Har Ghar Tiranga Campaign: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ है, और हर अवसर के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्लैटिनम जुबली महोत्सव मनाया जाता है. सरकार ने इसे मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया था.
सरकार ने इस अभियान से जुड़ा पोर्टल https://harghartiranga.com/ भी लांच किया है, जिसपर आप झंडे की फोटो, सेल्फी आदि डाल सकते हैं. बहुत से लोग अब तक लाखों सेल्फी डाल चुके हैं.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान इस साल क्यों चलाया गया
जैसे हम किसी अवसर को 25 साल पर सिल्वर जुबली, 50 साल पर गोल्डन जुबली मनाते है और 75 साल होने पर प्लैटिनम जुबली के रूप में मनाया जाता है. इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए हैं, और हम 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं, इसी ख़ुशी में प्लैटिनम जुबली को उपलक्ष में ये अभियान किया गया. इसे आजादी का अमृत महोत्सव के नाम से मनाया गया है. आजादी के 76वें राष्ट्रीय पर्व की ख़ुशी में हर घर तिरंगा अभियान को जोर-शोर से किया गया. आप सभी को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाइयाँ.
इन्हें भी पढ़ें :-
इंडिया पोस्ट ने इस अभियान में दिया हर घर तिरंगा
भारतीय डाक विभाग ने 09 अगस्त को अपने ट्वीटर हैंडल से बताया कि, ‘हर घर तिरंगा’ #HarGharTiranga अभियान के तहत तिरंगे की बिक्री और उसे डिलीवर करने के लिए, स्वतंत्रता दिवस 2022 से पहले अवकाश के दिन भी सभी डाकघर कार्यरत रहेंगे. अब डाकघर में कम से कम एक खिड़की तिरंगे झंडे के लिए छुट्टी के दिन भी खुली रहेगी. 15 अगस्त तक सभी को तिरंगे का वितरण किया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग के पास है, सबसे बड़ा नेटवर्क
हमारे भारतीय डाक के पास दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है, कड़क विभाग के 1,55,000 डाकघर 89% ग्रामीण इलाकों में हैं. इसी कारन सरकार हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के लिए डाक विभाग की सेवा ले रही है.
इसे भी पढ़ें : सरकार इस क्विज में दे रही है 20 लाख तक का इनाम
धूमधाम से मनाया गया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’
केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत 15 अगस्त के अवसर पर पूरे भारत में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा झंडा फहराया गया. कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जन सहयोग से घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सरकारी एवं निजी संस्थाएं भी इस अभियान में शामिल रही. देश के बहुत से इलाकों में तिरंगा यात्राएं भी निकाली गई.
इन्हें भी पढ़ें :-
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- बेटी को मिलेंगे 15 लाख रुपये, इस योजना में खुलवाएं बैंक अकाउंट
- ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाएं
Har Ghar Tiranga अभियान से जुड़ें कुछ सवाल
इस बार ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान क्यों चलाया गया?
इस बार 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है, और किसी भी अवसर के 75 वर्ष होने पर उसे प्लैटिनम जुबली के रूप में मनाया जाता है, केंद्र सरकार ने इसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने का फैसला किया था. सभी देशवासियों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने 76वें स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाना गया.
‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में सभी नागरिकों को तिरंगा कहाँ से प्राप्त हुआ था?
सभी को नजदीकी पोस्ट ऑफिस में तिरंगा दिया गया, सरकार ने इसका शुल्क मात्र 25 रूपये रखा है. बहुत से लोगों ने इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन भी ऑर्डर किया.
Har Ghar Tiranga अभियान का मकसद क्या था?
सभी देशवासियों को देश की आजादी को याद दिलाने और उसमें किए गए संघर्ष का सम्मान करने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया गया. इस माध्यम से सभी को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता भी बताई गई.
देशवासियों में देशभक्ति जगाने और तिरंगे के बारे में जागरूकता फैलाने के मुख्य उद्देश्य रहा.
इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप HarGharTiranga वेबसाइट पर जा सकते हैं.