Skip to content

6 आदते जिनसे आप अमीर बन सकते हैं | क्या आप भी सोचते हैं, मैं अमीर आदमी कब बनूंगा

3.7
(23)

मैं अमीर कब बनूंगा | mai amir kab banunga | गूगल मैं अमीर कब बनूंगा | main amir kab banunga | main crorepati kab banunga | अमीर लोग क्या सोचते हैं | मैं पैसे वाला कब बनूंगा | bada aadmi kaise bane | how to become rich and successful

अपने जीवन में अमीर बनने की ख्वाहिश हर व्यक्ति की होती है, क्यों नहीं होगी, अमीर बनने पर जो लाइफ जी जा सकती है वो हम ऐसे कहाँ जी पाएंगे. ये के ऐसा सपना है जिसे लोग लगभग रोज जागते हुए देखते हैं. ज्यादातर लोग सिर्फ सोचते हैं कि काश हम भी अमीर होते, लेकिन वो अमीर बनने के लिए कुछ खास नहीं करते है. वो बस अपनी चल रही घिसी-पीती जिंदगी के साथ ताल-मेल बैठा लेते हैं. लेकिन इनमें से ही कुछ लोग उस सपने को अपना लक्ष्य बना लेते हैं और उसे पाने की चाह में ऐसे लग जाते हैं. अमीर बनने का शौक नहीं जुनून रखें.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

लोगों की सोच का पोस्टमार्टम

व्यक्ति जहाँ तक सोचता है वो वहीं तक पहुंचकर खुश हो जाता है. लेकिन जो व्यक्ति अमीर बनता है वो अपनी success से कभी खुश नहीं होता बल्कि उसपर अधिक काम करके उसे और ऊंचाई पर लेके जाता है.

एक कहावत है,

” उतने पैर पसारिए जितनी लंबी सौर, यानी उतने पैर फैलाए जितनी बड़ी रजाई।“

ये कहावत सिर्फ जीवन यापन करने के लिए सही है, लेकिन अमीर बनना है तो आपको इससे उल्टा सोचना होगा. आप पैर फेलाइए और रजाई कम पड़े तो उसे बड़ा करने के लिए मेहनत करें. क्योंकि अगर अपने रजाई के अनुसार पैर मोड़ लिए तो फिर आप खुद से संतुष्ट हो जाओगे और कुछ बड़ा नहीं करोगे l (पढ़ें : एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बनें?)

सुबह 9 से शाम 5 की वर्क लाइफ के आप आदी हो

जो व्यक्ति पैसो की कमी को लेकर परेशान रहता है और इसे दूर करने के लिए अपनी ऑफिस लाइफ से बाहर नहीं निकलना चाहता उसे आप क्या कहोगे, हमारे हिसाब से ऑफिस लाइफ का आदी ही कहेंगे. बात कुछ ऐसे है, एक आम इन्सान सुबह से शाम तक वर्क करता है और बदले में अपना मेहनताना हासिल करता है. उसे शाम को पैसे मिल जाते हैं या फिर महीने के आखिर में एक साथ मिलते हैं. वो पैसे खर्च हो जाते हैं और इन्सान फिर अगले महीने वर्क करता है और फिर ऐसा होता है. बचत के नाम पर हर महीने कुछ नहीं, क्योंकि जितनी आय है उतने हमारे खर्चे होते हैं, और अगर नहीं होते हैं तो हम कर लेते हैं क्योंकि हमे पैसे अच्छा लगता ही नहीं.

अब आप कहोगे की पैसे किसे अच्छे नहीं लगते, तो आइये इसपर बात करते हैं. पैसे अच्छे लगते हैं तो आपके पास बचत क्यों नहीं है. आपके पास पैसे बच नहीं रहे हैं तो एक बात तो बिल्कुल सही है, कि या तो आप पैसे कम कमा रहे हैं या आप पैसे की फिजूलखर्ची कर रहें हैं. आगे से या तो अपने आय के स्रोत बढाओ या फिर अपने खर्चे कम करलो नहीं तो ऐसे ही लाइफ निकल जाएगी और सोचते रह जाओगे की काश पैसे बचाए होते.

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

नौकरी से भी अमीर बना जा सकता है

आपने बिल्कुल सही सुना, नौकरी से भी करोड़पति बना जा सकता है, अगर आप फाइनेंस मैनेजमेंट को समझ लेते हैं. आपन अपने अनावश्यक खर्चों को एकदम कम कर दीजिए और उन पैसों को इन्वेस्ट करें, जैसे: शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड और प्रॉपर्टी.

अगर आप अपनी नौकरी की इनकम का 10 से 30 प्रतिशत भी बचाना शुरू कर देते हैं तो आप काफी अमीर बन सकते हैं. लेकिन आप जैसे चल रहे हैं, ऐसे ही चलते रहे तो बुढ़ापे तक भी आप पैसे नहीं जोड़ पाओगे, क्योंकि खर्चे कभी कम नहीं होने वाले, आपको इनकम बढ़ानी होगी. अगर आप ज्यादा अच्छे से समझना चाहते हैं तो आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बने, ये आर्टिकल जरूर पढ़ें.

क्या आप आराम पसंद हैं, जानिए

असल में हम लोग आराम पसंद करने वाले होते हैं, हमें किसी प्रकार की टेंशन नहीं चाहिए, लेकिन याद रखना लाइफ में टेंशन तो होगी ही. आप किसी के नीचे काम करते हैं तो सारी टेंशन उसकी, आप अपना काम किया और पेमेंट लिया बस आप फ्री और घर आ जाते हैं. लेकिन आपकी टेंशन घर रहती है, वो है आपकी फाइनेंस प्रॉब्लम और जो अमीर होते हैं उनकी टेंशन अपने काम में होती है, जैसे बिजनेस या प्रोफेशनल वर्क में आने वाली समस्याएं. अब आप समझ सकते हैं की टेंशन कौनसी अच्छी है.

अपनी जिंदगी को आराम पसंद ना बनाओ, कम्फर्ट जोन से बाहर निकलो और खुद को साबित करो. जो आप जॉब करते हैं, उसके बाहर भी सोचिये और साथ में अपना दिमाग लगाकर कुछ करिए. ऐसे ना सोचो की बस लाइफ कट रही है, कट जाएगी. मानते हैं लाइफ कट जाएगी लेकिन ये रोज आपको भी काट रही है. बस आप कुछ करने की हिम्मत ना कर पा रहे हैं.

जॉब करना बुरी बात नहीं है, लेकिन पैसे बचाना और उन्हें इन्वेस्ट करना बहुत आवश्यक है. जॉब से घर तो चल जाता है लेकिन कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,जैसे अच्छा घर, अच्छी गाड़ी और भी बहुत कुछ. क्या आप भी अपनी नौकरी से पैसे नहीं बचा पाते हैं, जानिए पैसे बचाने के आसान तरीके

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

6 आदते जिनसे आप अमीर बन सकते हैं

1. बोलो कम और काम ज्यादा

ये तो आप जानते ही हैं की बोलने से कुछ नहीं होता है, काम करना पड़ता है. बस आपको इसी राह पर चलना है, आपको अपना काम करते रहने है जो आपने लक्ष्य बनाया है. अगर आप बोलते ही रहेंगे की मैं ऐसा करूँगा, वैसा करूँगा तो क्या वे काम हो जाएंगे. आप उन कामों को करें जो आप करना चाहते है,जो आपकी लाइफ को सक्सेसफुल बनाएंगे. जब आप उस काम में सफलता हासिल कर लोगे तो फिर आपको बोलना नहीं पड़ेगा क्योंकि अब आपका काम बोलेगा.

तो फिर आपको बोलने का कष्ट करना ही क्यों है, आप अपने काम को सफलता दिलाओ फिर वो बोलेगा आपके लिए सबकुछ.

इसे भी पढ़ें:- अमीर बनना चाहते हो तो इन बुक्स को जरुर पढ़ें

2. हमेशा आपस में ज्ञान का आदान प्रदान करें

आप चाहे ऑफिस वर्क कर रहे हैं या कोई प्रोफेशनल वर्क या फिर आपका बिजनेस हो, हमेशा जरूरत पड़ने पर ज्ञान लेना और देना चाहिए इन दोनों से ही आपका ज्ञान बढ़ेगा और आप अपने प्रोफेशन या काम में ज्यादा माहिर बनोगे. अपने से छोटे व्यक्ति को अगर कुछ आता है जो आपको नहीं आता है तो उससे सीखें, ना की शर्म करें.

जब आप अधिक अनुभवी और कुशल बन जाओगे तो आपकी इनकम भी बढ़ेगी और सबके साथ मिलकर काम करने का मौका भी मिलेगा. आपस में ज्ञान को बांटना, ये एक अच्छे वर्कर, बिजनेसमैन की विशेषता है. जो आपको नहीं पता है उसके बारेमे जानने में कभी झिझक नहीं होनी चाहिए. ये कभी नहीं सोचना की लोग क्या सोचेंगे, क्योंकि अगर वो काम success नहीं हुआ तो फिर आप खुद को क्या कहोगे.

3. दिन-रात मेहनत करो

किसी ने कहा है की सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरुर मिलती है. आपको अमीर बनने के लिए सफलता हासिल करनी होगी फिर चाहे वो किसी काम में क्यों ना हो. कोई काम बड़ा और छोटा नहीं होता है अगर आप किसी भी काम में एक्सपर्ट बन गये तो वो काम आपके लिए खूब पैसे लेकर आएगा.

हमारे अनुसार आप छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा काम करलो लेकिन अगर उसमें आप मास्टर यानि एक्सपर्ट नहीं होतो फिर आप एक बड़ी सफलता हासिल करने से चूक जाओगे.

जब भी आप अपना करियर चुनो तो अपनी पसंद का विशेष ध्यान रखें जिससे आप खूब मेहनत करने के बाद भी थको नहीं बल्कि आपको आनन्द मिलें. आप किस सेक्टर में रूचि रखते हैं उसे पहचाने और उसी पर काम करें. अगर आप खेलने के शौक़ीन हैं तो फिर खेल को चुनों और इतनी मेहनत करो की आह्तक के सभी खिलाडी पीछे रह जाएँ. मेहनत की कोई हद नहीं होती है और ये सफलता देने से कभी पीछें नहीं हटती है.

4. असफल हो गए तो हार मत मानो

हमारे से साथ क्या होता है की हम कोई काम करते है और उसमें पहली बार फ़ैल हो जाते हैं तो बस बैठ जाते हैं और मान लेते हैं कि ये हमसे नहीं होगा. कभी बैठकर सोचा है कि इस काम में हमसे क्या गलतियाँ हुई और कौनसे पॉइंट जो करने चाहिए थे, हमने नहीं किए.

अगर आप अपनी असफलता से सीखोगे तो फिर आप कभी हारने वाले नहीं हो. असफलता, सफलता के रास्ते में आने वाली एक चेतावनी जैसी है, जो आपको बताती है की आपको आगे कैसे चलना है. जो कर रहें है वो सही है या गलत, और इसमें और कौनसी कमियां है जिन्हें पूरा करना है.

अगर आप गाड़ी से कहीं जा रहे हो और रास्ते में टायर फट जाए तो क्या आप वहाँ नही जाओगे. आप जाओगे,लेकिन अब टायर फटने की समस्या का समाधान निकालकर, क्योंकि आपको पता चल गया है की रास्ते में टायर भी फट सकता है उस समय मुझे क्या करना है और शुरू करने से पहले मुझे क्या करना है. अब आप एक या दो अतिरिक्त टायर लेकर निकलोगे और सफलता हासिल करोगे.

5. अपना लक्ष्य निर्धारित करो

आप अमीर कब बनोगे, जब खुद को किसी लक्ष्य के पीछे लगाओगे और उसमें दिनरात मेहनत करके सफलता हासिल करोगे. सफल होने के लिए एक लक्ष्य चाहिए, अगर लक्ष्य नहीं होगा तो आपको पता ही नहीं रहेगा की किसमें सफल होना है और आप ऐसे ही घूमते रहोगे, कभी यहाँ, कभी वहाँ.

आज से ही खुद के लिए कोई लक्ष्य बनाओ, चाहे उसे सोचने में आपको महिना लगे लेकिन बनाओ. लक्ष्य बनेगा तभी तो आप कुछ करोगे. मानलो अपने खेल चुना और खेल में आपको क्रिकेट पसंद है तो आप अब आपके पास रास्ता है की मुझे क्या करना है. अब आप खुद को फिट बनाओगे और रात-दिन मेहनत करके एक अच्छे खिलाड़ी बन जाओगे.

6. सबके साथ अच्छे से रहना

अच्छे व्यक्तित्व की निशानी है उसका बोलने का तरीका और व्यवहार. आप सबके साथ अच्छे से बात करें और उन्हें सम्मान दें. किसी के साथ छोटे-बड़े का भेदभाव ना करें. आपको मेहनत के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व पर भी काम करना है. एक अच्छा व्यक्तित्व भी सफलता में काफी मददगार होता है.

लोगों का आप पर विश्वास और प्यार ही आपको सफल बनाता है और उसके लिए शिष्टाचार होना अतिआवश्यक है. आगे से जब भी किसी के साथ बात करें, अच्छे से करें और उसके साथ सम्मान के साथ पेश आएं. आपके पास जो बैठा है उसे कभी छोटा महसूस ना होने दें.

इन्हें भी पढ़ें:-

कुछ ऐसे सवाल जो आपके दिमाग में आए होंगे

  1. एक दिन में करोड़पति कैसे बने?

    एक दिन में तो करोड़पति बनना मुश्किल है, सफलता को लॉटरी नहीं हैजो आपको एक दिन में अमीर बना दे. आपको सफल होने से लेकर करोड़पति बनने तक पर्याप्त समय देना होगा.
    आप अगर अच्छे से अपने लक्ष्य के साथ बने रहते होतो एक दिन जरुर करोड़पति बन जाओगे.

  2. मुझे अमीर बनना है, मैं क्या करूँ ?

    आपको एक लक्ष्य बनाना होगा और उसपर कड़ी मेहनत और लगन के साथ, बिना किसी ब्रेक के काम करना होगा. आप जरुर एक दिन सफल इन्सान बनोगे और अच्छे अमीर भी.
    आपको ये लेख पढ़ना चाहिए.

  3. एक मिनट में करोड़पति कैसे बनें ?

    इसके लिए आपको अपना नाम करोड़पति रखना होगा.

  4. क्या गरीब आदमी अमीर हो सकता है?

    जी बिल्कुल, गरीब ही अमीर होता है, जो अमीर है वो क्या अमीर होगा. आपको अपने संसाधनों के अनुसार अपने लक्ष्य चुनने होंगे और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को बड़ा करना होगा.
    एक मोची भी अगर खूब मेहनत और अच्छे प्लान के साथ काम करे तो वो भी अमीर हो सकता है, बस शर्त ये है कि वो ये ना सोचें की मैं कभी अमीर नहीं बन सकता.
    सीढियाँ ऐसी चीज हैं जो आपको कितनी भी बड़ी मंजिल पर पहुंचा सकती है. बस आपको हर स्टेप पर अपनी हिम्मत और मेहनत बनाए रखनी हैं

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 3.7 / 5. Total rating : 23

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

6 thoughts on “6 आदते जिनसे आप अमीर बन सकते हैं | क्या आप भी सोचते हैं, मैं अमीर आदमी कब बनूंगा”

  1. Me bahut ameer banna chahta hu aur apne desh ko ek mahan tohfa dena chahta hu jise hajaro varso tak log bhul na sake aur me es samay bhelpuri bech raha hu

    1. सबसे पहले अपने सपनों और सोच को अमीर बनाओ, फिर हर रोज कुछ नया सीखो और मेहनत करते रहो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *