Skip to content

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक | India Post Payment Bank IFSC Code

4.2
(5)

India Post Payment Bank(भारतीय डाक भुगतान बैंक) : दोस्तों, आज हम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में जानेंगे. India Post Payment Bank IFSC Code, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑनलाइन | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर नंबर | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है?

क्या आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति? तो शेयर मार्केट के बारे में जानकारी के लिए ➤ Whastapp Channel से जुड़ें!

आप सब भारतीय डाक सेवा के बारे में जरूर जानते होंगे, जो डाक और पार्सल भेजने, मनी ऑर्डर और बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है. इसी का एक बैंक भी है, जिसका नाम है, India Post Payment Bank(भारतीय डाक भुगतान बैंक). इस बैंक के जरिये हम अन्य बैंक की तरह सभी सुविधाएँ ले सकते हैं. ये हर शहर, गाँव में आसानी से उपलब्ध है, देश के हर कोने में यानी छोटे से छोटे हिस्से में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक उपलब्ध है. क्योंकि इसे भारतीय डाक द्वारा संचालित किया जाता है, जिसकी ऑफिस बहुत पहले से ही पूरे भारत में चल रही हैं.

Jump to (Topic Shortcut)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अन्य बैंक की तरह सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है. इसका उद्देश्य हर छोटे से छोटे गाँव तक बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराना है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में चालू खाता (करंट अकाउंट), बचत खाता(सेविंग्स अकाउंट), मनी ट्रान्सफर, डीबीटी, बिल यूटिलिटी, उद्यम एवं व्यापार संबंधी भुगतान की सेवाएं प्रदान की जाती है. इसके अलावा India Post Payment Bank में काउंटर सेवा, माइक्रो एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और आईवीआर की सेवाएं भी दी जाती हैं. आप भी अपने नजदीकी डाकघर से इन सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अगर आपके डाक घर में बैंकिंग सुविधाएँ नहीं हैं तो अपने एरिया की हेड ऑफिस में जाएँ, वहां इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाएँ ले सकते हैं.

बैंक का नामइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
India Post Payment Bank
स्थापना की तारीख1 सितंबर 2018
सीईओ (CEO)जे० वेंकटरामू
मुख्यालयनई दिल्ली, भारत
मूल संगठनभारतीय डाक
वेबसाइटwww.ippbonline.com
HelpLine155299

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कौनसी बैंकिंग सुविधाएँ मिलती हैं

India Post Payment Bank में आपको अन्य बैंक की तरह कई सुविधाएँ मिल जाती है, जैसे:-

  • सेविंग्स अकाउंट
  • करंट अकाउंट
  • मनी ट्रान्सफर
  • डीबीटी
  • बिल यूटिलिटी
  • डेबिट कार्ड
  • एटीएम सुविधा
  • मोबाइल बैंकिंग
  • काउंटर बैंकिंग
  • इन्टरनेट बैंकिंग
  • बिजनेस से जुड़े भुगतान
  • डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं

डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं (DOORSTEP Banking Service)

आप India Post Payment Bank के जरिये अपने घर पर बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने पोस्ट मैन और ग्रामीण डाक सेवकों की मदद से आपके घर तक बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है. इसमें आप अपने घर बैठे खाता खुलवाने, पैसा जमा कराने और पैसा निकालने जैसी कई सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट के प्रकार

अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड से India Post Payment Bank में अपना खाता खुलवा सकते हैं. आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने के कई तरह के विकल्प मिल जाते हैं, इसमें आप 3 तरह के सेविंग्स अकाउंट अपनी सुविधा के अनुसार खोल सकते हैं.

1. डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Savings Account)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का Digital Savings Account आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं. इसमें आपको India Post Payment Bank का IPPB Mobile Banking एप डाउनलोड करना होगा, जो एंड्राइड के लिए प्ले स्टोर और एप्पल यूजर्स के लिए एप स्टोर पर मिल जायेगा. डिजिटल सेविंग्स अकाउंट एक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है, जिसमें मिनिमम बैलेंस रखने जैसी कोई शर्त नहीं है.

2. रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Savings Account)

यह सामान्य बैंकिंग अकाउंट की तरह होता है।  इसमें आप 2 लाख रुपए तक जमा रख सकते हैं। इसमें आप कितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं और कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैं। कोई न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) रखने की आवश्यकता नहीं होती। यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ब्रांच या access points पर जाना होगा और अप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा।

3. बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Savings Account)

India Post Payment Bank का बेसिक सेविंग अकाउंट कम आय वाले गरीब लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है. इसमें बिना किसी eKYC के अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें सिर्फ आपको पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है. बेसिक अकाउंट में पैसे जमा कराने और निकालने की लिमिट रहती है. इसमें आप एक महीने में सिर्फ 4 बार पैसे निकाल सकते हैं. ये एक जीरो बैलेंस बचत खाता है, जिसे सिर्फ आधार कार्ड की मदद से खोला जा सकता है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक करंट अकाउंट

अगर आप कोई छोटे व्यवसायी हैं या कोई दुकान चलाते हैं तो India Post Payment Bank में अपना Current Account खोल सकते हैं. करंट अकाउंट में पैसा जमा कराने और निकालने की कोई लिमिट नहीं रहती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में चालू खाता आप शून्य बैलेंस में खोल सकते हैं. सेविंग्स अकाउंट की तरह ही इसमें भी आपको इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, बिल पेमेंट जैसी सभी सुविधाएँ मिल जाती है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपन सेविंग्स अकाउंट या करंट अकाउंट खुलवाने के इछुच्क हैं तो अपने नजदीकी डाकघर में जाकर सम्पर्क करें. अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपने दो फोटो जरूर साथ लेकर जाएँ.

अगर आप अपने घर बैठे बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो डोर स्टेप सर्विस का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको DOORSTEP Banking का सहारा लेना होगा. जिसके लिए आपको SERVICE REQUEST FORM में जानकारी भरकर में सबमिट करनी होगी या 155299 पर कॉल करें. इसके लिए आपक नीचे दिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IFSC Code

India Post Payment Bank IFSC Code: जब भी हमें पैसे भेजने या मंगाने होते हैं तो बैंक के IFSC Code की जरूरत पड़ती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IFSC Code IPOS0000001 हैं. IPPB Bank के एक IFSC Code है, जो पूरे भारत की सभी ब्रांच के लिए मान्य हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IFSC CodeIPOS0000001

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की बैंकिंग सेवा कम पढ़े-लिखे या बिना इन्टरनेट वाले मोबाइल यूजर्स के लिए काफी आसान बनाया गया है. इसमें आप मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा के जरिये अपने खाते से जुड़ी कई जानकारी पा सकते हैं.

Telegram

मिस्ड कॉल बैंकिंग की मुख्य विशेषताएं

  • सभी मोबाइल हैंडसेट के अनुकूल
  • इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है
  • सर्वत्र सुलभ, 24×7 सेवा उपलब्ध

India Post Payment Bank (IPPB) की मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को इस सुविधा के लिए पंजीकृत करना होगा.

मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए अपना नंबर कैसे पंजीकृत करें 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए अपने बैंक में जुड़ें मोबाइल नंबर को इस सुविधा के लिए पंजीकृत करें.

मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए अपना नंबर कैसे पंजीकृत करें बैंक में जुड़ें नंबर से 8424054994 पर मिस्ड कॉल दें

मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवाएं

मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का नामनंबर पर मिस्ड कॉल दें
शेष-राशि की पूछताछ हेतु (For Balance Check)8424046556
खाते की लघु विवरण के लिए (For Mini Statement) 8424026886 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

आप मोबाइल से एक मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की शेष राशि जान सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए IPPB Mobile Banking एप की मदद भी ले सकते हैं. मिस्ड कॉल से अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिसकॉल दें.

शेष-राशि के लिए मिस्ड कॉल नंबर8424046556 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर नंबर

अगर आप India Post Payment Bank से जुड़ी कोई भी जानकारी या सहायता चाहते हैं तो नीचे दी गई हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं.

helpline number011-23362148

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs India Post Payment Bank

  1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अधिकतम कितनी राशि रख सकते हैं?

    India Post Payment Bank में आप दो लाख रूपये तक पैसे जमा रख सकते हैं. इसमें मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है. ये एक शून्य बैलेंस अकाउंट है. आप महीने में कितनी भी बार पैसे जमा कर और निकाल सकते हैं.

  2. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर नंबर कितने हैं?

    helpline number : 011-23362148

  3. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें?

    आप अपने नजदीकी डाक ऑफिस जाकर अपना खाता खोल सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सभी सुविधाओं के लिए डोर स्टेप बैंकिंग कभी लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा. जिसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है.

  4. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

    आप अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए इसकी मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप India Post Payment Bank के मोबाइल एप पर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं.
    मिस्ड कॉल सेवाओं और एप के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.2 / 5. Total rating : 5

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Tags:

5 thoughts on “इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक | India Post Payment Bank IFSC Code”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *