Startup business ideas in India : दोस्तों, आज हम आपके लिए कुछ बिजनेस स्टार्टअप आइडियाज लेकर आए हैं. ये सभी बिजनेस स्टार्टअप आइडियाज काफी रिसर्च के बाद चुने गए हैं. वर्तमान में इंडिया में बिजनेस की तरफ लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं. इसमें रोज नए-नए स्टार्टअप सामने आ रहे हैं. ऐसे बहुत से स्टार्टअप हैं जो कुछ सालो में दम तोड़ देते हैं. स्टार्टअप के फैल होने का क्या कारण हो सकता हैं.
एक बेहतर स्टार्टअप आइडियाज कैसे खोजें ( Startup business ideas)
स्टार्टअप आइडियाज खोजने के लिए आप अपने आसपास के क्षेत्र का अध्ययन करें और कोई ऐसी समस्या देखें जो बहुत बड़ी है लेकिन वर्तमान में उसका कोई उचित हल नहीं है. अगर आप उस समस्या का कोई अच्छा हल निकाल सकते हैं तो आप इसे स्टार्टअप आइडियाज में बदल सकते हैं.
आपने कुछ स्टार्टअप के नाम जरूर सुनें होंगे, जो काफी सक्सेसफुल हैं. जैसे : ओला(ola), उबर(uber), ओयो रूम्स(oyo rooms), ज़ोमेटो(zomato), फ्लिप्कार्ट(flipkart), प्रेक्टो(practo), बायजु (byju)आदि. इन स्टार्टअप ने भारत की जीवन शैली को बदलकर रख दिए है, उसे नए आयाम दिए हैं. आप भी ऐसे ही बहुत से इन स्टार्टअप से सीखकर कोई नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. (पढ़ें : अच्छे बिजनेस आइडियाज )
नए स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज (Startup business ideas in india 2024)
तो दोस्तों❤ अब बात करते हैं हमारे द्वारा खोजे गए कुछ स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज की, आपको कैसे लगे हमें नीचे कमेन्ट कर जरुर बताए. हमने बहुत रिसर्च के बाद आपके लिए ये लिस्ट बनाई है, उम्मीद करते हैं ये आपको पसंद आएंगे और सभी के साथ शेयर करेंगे.
1. कम समय के लिए काम देने से जुड़ा स्टार्टअप (short term work Startup Idea)
वर्तमान में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें साइड जॉब की तलाश रहती है, कुछ लोग ऐसा काम करते हैं जो महीने में 15 या 20 दिन ही मिलता है. स्टूडेंट जो अपना खर्चा चलाना चाहते हैं लेकिन कुछ घंटो काम नहीं मिल पाता है. आप ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अपना स्टार्टअप शुरू कर और मार्केट में धमाका कर सकते हैं.
इस स्टार्टअप में आप लोगों के घरो पर छोटे मोटे काम को टारगेट कर सकते हैं जिनके लिए वो परेशान होते रहते हैं. इन कामों में सिर्फ कुछ मिनट या घंटे लगते हैं जिनके लिए कोई भी प्रोफेशनल अपना पूरा दिन निकाल कर करने नहीं आता है. आप अपने स्टार्टअप के जरिये ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर सकते हैं जिसमें सभी काम करवाने वाले और करने वाले जुड़ें.
अगर हम इसे समझें तो, किसी को 1 घंटे के लिए प्लम्बर चाहिए, और पुरे दिन का पेमेंट भी ना लगे तो आपका स्टार्टअप ये कर सकता है. जबकि एक आम प्लम्बर पुरे दिन का काम छोड़कर वो काम करने नहीं जा सकता है. इस स्टार्टअप के जरिये आप घर पर आवश्यक सभी काम को ले सकते हैं. यहाँ तक की एक हेल्पर भी उपलब्ध करवा सकते हैं.
ये बिजनेस फ्लिप्कार्ट ने तो शुरू भी कर दिया है. उन्होंने इस स्टार्टअप को JEEVES नाम से शुरू किया है. हालांकि ये कंपनी काफी पुरानी है लेकिन फ्लिप्कार्ट ने इसमें ये बिजनेस आइडियाज शुरू किया है.
इसे भी पढ़ें : 30 सर्वश्रेष्ठ स्मॉल बिजनेस आइडियाज
2. कंसल्टिंग स्टार्टअप बिजनेस (consulting startup business idea)
आप एक ऐसा स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं जिसमें सभी क्षेत्र के एक्सपर्ट जोड़ें जाएं और उनकी सर्विसेज कस्टमर्स को प्रदान की जाए. इसमें आप डॉक्टर, वकील, इंजिनियर, डिज़ाइनर, सीए, बिजनेस कोच, फिटनेस एक्सपर्ट आदि को एक ही प्लेटफार्म पर ला सकते हैं. बहुत बार लोगों को सलाह की आवश्यकता होती है और उन्हें एक सही सलाहकार नहीं मिल पाता है.
इस तरह के स्टार्टअप हेल्थ सेक्टर में जरुर है लेकिन वे सिर्फ मेडिकल क्षेत्र के अनुसार काम करते हैं. आप एक सामान्य सलाह के साथ अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं जिसमें कुछ सब्सक्रिप्शन भी रख सकते हैं. हमारी रिसर्च के अनुसार ये स्टार्टअप बिजनेस आइडिया आने वाले समय में कमाल कर सकता है. बस जरूरत है सही बिजनेस प्लानिंग की और किसी अन्य स्टार्टअप से अलग रहने की.
3. न्यू बॉर्न बेबी केयर से संबंधित स्टार्टअप ( NEW BORN CARE Startup Business Idea)
जब भी किसी घर में बच्चे का आगमन होता है तो उसकी केयर करने में काफी समस्याएं आती है, अमूमन लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी होती है और वे डरते भी है. सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे की अच्छी देखभाल हो. इस स्थिति में हेल्थ से लेकर खानपान जैसी समस्याएं आती है. मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट आ गए हैं जिनसे पेरेंट्स को समझ नहीं आता की कौनसा प्रोडक्ट उनके बच्चे को नुकसान पहुँचा सकता हैं.
आप इस स्टार्टअप बिजनेस आइडिया में बच्चों के अनुभवी डॉक्टरों को हायर कर सकते हैं और उनकी सर्विसेज पेरेंट्स तक पहुँचा सकते हैं. आप इस स्टार्टअप से पूरी दुनिया में तहलका मचा सकते हैं. आप किसी बिजनेस कोच की मदद से इस पर गहन अध्ययन कर सकते हैं और इसके बारे में प्लानिंग बना सकते हैं
इसे भी पढ़ें : Top 100 बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
निष्कर्ष :
हमारे अनुसार ये स्टार्टअप आइडियाज काफी शानदार है, आप इनमें मोबाइल एप के साथ जाकर मार्केट में नए आयाम कायम कर सकते हैं. आप भी स्टार्टअप आइडियाज सोच सकते हैं, और उसे शुरू कर सकते हैं. बस हमेशा उसे बेहतर बनाने पर विचार करें. उसकी कमियों को देखकर उससे डरे नहीं , बल्कि उनका कोई हल निकालने का प्रयास करें. इन स्टार्टअप आइडियाज से आप unicorn startup बना सकते हैं,
आपको ये स्टार्टअप आइडियाज कैसे लगे हमें कमेंट कर जरुर बताएं, आपके दिमाग में भी कोई स्टार्टअप आइडिया है तो कमेंट में लिखे, हम उसे इस लिस्ट में शामिल करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें :-
- टॉप 10 यूनिक बिजनेस आइडियाज
- भारत में चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करें
- 10+ बेस्ट साइड बिज़नेस आइडियाज़
FAQs About Business Startup Ideas in India
स्टार्टअप आइडिया का क्या मतलब है?
स्टार्टअप एक नई कंपनी है जिसे एक या एक से अधिक उद्यमियों द्वारा अद्वितीय और अपूरणीय उत्पादों या सेवाओं को बनाने के लिए स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य नवाचार लाना और विचारों को शीघ्रता से बनाना है.
भविष्य के लिए कौन सा स्टार्टअप सबसे अच्छा है?
कंसल्टिंग से जुड़ा स्टार्टअप सबसे बेहतर रह सकता हैं. और भ इस्तार्तुप हैं जो बेहतर रह सकते हैं, जानने के लिए ये लेख पढ़ें. या startup ideas kaiseindia.in सर्च करें
स्टार्टअप कितने प्रकार के होते हैं?
स्माल बिजनेस स्टार्टअप
खरीदारी स्टार्टअप
स्केलेबल स्टार्टअप
ऑफशूट स्टार्टअप
सामाजिक स्टार्टअप
Business ideal mujhe bahut achcha Laga Hindi mein
धन्यवाद जी🙏
Business ideal mujhe bahut achcha Laga Hindi mein home business karna chahti hun mujhe Idea chahie
Business ideas dene k liye dhanyawad.