना पैन नंबर दर्ज करें
    4. अपना आधार नंबर दर्ज करें
    5. अपनी सेल्फी अपलोड करें
    6. तुरंत क्रेडिट अप्रूवल

  4. एक स्लाइस कार्ड क्या है? (What is a slice card?)

    स्लाइस ने अपना नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसका नाम है स्लाइस सुपर क्रेडिट कार्ड(Slice Super Credit Card) जो हर लेनदेन पर 2% कैशबैक देता है. ये उन लोगो के लिए बेहतरीन है जिनके पास पहले से कोई कार्ड नहीं है, क्योंकि इसका कोई चार्ज नहीं है.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Telegram

Average rating 3.7 / 5. Total rating : 3

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

2 thoughts on “स्लाइस कार्ड दे रहा है ₹10लाख तक की क्रेडिट लिमिट | slice credit card benefits in Hindi”

  1. Slice कार्ड के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *