छोड़कर सामग्री पर जाएँ

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड : अब ऑनलाइन ठगी से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं होंगे शिकार

0
(0)

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड : हम अक्सर बैंकिंग से जुड़ी कई फ्रॉड(online fraud) घटनाएं सुनते हैं, हर दिन कोई न कोई बैंक का ग्राहक ठगों का शिकार होता है. हजारों-लाखों के फ्रॉड पलक झपकते हो जाते हैं, जब तक इन्हें रोकने की कोशिश की जाती है, तब तक देर हो जाती है. हमारी छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाकर ये ठग हमें कंगाल कर जाते हैं.

आपकी एक गलती हैकर का रास्ता आसान कर देती है, और सारा पैसा उड़ा लिया जाता है. जो लोग लोन लेते हैं,उन्हें बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत है. ज्यादात्तर मामलों में लोन लेने वाले ग्राहकों के साथ ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड हुआ है. आजकल लोग ऑनलाइन लोन भी ज्यादा लेने लगे हैं, ऐसे में कई लोगों के साथ ऑनलाइन लोन फ्रॉड भी हो जाता है.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड : एक चुनौती

दुनियाभर के लिए ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड चुनौती बन चुका है. आपको ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) में बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है. ऑनलाइन पैसों के लेन-देन(मनी ट्रान्सफर) के समय तकनिकी जानकारी रखनी चाहिए, आपको कभी भी पब्लिक wifi से इन्टरनेट नहीं चलाना चाहिए. पैसे भेजते समय या ऑनलाइन कोई ट्रांजेक्शन करते समय लापरवाही ना बरतें, इससे खुद को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को साइबर ठगी से सुरक्षित रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन पर्सनल लोन फ्रॉड से कैसे बचें

साइबर ठगों से कैसे बच सकते हैं

1. हमेशा एक मजबूत पासवर्ड रखें

ऑनलाइन बैंकिंग में एक पासवर्ड होता है, जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के समय काम में आता है. ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड हमेशा खुद ही बनाएं या किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से बनवाएं. पासवर्ड हमेशा ऐसा बनाए, जिसके बारे में कोई अंदाजा नहीं लगा सके. कभी भी अपने नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जन्मतिथि से जुड़े पासवर्ड अपनी बैंकिंग के लिए ना बनाएं. ऐसे पासवर्ड को हैक करना काफी आसान होता है, क्योंकि इनके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.

आप अपने बैंकिंग से जुड़े सभी तरह के पासवर्ड हमेशा बदलते रहें, एक समय तय करें और पासवर्ड में बदलाव करें. इसे आप महीने में एक या दो बार बदल सकते हैं, इससे आप हमेशा सुरक्षित रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : ग्रोमो एप से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

2. अंजान लिंक पर क्लिक ना करें

एक अंजान लिंक पर क्लिक करने से आप ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. कई बार Whatsapp Group या अन्य जगह लुभावने ऑफर के साथ एक लिंक मिलता है. आप लालच में आकर लिंक पर क्लिक करके ठग्स के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे में आपकी बैंकिंग से जुड़ीं जानकारी चुराकर आपका बैंक खाता खाली कर देते हैं. इसलिए कभी भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक ना करें जो आपको संदिग्ध लगता है, ऑनलाइन फ्री ऑफर, प्रोडक्ट का लालच देता है. इस तरह आप खुद को ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं.

3. पब्लिक Wi-Fi और डिवाइसेज का उपयोग ना करें

आप अपनी बैंकिंग के मामले में कभी भी पब्लिक कंप्यूटर कैफ़े का इस्तेमाल न करें, किसी भी अन्य व्यक्ति के लैपटॉप, मोबाइल में अपनी बैंकिंग का उपयोग करने से बचें. कई बार हम फ्री इन्टरनेट के लालच में Public Wi-Fi का उपयोग करते हैं, इससे हमेशा बचें, खासकर जब आप ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा कोई कार्य कर रहे हैं. जैसे किसी को पैसे भेजना, अकाउंट चेक करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, टिकट बुक करना आदि पेमेंट से जुड़ें सभी कार्य के लिए अपने मोबाइल इन्टरनेट का ही इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें : पर्सनल लोन टिप्स

4. ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ें कुछ खास टिप्स

  • किसी अंजान व्यक्ति से मिले लिंक पर क्लिक ना करें
  • अगर असंभव रिवार्ड्स या ऑफर दिया जा रहा है तो उसमें जरूर फ्रॉड छिपा हो सकता है. ऐसी वेबसाइट और लिंक से दूर रहें.
  • आप जो भी वेबसाइट देखते हैं, वो हमेशा सिक्योर हो. इसे जानने के लिए वेबसाइट लिंक के पास लॉक आइकॉन को देखें, अगर नहीं है तो सेफ नहीं है.
  • जो वेबसाइट बार-बार आपको अपने-आप दूसरे पेज पर भेज(Re-direct) रही है, जल्द से जल्द उसे बंद करें.
  • लालच में आकर किसी भी एप में में बैंकिंग डिटेल्स ना भरें, अगर विश्वसनीय एप नहीं है.

एक हैकर ऑनलाइन बैंकिंग के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, इससे बचने का एक ही तरीका है, वह है सावधानी. सावधान रहोगे, बचे रहोगे. आप Paytm Payment Bank में भी खाता खोल सकते हैं, और इसके जरिये अपने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अपने मुख्य खाते को इसके जरिये बचाया जा सकता है. इसे खोलना काफी आसान है. बस आपको KYC करानी है और बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा. KYC के लिए आप ऑनलाइन Paytm की वेबसाइट पर नजदीकी KYC Center की लिस्ट देख सकते हैं. इसके लिए आप अपने एरिया की किसी मोबाइल शॉप से सम्पर्क कर सकते हैं, अगर शॉप पुरानी है तो आसानी से KYC की सुविधा मिल जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें :

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 0 / 5. Total rating : 0

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!
टैग्स:

“ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड : अब ऑनलाइन ठगी से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं होंगे शिकार” पर 2 विचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *