छोड़कर सामग्री पर जाएँ

गूगल पे मनी ट्रांसफर : Google pay se kitna paisa bhej sakte hai | Google Pay transaction limit per day

  • द्वारा
5
(1)

गूगल पे ऐप : दोस्तों, आज हम जानेंगे कि Google pay se kitna paisa bhej sakte hai और गूगल पे मनी ट्रांसफर करने की Google Pay transaction limit per day कितनी है. इस लेख में गूगल पे ऐप के बारे में और भी कई मनी ट्रांसफर से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मिलेगी.

गूगल पे ऐप, गूगल कंपनी का एक UPI पेमेंट सर्विस एप है. अब तक Google pay के 150 मिलियन से अधिक यूजर हो गए हैं. गूगल पे का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसका सरल इन्टरफेस इसे अन्य UPI एप (फ़ोन पे) से खास बनाता है. आप गूगल पे से हर तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर UPI के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.

WinZO - Play, Win & Earn!
Win Cash Rewards Instantly!
Play exciting games, challenge others, and win real cash prizes every day. Don’t miss out—your winnings await!
Play & Win Now!

Google pay se kitna paisa bhej sakte hai (Google Pay transaction limit per day)

Google Pay transaction ModeGoogle Pay transaction limit per day
UPI से पैसे कितनी बार भेज सकते हैंएक दिन में 10 बार
गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैएक दिन में एक लाख रूपये
गूगल पे से मनी रिक्वेस्ट लिमिटएक दिन में ₹2,000 की अधिकतम रिक्वेस्ट

इसे भी पढ़ें :- अगर पैसे किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं तो क्या करें

UPI Payment
UPI Payment refund phone pe google pay

गूगल पे प्रति दिन ट्रांजैक्शन लिमिट

UPI के जरिये ट्रांजैक्शन करने की एक तय लिमिट होती है, उससे ज्यादा आप एक दिन में पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं. आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि एक दिन में Google pay se kitna paisa bhej sakte hai और इसमें UPI पेमेंट की लिमिट(Google Pay transaction limit per day) कितनी है. अगर आपको गूगल पे प्रति दिन ट्रांजैक्शन लिमिट का पता रहेगा तो अनावश्यक ट्रांजैक्शन करने से बचेंगे और साथ ही इमरजेंसी में कभी समस्या नहीं होगी.

आप अपने UPI एप से एक दिन में 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, अगर आपके ट्रांजैक्शन 10 हो गये हैं तो आप अगले दिन तक कोई भी एप से UPI के जरिये पैसे नहीं भेज पाएंगे. ऐसे में आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पैसे भेज सकते हैं और समस्या से बच सकते हैं.

UPI पेमेंट की संख्या बढ़ाने का वैसे कोई विकल्प नहीं है, अगर आप कोई बिजनेस गतिविधि के चलते अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके लिए आप कस्टमर केयर पर सम्पर्क करके अपने ट्रांजैक्शन लिमिट को 10 से अधिक करा सकते हैं.

WinZO App Download
Play Games. Win Cash!
Download the WinZO App now and start playing your favorite games to win real rewards!
Download Now

गूगल पे से किसी बैंक खाते में पैसे कैसे भेजें

आप गूगल पे के बैंक ट्रान्सफर विकल्प से किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अगले व्यक्ति का अकाउंट नंबर और IFSC कोड की आवश्यकता पड़ेगी.

क्या गूगल पे से UPI पिन बदल सकते हैं?

अगर आप अपने UPI पिन भूल गए हैं तो उसे गूगल पे एप से बदल सकते हैं.

  • आप अपना गूगल पे एप ओपन करें और अपनी फोटो पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, यहाँ आपके सभी बैंक अकाउंट दिखाई देंगे, जो आपने जोड़ रखें हैं.
  • जिस अकाउंट का UPI पिन बदलना है, उसपर क्लिक करें
  • अब दायीं साइड में उपर की और तीन डॉट दिखेंगे, उनपर क्लिक करे और आगे Change UPI Pin पर क्लिक करें
  • अब आगे अपने नए पिन डालकर वेरीफाई करें
  • आपका UPI पिन बदल जायेगा.
WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!

अगर UPI पिन भूल गए हैं, तो क्या करें?

  • आप अपना गूगल पे एप ओपन करें और अपनी फोटो पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज पर बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, यहाँ आपके सभी बैंक अकाउंट दिखाई देंगे, जो आपने जोड़ रखें हैं.
  • जिस अकाउंट का UPI पिन भूल गए हैं, उसपर क्लिक करें
  • अब नीचे की तरफ Forgot UPI Pin पर क्लिक करें
  • अपने एटीएम के अंतिम 6 डिजिट और नीचे Expiry Date लिखें.
  • अब आगे बढ़ें और OTP दर्ज करें
  • उसके बाद कंटिन्यू करें और अपने नए UPI पिन दर्ज करके वेरीफाई करें
  • आपका UPI पिन बदल जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें :

FAQs: Google pay se kitna paisa bhej sakte hai

  1. UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?

    आप किसी भी एप से एक दिन में एक लाख रूपये से ज्यादा नहीं भेज सकते हैं. अगर आप एक एप से एक लाख रूपये भेज चुके हैं तो भी अन्य एप से आप पैसे नहीं भेज सकते हैं.

  2. एक दिन में UPI एप से कितनी बार पैसे भेज सकते हैं?

    आप किसी भी UPI एप से एक दिन में अधिकतम 10 बार पैसे भेज सकते हैं. जो सभी UPI एप (पेटीएम, गूगल पे, फ़ोन पे) के ट्रांजैक्शन को गिनकर माना जाता है.

  3. मैंने गूगल पे से एक लाख रूपये भेज दिए, क्या अब फ़ोन पे से अधिक पैसे भेज सकता हूँ?

    नहीं, UPI पेमेंट भेजने की लिमिट एक लाख रूपये हैं, वो सभी UPI एप पर लागू है. आपके एप अलग-अलह हैं, लेकिन UPI पेमेंट सेवा एक ही रहती है.

How good was this post?

Make it better by giving 5 stars

Average rating 5 / 5. Total rating : 1

Be the first to rate

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

WinZO - Play & Win Big!
Win Big Rewards Every Day!
Play exciting games, compete with others, and start winning real cash rewards. Are you ready to be the next champion?
Start Winning Now!
टैग्स:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *