Business success stories in hindi | startup story in hindi | startup stories in hindi | startup success stories in india | indian startup success stories
आज हम एक ऐसी सफल महिला बिजनेसमैन की कहानी आपके बीच लेकर आए हैं, जिनके जीवन में बहुत सी मुश्किलें आई. हम बात कर रहे हैं, गुरुग्राम में रहने वाली पूजा शर्मा की. ये गरीबी में ही पली-बढ़ी थी, इनकी कम उम्र में ही शादी भी हो गई थी. गरीबी के कारण 10वीं पास करते ही पढ़ाई छोडनी पड़ी. ससुराल में भी गरीबी की हालत थी. इन सब हालातों के बाद भी पूजा ने हार नहीं मानी और अपने खुद के दम पर कुछ कर गुजरने की ठानी और सफल भी रही.
वर्तमान में पूजा अपनी आसपास की महिलाओं के साथ मिलकर होममेड कुकीज और हेल्थी स्नैक्स का अपना स्टार्टअप चला रही है. अभी उनके पास 70 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. भारत के साथ-साथ विदेशो में भी उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड है. फ़िलहाल उनका सालाना टर्नओवर 8 लाख रुपए हैं.
ये आपके लिए एक बेहतर होम बिजनेस आईडिया बन सकता है.
पूजा शर्मा के बारे में (startup story in hindi)
पूजा की उम्र 40 वर्ष है जो किसान परिवार से है. उन्हें बचपन से ही अपनी माँ के साथ खेती-बाड़ी और पशुओं की देखभाल करने का शौक रहा है. उनके समय में लड़कियों को पढ़ाने में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था. इन्हीं कारणों के चलते पूजा भी 10वीं तक पढ़ी क्योंकि इससे आगे पढने के लिए पास में स्कूल नहीं था.
उसके बाद पूजा की शादी कर दी गई और ससुराल भी आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था. उनके पति प्राइवेट जॉब करते थे जिससे परिवार का चलना भी मुश्किल होता था. ऐसी स्थिति में पूजा के एक के बाद एक तीन बच्चे हो गए. जब हालत एकदम खराब होने लगे तो पूजा ने अपने और परिवार के लिए कुछ करने का सोचा और पति की मदद करने को आगे बढ़ी.
पति की मदद करने का ख्याल कब आया (startup story in hindi)
कुछ समय बाद पूजा सोशल वर्कर के रूप में एक एनजीओ से जुड़ी. वह NGO के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और गरीबों के लिए वर्क करती थी. वह गाँव-गाँव जाकर गरीब महिलाओं को अच्छे हेल्दी कहाँ-पान और स्वस्थ रहने की महत्वपूर्ण जानकारियां देती थी. थोड़े समय बाद ये काम करते-करते उन्हें भी इन सब चीजों के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो गई.
इसके पश्चात् NGO द्वारा हेल्दी फूड्स और स्नैक्स की प्रोसेसिंग से जुड़ी मिली. ट्रेनिंग मिलने के बाद पूजा अपने घर पर बाजरा, सोयाबीन और रागी से हेल्दी स्नैक्स बनाने लगी. जब वह अच्छे से बनाने लगी तो उन्हें बिजनेस आईडिया आया की वो इस काम प्रोफेशनल लेवल पर कर सकती है और अपने परिवार की मदद कर सकती है.
इन्हें भी पढ़ें :-
- इस युवक ने चाय का बिजनेस करके बनाया 100 करोड़ का सालाना टर्नओवर
- कैसे कचरे से खड़ा किया लाखों का बिज़नेस
खंडहर मकान से काम की शुरुआत की- startup stories in hindi
पूजा शर्मा ने बताया कि उनके पास गांव में खंडहर हो चुका एक बड़ा कमरा था. गाँव के लोग इसे भूत बंगला कहते थे. कोई भी दर से इसके अंदर नहीं जाता था. वे कहती हैं कि इसके अंदर जाने से मुझे भी डर तो लगता था, लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई और जगह नहीं थी. इसके बाद डर को काबू किया और तय किया कि इसी कमरे में अपने काम की शुरु करेंगे. हमने सर्वप्रथम कुछ गाय-भैंस खरीदी और फिर हेल्दी स्नैक्स बनाने का काम शुरू कर दिया. जब धीरे-धीरे आमदनी बढ़ी तो पशुओं की संख्या भी बढ़ा दी.
पूजा बताती हैं कि जैसे-जैसे हमारा काम आगे बढ़ने लगा, अन्य महिलाएं भी इसमें दिलचस्पी दिखाने लगीं. कई महिलाओं ने इसकी ट्रेनिंग के लिए मुझसे कांटेक्ट करना शुरू कर दिया. इस तरह धीरे-धीरे एक के बाद एक महिलाएं मेरे साथ जुड़ती चली गईं. हालांकि तब महिलाओं को लेकर लोगों की सोच पिछड़ी मानसिकता से भरी थी. कई लोग इसको लेकर हमारा मजाक भी उड़ाते थे. कई बार रात में काम करते देर हो जाती तो लौटते वक्त हमें भी डर लगता था, लेकिन हमने हार नहीं मानी और अपनी कोशिश जारी रखी.
10 महिलाओं के साथ मिलकर एक सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया
वर्ष 2013 में 10 महिलाओं के साथ पूजा शर्मा ने क्षितिज नाम से एक सेल्फ हेल्प ग्रुप की शुरुआत की. सबसे पहले उन्होंने इन महिलाओं को कुकीज और स्नैक्स बनाने की ट्रेनिंग दी. फिर इनकी सहायता से काम करना शुरू किया. वे कुकीज और हेल्दी स्नैक्स बनाकर अपने आसपास के बाजार में सप्लाई करने लगीं. जल्द ही लोगों में उनके प्रोडक्ट की डिमांड हो गई और उनका काम तेजी से आगे बढ़ने लगा.
वर्ष 2017 में पूजा ने अपने काम का स्तर बढ़ाया और इसे बड़े स्तर पर बिजनेस के रूप में शुरू कर दिया. अपने खंडहर हुए मकान को ही बदलकर फैक्ट्री में परिवर्तित कर दिया और बड़े स्तर पर कुकीज और स्नैक्स बनाने का काम शुरू कर दिया.
ग्रुप से जुड़ी हर महिला 7-8 हजार रुपए प्रतिमाह कमा लेती है – startup stories india
वर्तमान में पूजा शर्मा के साथ 150 से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं. वे लोगों की डिमांड के अनुसार हर तरह की कुकीज और स्नैक्स बनाती हैं. भारत के कई बड़े होटलों में भी उनके प्रोडक्ट की डिमांड रहने लगी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया, अमेजन और अपनी वेबसाइट के जरिए वे देशभर में अपने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग कर रही हैं. उनके कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी डिमांड विदेशों में भी होने लगी है. अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में भी उन्होंने अपने कई प्रोडक्ट डिलीवर किए हैं.
पूजा बताती हैं कि सेल्फ हेल्प में जुड़ी प्रत्येक महिला 7 हजार से 8 हजार रुपए हर महीने कमा रही है. इससे उन महिलाओं के परिवार का खर्चा आसानी से निकल जाता है. जहां तक पूजा की बात है, वे सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ-साथ ही खुद का भी कुकीज और स्नैक्स का बिजनेस चलाती हैं. 25 से ज्यादा लोग उनकी टीम में काम करते हैं. कोरोना काल के बाद भी इनका बिजनेस 8 लाख रुपए तक का व्यापार कर रहा है.
अपने काम के साथ-साथ ही पूजा अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग देने का भी काम करती हैं. वे नियमित रूप से बहुत सी महिलाओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देती हैं. अभी तक एक हजार से ज्यादा महिलाओं को ट्रेनिंग दे कर रोजगार से जोड़ चुकी हैं. इस काम के लिए पूजा को नेशनल लेवल पर कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
कम लागत में मुनाफे का स्टार्टअप, आप कैसे कर सकते हैं शुरुआत?(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
कुकीज और स्नैक्स बहुत से लोगों की डेली लाइफ में शामिल हो चुका है. खास करके बच्चों को ये प्रोडक्ट्स बहुत पसंद आते हैं. पिछले कुछ वर्षों में इस तरह के कई स्टार्टअप शुरू हुए हैं, जो होममेड कुकीज और स्नैक्स की मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर रहे हैं. खास बात यह है कि ऐसे स्टार्टअप के लिए बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आप भी इस तरह के स्टार्टअप की सोच रहे हैं तो हम आपको थोड़ा आधार बता देते हैं
अन्य success story in hindi पढ़ें
होमपेज पर जाएं | Click to HomePage |
इन्हें भी पढ़ें :-
- कभी सड़को पर पेन बेचने वाले आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक
- भारत में अधिकांश स्टार्टअप बिजनेस फैल क्यों होते हैं?
- एक सफल बिजनेसमैन की सोच क्या होती है
कुकीज और स्नैक्स का व्यापार कैसे करें
सबसे पहले कुकीज बनाने के ट्रेनिंग ले
अपने शहर में किसी भी बेकरी स्टोर से इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं, आजकल के ज़माने में Youtube से भी आसानी से सीख सकते हैं. एक महीने तक आप सीखिए और घर पर बनाकर तरी करते रहें और महीने के अंत तक आप अच्छी कुकीज बनाना सिख जाओगे.
रॉ मटेरियल के लिए अपने आस-पास के किसानों से सम्पर्क करें
अपने प्रोडक्ट में हेल्दी आइटम जैसे सहजन की पत्तियां, अदरक और तुलसी को शामिल करें. शुरुआत में अपने बजट के अनुसार ही प्रोडक्ट बनाए और जब डिमांड बढ़ने लगे तो अधिक इन्वेस्ट करें और अपने बिजनेस को बढ़ाएं.
मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर पेज बनाए
आज के ज़माने में सोशल मीडिया बहुत ही चलन में है तो आप फेसबुक, Instagram Business, ट्विटर और Youtube पर अकाउंट बनाए और अपने प्रोडक्ट से जुड़े फोटो और विडियो पोस्ट करें. इससे लोग आपसे जुड़ने लगेंगे और आपको अच्छे आर्डर मिलेंगे.
कुछ समय बाद आप खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं, जिसमे अधिकतम 5 हजार तक का खर्च आएगा. मीडिया और अखबार से सम्पर्क करके अपनी story छपवाए.
अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाएं
एक प्रोफेशनल CA से मिलकर अपनी कंपनी का पंजीकरण जरुर करवाएं, ये काम आप 10 से 15 हजार में आसानी से करवा सकते हैं. फ़ूड लाइसेंस के लिए आप फ़ूड लाइसेंस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस तरह बेहतर रणनीति के साथ अगर आप बिजनेस करोगे तो अच्छी सफलता हासिल कर सकते हो.