Business Idea Hindi: आजकल की इस महंगाई भरी जिन्दगी में कौन नहीं चाहेगा की उसका भी एक छोटा-मोटा बिजनेस हो, जिससे वह अच्छे पैसे कमा सके. ऐसे में हम आपके लिए आज एक शानदार Business Idea लेकर आए हैं. इस बिजनेस का हर समय ट्रेंड रहता है और ये कभी न घटने वाला बिजनेस है. आज हम जिस बिजनेस आइडिया की बात करने जा रहे हैं उससे आप हर महीने ₹50,000 आसानी से कमा सकते हैं, और ना इसमें किसी प्रकार की टेंशन है.
इसे भी पढ़ें:- 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज
आज हम आपको बताने वाले हैं कार वाशिंग बिजनेस के बारे में, सुनने में आपको ये रोडसाइड बिजनेस लग सकता है. लेकिन Car Washing Business Idea एक प्रोफेशनल बिजनेस में बदला जा सकता है. आइये जानते हैं कि कार वाशिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
कार वाशिंग या धुलाई बिजनेस कैसे शुरू करें?
कार वाशिंग यानी कार धोने के लिए आपको प्रोफेशनल मशीन की आवश्यकता पड़ेगी. मार्केट में बहुत सी मशीनें आती हैं. Car washing Machine for business के लिए ₹12,000 से ₹1लाख तक की लागत आती हैं. अगर आप शुरुआत छोटे स्तर से करना चाहते हैंतो आप्कम कीमत की Car washing Machine खरीद सकते हैं. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढेगा आप बड़ी मशीन भी ला सकते हैं. अगर आप ₹15,000 की कार वाशिंग मशीन लेकर आते हैं तो आपको इसमें 2 हॉर्स पॉवर मिल जाएगा और ये बेहतर काम करेगी. इसके साथ ही आपको पाइप और नोजल सब साथ मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में कैसे लें
Car washing business equipment
आपको कार वाशिंग के लिए 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा जो करीब ₹10,000 तक आ जाएगा. कार वॉशिंग के लिए कुछ उपकरण जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर केन आदि लेंगे तो सब मिलाकर करीबन ₹2000 का खर्चा आ जाएगा.
ये बिजनेस स्थान अधिक घेरता है, इसलिए ज्यादा भीड़-भाड़ वाला एरिया ना चुनें. आपके पास एक साथ कई कार खड़ी रह सकती है जिससे आने जाने वाले लोग परेशां हो सकते हैं. आप इसे किसी कार मैकेनिक के पास भी शुरू कर सकते हैं जिससे ग्राहक जोड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
Car washing business cost in India
Car washing Machine for business | ₹15000 | |
Car washing business equipment | ₹2000 | |
कार वाशिंग बिजनेस के लिए स्थान | स्वयं का या रेंट पर(₹5000/माह अनुमानित) | |
कार वाशिंग यूनिट(कार धोने का अड्डा) | ₹8000 | |
Car washing business total cost | ₹25,000 से ₹30,000 तक |
कार वाशिंग बिजनेस से कमाई (Car washing business Income in India)
कर वाशिंग या धुलाई करने का चार्ज प्रत्येक शहर में भिन्न होता है. एक छोटे शहर में ₹200 से ₹500 हो सकते हैं वहीं एक बड़े शहर में कार वाशिंग की कीमत ₹400 से ₹1000 तक भी हो सकती है. प्रत्येक कार के मॉडल के अनुसार ये कीमतें तय होती हैं. यदि आपके पास एक दिन में शुरू में 5 कारें भी आती हैं तो ₹300 के औसत से प्रतिदिन ₹1500 कम से कम कमा सकते हैं और जब गाड़ियाँ दिन में 10 से 15 तक आने लगेंगी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने रूपये आप महीने के कमा सकते हैं. ये हमने एक छोटे शहर का अनुमानित आकलन किया है.
पढ़े सक्सेस बिजनेस स्टोरी : कभी सड़को पर पेन बेचने वाले आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक
आप इस बिजनेस के साथ बाइक वाशिंग का भी बिजनेस कर सकते हैं. इसतरह आप हर महीने 50 हजार से उपर मुनाफा कमा सकते हैं. इसे समय के साथ अपग्रेड करें और बड़े शहर में आप ऑटोमेटिक कार वाशिंग पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा पूंजी है. हमेशा एक प्रोफेशनल बिजनेस बनाने की कोशिश करें और ग्राहकों को अच्छी सर्विस उपलब्ध करवाएं.