Skip to content

फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई : आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें | ICICI Bank Lifetime Free Credit Card

4.5
(2)

दोस्तों, आज हम ICICI credit card free lifetime के बारे में जानेंगे. फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई | आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें | ICICI Bank Lifetime Free Credit Card | आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर | ICICI credit card apply online lifetime free | ICICI platinum credit card lounge access | icici lifetime free credit card

आज हम ICICI Credit Card के बारे में चर्चा करने वाले है, अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें. आप हमेशा एक बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें, जिससे आपको अनावश्यक शुल्क ना देने पड़ें. ICICI क्रेडिट कार्ड को सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड में गिना जाता है. आइये हम इस सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं, इसे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं, ये भी देखते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

क्रेडिट कार्ड से हम पैसे ना होने पर भी खरीदारी कर सकते हैं, किसी भी तरह का बिल चुका सकते हैं और सभी तरह के ऑनलाइन-ऑफलाइन कार्ड पेमेंट कर सकते हैं. आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है. क्रेडिट कार्ड अच्छा है, अगर आप जरूरत का सामान ही खरीदते हैं, अनावश्यक खरीदारी करने वालो के लिए क्रेडिट कार्ड अच्छा नहीं हैं.

फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई : ICICI lifetime free credit card

Credit CardICICI LifeTime Free Credit Card
ICICI LifeTime Free Credit CardApply Now
Joining FeeFREE
No Annual FeeFREE
क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर1800 1020 123

इसे भी पढ़ें : सबसे भरोसेमंद लोन एजेंसी के द्वारा पाए किसी भी बैंक से लोन

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे (ICICI Credit Card Benefits)

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने का मन बना चुके हैं तो आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे के फायदे भी जान लेते हैं:-

  • No Joining Fee
  • No Annual Fee
  • लाइफस्टाइल बेनेफिट्स : डाइनिंग, शॉपिंग, मूवीज और अन्य बहुत सी चीजों पर डिस्काउंट
  • ट्रेवल बेनेफिट्स : फ्यूल, एयरपोर्ट लाउन्ज आदि पर डिस्काउंट
  • क्रेडिट कार्ड में चिप : फ्रॉड से सुरक्षा करेगी
  • रिवार्ड्स और सर्विस : कैश रिवार्ड्स, पे बेक ऑफर्स आदि मिलेंगे
icici credit card apply online lifetime free
icici credit card apply online lifetime free

अगर आप जानना चाहते हैं, क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ, क्या है, कैसे काम करता है, लेना चाहिए या नहीं, तो क्रेडिट कार्ड के बारे में पढ़ सकते हैं.

ICICI free credit card apply👉Click Here
WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (ICICI Lifetime Free Credit Card Eligibility)

आपको ये क्रेडिट कार्ड पाने के लिए ICICI Lifetime Free Credit Card Eligibility के बारे में जान लेना चाहिए, जो हमने नीचे बताई हैं.

इसे भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड क्या है

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई) करने के लिए निम्न स्टेप अपना सकते हैं.

  • सबसे पहले हमारे सभी फाइनेंसियल प्रोडक्ट की लिस्ट में से ICICI Credit Card चुनें
  • सबसे पहले ICICI Credit Card पेज पर जाएं
  • अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें, इसके बाद Submit पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर ICICI Credit Card Apply पेज पर आ जायेंगे
  • अब Apply Now पर क्लिक करें
  • यहाँ अपना नाम(जैसा आधार कार्ड में है), ईमेल भरें, अपनी सिटी सेलेक्ट करें, लिस्ट में नाम ना होने पर Other City चुनें और अपनी सिटी का नाम लिखें, और पैन कार्ड नंबर लिखकर आगे बढ़ें
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरे और Get OTP पर क्लिक करें, अब मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें, और जन्मतिथि भरें , i’m not a robot को टिक करें और Submit पर क्लिक करें
  • अगली स्टेप में आपका ICICI bank में अकाउंट है या नहीं, ये बताना है, अपना अकाउंट का प्रकार (सेविंग, करंट, सैलरी, लोन), अगर नहीं है तो No Account चुनें और आगे बढ़ें
  • अब अपना एम्प्लॉयमेंट टाइप सेलेक्ट करें (salaried / self employed)
  • मंथली इनकम चुनें और अगर आप नौकरी करते हैं तो कंपनी का नाम भी भरना है.
  • उसके बाद आपको ICICI Bank आपकी क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल की जाँच करेगा.
  • इस तरह आप क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (customer care icici credit card)

आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर) पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं, और कोई समस्या होने पर उसका संधान ले सकते हैं.

ICICI Credit Card Toll Free Number1800 1020 123
ICICI Credit Card Customer Care Number022 3366 7777
icici customer care number credit card

Charges : ICICI credit card apply online lifetime free)

ICICI Lifetime Free Credit Card Charges की बात करे तो ये बिल्कुल फ्री है, इसी कारण से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है.

Joining FeeNo Fee
Annual FeeNo Fee

हमारी राय

क्रेडिट कार्ड लेना एक अच्छा निर्णय नहीं है, जब आपको इसकी आवश्यकता नहीं है. क्रेडिट कार्ड से अनचाहे खर्चे बढ़ जाते हैं. ये आपको अनावश्यक सामान खरीदने के लिए उत्साहित करता है. अगर आप खुद को कण्ट्रोल रख सकते हैं और आपको क्रेडिट कार्ड की बड़ी आवश्यकता है तो आपको ये लेना चाहिए.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है, ये बेहतरीन क्रेडिट कार्ड में से एक माना जाता है. आईसीआईसीआई बैंक की सर्विसेज काफी अच्छी रहती है, और इसका कार्ड भी अन्य कार्ड के मुकाबले किफायती होता है. अपनी आवश्यकता को समझकर एक सही निर्णय लें और क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं.

धन्यवाद!

आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय जरुर लिखे जिससे हमें इसे और अच्छा करने में मदद मिलें. आप अपना प्यार हमेशा ऐसे ही बनाये रखें .

हमारा Whatsapp group और Telegram Channel जरूर ज्वाइन करें.

Kaise India BlogClick to Home
Telegram channelJoin Now
क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सभी ब्लॉगअभी पढ़ें

इसे भी पढ़ें:-

FAQs

  1. सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का होता है?

    ICICI Bank
    HDFC Bank
    Axis Bank
    IndusInd Bank
    Yes Bank
    SBI Bank

  2. क्रेडिट कार्ड लेने के नुकसान क्या होते हैं?

    क्रेडिट कार्ड के कई नुकसान होते हैं:- अगर आप इसका उपयोग बड़ी समझदारी से करते हैं तो बच सकते हैं, खुद पर कंट्रोल काफी जरूरी है
    1. अनचाही शॉपिंग में बढ़ोतरी
    2. आप कर्ज में डूब सकते हैं
    3. ईएमआई के दलदल में फंस सकते हैं
    4. क्रेडिट कार्ड ईएमआई में देरी होने पर जुर्माना लगता है, कई कार्ड्स में बहुत ज्यादा होता है
    5. कई सारे हिडेन चार्जेस जो बैंक आपको बाद में बताता है,जैसे Joining Fee, Annual Fee, Finance Charges, Foreign Transaction Fees, Balance Transfer Fees, Cash Advance Fees,  Late Fees, Over Limit Fees

  3. ICICI Credit Card में Joining Fee और Annual Fee कितनी है?

    No Joining Fee
    No Annual Fee

  4. ICICI Credit Card कौन ले सकता है?

    18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति जिसकी मासिक आय 20 हजार रूपये से अधिक है, पैन कार्ड और आधार अनिवार्य

  5. आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर कितने हैं?

    customer care icici credit card : 1800 1020 123

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 4.5 / 5. Total rating : 2

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *